
02/10/2025
बाकी गला दिया गल्ला.... पर मेरा सन्मान पहला
यह है हमारे होशियारपुर के महान नेता डॉक्टर कुलदीप कुमार नंन्दा जिन्हे आप सिर्फ हर साल ज्यादातर दशहरा मैदान में अपना सन्मान लेते और पत्रकारों से अपनी फोटो खिंचवाते नजर आएंगे... और दूसरी तरफ क्योंकि जब कोई दिवाली या अन्य त्यौहार का टाइम आता है तो नंन्दा जी त्योहारों के दिनों में ज्यादा तर बीमार हो जाते हैं और जब कोई पत्रकार इन्हें बाइट या एडवर्टाइजमेंट के लिए फोन करता है तो यह उन्हें एक मीठी सी गोली देकर बाय-बाय कर देते हैं ।
वाह रे सियासत तेरा क्या कहना...!