10/09/2025
"सिर्फ 27 गेंदों में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला जीतकर एशिया कप की शानदार शुरुआत कर दी। यह जीत न केवल टीम की ताकत और सामूहिक खेल का प्रतीक है, बल्कि उत्साह और उम्मीदों का जश्न भी है। भारतीय टीम के लिए बधाइयां रुकने का नाम नहीं लेंगी, हर फैन गर्व से झूम उठा है।"