District News

District News Hyper Local Digital media platform covering news and happenings in and around Lakhisarai Munger Jamui and Sheikhpura district of Bihar.
(1)

Red Fish Media Private Limited

आज दिनांक 18/04/2025 को माँ बाला त्रिपुर सुन्दरी रक्तदान समूह बड़हिया लखीसराय के द्वारा डुमरी पंचायत के पूर्व समाजसेवी स...
18/04/2025

आज दिनांक 18/04/2025 को माँ बाला त्रिपुर सुन्दरी रक्तदान समूह बड़हिया लखीसराय के द्वारा डुमरी पंचायत के पूर्व समाजसेवी स्वर्गीय अनुज कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह एवं बड़हिया थाना एवं सूर्यगढ़ा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष स्वर्गीय चंदन कुमार जी को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया..रक्तदान शिविर की शुरुआत ds राकेश सर, महिषोना पैक्स अध्यक्ष दिगम कुमार सिंह, सिंटू सिंह एवं पिंटू सिंह ने संयुक्त से फीता काटकर किया गया रक्तदान करने वालों में ..... माँ बाला त्रिपुर सुन्दरी रक्तदान समूह धीराडार बड़हिया लखीसराय के संस्थापक रौशन कुमार सिंह, राघवेंद्र कुमार,अंकुल कुमार , गुलशन कुमार,सुधांशु कुमार,रौशन कुमार,धीरज कुमार ,दिलीप कुमार,ऋषिकेश कुमार सिंह .......ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और लोगो की जान बचाने के लिए रक्तदान किया .......

18/04/2025

लखीसराय में लव-जेहाद के आरोपी शिक्षा विभाग के कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई शुरू.

18/04/2025

लखीसराय और जमुई सीमा के एक लाख का ईनामी कुख्यात विरप्पन चढ़ गया पुलिस के हत्थे.

18/04/2025

लखीसराय में महिलाओं से‌ विमर्श के लिए महिला सशक्तिकरण रथ को जिलाधिकारी ने किया रवाना.

17/04/2025

गोविन्द भविष्य भारती शिक्षा सेवा सदन, लखीसराय के नये आवासीय ब्रांच का शुभारंभ 16 अप्रैल 2025 को शांति नगर वार्ड नं०-6 बाईपास रोड लखीसराय में किया गया। यह संस्था CBSE से (10+2) तक मान्यता प्राप्त है। विद्यालय ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ नवोदय, सैनिक स्कूल व अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश हेतु विशेष तैयारी के लिए अत्याधुनिक परिसर की शुरुआत की है।

उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र जी ने फीता काट कर किया। उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए संस्थापक श्री निर्मल कुमार पंकज जी एवं निदेशक श्री सचित कुमार जी के अनुभव के आधार पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की आशा जताई। विशिष्ट अतिथि उपविकास आयुक्त श्री सुमित कुमार ने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए पाँच शपथों के माध्यम से सभ्य समाज के निर्माण का संदेश दिया। बड़हिया अंचलाधिकारी श्री राकेश आनंद जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन से छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें कई गणमान्य उपस्थित थे। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। संचालन सुशान्त कुमार ने किया और स्वागत सचित कुमार ने किया। मौके पर अनेक शिक्षक, अभिभावक व विद्यालय संचालक उपस्थित रहे।

16/04/2025

लखीसराय में तीन साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा दिव्यांग मोस्टवांटेड, दो हत्याकांडों में था फरार.

15/04/2025

लखीसराय में लव-जेहाद की शिकार पीड़िता आई सामने, सुनिए कैसे शिक्षा विभाग के कर्मचारी ने बनाया शिकार.

06/02/2025

लखीसराय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार लाइव.

लखीसराय बालगुदर पुल पर यह बाइक सवार सोमवार शाम को दुर्घटना का शिकार हुआ है. युवक के पास न मोबाइल है और न ही बाइक में नंब...
02/12/2024

लखीसराय बालगुदर पुल पर यह बाइक सवार सोमवार शाम को दुर्घटना का शिकार हुआ है. युवक के पास न मोबाइल है और न ही बाइक में नंबर प्लेट. गंभीर हालत में स्थानीय बहादुरपुर के कुछ नौजवानों ने इस दुर्घटना के शिकार युवक को लखीसराय सदर अस्पताल भिजवाया है.

27/11/2024

लखीसराय के औरे पैक्स चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, सार्जन कुमार के पक्ष में चुनावी जनसंपर्क लाइव.

27/11/2024

लखीसराय के औरे पैक्स का चुनावी महासंग्राम, विधानसभा चुनाव की तरह "दीपक शर्मा" के लिए प्रचार, देखिए.

25/11/2024

लखीसराय के औरे पैक्स चुनाव में दोस्त के "दुश्मन" बन जाने से कितना फर्क पड़ेगा, देखिए.

Address

1/1 Belur Road
Howrah
711204

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when District News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to District News:

Share