
18/04/2025
आज दिनांक 18/04/2025 को माँ बाला त्रिपुर सुन्दरी रक्तदान समूह बड़हिया लखीसराय के द्वारा डुमरी पंचायत के पूर्व समाजसेवी स्वर्गीय अनुज कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह एवं बड़हिया थाना एवं सूर्यगढ़ा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष स्वर्गीय चंदन कुमार जी को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया..रक्तदान शिविर की शुरुआत ds राकेश सर, महिषोना पैक्स अध्यक्ष दिगम कुमार सिंह, सिंटू सिंह एवं पिंटू सिंह ने संयुक्त से फीता काटकर किया गया रक्तदान करने वालों में ..... माँ बाला त्रिपुर सुन्दरी रक्तदान समूह धीराडार बड़हिया लखीसराय के संस्थापक रौशन कुमार सिंह, राघवेंद्र कुमार,अंकुल कुमार , गुलशन कुमार,सुधांशु कुमार,रौशन कुमार,धीरज कुमार ,दिलीप कुमार,ऋषिकेश कुमार सिंह .......ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और लोगो की जान बचाने के लिए रक्तदान किया .......