
10/10/2024
इससे पहले भी देश के कई दिग्गज जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट गए लेकिन मुझे उतना दुख नहीं हुआ जितना कि आज रतन टाटा जी के जाने के बाद हुआ है क्योंकि वह भी इंडस्ट्रियलिस्ट थे दूसरे के जैसे लेकिन समाज के प्रति और पूरे भारतवर्ष के प्रति उनका जो योगदान है वह कभी भी भुलाया नहीं जा सकता वह काफी सराहनीय है अनगिनत है उनका जीवन शैली को अगर देखा जाए तो उनसे बहुत कुछ सीखने को हमें मिलता है मैं भी उनका एक बहुत बड़ा फैन हूं, हम भी बहुत छोटे लेवल में समाज सेवा कर रहे हैं लेकिन उनसे मैं काफी इंस्पायर्ड हूं इसलिए उन्हें शत-शत कोटि नमन और प्रणाम उनके आत्मा को शांति मिले 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️