11/10/2023
हमास के हमले का फ़ायदा उठाकर इज़राइल के उत्तर पूर्व में बसे उसके पड़ोसी सीरिया ने भी उस पर अटैक कर दिया। इज़राइल ने दावा किया कि सीरिया ने उस पर एक के बाद एक मॉर्टर दाग़े। यानी इज़राइल अब तीन तरफ़ से घिर गया है। उसे ख़तरा अकेले हमास से नहीं है। बल्कि लेबनान से हिज़्बुल्लाह भी हाथ धोकर उसके पीछे पड़ा है और अब सीरिया ने भी इज़राइल पर धावा बोल दिया।