AIMIM INDIA

AIMIM INDIA सुगौली विधानसभा बोलेगा | AIMIM लड़ेगा | बिहार बदलेगा |
📍 बिहार के हर कोने तक पहुँचेगी श्रीपुर Sugauli की आवाज़"
(3)

बिहार: कल 24 सितंबर से 'सीमांचल न्याय यात्रा' का आग़ाज़ हो रहा है, आप सभी से अपील है कि इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें...
23/09/2025

बिहार: कल 24 सितंबर से 'सीमांचल न्याय यात्रा' का आग़ाज़ हो रहा है, आप सभी से अपील है कि इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे कामयाब बनाएं। AIMIM का मकसद सीमांचल क्षेत्र की तरक्की और यहाँ के लोगों को इंसाफ दिलाना है।
पहले दिन का रोडमैप इस प्रकार है 👇

23/09/2025

"सीमांचल की इंसाफ़ और तरक़्क़ी की लड़ाई, सिर्फ़ अख़्तरुल ईमान साहब लड़ रहे हैं।"
बिहार पहुँचने पर मीडिया से मेरी बातचीत।

23/09/2025

लिफ़ाफ़ों पे ज़िंदगी गुज़ारने वालों, शर्म में डूब मरो तुम!

✊ सीमांचल उठेगा, तभी बिहार बदलेगा!सीमांचल न्याय यात्रा | 24 से 27 सितम्बर 2025ये यात्रा है हक़ की, इंसाफ़ की, और अपने वज...
22/09/2025

✊ सीमांचल उठेगा, तभी बिहार बदलेगा!
सीमांचल न्याय यात्रा | 24 से 27 सितम्बर 2025
ये यात्रा है हक़ की, इंसाफ़ की, और अपने वजूद की लड़ाई की।

Asaduddin Owaisi और Akhtarul Iman के नेतृत्व में
AIMIM ला रही है वो आवाज़ जो दशकों से दबाई गई थी।

🗓 रूट की जानकारी जल्द पोस्टर के माध्यम से साझा की जाएगी।
🚶‍♂️ तैयार रहिए – ये सिर्फ़ यात्रा नहीं, बदलाव की शुरुआत है!

धारावी , मुंबई | फैसल रहमान से मिलने ढाका मे इतने लोग नही आते हैँ जितने लोग मुंबई मे राणा Rana Ranjit जी से मिलने गयें ह...
21/09/2025

धारावी , मुंबई | फैसल रहमान से मिलने ढाका मे इतने लोग नही आते हैँ जितने लोग मुंबई मे राणा Rana Ranjit जी से मिलने गयें हैँ।

19/09/2025

ओवैसी साहब (बिहार ) आ रहें हैँ। जो समझते थे AIMIM ख़त्म हो चुकी है, अब उनकी नींद हराम होने वाली है।

📍 तारीख़ याद रखिए – 24 सितंबर
📣 अब सिर्फ़ नारा नहीं, इंक़लाब आने वाला है!

19/09/2025
19/09/2025

हमारी आवाज, हमारी पार्टी:
AIMIM एकमात्र पार्टी है जो सीधे तौर पर मुसलमानों, दलितों, पिछड़ों और कमज़ोरों की आवाज़ उठाती है। जब कोई हमारा ज़िक्र नहीं करता, AIMIM संसद में, सड़क पर और अदालत में हमारा हक़ माँगती है।

आज मेरा जन्मदिन था — लेकिन मैंने अपना दिन सेलिब्रेशन में नहीं, ज़िम्मेदारी में गुज़ारा।आज (सुगौली विधानसभा) सुगौली में ए...
18/09/2025

आज मेरा जन्मदिन था — लेकिन मैंने अपना दिन सेलिब्रेशन में नहीं, ज़िम्मेदारी में गुज़ारा।
आज (सुगौली विधानसभा) सुगौली में एक अहम मीटिंग मेरी अगुवाई में रखी गई, जिसमें AIMIM को ज़मीन स्तर पर मज़बूत करने की रणनीति पर चर्चा हुई।
अल्हम्दुलिल्लाह, बात बहुत असरदार रही — और इंशा अल्लाह इस रविवार तक दो पार्टी कार्यालय खुलने जा रहे हैं। यह हमारी टीम की मेहनत और एकजुटता का नतीजा है।

मैं उन सभी साथियों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ जो आज की बैठक में शामिल हुए और मेरे साथ खड़े रहे।
और ख़ासकर उन सभी लोगों का भी शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने मुझे जन्मदिन की मुबारकबाद दी।

मेरा यक़ीन है – जब नीयत साफ़ हो और इरादा मज़बूत, तो कामयाबी दूर नहीं होती।
हम AIMIM के साथ हर मजलूम की आवाज़ को उठाने और इंसाफ़ की लड़ाई को ज़मीन तक पहुँचाने के लिए समर्पित हैँ।

18/09/2025

इन सारे सेक्युलर पार्टियां से पूछो हमें तुम दिए क्या हो?

18/09/2025

कस्ती के टूट जाने से तैर कर के भी पार करने आता है
गठबंधन में साथ ना ले तो अकेले भी लड़ना आता है।

24/11/2024

AIMIM, महाराष्ट्र चुनाव 2024 & प्रदर्शन;

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में 16 सीटों उम्मीदवार उतारे जिसमें से 1 सीट पर जीत हासिल की और 5 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही वहीं 3 सीटों पर तीसरे स्थान पर व 5 सीटों पर चौथे स्थान पर और 2 सीटों पर पांचवें स्थान पर रही…

केवल 16 सीटों पर चुनाव लड़कर AIMIM ने लगभग साढ़े 5 लाख वोट हासिल किए…

1. मालेगांव सेंट्रल (114)
- मुफ़्ती इस्माइल क़ासमी (AIMIM): 109,332 वोट
- आसिफ (ISLMA) : 109,257 वोट
AIMIM ने 75 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की…
- शान निहाल (सपा): 9,580 वोट
- एजाज़ बेग (कांग्रेस): 7,485 वोट

2. औरंगाबाद ईस्ट (109)
- इम्तियाज़ जलील (AIMIM) को मिले: 91,113 वोट
- अतुल सावे (भाजपा): 92,471 वोट
AIMIM 2,161 वोटों से पीछे रही…
- अब्दुल गफ्फार (सपा): 5,943 वोट
- अफसर खान (VBA): 6,507 वोट

3. औरंगाबाद सेंट्रल (107)
- नासिर सिद्दीक़ी (AIMIM): 77,340 वोट
- प्रदीप जायसवाल (शिवसेना): 85,459 वोट
AIMIM 8,119 वोटों से पीछे रही…
- मोहम्मद जावीद (VBA): 12,639 वोट

4. मानखुर्द-शिवाजी नगर (171)
- अतीक अहमद (AIMIM): 42,027 वोट
- अबू आसिम आज़मी (सपा): 54,780 वोट
AIMIM 12,753 वोटों से पीछे रही…
- नवाब मलिक (NCP): 15,501 वोट
- मोहम्मद सिराज (VBA): 10,479 वोट

5. धुले सिटी (7)
- फारूक शाह (AIMIM): 70,788 वोट
- अनूप अग्रवाल (भाजपा): 1,16,538 वोट
AIMIM 45,750 वोटों से पीछे रही…

6. सोलापुर सिटी सेंट्रल (249)
- फारूक शाब्दी (AIMIM): 61,428 वोट
- देवेंद्र कोठे (भाजपा): 1,10,278 वोट
AIMIM 48,850 वोटों से पीछे रही…

Address

Hyderabad

Telephone

8910210057

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AIMIM INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share