Dynamic News

Dynamic News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dynamic News, Media/News Company, Hyderabad.

17/09/2025
17/09/2025

.

14/09/2025

✍️हिंदी दिवस ✍️

14 सितंबर को यानी आज देशभर में 'हिन्दी दिवस' मनाया जा रहा है. इस दिन का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व को समझाना, उसका प्रचार-प्रसार करना और लोगों को अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान और गर्व की भावना से जोड़ना है.

14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था. इसी दिन को यादगार बनाने और हिंदी के विकास के लिए प्रेरित करने हेतु 1953 से हिंदी दिवस मनाया जाने लगा.

14/08/2025
गुरूर ब्रम्हा गुरूर विष्णु गुरूर देवो  महेश्वरागुरूर क्षाक्षात परम ब्रम्हा तसमय गुरुदेव नम:💫✨*गुरु बिन ज्ञान ना उपजे* । ...
09/07/2025

गुरूर ब्रम्हा
गुरूर विष्णु
गुरूर देवो
महेश्वरा
गुरूर क्षाक्षात परम ब्रम्हा तसमय गुरुदेव नम:💫✨

*गुरु बिन ज्ञान ना उपजे* ।
*गुरु बिन मिटे ना भेद* ।
*गुरु बिन संशय ना मिटे* ।
*जय जय जय गुरुदेव ।*

*आप में निहित गुरु तत्व को मेरा सादर अभिवादन* । *प्रणाम* ।

*गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं ।* जय गुरुदेव

🌹🌹💐💐🙏🙏

तेलंगाना सरकार ने वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों (दुकानों को छोड़कर) के लिए विस्तारित कार्य घंटे अधिसूचित किए*व्यापार करने में आ...
07/07/2025

तेलंगाना सरकार ने वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों (दुकानों को छोड़कर) के लिए विस्तारित कार्य घंटे अधिसूचित किए*
व्यापार करने में आसानी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, तेलंगाना सरकार ने वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों (दुकानों के अलावा) को 10 घंटे का दैनिक कार्य शेड्यूल लागू करने की अनुमति देते हुए एक अधिसूचना जारी की है, बशर्ते कि कुल मिलाकर यह प्रति सप्ताह 48 घंटे से अधिक न हो।
श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कारखानों विभाग द्वारा जी.ओ. आरटी. संख्या 282 के तहत जारी किए गए इस आदेश का उद्देश्य राज्य में वाणिज्यिक व्यवसायों के लिए परिचालन लचीलापन में सुधार करना है। अधिसूचना ऐसे प्रतिष्ठानों को तेलंगाना दुकानें और प्रतिष्ठान अधिनियम, 1988 की धारा 16 और 17 की प्रयोज्यता से छूट देती है, जो कई शर्तों के अधीन है।
अधिसूचना के मुख्य प्रावधान:
1. कार्य सीमाएँ:
कर्मचारी प्रतिदिन 10 घंटे तक काम कर सकते हैं, लेकिन प्रति सप्ताह 48 घंटे से अधिक नहीं।
इन सीमाओं से परे काम करने पर ओवरटाइम मजदूरी के साथ मुआवजा दिया जाना चाहिए।
2. अनिवार्य ब्रेक:
कोई भी कर्मचारी कम से कम 30 मिनट के ब्रेक के बिना लगातार छह घंटे से अधिक काम नहीं करेगा।
3. शिफ्ट व्यवस्था:
कार्य शेड्यूल में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आराम के ब्रेक सहित कुल घंटे प्रतिदिन 12 घंटे से अधिक न हों।
4. ओवरटाइम कैप:
कर्मचारियों को ओवरटाइम वेतन के साथ प्रति सप्ताह 48 घंटे से अधिक काम करने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन वर्ष की किसी भी तिमाही में 144 घंटे से अधिक नहीं।
5. निरसन खंड:
उपर्युक्त शर्तों का पालन न करने पर बिना किसी पूर्व सूचना के छूट रद्द की जा सकती है।
यह निर्देश तेलंगाना के श्रम आयुक्त के अनुरोध के बाद जारी किया गया था और इसे आधिकारिक तौर पर 8 जुलाई, 2025 को तेलंगाना राजपत्र में प्रकाशित किया जाएगा।
सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि ये छूट व्यापक श्रम सुधारों का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य व्यावसायिक संचालन को सुव्यवस्थित करना और आर्थिक विकास का समर्थन करना है, साथ ही श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करना भी है।

दुखद समाचार...!उदयपुर :श्री जी हजुर अरविंद सिंह जी "मेवाड़" का देवलोकगमन।शत शत नमन...!ॐ शांति शांति शांति‼️ महादेव महादे...
16/03/2025

दुखद समाचार...!
उदयपुर :श्री जी हजुर अरविंद सिंह जी "मेवाड़" का देवलोकगमन।
शत शत नमन...!
ॐ शांति शांति शांति
‼️ महादेव महादेव ‼️

कोमल है कमजोर नहीं तू,शक्ति का नाम ही नारी है..जग को जीवन देने वाली,मौत भी तुझसे हारी है..सतियों के नाम पे तुझे जलाया,मी...
08/03/2025

कोमल है कमजोर नहीं तू,
शक्ति का नाम ही नारी है..
जग को जीवन देने वाली,
मौत भी तुझसे हारी है..
सतियों के नाम पे तुझे जलाया,
मीरा के नाम पे जहर पिलाया..
सीता जैसी अग्नि परीक्षा,
आज भी जग में जारी है...

कोमल है कमजोर नहीं तू,
शक्ति का नाम ही नारी है..
इल्म , हुनर में, दिल दिमाग में,
किसी बात में कम तो नहीं..
पुरुषों वाले सारे ही,
अधिकारों की अधिकारी है..
बहुत हो चुका अब मत सहना,
तुझे इतिहास बदलना है..
नारी को कोई कह ना पाए,
अबला है बेचारी है..

कोमल है कमजोर नहीं तू ,
शक्ति का नाम ही नारी है..!!

🙏महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏

हमारी नारी शक्ति को शत् शत् नमन..🙏

सिंघेश्वर मेला 2025(श्रृंगी ऋषि तपोस्थल मधेपुरा बिहार)सिंघेश्वर बाबा के नाम से विख्यात यह स्थल त्रेता युग के महान संत --...
24/02/2025

सिंघेश्वर मेला 2025
(श्रृंगी ऋषि तपोस्थल मधेपुरा बिहार)

सिंघेश्वर बाबा के नाम से विख्यात यह स्थल त्रेता युग के महान संत --"श्रृंगी ऋषि " की तपोस्थली रही है l पहले इस स्थान का नाम- श्रृंगेश्वर था ऐसी मान्यता है कि -- इस स्थान से थोड़ी दूर "सतोखर" पवित्र यज्ञ स्थल था जहां पर श्रृंगी ऋषि द्वारा पुत्र कामना यज्ञ संपन्न करवाया था l यज्ञ कुंड के अवशेष अभी भी देखे जा सकते हैंl

यह मेला 26 फरवरी 2025 को शिवरात्रि के पावन पर्व से शुरू होकर एक महीने तक आयोजित किया जा रहा है

इस मेले का शुभारंभ -- कोसी डिविजनल कमिश्नर-- सहरसा तथा DIG पुलिस- सहरसा के कर कमलो से संपन्न होगा l

26 फरवरी शिवरात्रि के दिन लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं द्वारा सिंघेश्वर बाबा का अभिषेक किया जाएगा
महीने भर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल तथा भारत के अनेक प्रांतो से लाखों श्रद्धालु इसमें भाग लेंगे l

जिला कलेक्टर मधेपुरा
श्री तरनजोत सिंह सिंधु की अध्यक्षता में मेला आयोजन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

बैठक में मेला आयोजन स्थल पर सफाई, पीने का पानी की व्यवस्था, रोशनी व्यवस्था,cc टीवी कैमरा तथा कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन बाबत विस्तार से चर्चा की गई तथा संबंधितअधिकारियों को जिला कलेक्टर द्वारा व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन बाबत निर्देशित किया गयाl
बैठक में यह जानकारी प्राप्त हुई की इस वर्ष मेला स्थल का टेंडर 1 करोड़, 25 लाख, 60 हजार तथा ₹400 रुपए अंतिम बोली के आधार पर तय किए गए हैं

सिंहेश्वर महोत्सव

इसके अलावा 1 महीना मेला अवधि के दौरान-- दिनांक 6 से 8 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय "सिंघेश्वर उत्सव " के आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया
इसमें अनेक खेल- खुद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा l उत्सव का शुभारंभ बिहार सरकार के-- पर्यटन मंत्री द्वारा किया जाएगा l

इस बार मेला स्थल पर सरकारी -मीना बाजार भी लगाया जा रहा है
मैलास्थल पर यह प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा--
इसमें फलदार पौधों तथा कीमती पेड़ों से संबंधित विक्रय हेतु पौधे उपलब्ध रहेंगे l
मुख्यतः विभिन्न प्रकार के गुलाब, विशाल bambo ,मीठी इमली, मलेशिया राम भूटान फल, इजराइल का केला, रानी विक्टोरिया का पसंदीदा फल मंगोस्टीन, हॉन्ग कोंग का डेढ़ किलो वजनी आम तथा न्यू टिक, क्रॉस महोगनी , आदि के पौधे उपलब्ध रहेंगे l

इस बार मेला स्थल पर चार धाम-- प्रदर्शनी, फिश टनल --जलपरी ,कृषि यंत्र सब्सिडी -सहित विक्रय हेतु तथा मनोरंजन हेतु झूले चकरी-- रशियन झूला, युवाओं के आकर्षण हेतु दो थिएटर-- शोभा सम्राट एवं गुलाब विकास मेला स्थल पर शोभा बढ़ाएंगे
इसके अलावा मुंबई -का फैंसी बाजार, सहारनपुर- का हैंडीक्राफ्ट, बोन चाइना ,फिरोजाबाद एवं जयपुर की -चूड़ियां ,बुलंदशहर का गिफ्ट आइटम्स से संबंधित बाजार भी लगाया जा रहा है l
मेला स्थल पर लजीज नाश्ता तथा खाने पीने की चौपाटी भी लगाई जा रही हैl

आयोजन समिति द्वारा निर्धारित मैप के अनुसार दुकानों का आवंटन कर दिया गया है तथा दुकान आदि निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, बाहर के अनेक राज्यों से दुकानदारों द्वारा भाग लेने के कारण अनेक दुकानदारों को दुकान उपलब्ध कराने में दिक्कत आ रही है ,
इस दौरान यहां पशु मेला भी आयोजित किया जा रहा है l

राजकीय मान्यता प्राप्त बिहार राज्य में भारत के सबसे बड़े पशु मेले --सोनपुर मेले के पश्चात यह मेला विशालता में दूसरे नंबर पर है l जहां मेला अवधि में लाखों श्रद्धालु भाग लेने उपस्थित होंगे और श्रृंगी ऋषि के आराध्य देव श्रृंगेश्वर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे l

शिवराज शर्मा, मोटरास, ऋषि श्रृंग एक खोज अभियान के तहत
(Reg.trust)

Congress leaders who accompanied Revanth Reddy into Yadadri temple wearing slippersIt has become a topic of discussion t...
24/02/2025

Congress leaders who accompanied Revanth Reddy into Yadadri temple wearing slippers

It has become a topic of discussion that several Congress leaders who accompanied Revanth Reddy, who participated in the golden abhishekam ceremony of the golden tower at the Yadagirigutta temple, entered the temple wearing slippers

24/02/2025

donaldtrump का बड़ा एक्शन, USAID के 2,000 कर्मचारियों को Jobs से निकाला, हजारों लोगों को दी छुट्टी

24/02/2025

Breaking News | Delhi Assembly Session to begin at 11 AM

-Delhi CM to visit the Jhandewalan Temple before the session.

- Newly elected Delhi MLAs to take oath, followed by the election of the Speaker around 2 PM

Address

Hyderabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dynamic News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share