Sarkari Yojana

Sarkari Yojana All gov scheme details

*अगर किसीको दिखे या मिले तो 8395001045 या 9837224675 पर अवश्य बतायें।*
27/12/2021

*अगर किसीको दिखे या मिले तो 8395001045 या 9837224675 पर अवश्य बतायें।*

23/12/2021
 #फ्री_गैस_कनेक्शन "उज्ज्वला योजना 2.0"कोरोना की इस महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान करने हेतु भा...
26/06/2021

#फ्री_गैस_कनेक्शन
"उज्ज्वला योजना 2.0"
कोरोना की इस महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान करने हेतु भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना का पुनः प्रारंभ किया है। सरकार कोरोना के कारण आर्थिक समस्या झेल रहे पात्र गृहस्थी को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान करेगी। इस योजना के तहत एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा तथा कनेक्शन दिया जायेगा।

#पात्रता :-
1) परिवार में पहले से गैस कनेक्शन नहीं हो।
2) कनेक्शन महिलाओं के नाम से दिया जायेगा।

#आवेदन :- निकटवर्ती गैस एजेंसी पर आधार कार्ड की फोटो कापी, राशन कार्ड की फोटो कापी, बैंक पासबुक की फोटो कापी व 2 फोटो जमा कर लाभ उठायें।

#नोट :- इससे संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या सवाल कमेंट में लिखें।

*प्राईवेट स्कूलों में एडमिशन और पढाई निशुल्क* #योजना :- निशुल्क एंव अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में 12.1.C के...
24/04/2020

*प्राईवेट स्कूलों में एडमिशन और पढाई निशुल्क*

#योजना :- निशुल्क एंव अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में 12.1.C के अंतर्गत गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा।

#योजना_का_प्रारूप :- योजना के अंतर्गत प्राईवेट स्कूल अपनी कुल सीट की 25% सीटों पर गरीब विधार्थियों को कक्षा 1 में एडमिशन देकर कक्षा 8 तक निशुल्क शिक्षा देंगे।

#योग्यता :- विद्यार्थी की आयु 6 से 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभिभावक की सालाना आय 100000/-रूपये से अधिक ना हो।

#आवेदन_प्रकिया :- योजना में आवेदन हेतु ऑन लाइन प्रक्रिया है। बच्चे का आधार कार्ड व जन्म प्रमाणपत्र,अभिभावक का आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र के साथ ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है। अपने निकटवर्ती विद्यालयों को विकल्प में रखें।

्रकिया :- लाभार्थियों का चयन लाटरी द्वारा किया जाता है।

*प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना*🇮🇳वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस के कारण किये गये लाॅकडाउन में गरीबों की मद...
19/04/2020

*प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना*
🇮🇳वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस के कारण किये गये लाॅकडाउन में गरीबों की मदद हेतु 1.7लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है।जिसमें गरीबों के लिए निम्न योजनाएं शामिल हैं।

#निशुल्क_राशन :-सरकार 80 करोड़ लोगों को नियमित राशन सशुल्क के साथ अतिरिक्त प्रति यूनिट 5किलो गेहूं/चावल 3माह तक निशुल्क देगी।प्रति राशन कार्ड 1किलो दाल भी निशुल्क दी जायेगी। अंत्योदय,मनरेगा व श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को सभी तरह का राशन तीन महीने तक निशुल्क दिया जायेगा। जिन लोगों के पास राशन या आधार कार्ड नहीं है उन्हें भी निशुल्क राशन तथा 1000 रूपये देने का प्रावधान किया गया है।

#निशुल्क_गैस :-उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शन धारकों को सरकार निशुल्क गैस सिलेंडर मुहैया करायेगी।14.2 kg सिलेंडर धारकों को 3 तथा 5 kg सिलेंडर धारकों को 8 सिलेंडर 3 माह में दिये जायेंगे।

#महिलाओं_को_500रूपये :- 20.60करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में दो किस्तों में 1000रूपये सरकार भेजेगी।500-500 की दो समान किस्तों में पैसे दिए जायेंगे।

#पेंशनधारकों_को_राहत :- विधवा,वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन धारकों को तीन महीने की पेंशन एडवांस दी जायेगी।साथ ही तीन महीने तक अतिरिक्त 1000 रूपये दिये जायेंगे।

#किसान_सम्मान_निधि :- 8.69करोड़ किसानों को 2000 रूपये की सम्मान निधि अप्रैल माह में दी जायेगी। साथ ही मनरेगा में दैनिक भत्ता 182 से बढाकर 202 किया गया है।

#कोरोनायोद्धाओं_को_बीमा :- कोरोना पीड़ितों की सेवा में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लगे कर्मियों को 50 लाख का बीमा दिया गया है।

नोट:-योजना से संबंधित प्रश्न या अन्य किसी योजना संबंधि जानकारी पाने हेतु कमेंट में लिखें।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Address

Ramesh Nagar
India Gate
203001

Telephone

+919084793417

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarkari Yojana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category