
06/09/2025
*सिरोही: तेज बहाव से शिवगंज सुमेरपुर को को जोड़ने वाला पुराना पुल टूटा*
जवाईबांध के आठ गेट खोलने के बाद नदी उफान पर, आसपास के गांवों में पानी घुसने की बढ़ी संभावना, हजारों की संख्या में लोग नदी किनारे उमड़े, पानी का नजारा देखने पहुंचे, SDMनीरज मिश्र ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा हालात पर कड़ी नजर रखते हुए टीमों को किया अलर्ट, लोगों से बहाव क्षेत्र और जोखिम भरे स्थानों से दूर रहने की अपील, बरसात के चलते लगातार बढ़ रहा है नदी का जलस्तर