Apna Indore

Apna Indore All about Indore
Cleanest City of India
MP 09

इंदौर के व्यापारियों का फूटा गुस्सा, बोले - जवाहर मार्ग पर लागू वन - वे खत्म करो, विधायक को सौंपा ज्ञापन..मध्य प्रदेश के...
05/03/2024

इंदौर के व्यापारियों का फूटा गुस्सा, बोले - जवाहर मार्ग पर लागू वन - वे खत्म करो, विधायक को सौंपा ज्ञापन..

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के जवाहर मार्ग को जिला प्रशासन,यातायात विभाग और नगर निगम के द्वारा मिलकर एकांगी मार्ग घोषित किया गया था। यातायात सुधार को लेकर एक बड़ी पहल बताई गई थी। लेकिन अब इसे लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। बड़ी संख्या में जवाहर मार्ग के व्यापारी सड़क पर उतरे और प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया,हाथों में विभिन्न मांग लिखे बैनर लिए ये सभी व्यापारी जुलूस के रूप में क्षेत्रीय विधायक मालिनी गौड़ से मिलने पहुंचे।
जहाँ उन्होंने जवाहर मार्ग पर दोनों तरफ से टू व्हीलर के संचालन की अनुमति देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों का कहना है कि जवाहर मार्ग को एकांगी घोषित करने से उनका व्यापर लगभग ठप हो गया है।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मालिनी गौड़ ने कहा कि जवाहर मार्ग के सभी व्यापारी आज मिलने आए थे,जिनकी मांग है कि इस वन वे के चलते व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है,ऐसे में उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह,महापौर पुष्यमित्र भार्गव और यातायात विभाग के अधिकारियों से इस मामले में चर्चा करके, इस मार्ग पर दो पहिया वाहनों के संचालन की अनुमति जारी करने का आश्वासन व्यापारियों को दिया है।

जाम गेट मार्ग पर दरका पहाड़, बाल-बाल बचे वाहन, महेश्वर जाने का रास्ता बंदइंदौर से महू होते हुए महेश्वर व मंडलेश्वर जाने ...
05/03/2024

जाम गेट मार्ग पर दरका पहाड़, बाल-बाल बचे वाहन, महेश्वर जाने का रास्ता बंद

इंदौर से महू होते हुए महेश्वर व मंडलेश्वर जाने वाला मार्ग सोमवार सुबह बंद हो गया। इस मार्ग पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरा है। जिस वक्त यह घटना हुई,तब सड़क से वाहन भी गुजर रहे थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। पहाड़ का मलबा गिरने के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। मलबा हटाने के लिए मंडलेश्वर प्रशासन ने एक टीम पहुंचाई है। मंडलेश्वर और महू से पुलिस ने बेरिकेड लगाकर वाहन भी रोक दिए है। इस मार्ग के बंद होने से इंदौर-खलघाट मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया।

भिया राम🙏
05/03/2024

भिया राम🙏

शुभ मंगलवार
05/03/2024

शुभ मंगलवार

इंदौर-खंडवा हाईवे पर बाईग्राम में बन रही दूसरी सुरंग, मई तक पूरा होगा कामइंदौर-खंडवा-एदलाबाद हाईवे को बनाने में करीब 900...
02/03/2024

इंदौर-खंडवा हाईवे पर बाईग्राम में बन रही दूसरी सुरंग, मई तक पूरा होगा काम

इंदौर-खंडवा-एदलाबाद हाईवे को बनाने में करीब 900 करोड़ खर्च किए जाएंगे। 216 लंबे हाईवे पर भेरूघाट की 300 और बाईग्राम की 500 मीटर की सुरंग है। भेरूघाट की सुरंग का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। यहां दो-दो लेन की दाईं-बाईं सुरंग बनाई गई है। इनकी चौड़ाई 16 मीटर और ऊंचाई 10 मीटर होगी। फरवरी तीसरे सप्ताह में शनि मंदिर के पीछे बन रही बाईग्राम वनक्षेत्र में आने वाली पहाड़ी में इलेक्ट्रोनिक ब्लास्टिंग से रास्ता निकाला गया है।

500 मीटर वाली बाईग्राम सुरंग को मई तक पूरा किया जाएगा। वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद निर्माण एजेंसी रात में भी काम कर रही है। ये अनुमति दिसंबर में मिली थी, जो मार्च में खत्म होने वाली है। एजेंसी के नागेश्वर राव का कहना है कि बाईग्राम सुरंग को पूरा करने में मई तक का समय लगेगा।

02/03/2024

शादी डॉट कॉम, नौकरी डॉट कॉम समेत ये ऐप प्ले स्टोर से हुए रिमूव, Google का बड़ा एक्शन
इन ऐप्स पर लिया है एक्शन

Google की तरफ से कुछ ऐप्स पर एक्शन लिया है, जिनके नाम की जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नाम Kuku FM, Bharat Matrimony, Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres, Truly Madly, Quack Quack, Stage, ALTT (Alt Balaji) और दो अन्य ऐप हैं.
क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला सर्विस फीस पेमेंट ना देने का है. इसी वजह से टेक जगत के दिग्गज प्लेटफॉर्म ने इन ऐप्स को रिमूव करने का फैसला लिया है. दरअसल, कई स्टार्टअप चाहते थे कि गूगल की तरफ से चार्ज ना लगाया जाए और फिर उन्होंने ये पेमेंट नहीं की.

हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा. गूगल को इसमें हरी झंडी मिल गई और ऐप्स को कोई राहत नहीं दी. इसके बाद स्टार्टअप को फीस का भुगतान करने को कहा, या फिर उनके ऐप्स को हटाया जाएगा.

इंदौर से जिराती पर बन सकती है सहमति, लालवानी भी दौड़ मेंजिराती का नाम लोकसभा उम्मीदवार के लिए विजयवर्गीय खेमे की तरफ से ...
02/03/2024

इंदौर से जिराती पर बन सकती है सहमति, लालवानी भी दौड़ में

जिराती का नाम लोकसभा उम्मीदवार के लिए विजयवर्गीय खेमे की तरफ से बढ़ाया गया है। खाती समाज को भाजपा अपना वोटबैंक मानती है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी भी इस समाज से आते है। खाती समाज को बैलेंस करने के लिए जिराती का नाम तेजी से आगे बढ़ा है।

लालवानी की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थकों के रुप में होती है। भोपाल में लालवानी के नाम को दिल्ली तक मजबूती से बढ़ाने के लिए अब ज्यादा मदद मिलना मुश्किल है। इस कारण उनका टिकट बदलने की कयास भी लगाए जा रहे है।

जिराती के अलावा भाजपा की प्रवक्ता डाॅ. दिव्या गुप्ता का नाम भी तेजी से उभरा है। आठ साल पहले इंदौर मेयर की सीट महिला के लिए आरक्षित होने पर गुप्ता की उम्मीदवारी तय मानी जा रही थी,लेकिन उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण मामला अटक गया था। इंदौर से भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जयपाल सिंह चावड़ा के नाम भी चल रहे है, लेकिन दोनो को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिल पाया थ। दोनो का दावा ज्यादा मजबूत नहीं माना जा रहा है।

तकनीक के अंतरराष्ट्रीय आयोजन में इंदौर की विनीता ने किया भारत का प्रतिनिधित्वदुनिया के नामी दिग्गजों के बीच शहर की विनीत...
02/03/2024

तकनीक के अंतरराष्ट्रीय आयोजन में इंदौर की विनीता ने किया भारत का प्रतिनिधित्व

दुनिया के नामी दिग्गजों के बीच शहर की विनीता राठी ने भी भाग लिया और देश का प्रतिनिधित्व किया। एक निजी कंपनी की सीईओ विनीता राठी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में वक्ता के रूप में शामिल हुईं। विनीता राठी ने इस वैश्विक मंच पर फिनटेक फ्यूजन एआई और फिनटेक प्रोग्राम में उभरती शक्तियों के बारे में चर्चा की। साथ ही डिजिटल परिवर्तन, उद्योग 4.0 और मोबाइल प्रौद्योगिकी के सामाजिक व आर्थिक प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार व्यक्त किए।

विनीता राठी ने कहा कि एमडब्ल्यूसी बार्सिलोना में शामिल होना और पूरी दुनिया के सामने इंडस्ट्री के बारे में अपने दृष्टिकोण को साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह एक यादगार अनुभव था कि हम अपने तकनीकी नवाचार को प्रदर्शित करें और तकनीक के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाएं। फिनटेक इंडस्ट्री इस वक्त ऐतिहासिक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। डिजिटलाइजेशन, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ गेमिंग और सोशल कामर्स भी इसे प्रभावित करते हैं।

फिनटेक कंपनियों को लगातार दौड़ में बने रहने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सतत नवाचार की आवश्यक्ता है। खासतौर पर जनरेटिव एआइ जो अगले दशक में पूरे उद्योग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। यह क्रांतिकारी बदलाव पूरी दुनिया पर प्रभाव डालने और बाजार के परिदृश्य को नया आकार देने के लिए तैयार है। इस लगातार बदलते वातावरण में राजस्व के अवसरों की खोज करना और रणनीतियों को सक्रिय रूप से लागू करना महत्वपूर्ण है।

शुभ शनिवार
02/03/2024

शुभ शनिवार

भिया राम🙏
02/03/2024

भिया राम🙏

पीएम मोदी ने इंदौर में बने लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का किया उद्घाटनस्वर कोकिला लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का निर्माण राजेंद्र नग...
01/03/2024

पीएम मोदी ने इंदौर में बने लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का किया उद्घाटन

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का निर्माण राजेंद्र नगर क्षेत्र में किया गया है, जो इंदौर का पश्चिम क्षेत्र है. बता दें कि करीब 16 साल पहले ऑडिटोरियम की बिल्डिंग बन चुकी थी, लेकिन उसे समय से न बनाकर अधूरा छोड़ दिया गया था. वहीं लता मंगेशकर के निधन के बाद इंदौर विकास प्राधिकरण ने लता मंगेशकर के नाम पर इसे तैयार करने का प्रस्ताव पास किया था. ऑडिटोरियम को लोग निहार सकें, इसके लिए यहां पर एक म्यूजियम भी बनाया गया है. इसमें लता मंगेशकर के जन्म से लेकर मृत्यु तक के फोटो लगाए गए हैं. यहां प्रवेश करने पर यह सारा नजारा एक गैलरी की तरह नजर आता है.

कितनी है ऑडिटोरियम की क्षमता?
23 करोड़ की लागत से बने भवन की क्षमता की बात की जाए तो इस ऑडिटोरियम में करीब 1200 लोगों की बैठने की कैपेसिटी है. इसके अलावा 700 गाड़ियों की पार्किंग इस ऑडिटोरियम में हो सकेगी. ऑडिटोरियम को एक-दो साल में ग्रीन बिल्डिंग के तौर पर सोलर एनर्जी सप्लाई की जाएगी. पर्यावरण को बचाए रखने के लिए बिल्डिंग के आसपास पौधारोपण भी किया जा रहा है. वहीं प्लग एंड प्ले रेडीमेड गारमेंट्स पार्क परदेशीपुरा क्षेत्र में रेडीमेड गारमेंट्स कॉम्प्लेक्स में बनाया जाएगा.

ये रेडीमेड कपड़ों के लिए प्लग एंड प्ले यूनिट्स को समर्पित एक औद्योगिक पार्क होगा, जहां 212 उत्पादन इकाइयों को जगह दी जाएगी. इसमें 48 सामान की दुकानें, उद्योगों के साथ 88 बिक्री कार्यालय, बहुउद्देश्यीय हॉल, बैंक, एटीएम, कैफेटेरिया, रसोई, लिफ्ट, पार्किंग और क्रेच, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र आदि जैसी सुविधाएं भी होंगी. पार्क का कुल क्षेत्रफल 2.10 हेक्टेयर होगा. वहीं पार्क में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों से 2,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Address

Indore
452001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Indore posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share