See India News

See India News SEE INDIA NEWS is a news channel of India.where people can get more information . Ek Andekha sach...

Yuva shikher newspaper published by Seema takker
25/10/2023

Yuva shikher newspaper published by Seema takker

30/03/2023
20/02/2023

Seeindianews

06/08/2022

इंदौर विकास प्राधिकरण की संचालक मंडल की बैठक में शहर के विकास के लिए लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय 200 करोड़ के निर्माण कार्यों की स्वीकृति 400 करोड़ के स्टार्टअप पार का निर्माण का रास्ता भी हुआ साफ

प्रदेश में लगी आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद इंदौर विकास प्राधिकरण इस संचालक मंडल की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आइडिया के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह इंदौर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल व संचालक मंडल के सदस्य शामिल हुए संचालक मंडल की बैठक में इंदौर शहर में 200 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों स्वीकृति हुई 30 करोड़ के कार्यों के प्रशासनिक स्वीकृति वह 450 करोड़ स्टार्टअप पार्क निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया

वीओ - इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के बाद संचालक मंडल की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें शहर के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जिसमें भंवरकुआं चौराहे पर फ्लाईओवर खजराना चौराहे पर फ्लाईओवर लव कुश चौराहे पर फ्लाईओवर के टेंडरों को स्वीकृति दी गई है वही फूटी कोठी महू नाका के बनने वाले फ्लाईओवर को लेकर निविदा आमंत्रित की गई है

वीओ - आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि संचालक मंडल द्वारा टी पी एस 1 के मास्टर प्लान के अंतर्गत मुख्य मार्ग के सड़क निर्माण हेतु टेंडर को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है वही टीपीएस 8 योजना के विकास के अंतर्गत बाउंड्री वाल निर्माण के टेंडर को भी स्वीकृति दे दी गई है संचालक मंडल द्वारा योजना क्रमांक 140 आनंदवन फेस फर्स्ट के अंतर्गत व्यवसायिक कार्यालय तीन एवं चार को स्टार्टअप प्रोजेक्ट हेतु सुषमा लघु और मध्यम उद्यम विभाग को प्रदान करने का निर्णय लिया है उक्त स्थानों को इनक्यूबेशन सेंटर के रूप में विकसित किए जाने का लक्ष्य है इनके बन जाने से स्टार्टअप प्रोजेक्ट के हितग्राहियों को अपना उद्योग स्थापित करने में सहयोग प्रदान होगा

बाईट - जयपाल सिंह चावड़ा अध्यक्ष ida

संचालक मंडल द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार लोक शिक्षण संचनालय द्वारा प्रेषित पत्र के अनुसार 2 स्कूलों का निर्णय इंदौर विकास प्राधिकरण दवरा किया जाना है संचालक मंडल द्वारा उक्त स्कूलों के निर्माण को किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गई है संचालक मंडल ने प्रस्तावित पश्चिम रिंग रोड 3 के निर्माण को लेकर 200 मीटर क्षेत्र का ड्रोन सर्वे एवं टोपोग्राफिक सर्वे कर पीपीएस योजना बनाने पर सहमति प्रदान की गई है किस प्रकार प्राप्त भूमि मार्ग बनाने हेतु आइडिया द्वारा एनएचआई को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी

बाईट - जयपाल सिंह चावड़ा आईडीए अध्यक्ष

वीओ - कुल मिलाकर इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा पेंडिंग सारे प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान कर इंदौर शहर में बनने वाले फ्लाईओवर और सड़क निर्माण को हरी झंडी दे दी है जिसके बाद जल्द ही इन सभी कार्यों का भूमि पूजन शुरू हो जाएगा

06/08/2022

इंदौर की सड़कों पर उतरे इंदौर के मेयर पुष्यमित्र , शहर को ट्रैफिक में रोल मॉडल बनाने महापौर ने महूनाका चौराहे पर सिखाया ट्रैफिक का पाठ, लोंगो को बाटे गुलाब के फूल
इंदौर के मेयर शनिवार सुबह सड़क पर उतरे। महू नाका चौराहे पर उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया और ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को गुलाब के फूल बांटे। इसके पहले मेयर रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने रणजीत बाबा का आशीर्वाद लिया शुक्रवार को अभय प्रशाल में पुष्यमित्र भार्गव ने मेयर बनने की शपथ ली। इसके साथ ही उन्होंने इंदौर के ट्रैफिक को स्वच्छता की तरह रोल मॉडल बनाने सहित पांच संकल्प खुद भी लिए और पार्षदों को भी दिलवाए। इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने मैदान संभाला और इंदौर के महू नाका चौराहे से ट्रैफिक अभियान की शुरूआत की।

इंदौर के महू नाका चौराहे पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व महापौर मालिनी गौड़ सहित भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचे। यहां मेयर ने खुद माइक हाथ में थामा और जनता और अपने समर्थकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। साथ ही उन्होंने चौराहे पर ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले लोगों को गुलाब के फूल भेंट कर उनका अभिवादन किया।

बाईट - पुष्यमित्र भागर्व महापौर इंदौर

06/08/2022

प्लेस - इंदौर
दिनांक - 06.08.2022
स्लग = कांग्रेस पार्षद शपथ ग्रहण
जहां महापौर और पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया था वही इस भव्य आयोजन को कांग्रेसियों द्वारा नकारा गया और अलग से शपथ लेने का निर्णय किया गया था कांग्रेसियों का कहना था कि शपथ ग्रहण समारोह का बाजपाई करण हो गया है जिसकी वजह से कांग्रेस के जीते हुए पार्षद शपथ नही लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के अगले दिन कांग्रेस के पार्षदों ने कलेक्टर कार्यालय मैं शपथ ग्रहण ली जिसे निर्वाचन अधिकारी और इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा दिलवाई गई
दरअसल 85 में से कांग्रेस के 19 पार्षद इस नगर निगम चुनाव में जीत के दावेदार बने हैं और उन्हें जीत के बाद अपने पदभार ग्रहण करने के लिए शपथ दिलवाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था लेकिन कांग्रेस के पार्षदों द्वारा यह शपथ ग्रहण समारोह त्याग दिया गया और अलग से शपथ लेने की बात कर शपथ समारोह के अगले दिन ही कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए कांग्रेस के 19 पार्षदों में से 18 पार्षदों ने कलेक्टर कार्यालय में शपथ ली साथ ही एक निर्दलीय पार्षद ने आकर भी अलग से शपथ ली सभी पार्षदों ने शपथ लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने ,अपने पद को लेकर जनता के बीच में कार्य करना जनता की सेवा करना और क्षेत्र संबंधित सभी सुविधाओं को दूर करने की शपथ ली।

बाइट = मनीष सिंह इंदौर कलेक्टर

बाइट = विनय बाकलीवाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष

03/08/2022

तिरंगा अभियान ..
कांग्रेस ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के तहत दूसरे चरण मै इंदौर के नवनियुक्त महापोर पुष्यमित्र भार्गव को किया तिरंगा भेंट,5 अगस्त को मुख्यमंत्री को तिरंगा भेंट करेंगे

दरअसल शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल,सूचना अधिकार प्रकोष्ठ अध्यक्ष गिरीश जोशी के नेतृत्व मैं बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गाय,आजादी की 75 वि वर्षगांठ पर प्रथम चरण मै इंदौर के सांसद शंकर लालवानी जी को झंडा भेंट किया था,उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये आज दूसरे चरण मै इंदौर के नवनियुक्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव को उनके निवास पर तिरंगा भेंट किया,ओर मांग करी की तिरंगा अभियान सिर्फ 15 अगस्त 26 जनवरी तक ही ना रहे है,यह पूरे वर्ष किसी ना किसी रूप मै निगम द्वार संचालित स्कूलों,कार्यलय मै अभियान चलाया जाता रहे,इस बात को लेकर महापौर ने स्वकृति प्रदान करी,अगले चरण मै 5 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी कांग्रेस तिरंगा भेंट करेगी,साथ ही संघ कार्यलय,मंत्रीगण,सभी पार्षदों,पूर्व विधायको सहित शहर के गणमान्य नागरिकों को तिरंगे झंडे भेंट करके 75 वर्ष गांठ अमृत महोत्सव हर्षो उल्हास से मनाया जाए,कांग्रेस ने बताया की देश की आजादी के लिए कांग्रेस पार्टी के योगदान को भुलाया नही जा सकता है,कांग्रेस पार्टी के वो आजादी के दीवाने जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी,आज भाजपा कितनी ही कोशिश कर ले उन महान क्रांतिकारी को भुलाया नही जा सकता है,यह अभियान निरंतर चलता रहेगा भाजपा झंडे को सशुल्क अपने कार्यालय से बेच रही है

बाईट. कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल

Address

Indore

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when See India News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to See India News:

Share