Support INDIA

Support  INDIA हम तो आईना हैं सच ही दिखाएँगे----) -> जय हिंद जय भारत. 🇮🇳 Support INDIA

बिहार का शेर
25/09/2025

बिहार का शेर

25/09/2025

नौ दिन का अखंड उपवास भी बेकार है..
अगर तुम स्त्री का सम्मान करना ही नहीं जानते
Support INDIA
🙏🙏🙏🙏🙏

कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम की विशेष प्रस्तुति
25/09/2025

कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम की विशेष प्रस्तुति

25/09/2025

मेरठ में हुए चर्चित ब्लू ड्रम मर्डर केस की मुख्य आरोपी मुस्कान इन दिनों जेल में अपने अलग अंदाज से चर्चा में है. चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद मुस्कान ने नवरात्र में व्रत रखना शुरू कर दिया है. जेल अधिकारियों के अनुसार वह नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करती है और रामायण सुनती है.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान को विश्वास है कि भगवान की भक्ति से उसकी जमानत की राह आसान हो जाएगी. मुस्कान आठ महीने की प्रेग्नेंट है और उसकी इच्छा है कि वह भगवान श्रीकृष्ण जैसे बच्चे को जन्म दे. जेल प्रशासन ने बताया कि उसकी दवाइयां और डॉक्टर द्वारा लिखी गई एक्स्ट्रा डाइट नियमित दी जा रही है.

मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया गया था. पुलिस जांच के बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

फ़्रांस के ट्रेले नामक वैज्ञानिक ने हवन पर रिसर्च की। जिसमें उन्हें पता चला की हवन मुख्यतः आम की लकड़ी पर किया जाता है। जब...
25/09/2025

फ़्रांस के ट्रेले नामक वैज्ञानिक ने हवन पर रिसर्च की। जिसमें उन्हें पता चला की हवन मुख्यतः आम की लकड़ी पर किया जाता है। जब आम की लकड़ी जलती है तो फ़ॉर्मिक एल्डिहाइड नामक गैस उत्पन्न होती है।जो कि खतरनाक बैक्टीरिया और जीवाणुओं को मारती है ।तथा वातावरण को शुद्द करती है। इस रिसर्च के बाद ही वैज्ञानिकों को इस गैस और इसे बनाने का तरीका पता चला।

*गुड़ को जलाने पर भी ये गैस उत्पन्न होती है।*

टौटीक नामक वैज्ञानिक ने हवन पर की गयी अपनी रिसर्च में ये पाया की यदि आधे घंटे हवन में बैठा जाये अथवा हवन के धुएं से शरीर का सम्पर्क हो तो टाइफाइड जैसे खतरनाक रोग फ़ैलाने वाले जीवाणु भी मर जाते हैं और शरीर शुद्ध हो जाता है।

हवन की महत्ता देखते हुए राष्ट्रीय वनस्पति अनुसन्धान संस्थान लखनऊ के वैज्ञानिकों ने भी इस पर एक रिसर्च की । क्या वाकई हवन से वातावरण शुद्द होता है और जीवाणु नाश होता है ?अथवा नही ? उन्होंने ग्रंथों में वर्णिंत हवन सामग्री जुटाई और जलाने पर पाया कि ये विषाणु नाश करती है। फिर उन्होंने विभिन्न प्रकार के धुएं पर भी काम किया और देखा कि सिर्फ आम की लकड़ी १ किलो जलाने से हवा में मौजूद विषाणु बहुत कम नहीं हुए । पर जैसे ही उसके ऊपर आधा किलो हवन सामग्री डाल कर जलायी गयी तो एक घंटे के भीतर ही कक्ष में मौजूद बैक्टीरिया का स्तर ९४ % कम हो गया।

यही नहीं उन्होंने आगे भी कक्ष की हवा में मौजुद जीवाणुओ का परीक्षण किया और पाया कि कक्ष के दरवाज़े खोले जाने और सारा धुआं निकल जाने के २४ घंटे बाद भी जीवाणुओं का स्तर सामान्य से ९६ प्रतिशत कम था। बार-बार परीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि इस एक बार के धुएं का असर एक माह तक रहा और उस कक्ष की वायु में विषाणु स्तर 30 दिन बाद भी सामान्य से बहुत कम था।

यह रिपोर्ट एथ्नोफार्माकोलोजी के शोध पत्र (resarch journal of Ethnopharmacology 2007) में भी दिसंबर २००७ में छप चुकी है। रिपोर्ट में लिखा गया कि हवन के द्वारा न सिर्फ मनुष्य बल्कि वनस्पतियों एवं फसलों को नुकसान पहुचाने वाले बैक्टीरिया का भी नाश होता है। जिससे फसलों में रासायनिक खाद का प्रयोग कम हो सकता है ।

_लेख को पढ़ने के उपरांत आगे साझा अवश्य करें.......!!

ये सामान्यजन उपयोगी है 🙏

सनातन, हिंदू धर्म और हिंदुत्व की सदैव ही जय
🚩🙏🌹🙏🚩

#सनातन #सनातनविचार #सनातनसंस्कार #सनातनहमारीपहचान

इधर कुछ भी डालो (जैसे नेहरू, खान माइनो, वाड्रा), उधर गांधी ही निकलेगा ।है न कमाल का मशीन ??
25/09/2025

इधर कुछ भी डालो (जैसे नेहरू, खान माइनो, वाड्रा), उधर गांधी ही निकलेगा ।
है न कमाल का मशीन ??

दिन में महिलाओं के ताजा शवों की रेकी, रात में घिनौना काम... कब्रिस्तान के 'हैवान' की क्राइम कुंडली
25/09/2025

दिन में महिलाओं के ताजा शवों की रेकी, रात में घिनौना काम... कब्रिस्तान के 'हैवान' की क्राइम कुंडली

"सरकार बनते ही अतिपिछड़ा न्याय संकल्प को हम लागू करेंगे" बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा
25/09/2025

"सरकार बनते ही अतिपिछड़ा न्याय संकल्प को हम लागू करेंगे"

बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा

25/09/2025

अयोध्या में बाबरी के बदले में बनने वाली मस्जिद का नक्शा ख़ारिज
Support INDIA
जय श्री राम
🙏🙏🙏🙏🙏

सोनू सूद जी ने यूके के "आई समाचार पत्र" द्वारा 50 एशियन सेलेब्रिटीज़ इन द वर्ल्ड की लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है...
25/09/2025

सोनू सूद जी ने यूके के "आई समाचार पत्र" द्वारा 50 एशियन सेलेब्रिटीज़ इन द वर्ल्ड की लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है

लेकिन सोनू सूद को किसी ने बधाई नही दी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भारत-पाक मैच को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे लगता है हाथ ...
25/09/2025

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भारत-पाक मैच को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि

मुझे लगता है हाथ मिलाने में कुछ भी गलत नहीं है. अगर आप मैच खेल रहे हैं तो आपको हर चीज करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि या तो खेलना ही नहीं चाहिए और अगर खेल रहे हैं तो विरोध दर्ज कराने के लिए नहीं खेलना चाहिए. #इंडिया

Address

Khalilabad

Telephone

+911234567890

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Support INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Support INDIA:

Share