Inreaders

Inreaders Inreaders There is an informational website where you will be provided all the important information

29/05/2022
22/05/2022

भगवान परशुराम जी का चल समारोह बहुत ही भव्य एवं ऐतिहासिक निकाला गया है जिसमें जिझौतिया ब्राह्मण समाज की भागीदारी अहम रूप से रही अध्यक्ष श्री रामदास रिछारिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक बबेलै जी महामंत्री आनंद मिश्रा जी एवं कोषाध्यक्ष फूलचंद वाजपेयी जी लक्ष्मीनारायण रिछारिया जी के पी अर ज़रिया जी राज़ीव पस्तोर जी अरविन्द मिश्रा जी धर्मेंद्र दुबे जी दिनेश निचरेले चौबे जी अटल बिहारी बाजपेयी जी पंकज मिश्रा जी पीताम्बर स्वरूप रावत जी बृजेश बबेल् जी जितेंद्र रिछारिया जी दुवे जी अमन वाजपेयी जी डॉक्टर आलोक पुरोहित जी सुरेश दुबे जी
मनोज शुक्ला जी एवं अन्य परिवार जन उपस्थित होकर कार्य क्रम को सफल बनाया महिला शक्ति की भी उपस्थिति रही संयोजक श्री मती अनिता रिछारिया, पूजा नायक श्री मती निचरेले जी रेखा दी

भगवान परशुराम जी का पूजन किया जिझौतिया ब्राह्मण समाज ग्वालियर
03/05/2022

भगवान परशुराम जी का पूजन किया जिझौतिया ब्राह्मण समाज ग्वालियर

क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी आज पाडल्या और करणया भोंगरिया मैं समाजजनों के बीच पहुंच कर उन्हें होली की शुभकामनाएं...
16/03/2022

क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी आज पाडल्या और करणया भोंगरिया मैं समाजजनों के बीच पहुंच कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी तथा भगोरिया में आने वाले आदिवासी संस्कृति को जीवित रखने वाले ढोल मांदल वादों को पुरस्कृत भी किया .. भगोरिया में कार्यकर्ताओं के साथ हार कंगन, गुड़ जलेबी का लुफ भी उठाया.. जिसे मै ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरवन नायक जिला कांग्रेस महामंत्री बसंत अग्रवाल युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव बलवीर भाटिया पुतला सरपंच पूनम एवं निर्मल भाई चेतराम भाई कड़वा भाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

16/03/2022

भगवान देवनारायण की कथा का हुआ समापन
सनावद के पास ग्राम खंगवाड़ा में पिछले 7 दिनों से ग्राम में चल रही गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण की कथा का समापन हुआ। निमाड़ में पहली बार हुई देवनारायण कथा में देवभक्त ईश्वरसिंह गुर्जर द्वारा भगवान देवनारायण की लीलाओं का सुमधुर भजनों के साथ वर्णन किया जिस पर श्रोता जमकर थिरके। श्री देवनारायण जी के राजस्थान में जन्म से लेकर मालवा प्रान्त तक की उनकी जीवनयात्रा व वृतांतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। श्री देवनारायण व माता साड़ू की भक्ति व शक्ति से ओतप्रोत कथा में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओ ने शामिल होकर भगवान देवनारायण की लीलाओं को जाना। इस अवसर पर समाजसेवी व पत्रकार अनिल चौधरी व सुरेन्द्र बिर्ला के सामाजिक गुर्जर गाथा अखबार का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। ग्रामवासियों द्वारा कथा वाचक ईश्वरसिंह,संगीत मंडली सहित अतिथियों का शॉल श्रीफल से स्वागत किया गया। आयोजन में महंत रामकिंकर जी,सुखदेव बाबा, चरण जी पंडा मनासा,पूर्व सांसद व समाजसेवी ताराचंद पटेल, अखिल भारतीय रघुवीर सिंह पटेल,महंत सुरेन्द्रगिरी,प्रदेश अध्यक्ष दशरथ पटेल,महासचिव अमर बिर्ला,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल चौधरी,कड़वाजी राँडवा,गुलाबचंद राँडवा,जगन्नाथ शाह,रामकेश पुनास्या सहित खरगोन,खंडवा,इंदौर, शाजापुर, उज्जैन,बुरहानपुर आदि जिलों के समाजजन व ग्रामवासी उपस्थित थे।

28/01/2022

ग्वालियर कलेक्टर के छात्रों से तीखे सवाल

शरद शर्मासीहोर मध्यप्रदेश जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया प्रभारी मंत्री डॉ.चौधरी ने किया ध्वजारोहणसीहोर, ...
27/01/2022

शरद शर्मा
सीहोर मध्यप्रदेश
जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


प्रभारी मंत्री डॉ.चौधरी ने किया ध्वजारोहण
सीहोर, 26 जनवरी,2022
जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के बाद प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने परेड की सलामी ली। उन्होंने सभी परेड कमांडरो से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर हर्ष फायर किया गया और रंगीन गुब्बारे छोड़े गये। इसके बाद मध्ययप्रदेश गान गया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में प्रथम परेड कमांडर श्री ब्रजमोहन धाकड़ सूबेदार, द्वितीय परेड कमांडर श्री अनुरूद्व मीना सुबेदार, श्री रविन्द्रसिंह यादव सहायक उपनिरीक्षक विशेष सशस्त्र बल, श्री कृष्ण मण्डलोई उपनिरीक्षक जिला पुलिस बल, सुश्री निकीता सिंह उपनिरीक्षक जिला पुलिस बल (महिला) तथा सुश्री रश्मि दुबे प्लाटून कमांडर नगर सेना बल (होमगार्ड) ने परेड दल का प्रतिनिधित्व किया।
समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. प्रभुराम चौधरी ने परेड के लिए विशेष सशस्त्र बल को प्रथम, जिला पुलिस बल (महिला) को द्वितीय, जिला पुलिस बल (पुरूष) को तृतीय तथा नगर सेना बल (होमगार्ड) को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। सराहनीय सहयोग के लिए बेण्ड दल ऑक्सफोर्ड उ.मा.वि. को शील्ड प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इसी प्रकार झांकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रथम पुरस्कार कृषि विभाग, द्वितीय शिक्षा विभाग एवं तृतीय उद्योग विभाग को दिया गया।

शासकीय योजना की थीम पर अनेक विभागो ने निकाली झांकिया

समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय की योजनाओं की थीम पर झांकिया निकाली गई। झाकियों में जल संसाधन विभाग ने सीप अंबर सिचाईं कॉम्पलेक्स परियोजना, कृषि विभाग ने आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश (कृषि कल्याण संबंधी), स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 टीका महोत्सव में उत्कृष्ट उपलब्धि, शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में शिक्षा के अवसर, महिला एवं बाल विकास विभाग ने वन स्टॉप सखी- महिलाओं के सम्मान की रक्षा का स्थान, उद्योग विभाग ने एक जिला एक उत्पाद-लकड़ी के खिलौने, ट्राइडेंट लिमिटेड बुदनी ने इकाई उत्पादो का प्रदर्शन, पशुपालन विभाग ने आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश (पशुपालन संबंधी), आदिम जाति कल्याण विभाग ने विशिष्ट संस्थाएं, वन विभाग ने अभूतपूर्व कार्यक्रम-अनुभूति थीम(वन,वन्य प्राणी एवं जैव विविधता जागरूकता के संबंध में), रेशम केन्द्र ने मिट्टी से रेशम उत्पादन की प्रक्रिया, उद्यान विभाग ने उद्यानिकी योजनाओं एवं फसलों को प्रदर्शन एवं नगरीय प्रशासन तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा भी झांकिया निकाली गई।

कलेक्टर कार्यालय में श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। जिला जनसम्पर्क कार्यालय सहित अन्य सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. प्रभुराम चौधरी ने लोकतंत्र सेनानी श्रीमती जमुना देवी एवं श्री हरिदयाल सक्सेना को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में यह थे उपस्थित
गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, श्री जसपाल अरोरा, श्री सीताराम यादव, श्री राजेश राठौर, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित थे। समारोह में कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

नोवल कोरोना वायरस   का हेल्थ बुलेटिन ग्वालियर जिले की जानकारी दिनांक 9/01/2022ग्वालियर में आज। एक दिन में 0291 नये केस। ...
09/01/2022

नोवल कोरोना वायरस का हेल्थ बुलेटिन ग्वालियर जिले की जानकारी दिनांक 9/01/2022
ग्वालियर में आज। एक दिन में 0291 नये केस। (0)की मौत
ग्वालियर. कोरोना संक्रमण के केस आने लगे है।

ग्वालियर और देश दुनिया की खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें👉 https://bit.ly/3JSBiwJ

नोवल कोरोना वायरस   का हेल्थ बुलेटिन ग्वालियर जिले की जानकारी दिनांक 7/01/2022ग्वालियर में आज। एक दिन में 0111 नये केस। ...
07/01/2022

नोवल कोरोना वायरस का हेल्थ बुलेटिन ग्वालियर जिले की जानकारी दिनांक 7/01/2022
ग्वालियर में आज। एक दिन में 0111 नये केस। (0)की मौत
ग्वालियर. कोरोना संक्रमण के केस आने लगे है।

नोवल कोरोना वायरस   का हेल्थ बुलेटिन ग्वालियर जिले की जानकारी दिनांक 6/01/2022ग्वालियर में आज। एक दिन में 0142 नये केस। ...
06/01/2022

नोवल कोरोना वायरस का हेल्थ बुलेटिन ग्वालियर जिले की जानकारी दिनांक 6/01/2022
ग्वालियर में आज। एक दिन में 0142 नये केस। (0)की मौत
ग्वालियर. कोरोना संक्रमण के केस आने लगे है।

नोवल कोरोना वायरस   का हेल्थ बुलेटिन ग्वालियर जिले की जानकारी दिनांक 5/01/2022ग्वालियर में आज। एक दिन में 087 नये केस। (...
05/01/2022

नोवल कोरोना वायरस का हेल्थ बुलेटिन ग्वालियर जिले की जानकारी दिनांक 5/01/2022
ग्वालियर में आज। एक दिन में 087 नये केस। (0)की मौत
ग्वालियर. कोरोना संक्रमण के केस आने लगे है।

Address

Indore

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Inreaders posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Inreaders:

Share