27/01/2022
शरद शर्मा
सीहोर मध्यप्रदेश
जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
प्रभारी मंत्री डॉ.चौधरी ने किया ध्वजारोहण
सीहोर, 26 जनवरी,2022
जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के बाद प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने परेड की सलामी ली। उन्होंने सभी परेड कमांडरो से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर हर्ष फायर किया गया और रंगीन गुब्बारे छोड़े गये। इसके बाद मध्ययप्रदेश गान गया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में प्रथम परेड कमांडर श्री ब्रजमोहन धाकड़ सूबेदार, द्वितीय परेड कमांडर श्री अनुरूद्व मीना सुबेदार, श्री रविन्द्रसिंह यादव सहायक उपनिरीक्षक विशेष सशस्त्र बल, श्री कृष्ण मण्डलोई उपनिरीक्षक जिला पुलिस बल, सुश्री निकीता सिंह उपनिरीक्षक जिला पुलिस बल (महिला) तथा सुश्री रश्मि दुबे प्लाटून कमांडर नगर सेना बल (होमगार्ड) ने परेड दल का प्रतिनिधित्व किया।
समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. प्रभुराम चौधरी ने परेड के लिए विशेष सशस्त्र बल को प्रथम, जिला पुलिस बल (महिला) को द्वितीय, जिला पुलिस बल (पुरूष) को तृतीय तथा नगर सेना बल (होमगार्ड) को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। सराहनीय सहयोग के लिए बेण्ड दल ऑक्सफोर्ड उ.मा.वि. को शील्ड प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इसी प्रकार झांकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रथम पुरस्कार कृषि विभाग, द्वितीय शिक्षा विभाग एवं तृतीय उद्योग विभाग को दिया गया।
शासकीय योजना की थीम पर अनेक विभागो ने निकाली झांकिया
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय की योजनाओं की थीम पर झांकिया निकाली गई। झाकियों में जल संसाधन विभाग ने सीप अंबर सिचाईं कॉम्पलेक्स परियोजना, कृषि विभाग ने आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश (कृषि कल्याण संबंधी), स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 टीका महोत्सव में उत्कृष्ट उपलब्धि, शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में शिक्षा के अवसर, महिला एवं बाल विकास विभाग ने वन स्टॉप सखी- महिलाओं के सम्मान की रक्षा का स्थान, उद्योग विभाग ने एक जिला एक उत्पाद-लकड़ी के खिलौने, ट्राइडेंट लिमिटेड बुदनी ने इकाई उत्पादो का प्रदर्शन, पशुपालन विभाग ने आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश (पशुपालन संबंधी), आदिम जाति कल्याण विभाग ने विशिष्ट संस्थाएं, वन विभाग ने अभूतपूर्व कार्यक्रम-अनुभूति थीम(वन,वन्य प्राणी एवं जैव विविधता जागरूकता के संबंध में), रेशम केन्द्र ने मिट्टी से रेशम उत्पादन की प्रक्रिया, उद्यान विभाग ने उद्यानिकी योजनाओं एवं फसलों को प्रदर्शन एवं नगरीय प्रशासन तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा भी झांकिया निकाली गई।
कलेक्टर कार्यालय में श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। जिला जनसम्पर्क कार्यालय सहित अन्य सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. प्रभुराम चौधरी ने लोकतंत्र सेनानी श्रीमती जमुना देवी एवं श्री हरिदयाल सक्सेना को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में यह थे उपस्थित
गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, श्री जसपाल अरोरा, श्री सीताराम यादव, श्री राजेश राठौर, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित थे। समारोह में कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।