All Rounder Sports Activities

All Rounder Sports Activities खेल - खिलाडियों की खबरें

मध्यप्रदेश ने पहले दिन बनाए 3 विकेट पर 232 रनइंदौर के होलकर स्टेडियम पर खेले जा रहे हैं 4 दिन रणजी मुकाबले के पहले दिन ग...
10/01/2023

मध्यप्रदेश ने पहले दिन बनाए 3 विकेट पर 232 रन
इंदौर के होलकर स्टेडियम पर खेले जा रहे हैं 4 दिन रणजी मुकाबले के पहले दिन गुजरात के खिलाफ मेजबान मध्यप्रदेश ने हिमांशु मंत्री के नाबाद शतक की बदौलत 90 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 232 रनों का स्कोर खड़ा किया। हिमांशु मंत्री 115 रन बनाकर विकेट पर मौजूद है उनका साथ कप्तान आदित्य श्रीवास्तव 11 रन बनाकर दे रहे हैं। हिमांशु मंत्री और शुभम शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी हुई। शुभम शर्मा 72 रन बनाकर आउट हुए। पाटीदार सिर्फ 4 रन ही बना सके । वही सलामी बल्लेबाज यश दुबे ने 26 रन की पारी खेली।

10/01/2023

*मध्यप्रदेश की जोरदार शुरुआत*
खोलकर स्टेडियम पर खेले जा रहे हैं 4 दिन ही रणजी मुकाबले में मध्यप्रदेश में गुजरात के खिलाफ शानदार शुरुआत करते हुए सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री (104*) के शतक की बदौलत 65 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए थे हिमांशु और शुभम शर्मा (72*)के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 150 रन की साझेदारी हो चुकी है।

12 जनवरी को सुबह 6 बजे से बिकेंगे मैच के सामान्य टिकट...सबसे महंगा टिकट साउथ पैवेलियन फर्स्ट फ्लोर 6089, और सबसे सस्ता इ...
09/01/2023

12 जनवरी को सुबह 6 बजे से बिकेंगे मैच के सामान्य टिकट...सबसे महंगा टिकट साउथ पैवेलियन फर्स्ट फ्लोर 6089, और सबसे सस्ता इस्ट स्टैंड (लोअर) 524 रुपए। एक व्यक्ति 4 टिकट बुक कर सकता है। 24 जनवरी को होगा भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच।

Address

Indore

Telephone

+918839340718

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All Rounder Sports Activities posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share