SR Darshan

SR Darshan मध्यप्रदेश का पहला धार्मिक चैनल
(1)

29/05/2025
गुजरात के भावनगर से आए थेबाबा का जन्म 1933 में गुजरात के भावनगर में हुआ था। 17 साल की उम्र में उन्होंने आध्यात्मिक मार्ग...
11/12/2024

गुजरात के भावनगर से आए थे
बाबा का जन्म 1933 में गुजरात के भावनगर में हुआ था। 17 साल की उम्र में उन्होंने आध्यात्मिक मार्ग पर चलने का फैसला किया था। उन्होंने कई सालों तक गुरु के साथ पढ़ाई की और तीर्थ भ्रमण किया। वे 1962 में भट्याण आए थे।
यहां उन्होंने एक पेड़ के नीचे मौन रहकर कठोर तपस्या की। जब उनकी साधना पूरी हुई तो उन्होंने 'सियाराम' का उच्चारण किया, जिसके बाद से ही वे सियाराम बाबा के नाम से जाने जाते हैं। वे भगवान हनुमान के परम भक्त हैं।
सियाराम बाबा अपनी दिनचर्या में लगातार रामायण पाठ करते रहते थे। भक्तों के अनुसार वे 21 घंटों तक रामायण का पाठ करते थे। 95 साल की आयु में उन्हें चश्मा भी नहीं लगा था। भक्तों के अनुसार उन्होंने सियाराम बाबा को हमेशा लंगोट में ही देखा है। सर्दी, गर्मी या बरसात वे लंगोट के अलावा कोई कपड़े नहीं पहनते थे।
खरगोन में संत सियाराम बाबा (Siyaram Baba) ने बुधवार सुबह अपनी देह त्याग दी। मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के योग में प्रभु मिलन हुआ । पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान भी वे लगातार रामायण का पाठ कर रहे थे। निधन की सूचना के बाद भक्त उनके अंतिम दर्शन करने भट्टयान बुजुर्ग आश्रम (Sant Siyaram Baba Aashram Bhattyan) पहुंच रहे हैं।

Govinda mother Nirmala Devi: गोविंदा ने कई इंटरव्यू में अपनी मां का जिक्र किया. उनकी मां निर्मला देवी एक्ट्रेस होने के स...
11/12/2024

Govinda mother Nirmala Devi: गोविंदा ने कई इंटरव्यू में अपनी मां का जिक्र किया. उनकी मां निर्मला देवी एक्ट्रेस होने के साथ शास्त्रीय संगीत की जानकार भी थीं. शादी के कुछ साल बाद वो साध्वी बन गई थीं.
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने 90's के दौर में बैक टू बैक कई फिल्में दी हैं. गोविंदा इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. उनके बारे में सभी जानते हैं कि वो प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात करना पसंद करते हैं. गोविंदा हमेशा से सबसे ज्यादा अपनी मां से प्यार करते हैं और ऐसा वो अपने कई इंटरव्यू में बता चुके हैं.

संत सियाराम बाबा का निधन... मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के योग में हुआ प्रभु मिलनखरगोन में संत सियाराम बाबा (Siyaram Ba...
11/12/2024

संत सियाराम बाबा का निधन... मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के योग में हुआ प्रभु मिलन
खरगोन में संत सियाराम बाबा (Siyaram Baba) ने बुधवार सुबह अपनी देह त्याग दी। पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान भी वे लगातार रामायण का पाठ कर रहे थे। निधन की सूचना के बाद बड़ी संख्या में भक्त उनके अंतिम दर्शन करने भट्टयान बुजुर्ग आश्रम (Sant Siyaram Baba Aashram Bhattyan) पहुंच रहे हैं।

a)। नर्मदा तट स्थित भट्टयान बुजुर्ग में संत सियाराम बाबा 95 वर्ष का बुधवार मोक्षदा एकादशी पर सुबह 6.10 मिनट पर प्रभुमिलन हो गया है। आज गीता जयंती भी है। उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे आश्रम के पास किया जाएगा। बाबा पिछले 10 दिन से बीमार थे। इंदौर के डॉक्टरों ने इलाज किया था। मूलतः गुजरात के बाबा यहां कई सालों से नर्मदा भक्ति कर रहे थे।

मध्य प्रदेश इंदौर के भंवरकुआं इलाके में होने वाले गरबा कार्यक्रम की परमिशन पुलिस ने कैंसिल कर दी हैइस कार्यक्रम का आयोजन...
07/10/2024

मध्य प्रदेश इंदौर के भंवरकुआं इलाके में होने वाले गरबा कार्यक्रम की परमिशन पुलिस ने कैंसिल कर दी है

इस कार्यक्रम का आयोजन फिरोज खान 15 साल कर रहा था

बजरंगदल की शिकायत थी कि गरबा की आड़ में लव जिहाद होता है

पुलिस ने परमिशन रद कर टैंट–पोस्टर हटवाए

गरबा कोई इवेंट नहीं बल्कि माँ देवी दुर्गा की पूजा आराधना है ऐसे में इस्लाम मे जब अल्लाह के अलावा किसी की इबादत की इजाजत नही है तब फिरोज खान का क्या तुक बनता है ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाने का ये भी विचारणीय प्रश्न है

बजरंग दल, बहुत सही कार्यवाही इंदौर पुलिस ❤️

किसी को मीठा जहर कहते हैं
30/09/2024

किसी को मीठा जहर कहते हैं

सही बात है
30/09/2024

सही बात है

28/09/2024

मात्र 1 वर्ष प्रण कर लीजिए प्रसाद में गुड़ चना फल ही चढ़ाएंगे।
सभी मिलावट खोरों की दुकान बंद हो जाएगी।
🙂

अनुराधा पौडवाल एक प्रसिद्ध भारतीय पार्श्वगायिका हैं, जिन्होंने मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में गायन किया है। उनका जन्म 27...
27/09/2024

अनुराधा पौडवाल एक प्रसिद्ध भारतीय पार्श्वगायिका हैं, जिन्होंने मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में गायन किया है। उनका जन्म 27 अक्टूबर 1952 को हुआ था। उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में अपने संगीत करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड के कई हिट गाने गाए। उनकी आवाज़ भावपूर्ण और मधुर मानी जाती है, और उन्हें विशेष रूप से भक्ति संगीत के लिए भी जाना जाता है।

अनुराधा पौडवाल ने हिंदी के अलावा मराठी और अन्य भाषाओं में भी गाने गाए हैं। उन्हें फ़िल्मफ़ेयर और राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई प्रतिष्ठित अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है।

उन्होंने कई प्रसिद्ध भक्ति गीत भी गाए, जो आज भी बहुत लोकप्रिय हैं।

Address

Indore

Telephone

9827444444

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SR Darshan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share