New Mev Times

New Mev Times We Are Ready To Serve "Mev" Community And For That We Have A Monthly Newspaper By The Name Of "New Mev Times" And For That You Can Share News of Your Area.

New Mev Times (Meo Kom Ki Awaz) Edition -1 September 2025Haji Shamshuddin  Chishty Meo
05/09/2025

New Mev Times (Meo Kom Ki Awaz)
Edition -1 September 2025
Haji Shamshuddin Chishty Meo

*मुस्लिम मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2025**दावत नामा**मुसर्रत के साथ आपको इस बात की इत्तला दी जाती है कि एहतराम के स...
23/08/2025

*मुस्लिम मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2025*

*दावत नामा*

*मुसर्रत के साथ आपको इस बात की इत्तला दी जाती है कि एहतराम के साथ मुनज़्ज़म की जाने वाली तकरीब-ए-इज्ज़ाज-ए-तलबा (मुस्लिम मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2025) में आपकी आमद का इस्तकबाल किया जाएंगा।*

*इस तकरीब में क्लास 10वीं और 12वीं के वो बेहतरीन तलबा व तालिबात जिन्होंने बोर्ड इम्तेहानात में 75% या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं उनकी हौसला अफज़ाई और एज्ञाज किया जाएंगा।*

*प्रोग्राम:24 अगस्त 2025, रविवार, वक्त : दोप. 12 से 5 बजे तक, मुकाम : मंगेश्कर हॉल ऑडिटोरियम न्यू लोहा मण्डी रोड़, पेट्रोल पंप के पीछे इन्दौर (म.प्र.)*

*आपसे गुजारिश है कि आप इस प्रोग्राम में शिरकत कर इसकी रौनक बढ़ाएं*

*नोट: आने वाले मेहमानों के लिए लंच पैक की व्यवस्था रहेगी*

अधिक जानकारी के लिए:
9977403674, 7869786317, 9425032443

*व्हाट्सएप पर जुड़ने के लिए लिंक पर जाएं*

https://chat.whatsapp.com/FHcBK75zPS42tGwmVookNt?mode=ac_t

 #मेव_समाज इंदौर की जानिब से सभी मुस्लिम बच्चों के लिए  #निःशुल्क_कोचिंग,  05 अगस्त से           इंदौर~बड़ी खुशी के साथ ...
11/08/2025

#मेव_समाज इंदौर की जानिब से सभी मुस्लिम बच्चों के लिए #निःशुल्क_कोचिंग, 05 अगस्त से
इंदौर~बड़ी खुशी के साथ यह इत्तिला दी जाती है कि मेव समाज इंदौर की जानिब से इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र के सुमति नगर कॉलोनी में संचालित स्कूल-जे के मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल कैंपस में मेव समाज ट्रस्ट द्वारा एक निशुल्क-मेव कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत की जा रही है जहां कक्षा 10वीं ( सभी विषय ) 12वीं (वाणिज्य और विज्ञान/गणित ) विषयों के लिए कक्षा संचालित की जाएगी और वो भी पूर्णतः निशुल्क होंगी सिर्फ एक बार विद्यार्थी का पंजीयन कराना होगा और पंजीयन शुल्क मात्र-1100/- रहेगा I पंजीयन के बाद विद्यार्थी को एक कोचिंग बैग, दो बड़े साइज का रजिस्टर और 8 महीने तक उनकी जो भी परीक्षा और 2 प्री बोर्ड परीक्षाएं होंगी उनके लिए कॉपियां और पेपर उन्हें पूरी तरह निःशुल्क प्राप्त हो सकेगे I लड़के व लड़कियों की कोचिंग अलग अलग समय पर दी जारही है #वक्त लड़कियों के लिए क्लास का समय दोपहर 3:30 बजे से 5:30 बजे तक ,लड़कों के लिए 5:30 से 7:30 तक
सभी बच्चों को Smart Board Pannel के साथ आधुनिक प्रणाली के द्वारा विषय Expert शिक्षको द्वारा कोचिंग की व्यवस्था की गई है ध्यान रहे 10 वी के लिए लिए 100 बच्चे ( 50 लड़कों /50 लड़कियाँ ) और 12 वी के लिए 50 commerce 50
science / math ) कुल 100 बच्चे इसमें 50-50 लड़कों / लड़कियाँ ) के ही पंजीयन #पहलेआओ~ #पहले_पाओ के आधार पर होंगे जल्द से जल्द पंजीयन फार्म भरकर पंजीयन करा ले प्रति माह टेस्ट परीक्षा और दिसम्बर और जनवरी माह में प्री बोर्ड परीक्षा के टेस्ट भी होंगी I इस कोचिंग से जो भी बच्चे बोर्ड परीक्षा में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं उन्हे एक स्कॉलरशिप योजना में सम्मिलित होने का मौका भी प्राप्त हो सकेगा जहां चयनित होने पर 50000 पचास हजार या इससे ज्यादा स्कॉलरशिप राशि प्राप्त हो सकेगी I ये सारी योजना विद्यार्थी हेतु मेव समाज ट्रस्ट इंदौर द्वारा लाई जा रही हैं I सभी मुस्लिम समाज के लोगों से गुजारिश है की आप लोग हमारी इस मुहिम का हिस्सा बने और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को बेहतर तालीम के लिए आपकी अपनी मेव कोचिंग इंस्टीट्यूट से जोडने की कोशिश करें I
संचालक टीम – मेव समाज ट्रस्ट इंदौर #पंजीयन फार्म के लिए
संपर्क – अब्दुल हफीज मेव -9977403674 ( आजाद नगर ) शमशउद्दीन चिश्ती मेव (न्यू मेव टाइम्स) 9425032443, एडवोकेट शारीब मेव (इंदौर लॉ फर्म) 7869786317 (खजराना) ,आसिफ मेव 7869916163 / रइस सर 9827320022 ( ग्रीन पार्क)
कोचिंग का
पता – 150 -151 सुमति नगर मदीना नगर (आजाद नगर) इंदौर

New Mev Times (Mev Kom ki Awaz) Haji Shamsuddin Chishty MeoEdition -1/July/2025
02/07/2025

New Mev Times (Mev Kom ki Awaz)
Haji Shamsuddin Chishty Meo
Edition -1/July/2025

New Mev Times (Mev Kom Ki Awaz) Edition -1- March-2025Haji Shamshuddin Chishty Mev
01/03/2025

New Mev Times (Mev Kom Ki Awaz)
Edition -1- March-2025
Haji Shamshuddin Chishty Mev

New Mev Times (Mev Kom Ki Awaz)Edition -1- December -2024Haji Shamsuddin Chishty Mev
01/12/2024

New Mev Times (Mev Kom Ki Awaz)
Edition -1- December -2024
Haji Shamsuddin Chishty Mev

New Mev Times (Mev Kom Ki Awaz)Edition-1-November -2024
01/12/2024

New Mev Times (Mev Kom Ki Awaz)
Edition-1-November -2024

New Mev Times (Mev Kom Ki Awaz)Edition -1 October 2024
01/10/2024

New Mev Times (Mev Kom Ki Awaz)
Edition -1 October 2024

*शहीद सआदत खाँ मेव के सआदत दिवस पर मेवाती पंचान शिक्षा विकास समिति इंदौर,  एवं  मुस्लिम मेव सामाजिक संगठन के पदाधिकारियो...
01/10/2024

*शहीद सआदत खाँ मेव के सआदत दिवस पर मेवाती पंचान शिक्षा विकास समिति इंदौर, एवं मुस्लिम मेव सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने रेसीडेंसी कोठी सि्थत मजार एवं स्मारक पर हाजिर होकर पुष्प पेश कर दुआ की। जिसमें हाजी जमीर मेव, हाजी नईम मेव, निजामुद्दीन चिश्ती मेव, सलीम मेव, महफूज मेव, जफर बबलू मेव शरीक हुए।*

*मध्य प्रदेश मुस्लिम मेव सामाजिक संगठन का पहला राज्य स्तरीय अधिवेशन मंदसौर स्थित सिंधु महल रिज़ॉर्ट में सम्पन्न हुआ I  उक...
14/08/2024

*मध्य प्रदेश मुस्लिम मेव सामाजिक संगठन का पहला राज्य स्तरीय अधिवेशन मंदसौर स्थित सिंधु महल रिज़ॉर्ट में सम्पन्न हुआ I उक्त अधिवेशन में मध्य प्रदेश मेव समाज के प्रदेश अध्यक्ष की नविन कार्यकारिणी के गठन और जिला अध्यक्ष के पदों पर मध्य प्रदेश मेव समाज के जिम्मेदार लोगों को नियुक्ति की घोषणा संघठन के अध्यक्ष और कार्यकारिणी कमेटी ने की I इस अधिवेशन में कांग्रेस सरकार के भूतपूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा जी मुख्य अतिथि के रूप में और मंदसौर विधान सभा के वर्तमान कॉंग्रेस विधायक विपिन चंद्र जैन जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने अपने वक्तव्य में मेव बिरादरी के लोगों को ये यकीन दिलाया की इस सामाजिक संगठन को मेव समाज के जो हितकर कार्य होंगे उनमें वो अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे I दोनों अतिथियों ने नव निर्वाचित टीम को बधाइयाँ दी I कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रदेश से अपने क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखने वाले मेव बिरादरी के लगभग 1000 जिम्मेदार लोग सम्मेलित हुए I*
*मुस्लिम मेव सामाजिक संगठन मध्य प्रदेश प्रादेशिक अधिवेशन में इंदौर को मिले प्रदेश सचिव - शिक्षाविद-अब्दुल हफीज़ मेव ( स्कूल संचालक ) , प्रदेश उपाध्यक्ष - अयूब खान मेव AB स्टिचिंग इंदौर और आसिफ मेव मक्सी ,मुस्लिम मेव सामाजिक संगठन मध्यप्रदेश के वरिष्ट संस्थापक सदस्य और संरक्षक - हाजी शमसुद्दीन चिश्ती मेव (न्यू मेव टाईम्स संपादक ), प्रदेश प्रवक्ता - एडवोकेट मुहम्मद शारिब मेव और पत्रकार जावेद मेव प्रदेश महामंत्री निजामउद्दीन चिश्ती और जिला अध्यक्ष हाजी जमीर मेव I*
*कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष असगर मेव सोनगिरी वालों ने की जबकि प्रदेश सचिव अब्दुल हफीज मेव ने संगठन की प्रस्तावना पेश की और संगठन की आगामी योजनाओं के बारे में बताया I अध्यक्ष महोदय ने अपने भाषण में लोगों से अपील की की अपने तन, मन और धन के समर्पण के साथ इस संगठन से जुड़ कर मेव समाज के उत्थान और समाज हित कार्यों में अपना सहयोग दें I वहीं प्रदेश से आए कुछ प्रमुख लोगों ने सामाजिक संगठन की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए संगठन की शक्ति पर पर जोर दिया I हरियाणा से आए उमर पाडला साहब ने मेव इतिहास के बारे में लोगों को बताया I प्रादेशिक संस्थापक कार्यकारिणी समिति की सहमति से अध्यक्ष महोदय ने प्रदेश संगठन की कमेटी में विस्तार किया और जिला स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति की I प्रादेशिक संस्थापक कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों की जानकारी इस अधिवेशन में आए मेहमानों के समक्ष मध्य प्रदेश मुस्लिम मेव सामाजिक संगठन के संयोजक शोकत हुसैन मेव ने कदी I संगठन के संस्थापक कार्यकारिणी सदस्यों की जानकारी इस प्रकार है – हाजी शमशुद्दीन चिश्ती मेव इंदौर ( वरिष्ट संरक्षक सदस्य ) असगर मेव सोनगिरी मंदसौर (अध्यक्ष), उपाध्यक्ष – आशिफ मेव, मक्सी और इस्माइल मेव मंदसौर, अब्दुल हफीज मेव ,इंदौर ( प्रमुख-सचिव), मुबीन मेव जावरा (कोषाध्यक्ष ) एडवोकेट मुहम्मद शारिब मेव (संयुक्त-सचिव),और कार्यकारिणी सदस्य – निजामुद्दीन चिश्ती मेव इंदौर , फिरोज मेव रतलाम , असलम मेव तराना , सईद मेव उज्जैन और इरफान पटेल इनायतपुर भोपाल I*
*प्रादेशिक संगठन के नविन निर्वाचित सदस्यों में प्रदेश उपाध्यक्ष पदों पर इकबाल पटेल इनायतपुर भोपाल,सदरुद्दीन सरपंच मुख्तियार* *नगर , यूसुफ खान रायसेन , अकरम भाई पिपाल्दा ( देवास ) सलीम भाई कुरवाई ( विदिशा ) इदु भाई बापचा देवास, अयूब भाई AB स्टिचिंग इंदौर, कलीम भाई उज्जैन ,माजिद मेव सारंगपुर ( राजगढ़ ), हाजी रहीम मेव ,शिवपुरी*
*प्रदेश महा मंत्री के रूप में शाहिद मेव भोपाल , वहीद मेव सदर अतवास (देवास),मोहम्मद हनीफ़ लक्ष्मणपुरा(गूना), इकबाल खान पाटनी ( सीहोर ),निजाम उद्दीन चिश्ती इंदौर, रईस सरपंच जलोदिया वाले ( देवास ) , अनवर मेव अलवासा*
*जिला अध्यक्ष के रूप में इंदौर से जमीर मेव इंदौर , देवास से आशिक मेव नदी वाले ( कन्नोद ), भोपाल से असलम पटेल ( इनायतपुर ) सीहोर से साबिर पटेल ( खोयरा ) , रायसेन से वसीम मेव रायसेन ,उज्जैन से अल्ताफ मेव ,आगर मालवा से अबरार मेव , खरगोन से जावेद मेव बालसमद , इमरान मेव ( भूरू) आईफा होटल मंदसौर , रतलाम से फिरोज मेव, असलम जमींदार धरमपुरी, धार*
*प्रदेश प्रवक्ता – जावेद खान पत्रकार,इंदौर,जाकिर-मेव(संपादक मेव शिखर )उज्जैन , मंजूर खान मेव (कन्नोद) एडवोकेट मुहम्मद शरीब मेव*
*संरक्षक सदस्य टीम में मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से वरिष्ट समाज जनों में इंदौर से याकूब मेव बैंक अधिकारी ( मंदसौर वाले ),मान खान सरपंच जंजाल खेड़ी ( कन्नोद ), शमा पहलवान तलेन, सिराज खान ( टी.आई.), इरसाद पटेल नयापुरा ,हाजी हामिद भाई मेव बिचकुआ , अकबर सरपंच अंबाडा ,हाजी अजीज ठेकेदार सतवास , हुसैन पटेल सिकंदर खेड़ी , पीर जी सरपंच रायपुरा ,रईस भाई नदी वाले कन्नोद , इमरान पटेल डोककोई , रमजान भाई ( जनपद उपाध्यक्ष- देवास ) पीपल्दा कन्नोद, हाजी सत्तार भाई रतलाम ( हीना-बस ),अजीज भाई ठेकेदार बालसमुद ,मेहरुद्दीन भाई बालसमुद*
*हाजी दोस्त मोहम्मद गोहारगंज रायसेन, , अशरफ भाई ( गुड्डू ) सींगोली ,अशरफ भाई जावरा, आशिक जमींदार धरमपुरी,हाजी अब्बास मेव मक्सी को नियुक्त किया गया I*
*प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी नव नियुक्त संगठन के पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र और मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया I कार्यक्रम का संचालन संगठन के सक्रिय सदस्य अब्दुल वहीद मेव उज्जैन ने किया आभार संगठन के संरक्षक एवं संस्थापक सदस्य हाजी शमसुद्दीन चिश्ती जी(न्यू मेव टाईम्स ) ने माना I*

*💐🌹💐🌹नवनियुक्त पदाधिकारियों को तहेदिल से मुबारकबाद एवं प्रदेश अध्यक्ष का तहेदिल से शुक्रिया 💐🌹💐🌹 *                  दिना...
12/08/2024

*💐🌹💐🌹नवनियुक्त पदाधिकारियों को तहेदिल से मुबारकबाद एवं प्रदेश अध्यक्ष का तहेदिल से शुक्रिया 💐🌹💐🌹 * दिनांक 11 अगस्त 2024 को मन्दसौर मे आयोजित मेव मुस्लिम सामाजिक संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष जनाब अजगर मेव साहब की अध्यक्षता में संपन्न हुई इसमें इंदौर से जनाब हाजी जमीर मेव साहब को इंदौर जिले का सदर, जनाब हाजी शमशुद्दीन चिश्ती , हाजी याकूब मेव, हाजी पीर मोहम्मद ,को प्रदेश कमेटी का संरक्षक, अय्युब मेव को प्रदेश उपाध्यक्ष, निजामुद्दीन चिश्ती को महासचिव,अनवर मेव(अलवासा) को प्रदेश कमेटी का सदस्य,जनाब अ. हफीज मेव साहब को प्रदेश सचिव, शारीब पठान मेव को एवं जावेद हुसैन मेव को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त होने पर मेवाती पंचान शिक्षा विकास समिति इंदौर की जानिब से बहुत बहुत दिली मुबारकबाद एवं जनाब असगर मेव प्रदेश अध्यक्ष,मुस्लिम मेव सामाजिक संगठन मध्यप्रदेश का एवं संरक्षकों का तहेदिल से बहुत बहुत शुक्रिया*!
न्यू मेव टाईम्स (मेव कोम कि आवाज़ ) 🤝 *मेवाती पंचान शिक्षा विकास समिति इंदौर म.प्र.*सदर मलिक मेव । प्रोग्राम की झलकिया ।

New Mev Times(Mev Kom Ki Awaz)Edition -1 August 2024Haji Shamsuddin Chishty Meo
02/08/2024

New Mev Times(Mev Kom Ki Awaz)
Edition -1 August 2024
Haji Shamsuddin Chishty Meo

Address

57, Iliyas Colony, Khajrana
Indore
452016

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when New Mev Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share