14/08/2024
*मध्य प्रदेश मुस्लिम मेव सामाजिक संगठन का पहला राज्य स्तरीय अधिवेशन मंदसौर स्थित सिंधु महल रिज़ॉर्ट में सम्पन्न हुआ I उक्त अधिवेशन में मध्य प्रदेश मेव समाज के प्रदेश अध्यक्ष की नविन कार्यकारिणी के गठन और जिला अध्यक्ष के पदों पर मध्य प्रदेश मेव समाज के जिम्मेदार लोगों को नियुक्ति की घोषणा संघठन के अध्यक्ष और कार्यकारिणी कमेटी ने की I इस अधिवेशन में कांग्रेस सरकार के भूतपूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा जी मुख्य अतिथि के रूप में और मंदसौर विधान सभा के वर्तमान कॉंग्रेस विधायक विपिन चंद्र जैन जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने अपने वक्तव्य में मेव बिरादरी के लोगों को ये यकीन दिलाया की इस सामाजिक संगठन को मेव समाज के जो हितकर कार्य होंगे उनमें वो अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे I दोनों अतिथियों ने नव निर्वाचित टीम को बधाइयाँ दी I कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रदेश से अपने क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखने वाले मेव बिरादरी के लगभग 1000 जिम्मेदार लोग सम्मेलित हुए I*
*मुस्लिम मेव सामाजिक संगठन मध्य प्रदेश प्रादेशिक अधिवेशन में इंदौर को मिले प्रदेश सचिव - शिक्षाविद-अब्दुल हफीज़ मेव ( स्कूल संचालक ) , प्रदेश उपाध्यक्ष - अयूब खान मेव AB स्टिचिंग इंदौर और आसिफ मेव मक्सी ,मुस्लिम मेव सामाजिक संगठन मध्यप्रदेश के वरिष्ट संस्थापक सदस्य और संरक्षक - हाजी शमसुद्दीन चिश्ती मेव (न्यू मेव टाईम्स संपादक ), प्रदेश प्रवक्ता - एडवोकेट मुहम्मद शारिब मेव और पत्रकार जावेद मेव प्रदेश महामंत्री निजामउद्दीन चिश्ती और जिला अध्यक्ष हाजी जमीर मेव I*
*कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष असगर मेव सोनगिरी वालों ने की जबकि प्रदेश सचिव अब्दुल हफीज मेव ने संगठन की प्रस्तावना पेश की और संगठन की आगामी योजनाओं के बारे में बताया I अध्यक्ष महोदय ने अपने भाषण में लोगों से अपील की की अपने तन, मन और धन के समर्पण के साथ इस संगठन से जुड़ कर मेव समाज के उत्थान और समाज हित कार्यों में अपना सहयोग दें I वहीं प्रदेश से आए कुछ प्रमुख लोगों ने सामाजिक संगठन की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए संगठन की शक्ति पर पर जोर दिया I हरियाणा से आए उमर पाडला साहब ने मेव इतिहास के बारे में लोगों को बताया I प्रादेशिक संस्थापक कार्यकारिणी समिति की सहमति से अध्यक्ष महोदय ने प्रदेश संगठन की कमेटी में विस्तार किया और जिला स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति की I प्रादेशिक संस्थापक कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों की जानकारी इस अधिवेशन में आए मेहमानों के समक्ष मध्य प्रदेश मुस्लिम मेव सामाजिक संगठन के संयोजक शोकत हुसैन मेव ने कदी I संगठन के संस्थापक कार्यकारिणी सदस्यों की जानकारी इस प्रकार है – हाजी शमशुद्दीन चिश्ती मेव इंदौर ( वरिष्ट संरक्षक सदस्य ) असगर मेव सोनगिरी मंदसौर (अध्यक्ष), उपाध्यक्ष – आशिफ मेव, मक्सी और इस्माइल मेव मंदसौर, अब्दुल हफीज मेव ,इंदौर ( प्रमुख-सचिव), मुबीन मेव जावरा (कोषाध्यक्ष ) एडवोकेट मुहम्मद शारिब मेव (संयुक्त-सचिव),और कार्यकारिणी सदस्य – निजामुद्दीन चिश्ती मेव इंदौर , फिरोज मेव रतलाम , असलम मेव तराना , सईद मेव उज्जैन और इरफान पटेल इनायतपुर भोपाल I*
*प्रादेशिक संगठन के नविन निर्वाचित सदस्यों में प्रदेश उपाध्यक्ष पदों पर इकबाल पटेल इनायतपुर भोपाल,सदरुद्दीन सरपंच मुख्तियार* *नगर , यूसुफ खान रायसेन , अकरम भाई पिपाल्दा ( देवास ) सलीम भाई कुरवाई ( विदिशा ) इदु भाई बापचा देवास, अयूब भाई AB स्टिचिंग इंदौर, कलीम भाई उज्जैन ,माजिद मेव सारंगपुर ( राजगढ़ ), हाजी रहीम मेव ,शिवपुरी*
*प्रदेश महा मंत्री के रूप में शाहिद मेव भोपाल , वहीद मेव सदर अतवास (देवास),मोहम्मद हनीफ़ लक्ष्मणपुरा(गूना), इकबाल खान पाटनी ( सीहोर ),निजाम उद्दीन चिश्ती इंदौर, रईस सरपंच जलोदिया वाले ( देवास ) , अनवर मेव अलवासा*
*जिला अध्यक्ष के रूप में इंदौर से जमीर मेव इंदौर , देवास से आशिक मेव नदी वाले ( कन्नोद ), भोपाल से असलम पटेल ( इनायतपुर ) सीहोर से साबिर पटेल ( खोयरा ) , रायसेन से वसीम मेव रायसेन ,उज्जैन से अल्ताफ मेव ,आगर मालवा से अबरार मेव , खरगोन से जावेद मेव बालसमद , इमरान मेव ( भूरू) आईफा होटल मंदसौर , रतलाम से फिरोज मेव, असलम जमींदार धरमपुरी, धार*
*प्रदेश प्रवक्ता – जावेद खान पत्रकार,इंदौर,जाकिर-मेव(संपादक मेव शिखर )उज्जैन , मंजूर खान मेव (कन्नोद) एडवोकेट मुहम्मद शरीब मेव*
*संरक्षक सदस्य टीम में मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से वरिष्ट समाज जनों में इंदौर से याकूब मेव बैंक अधिकारी ( मंदसौर वाले ),मान खान सरपंच जंजाल खेड़ी ( कन्नोद ), शमा पहलवान तलेन, सिराज खान ( टी.आई.), इरसाद पटेल नयापुरा ,हाजी हामिद भाई मेव बिचकुआ , अकबर सरपंच अंबाडा ,हाजी अजीज ठेकेदार सतवास , हुसैन पटेल सिकंदर खेड़ी , पीर जी सरपंच रायपुरा ,रईस भाई नदी वाले कन्नोद , इमरान पटेल डोककोई , रमजान भाई ( जनपद उपाध्यक्ष- देवास ) पीपल्दा कन्नोद, हाजी सत्तार भाई रतलाम ( हीना-बस ),अजीज भाई ठेकेदार बालसमुद ,मेहरुद्दीन भाई बालसमुद*
*हाजी दोस्त मोहम्मद गोहारगंज रायसेन, , अशरफ भाई ( गुड्डू ) सींगोली ,अशरफ भाई जावरा, आशिक जमींदार धरमपुरी,हाजी अब्बास मेव मक्सी को नियुक्त किया गया I*
*प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी नव नियुक्त संगठन के पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र और मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया I कार्यक्रम का संचालन संगठन के सक्रिय सदस्य अब्दुल वहीद मेव उज्जैन ने किया आभार संगठन के संरक्षक एवं संस्थापक सदस्य हाजी शमसुद्दीन चिश्ती जी(न्यू मेव टाईम्स ) ने माना I*