19/05/2025
*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर के चुनाव में श्री राकेश जोशी अध्यक्ष एवं श्री ललित पुरोहित सचिव निर्वाचित.....*
*अलग-अलग पदो पर कुल 202 मतपत्र हुए निरस्त.....*
==========================
इंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की प्रबंध कार्यकारिणी के त्रिवार्षिक कार्य काल के लिए *मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जी जोशी एवं उप चुनाव अधिकारी श्री घनश्याम डी जोशी एवं सहयोगी चुनाव अधिकारियो* के मार्गदर्शन मे चुनाव *दिनांक 18 मई 2025, रविवार को वरिष्ठ समाजजनों के साथ ही युवा मतदाताओ द्वारा उत्साह पुर्ण वातावरण* मे संपन्न हुआ ।
*मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जी जोशी एवं उप चुनाव अधिकारी श्री घनश्याम डी जोशी एवं सहयोगी चुनाव अधिकारियो* द्वारा शांति पुर्ण वातावरण मे संपन्न कराने के साथ ही उन्होने बताया की *कुल 870 मतदाताओ मे से कुल 766 सदस्यो द्वारा मतदान* कीया । वही मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा *अध्यक्ष पद पर श्री राकेश जोशी, उपाध्यक्ष पद पर श्री भोलीराम जी पुरोहित, सचिव पद पर श्री ललित पुरोहित, सह-सचिव पद पर श्री सुरेश जी जोशी, कोषाध्यक्ष पद पर श्री दीनदयाल जोशी, सह-कोषाध्यक्ष पद पर भावेश उपाध्याय के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य पद पर सर्वश्री लक्ष्मण जोशी, ओमप्रकाश जी जोशी, हरीश जी जोशी, वासुदेव जी पुरोहित, पवन जोशी* विजय घोषित हुए । पालीवाल ब्राह्मण समाज की धर्मशाला इंदौर के *चुनाव में कुल 870 मतदाता चुनाव में से कुल लगभग 766 सदस्यों ने मतदान में भाग लेकर प्रबंध कार्यकारिणी का चयन* किया
सभी उम्मीदवार को प्राप्त मत के अनुसार...
----------------------------------------------------
*अध्यक्ष पद* के लिए श्री राकेश सुंदरलाल जोशी (ग्राम. गांवगुड़ा) 393 वोट, श्री मुकेश सतीशंचद्र जोशी (ग्राम. माची) 362 वोट मत प्राप्ती के साथ ही कुल 11 मत निरस्त होने के उपरांत अध्यक्ष पद पर *श्री राकेश सुंदरलाल जी जोशी 31 वोट से विजय घोषित* हुए ।
*उपाध्यक्ष पद* के लिए श्री भोलीराम जी पुरोहित (छोटी मोरवड़) को कुल 364 वोट, श्री पवन चंपालाल जोशी (साकरोदा) को कुल 285 वोट, श्री हर्षित जी जोशी (साकरोदा) को कुल 79 वोट प्राप्त हुए वही कुल 38 मतपत्र निरस्त हुए वही *श्री भोलीराम जी पुरोहित को 79 वोट अधिक प्राप्त होने पर विजय घोषित* हुए ।
*सचिव पद* के लिए श्री ललित पन्नालाल पुरोहित (भाणा) को कुल 427 वोट, श्री मुरलीधर जी जोशी (पर्वत खैड़ी) को 306 वोट प्राप्त हुए वही कुल 33 मत निरस्त हुए, वही *श्री ललित जी पुरोहित को 121 वोट अधिक प्राप्त होने से विजय घोषित* हुए ।
*सह-सचिव पद* के लिए श्री सुरेश जी जोशी (टाडावाड़ा) को कुल 393 वोट, श्री बंशीलाल काशीराम जी जोशी (साकरोदा) को कुल 336 वोट प्राप्त हुऐ वही कुल 24 मतपत्र निरस्त हुए, वही *श्री सुरेश जी जोशी को 57 वोट अधिक प्राप्त होने पर विजय घोषित* हुए ।
*कोषाध्यक्ष पद* के लिए श्री दीनदयाल जोशी (मेरडा) को कुल 407 वोट एवं श्री मनोज जी जोशी (साकरोदा) को कुल 335 प्राप्त हुए, वही कुल 24 मतपत्र निरस्त हुए, वही *श्री दीनदयाल जोशी को कुल 72 अधिक वोट प्राप्त होने पर विजय घोषित* हुए ।
*उप कोषाध्यक्ष पद* के लिए श्री अभिषेक रमेश उपाध्याय (माची की भागल) को कुल 418 वोट एवं श्री लक्ष्मीनारायण जी जोशी (साकरोदा) को कुल 307 प्राप्त हुए, वही कुल 41 मत निरस्त हुए, वही *श्री अभिषेक रमेश उपाध्याय (माची की भागल) को कुल 111 वोट अधिक प्राप्त होने पर विजय घोषित* हुए ।
*कार्यकारिणी पद* के लिए सर्वश्री लक्ष्मण जोशी (टाडावाडा) को सर्वाधिक कुल 491 वोट, ओमप्रकाश राधाकिशन जी जोशी को कुल 410 मत, हरिश जोशी (पर्वत खैडी) को 398 वोट, वासुदेव हेमराज जी पुरोहित (भाणा) को कुल 394 वोट, पवन किशनलाल जी जोशी (टाडावाडा) को कुल 390 वोट प्राप्त होने के साथ ही *विजय घोषित* हुए ।
सभी निर्वाचित प्रत्याशी को पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर के *वरिष्ठ एवं युवा समाजसेवीयो के साथ ही पत्रिका वीर भुमि मेवाड ग्रुप-इंदौर की ओर से सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई प्रेषित* की गई...
==========================
चेतन हेमंत जोशी (केलवा)..✍
पत्रिका वीर भुमि मेवाड-इंदौर
==========================