पालीवाल सामाजिक वीरभूमि मेवाड़ पत्रिका, इंदौर

  • Home
  • India
  • Indore
  • पालीवाल सामाजिक वीरभूमि मेवाड़ पत्रिका, इंदौर

पालीवाल सामाजिक वीरभूमि मेवाड़ पत्रिका, इंदौर श्री पालीवाल ब्राह्मण सामाजिक पत्रि?

*चलो बुलावा आया हे माता ने बुलाया हे...*https://youtube.com/shorts/RDEgCQtnYxQ?si=V1Guv6DoSnx4dyx3*माँ आद्य शक्ति जोशी प...
19/06/2025

*चलो बुलावा आया हे माता ने बुलाया हे...*

https://youtube.com/shorts/RDEgCQtnYxQ?si=V1Guv6DoSnx4dyx3

*माँ आद्य शक्ति जोशी परिवार द्वारा भक्तिमय रात्रि जागरण एवं एकादशी का पाठ शनिवार को*

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी श्री अंबालाल जी हरलाल जी जोशी परिवार के द्वारा मां अन्नपुर्णा एवं राकड़ी माता मंदिर पर दिनांक 21 जून, शनिवार को रात्रि जागरण एवं एकादशी पाठ के अवसर पर भजन कीर्तन का सादर आमंत्रण...*
*~~~~~~卐~~~~~~*
हम सब की अधिष्ठात्री देवी *मां अन्नपूर्णा एवं राकड़ी माता जी* के मंदिर पर *श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी के वरिष्ठ समाजसेवी एवं मां आदिशक्ति के परम सेवक श्री अंबालाल जी हरलाल जी जोशी, भोपाजी (ग्राम-टाडावाड़ा) अलकापुरी मुसाखेड़ी के द्वारा दिनांक 21 जून, शनिवार को मां अन्नपुर्णा एवं राकड़ी माता जी का रात्रि जागरण एवं एकादशी पाठ के अवसर पर भजन कीर्तन* का आयोजन रखा गया है रात्रि जागरण के आयोजन के अंतर्गत *शाम 7:00 बजे संध्या आरती के उपरांत शाम 8:00 बजे से समाज के गणमान्य सदस्यो द्वारा सु-मधुर भजनो की प्रस्तुति के साथ* रात्रि जागरण का आयोजन प्रारंभ होगा, वही रात्रि जागरण के उपरांत देर *रात 11:00 बजे रात्री आरती* होगी ।

पालीवाल समाज भवन स्थित *मां आद्य शक्ति के मंदिर प्रांगण* पर *श्री अंबालाल जी हरलाल जी जोशी (ग्राम-टाडावाड़ा) अलकापुरी मुसाखेड़ी परिवार के द्वारा होने वाले रात्रि जागरण एवं एकादशी पाठ* के भक्तिमय आयोजन में *आप सभी सादर आमंत्रित* है आप सभी समाज जन सपरिवार अवश्य पधारें...
======================
*🙏...निवेदक...🙏*
*श्री अंबालाल जी हरलाल जी जोशी*
*(ग्राम-टाडावाड़ा) परिवार*
======================
*चेतन हेमंत जोशी (केलवा)..✍*
*पत्रिका वीर भुमिमेवाड-इंदौर*
======================

*श्री पालीवाल समाज 24 श्रैणी साकरोदा, राजस्थान के वरिष्ठ श्री वर्दीचंद्र जी पालीवाल (ग्राम-साकरोदा, राजस्थान) का श्री जी...
11/06/2025

*श्री पालीवाल समाज 24 श्रैणी साकरोदा, राजस्थान के वरिष्ठ श्री वर्दीचंद्र जी पालीवाल (ग्राम-साकरोदा, राजस्थान) का श्री जी शरण....., मोक्ष यात्रा कल दिनांक 12 जून, गुरुवार को सुबह 9 बजे...*
=============================
इन्दौर- श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी *लक्ष्मण जी पालीवाल के बड़े भाई* व उदयलाल, हीरालाल, गोपाल, रोशन, मोतीलाल के पिताजी एवं भंवरलाल मोहनलाल बंसीलाल, तेजराम, प्यारेलाल के काकाजी, मनीष, संदीप, ललित, गिरीश, अनिल, मनोज, कविश, पंकज के दादाजी *श्री वर्दीचंद जी पालीवाल (वरदा बा रबड़ी वाले) ग्राम-साकरोदा, राजस्थान का आज दिनांक 11 जून 2025 को* श्री जी शरण हो गया है।

जिनकी मोक्ष यात्रा कल *दिनांक 12 जून 2025, गुरुवार को सुबह 9 बजे राजस्थान साकरोदा स्थित निज निवास से साकरोदा के मुक्तिधाम* जाएगी ।

*आत्मीय श्रद्धांजलि....*
======================
उक्त जानकारी *पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी समाज सेवी एवं श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 नवयुवक मंडल सहकारी साख संस्था मर्यादित के अध्यक्ष श्री मनोज जी जोशी ने पत्रिका वीर भुमि मेवाड-इंदौर* को दी ।
======================
*पत्रिका वीर भुमि मेवाड ग्रुप-इंदौर*
======================

अत्यंत दुखद समाचार राष्ट्रकवि श्री गिरिश जी पालीवाल (विद्रोही) कें पौत्र एवम पुनीत पालीवाल कें पुत्र भव्य पालीवाल का आकस...
31/05/2025

अत्यंत दुखद समाचार
राष्ट्रकवि श्री गिरिश जी पालीवाल (विद्रोही) कें पौत्र एवम पुनीत पालीवाल कें पुत्र भव्य पालीवाल का आकस्मिक गौलोकवास आज शनिवार 31 मई 2025 को हो गया है 😞🙏

प्रभू श्रीनाथजी अपने निज चरणों मे स्थान देवे और परिवार पर हुए इस वज्राघात को सहन करने की हिम्मत प्रदान करावें !

ओम शांति शांति शांति

भावपूर्ण श्रद्धांजलि .शत शत नमन 🙏

पत्रिका वीर भूमि मेवाड़ ग्रुप-इंदौर

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर के नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी का मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जी जो...
26/05/2025

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर के नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी का मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जी जोशी द्वारा शपथ विधि समारोह संपन्न*

*नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राकेश जोशी एवं सचिव श्री ललित पुरोहित सहित प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों ने वरिष्ठ समाज जनो के समक्ष शपथ ग्रहण की..*
----------------------------------------‐------
*इंदौर* :- श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, इंदौर के *निर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री राकेश सुंदरलाल जोशी एवं सचिव श्री ललित पुरोहित, उपाध्यक्ष श्री भोलीराम जी पुरोहित, सह-सचिव सुरेश जी जोशी, कोषाध्यक्ष श्री दीनदयाल जी जोशी, सह कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक रमेश उपाध्याय के साथ ही प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यो मे सर्वश्री श्री लक्ष्मण जी जोशी, श्री ओमप्रकाश जी जोशी, श्री वासुदेव जी पुरोहित, श्री हरीश जी जोशी, श्री पवन जी जोशी* ने पालीवाल समाज भवन पर हम सब की आराध्य देवी मां अन्नपूर्णा एवं राकड़ी माता व नागेश्वर महादेव जी के समक्ष शपथ ग्रहण की ।

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी -इंदौर के *मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मांगीलाल जी जोशी* द्वारा दिनांक 25 मई, रविवार को शाम 5:30 बजे पालीवाल समाज भवन पर नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी के *अध्यक्ष श्री राकेश जी जोशी एवं सचिव श्री ललित जी पुरोहित सहित प्रबंध कार्यकारिणी* के समस्त पदाधिकारीयो का *शपथ विधि समारोह* समाज के गणमान्य समाजजनों की गरिमामय उपस्थित में संपन्न हुआ । इस अवसर पर *मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जी जोशी द्वारा मंचासिन वरिष्ठ समाजसेवी एवं पुर्व अध्यक्ष श्री प्रताप जी जोशी, 44 श्रैणी के सचिव श्री विजय शंकर जी जोशी, 44 श्रैणी के पुर्व अध्यक्ष श्री श्याम जी दवे एवं गणमान्य समाज सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव सहित समस्त पदाधिकारीयो को निर्वाचित प्रमाण-पत्र के साथ शपथ दिलाई* गई । साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव महोदय द्वारा *मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मांगीलाल जी जोशी एवं निर्वाचन मे सहयोग करने वाले सभी निर्वाचन अधिकारियों* का केसरिया दुपट्टा पहन कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

*नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा पालीवाल सामाजिक पत्रिका के संपादको का हुआ सम्मान...*
------------------------------------------------
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर की नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारणी के समस्त पदाधिकारीयो द्वारा *त्रिवार्षिक निर्वाचन प्रक्रिया मे नामांकन पत्र दाखिल करने से लेकर निर्वाचित प्रत्याशीयो के परीणाम आने तक के साथ ही समाज मे हुए चुनाव मे मतदान के लिए समाज जन को प्रेरित करने के साथ ही मतदान के दिन पल पल की जानकारी समाज जन तक पहुंचा मे जो निष्पक्ष पत्रकारिता* के लिए *पत्रिका वीर भुमि मेवाड के संपादक एवं संचालक श्री चेतन हेमंत जोशी, पालीवाल समाज दर्पण के प्रबंध संपादक श्री श्रवण डी. जोशी, पालीवाल वाणी के संपादक श्री अनील बागोरा एवं सहयोगी श्री कैलाश पालीवाल, श्री महेश जोशी का प्रबंध कार्यकारिणी* द्वार प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मान कीया गया ।

इस अवसर पर श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रैणी-इंदौर के *पुर्व अध्यक्ष श्री श्याम दवे, सचिव श्री विजय शंकर जी जोशी, शिवलाल जी पालीवाल के साथ ही वरिष्ठ समाज जन में सर्वश्री प्रताप जी जोशी, प्रभुशंकर जी पालीवाल, विजय जी पालीवाल रमेशचंद्र जी जोशी, हरलाल जी पालीवाल, प्रकाश जी जोशी* के साथ ही गणमान्य समाज सदस्य एवं युवाओं की उपस्थित थे । मंच का संचालन *पंडित भरत जी जोशी (भानू पंडित)* द्वारा किया गया, इस अवसर पर *अध्यक्ष श्री राकेश जी जोशी व सचिव श्री ललित जी पुरोहित द्वारा उपस्थित समाज जनों को संबोधित करते हुए सभी का धन्यवाद प्रेषित* किया गया। अंत में नवनिर्वाचित *कोषाध्यक्ष श्री दीनदयाल जी जोशी द्वारा शपथ विधि समारोह में पधारे सभी अथितियो एवं समाजजनों का आभार व्यक्तित्व* किया गया। शपथ विधि समारोह संपन्न होने के उपरांत उपस्थित समाज जनों हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई थी जिसका सबने आनंद उठाया।
=======================
*चेतन हेमंत जोशी (केलवा).✍*
*पत्रिका वीर भुमि मेवाड-इंदौर*
=======================

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज खमणोर एवं बड़ा भानुजा, राजस्थान द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष श्री राकेश जोशी का भव्य स्वागत...**...
24/05/2025

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज खमणोर एवं बड़ा भानुजा, राजस्थान द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष श्री राकेश जोशी का भव्य स्वागत...*

*अध्यक्ष राकेश जोशी द्वारा बड़ा भाणुजा स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के जिर्णोद्धार हेतु 51000 रु की सहयोग राशि भेंट....*
==========================
ईन्दौर- श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में पुनः दुसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष श्री राकेश जोशी का राजस्थान स्थित ग्राम खमणोर एवं बड़ा भाणुजा के पालीवाल ब्राह्मण समाज के पदाधिकारीयो एवं वरिष्ठ जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर *निर्वाचित अध्यक्ष राकेश जोशी द्वारा गांव बड़ा भाणुजा स्थित श्री लक्ष्मीनारायण जी मंदिर पर चल रहे जिर्णोद्धार कार्य हेतु अपनी ओर से 510000 रु* की सहयोगी राशि उपस्थित समाज जनों भेंट की।

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, इंदौर कि प्रबंध कार्यकारिणी हेतु 18 मई को संपन्न हुई निर्वाचित प्रक्रिया के परिणामो में लगातार *पुनः निर्वाचित हुए अध्यक्ष राकेश जोशी* परिणाम की घोषणा के तदोपरांत राजस्थान स्थित खमणोर पहुंचे जहां पर *पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी सेवा समिति के अध्यक्ष सर्वश्री बद्रीलाल जी पालीवाल (केलवा), पुर्व अध्यक्ष मांगीलाल जी पालीवाल, फतेहलाल जी (मार्ड साहब), मनोज जी पालीवाल, पालीवाल समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा के अध्यक्ष गिरीश जी विद्रोही एवं उपस्थित पदाधिकारीयों व समाजजनों* द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
राजस्थान के ग्राम *खमणोर स्थित आराध्य श्री चारभुजा नाथ जी के मंदिर पर गणमान्य समाज जनों एवं स्थानीय निवासीयो की उपस्थिति में राकेश जी जोशी द्वारा ध्वजा* चढ़ाई गई । इस अवसर पर उपस्थित *वरिष्ठ समाज जनों द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष राकेश जोशी का राजस्थानी पगड़ी पहनकर व केसरिया दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया गया साथी उपस्थित समाज जनों द्वारा शुभकामनाएं* प्रेषित की गई।

*बड़ा भानुजा स्थित से श्री लक्ष्मी नारायण जी मंदिर के जिर्णोद्धार हेतु अध्यक्ष राकेश जोशी द्वारा 51000 का आर्थिक सहयोग भेंट...*
----------------------------------------------------
राजस्थान प्रवास पर ग्राम बड़ा भानुजा पहुंचे *श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, इंदौर के अध्यक्ष राकेश जोशी* का पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी *बड़ा भानुजा के अध्यक्ष श्री शंकर लाल जी पुरोहित एवं प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर उपस्थित समाज के गणमान्य समाजजनों एवं पदाधिकारी द्वारा केसरिया दुपट्टा उड़कर* स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई इस अवसर पर *अध्यक्ष राकेश जोशी द्वारा ग्राम बड़ा भानुजा स्थित आराध्य देव श्री लक्ष्मी नारायण जी मंदिर पर चल रहे जीणोद्धार के कार्य में अपनी ओर से 51000 रुपए की राशि प्रभु चरणों* में अर्पित की इस अवसर पर *श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी ग्राम बड़ा भानुजा के पदाधिकारी एवं गामान्य समाजजन* उपस्थित थे।
==========================
*चेतन हेमंत जोशी (केलवा)....✍🏻*
*पत्रिका वीर भूमि मेवाड़ ग्रुप-इंदौर*
==========================

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर के नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी का शपथ विधी समारोह 25 मई, रविवार को**श्री ...
23/05/2025

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर के नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी का शपथ विधी समारोह 25 मई, रविवार को*

*श्री राकेश जोशी शपथ समारोह उपरांत मां अन्नपूर्णा एवं राकड़ी माता का आशीर्वाद प्राप्त कर दुसरी बार अध्यक्ष पद का संभालेंगे कार्यभार....*

*मुख्य चुनाव अधिकारी मांगीलाल जोशी द्वारा विजय प्रत्याशी को शपथ दिलाई जाईगी..*
----------------------------------------‐--------------------
इंदौर :- श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, इंदौर के संचालक प्रबंध कार्यकारिणी के *निर्वाचन की प्रक्रिया दिनांक 18 मई 2025 को संपन्न होने के उपरांत दुसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष श्री राकेश जी जोशी एवं सचिव श्री ललित जी पुरोहित सहित समस्त प्रबंध कार्यकारिणी* के पदाधिकारीयो का *शपथ विधि समारोह* दिनांक *25 मई 2025, रविवार को साय: 5:00 बजे श्री पालीवाल भवन, अन्नपूर्णा मंदिर, इमली बाजार* पर होगा।
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के निर्वाचित *अध्यक्ष श्री राकेश जोशी ने पत्रिका वीरभूमि मेवाड़ को बताया की पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर के मुख्य नवनिर्वाचन अधिकारी श्री मांगीलाल जोशी एवं उप चुनाव अधिकारी श्री घनश्याम डी. जोशी द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपूर्ण कराई गई चुनाव प्रक्रिया* के उपरांत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीयो को हम सब की अधिष्ठात्री देवी मां अन्नपूर्णा एवं राकड़ी माता के समक्ष *नियुक्ति-पत्र* देकर शपथ दिलाई जाएगी।

साथ ही पालीवाल समाज के अध्यक्ष राकेश जोशी ने यह भी बताया कि इस अवसर पर चुनाव अधिकारीयो की संपूर्ण टीम का प्रमाण-पत्र देकर *सम्मान* किया जाएगा। इस शपथ विधि कार्यक्रम मे समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भी उपस्थित होगे ओर साथ ही समाज के सभी सम्मानित सदस्य भी आमंत्रित है ।
==================================
चेतन हेमंत जोशी (केलवा)....✍
पत्रिका वीर भुमि मेवाड-इंदौर
==================================

*श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के संयोजक संतोष हीरालाल जी जोशी ( संटू ) बिजनौल द्वारा विजेता टीम को 5001 रुपए की...
19/05/2025

*श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के संयोजक संतोष हीरालाल जी जोशी ( संटू ) बिजनौल द्वारा विजेता टीम को 5001 रुपए की नगद राशि से किया पुरुस्कृत*
========================================
इंदौर- श्री भागवत सेवा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भागवत प्रीमियर लीग ( BPL ) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चाणक्यपुरी अन्नपूर्णा रोड टर्फ पर आयोजित किया गया था जिसके अंतर्गत पालीवाल ब्राह्मण समाज के कई युवाओं ने अपनी-अपनी क्षेत्र वाइज टीम बनाकर क्रिकेट आयोजन में पार्टिसिपेट किया ।जिसके अंतर्गत फाइनल मुकाबले में रिवेन्यू कॉलोनी, रावजी बाजार के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसके अंतर्गत दिनांक 15 मई गुरुवार 2025 को रावजी बाजार ने फाइनल मैच में अपनी जीत अर्जित की इस अवसर पर कल दिनांक 16 मई 2025 को पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी धर्मशाला चारभुजा मंदिर में सभी टीम को पुरुस्कृत किया गया और साथ ही साथ फाइनल टीम को विजेता ट्रॉफी व समाज के कई वरिष्ठ व संस्थाओं द्वारा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर *श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के संयोजक संतोष हीरालाल जी जोशी ( संटू ) बिजनौल द्वारा 5001 रुपए की नगद राशि रावजी बाजार विजेता टीम को दी गई* इस अवसर पर पैदल यात्री संघ के व्यवस्थापक व पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश जोशी (उथनोल) , मुकेश जी व्यास(जावड़) , सुखदेव जोशी (सुदामा)(बिजनौल) , जितेंद्र जी पुरोहित( गुडला ) , राजेश जी पालीवाल (गुडला) शिव जोशी बिजलाई ( शिवम् स्टूडियो) राजेश सोनी सराफा आदि उपस्थित रहे साथही साथ श्री भागवत सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष जी बागोरा , जयेश जी व्यास, कपिल जी पुरोहित और समस्त समिति को इस सुंदर क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की गई।
======================================
चेतन हेमंत जोशी (केलवा)...
पत्रिका वीर भूमि मेवाड़ ग्रुप-इंदौर
======================================

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर के चुनाव में श्री राकेश जोशी अध्यक्ष एवं श्री ललित पुरोहित सचिव निर्वाचित......
19/05/2025

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर के चुनाव में श्री राकेश जोशी अध्यक्ष एवं श्री ललित पुरोहित सचिव निर्वाचित.....*

*अलग-अलग पदो पर कुल 202 मतपत्र हुए निरस्त.....*
==========================
इंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की प्रबंध कार्यकारिणी के त्रिवार्षिक कार्य काल के लिए *मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जी जोशी एवं उप चुनाव अधिकारी श्री घनश्याम डी जोशी एवं सहयोगी चुनाव अधिकारियो* के मार्गदर्शन मे चुनाव *दिनांक 18 मई 2025, रविवार को वरिष्ठ समाजजनों के साथ ही युवा मतदाताओ द्वारा उत्साह पुर्ण वातावरण* मे संपन्न हुआ ।
*मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जी जोशी एवं उप चुनाव अधिकारी श्री घनश्याम डी जोशी एवं सहयोगी चुनाव अधिकारियो* द्वारा शांति पुर्ण वातावरण मे संपन्न कराने के साथ ही उन्होने बताया की *कुल 870 मतदाताओ मे से कुल 766 सदस्यो द्वारा मतदान* कीया । वही मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा *अध्यक्ष पद पर श्री राकेश जोशी, उपाध्यक्ष पद पर श्री भोलीराम जी पुरोहित, सचिव पद पर श्री ललित पुरोहित, सह-सचिव पद पर श्री सुरेश जी जोशी, कोषाध्यक्ष पद पर श्री दीनदयाल जोशी, सह-कोषाध्यक्ष पद पर भावेश उपाध्याय के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य पद पर सर्वश्री लक्ष्मण जोशी, ओमप्रकाश जी जोशी, हरीश जी जोशी, वासुदेव जी पुरोहित, पवन जोशी* विजय घोषित हुए । पालीवाल ब्राह्मण समाज की धर्मशाला इंदौर के *चुनाव में कुल 870 मतदाता चुनाव में से कुल लगभग 766 सदस्यों ने मतदान में भाग लेकर प्रबंध कार्यकारिणी का चयन* किया

सभी उम्मीदवार को प्राप्त मत के अनुसार...
----------------------------------------------------
*अध्यक्ष पद* के लिए श्री राकेश सुंदरलाल जोशी (ग्राम. गांवगुड़ा) 393 वोट, श्री मुकेश सतीशंचद्र जोशी (ग्राम. माची) 362 वोट मत प्राप्ती के साथ ही कुल 11 मत निरस्त होने के उपरांत अध्यक्ष पद पर *श्री राकेश सुंदरलाल जी जोशी 31 वोट से विजय घोषित* हुए ।

*उपाध्यक्ष पद* के लिए श्री भोलीराम जी पुरोहित (छोटी मोरवड़) को कुल 364 वोट, श्री पवन चंपालाल जोशी (साकरोदा) को कुल 285 वोट, श्री हर्षित जी जोशी (साकरोदा) को कुल 79 वोट प्राप्त हुए वही कुल 38 मतपत्र निरस्त हुए वही *श्री भोलीराम जी पुरोहित को 79 वोट अधिक प्राप्त होने पर विजय घोषित* हुए ।

*सचिव पद* के लिए श्री ललित पन्नालाल पुरोहित (भाणा) को कुल 427 वोट, श्री मुरलीधर जी जोशी (पर्वत खैड़ी) को 306 वोट प्राप्त हुए वही कुल 33 मत निरस्त हुए, वही *श्री ललित जी पुरोहित को 121 वोट अधिक प्राप्त होने से विजय घोषित* हुए ।

*सह-सचिव पद* के लिए श्री सुरेश जी जोशी (टाडावाड़ा) को कुल 393 वोट, श्री बंशीलाल काशीराम जी जोशी (साकरोदा) को कुल 336 वोट प्राप्त हुऐ वही कुल 24 मतपत्र निरस्त हुए, वही *श्री सुरेश जी जोशी को 57 वोट अधिक प्राप्त होने पर विजय घोषित* हुए ।

*कोषाध्यक्ष पद* के लिए श्री दीनदयाल जोशी (मेरडा) को कुल 407 वोट एवं श्री मनोज जी जोशी (साकरोदा) को कुल 335 प्राप्त हुए, वही कुल 24 मतपत्र निरस्त हुए, वही *श्री दीनदयाल जोशी को कुल 72 अधिक वोट प्राप्त होने पर विजय घोषित* हुए ।

*उप कोषाध्यक्ष पद* के लिए श्री अभिषेक रमेश उपाध्याय (माची की भागल) को कुल 418 वोट एवं श्री लक्ष्मीनारायण जी जोशी (साकरोदा) को कुल 307 प्राप्त हुए, वही कुल 41 मत निरस्त हुए, वही *श्री अभिषेक रमेश उपाध्याय (माची की भागल) को कुल 111 वोट अधिक प्राप्त होने पर विजय घोषित* हुए ।

*कार्यकारिणी पद* के लिए सर्वश्री लक्ष्मण जोशी (टाडावाडा) को सर्वाधिक कुल 491 वोट, ओमप्रकाश राधाकिशन जी जोशी को कुल 410 मत, हरिश जोशी (पर्वत खैडी) को 398 वोट, वासुदेव हेमराज जी पुरोहित (भाणा) को कुल 394 वोट, पवन किशनलाल जी जोशी (टाडावाडा) को कुल 390 वोट प्राप्त होने के साथ ही *विजय घोषित* हुए ।

सभी निर्वाचित प्रत्याशी को पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर के *वरिष्ठ एवं युवा समाजसेवीयो के साथ ही पत्रिका वीर भुमि मेवाड ग्रुप-इंदौर की ओर से सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई प्रेषित* की गई...
==========================
चेतन हेमंत जोशी (केलवा)..✍
पत्रिका वीर भुमि मेवाड-इंदौर
==========================

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के चुनाव में प्रतः 9 बजे से 3 बजे तक कुल 88%  हुआ मतदान....**वरिष्ठ जनों के ...
18/05/2025

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के चुनाव में प्रतः 9 बजे से 3 बजे तक कुल 88% हुआ मतदान....*
*वरिष्ठ जनों के साथ ही युवाओं बढ़ चढ़ कर किया अपने मताधिकार का प्रयोग..*
========================
इंदौर- श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, इंदौर के चुनाव के मतदान का बिगुल बज चुका है सभी प्रत्याशियों ने उत्साह सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 3 बजे पुर्ण हुई। सभी 21 प्रत्याशीयो ने अपने-अपने पक्ष में वोट डालने का निवेदन सभी सदस्यों से करते हुए नजर आ रहे हैं। समाज के कुल 870 वोटर सदस्यों द्वारा *प्रातः 9:00 बजे से 3 बजे तक 6 घंटे में कुल 765 मत डाले गये जीसके अनुसार लगभग 88 % मतदान के साथ मत पैंटी में 21 प्रत्याशियों का भविष्य सिल हुआ हुआ । इस अवसर पर चुनावी उत्सव के दौरान वरिष्ठ समाजजनों के साथ ही युवा मतदाताओं ने पालीवाल समाज 24 श्रेणी के त्रिवार्षिक प्रबंध कार्यकारिणी हेतु दिखा उत्साह है।*

*मतगणना आज शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी अब देखना यह है कि 21 प्रत्याशियों में से कौन समाजसेवा हेतु 11 पदों पर आशक्त* होता है।

========================
*चेतन हेमंत जोशी (केलवा)...✍*
*पत्रिका वीर भुमि मेवाड-इंदौर*
========================

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के चुनाव....**जोश ओर उत्साह पूर्ण वातावरण में मतदान की शुरुआत..*============...
18/05/2025

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के चुनाव....*
*जोश ओर उत्साह पूर्ण वातावरण में मतदान की शुरुआत..*
==========================
इंदौर- श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, इंदौर के चुनाव के मतदान का बिगुल बज चुका है सभी प्रत्याशियों ने उत्साह सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है।
सभी 21 प्रत्याशीयो ने अपने-अपने पक्ष में वोट डालने का निवेदन सभी सदस्यों से करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रातः 9:00 बजे से वोट डालने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई । ==========================
*चेतन हेमंत जोशी (केलवा)...✍*
*पत्रिका वीर भुमि मेवाड-इंदौर*
==========================

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के होने वाले त्रिवार्षिक चुनाव के मतदान की सारी तैयारीया पूर्ण....मतदान रविव...
18/05/2025

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के होने वाले त्रिवार्षिक चुनाव के मतदान की सारी तैयारीया पूर्ण....
मतदान रविवार सुबह 9:00 बजे से होगा प्रारंभ..🗳
=================================
इंदौर:- श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के संचालक प्रबंध कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए रविवार को होने वाले मतदान की संपूर्ण तैयारियां इमली बाजार स्थित समाज भवन पर पूर्ण हो चुकी है। त्रिवार्षिक प्रबंध कार्यकारिणी के समस्त 11 पदों के लिए मतदान प्रातः 9:00 बजे से 3:00 बजे तक होने के पश्चात 4:00 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी।
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की प्रबंध कार्यकारिणी के होने वाले त्रिवार्षिक चुनाव कि मतदान मुख्य चुनाव अधिकारी सर्वश्री मांगीलाल जी जोशी, उपचुनाव अधिकारी घनश्याम डी. जोशी सहित सहयोगी चुनाव अधिकारी के मार्गदर्शन में निर्वाचन संपन्न होंगे।
वही मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जी जोशी ने पत्रिका वीरभूमि मेवाड़ को बताया कि चुनाव कि मतदान को लेकर समाज भवन के प्रथम तल पर समाज सदस्यो की संख्या को देखते हुए कुल 6 बूथ बनाए गए है। वही एक बूथ अतिरिक्त रखा गया है ताकी मतदान के समय अधीक भीड होने पर मतदान सुचारू रूप से चलता रहे । वही प्रत्येक बूथ पर 100 से अधिक मत डाल जायेगे ।साथ ही मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जी द्वारा सभी उम्मीदवारों को मतदान के समय होने वाली व्यवस्थाओ के बारे मे बताया गया वहीं सभी को निर्देश दिये गये है कि मतदान के समय बुथ पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहैगा साथ ही सभी मतदाता अपना-अपना परीचय पत्र साथ लाने पर ही मतदान कर सकेंगे। वही चुनाव को लेकर समाज भवन के पिछले गेट पर ताला लगाकर सील कर दिया गया है ताकि मतदाता सदस्य एक ही स्थान से आ जा सके। मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जी जोशी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि यह समाज के चुनाव है सभी पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न हो सके।
=================================
चेतन हेमंत जोशी (केलवा)...✍
पत्रिका वीर भुमि मेवाड-इंदौर
=================================

Address

Davpuri Colony
Indore
452001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पालीवाल सामाजिक वीरभूमि मेवाड़ पत्रिका, इंदौर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category