पालीवाल सामाजिक वीरभूमि मेवाड़ पत्रिका, इंदौर

  • Home
  • India
  • Indore
  • पालीवाल सामाजिक वीरभूमि मेवाड़ पत्रिका, इंदौर

पालीवाल सामाजिक वीरभूमि मेवाड़ पत्रिका, इंदौर श्री पालीवाल ब्राह्मण सामाजिक पत्रि?

*श्री पालीवाल समाज 24 श्रैणी इन्दौर के श्री सत्यनारायण जोशी  (रिछेड) का श्री जी शरण, मोक्ष यात्रा दौपहर 1 बजे...*=======...
31/08/2025

*श्री पालीवाल समाज 24 श्रैणी इन्दौर के श्री सत्यनारायण जोशी (रिछेड) का श्री जी शरण, मोक्ष यात्रा दौपहर 1 बजे...*
=======================
इन्दौर- श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के *स्वर्गीय श्री भंवरलाल जी जोशी (ग्राम- रिछेड) के सुपुत्र व ओमप्रकाश जी, हीरालाल जी (पप्पु), रोशन जी के भाई, आशु, कार्तिक, हिमांशु के काका , प्रथम (राम)* के पूज्य पिताजी *श्री सत्यनारायण जी जोशी* का दिनांक 30 अगस्त, शनिवार को आकस्मिक श्री जी शरण* को हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा *आज दिनांक 31/08/2025, रविवार को दौपहर 01:00 बजे निज निवास स्थान- अलकापुरी, मुसाखेडी से जूनी इंदौर मुक्ति धाम* पर जाएगी।

*आत्मीय श्रद्धांजलि....*
======================
*पत्रिका वीर भुमि मेवाड ग्रुप-इंदौर*
======================

30/08/2025

*पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, इंदौर द्वारा पहली बार श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी क्रिकेट लीग के शेड्यूल का ऐलान.....*

*7 सितंबर से होगा धमाकेदार आगाज, 20 सितंबर को होगा फाइनल...*
==========================
इंदौर में *श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी द्वारा पहली बार धमाकेदार क्रिकेट लीग यानी श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी क्रिकेट लीग का आयोजन* होने जा रहा है। *क्रिकेट लीग के शेड्यूल का ऐलान श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी आयोजन समिति* द्वारा कर दिया गया है।

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, इंदौर के अध्यक्ष एवं आयोजक समिति के श्री राकेश जोशी एवं सचिव श्री ललित पुरोहित ने पत्रिका* को बताया की *समाज के युवाओं में क्रिकेट के प्रति उत्साह को देखते हुए एंव समाज के युवा खिलाड़ीयों को एक नया आयाम प्रदान करने के साथ ही युवाओं को खेल के माध्यम से एक साथ लाने एवं युवा खिलाड़ीयों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के समाज द्वारा पहली बार श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी क्रिकेट लीग का आयोजन* होने जा रहा है। युवा खिलाडियों के उत्साह को देखते हुए *क्रिकेट लीग प्रतियोगिता ज्यादा रोमांचक नजर* आ रही है। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी *क्रिकेट लीग के आगाज के साथ समाज के युवाओं एवं समाज जनों में क्रिकेट का जुनून परवान चढ़ने* लगा है। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी *क्रिकेट लीग का आगाज 07 सितंबर से युवा क्रिकेटर की 20 टीमों के मुकाबलों के साथ होगा, जिसमें 13, 14 सितंबर को अलग-अलग टीमों के मेचों के उपरांत क्रिकेट लीग का फाइनल मैच 20 सितंबर* को खेला जाएगा।

समाज अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के *श्री राकेश जोशी एवं सचिव ललित पुरोहित ने पत्रिका को आगे बताया की यह आयोजन श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, इंदौर के द्वारा आयोजित* किया जा रहा है। इस आयोजन हेतु *क्रिकेट लीग का आयोजन पुर्णत: निशुल्क होने के साथ ही किसी भी क्रिकेट टीम से किसी भी प्रकार टी एंट्री फीस नहीं* ली जा रही है उक्त आयोजन को संपन्न कराने हेतु *समाज के वरिष्ठ समाजसेवी के मार्गदर्शन एवं युवा समाजसेवी के सहयोग से आयोजित* किया जा रहा है । साथ ही *आयोजन समिति द्वारा समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य* से आमंत्रित करने हेतु *पत्र समाज के घर घर भेजे जा रहे हैं साथ ही आयोजन समिति द्वारा सभी समाज बंधुओ से आग्रह है कि आयोजन में उपस्थित होकर समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने में सहभागी* बने।
==========================
*चेतन हेमंत जोशी (केलवा)...✍🏻*
*पत्रिका वीर भूमि मेवाड़-इंदौर*

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नवयुवक मंडल द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ ही श्री नागेश्वर महादेव जी का वि...
30/08/2025

*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नवयुवक मंडल द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ ही श्री नागेश्वर महादेव जी का विशेष श्रंगार एवं महारुद्राभिषेक 31 अगस्त, रविवार को.....*

==========================
इंदौर:- श्रावण का पवित्र माह में समाज़नो द्वारा श्री नागेश्वर महादेव जी के रूद्राभिषेक आयोजन पुर्ण होने के उपरांत श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नवयुवक मंडल, इंदौर *31 अगस्त 2025, रविवार* को पालीवाल समाज भवन अन्नपूर्णा मंदिर धर्मशाल 152, इमली बाजार स्थित *श्री नागेश्वर महादेव* का *श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के समाज सदस्यों एवं नवयुवक मंडल के पदाधिकारीयो द्वारा* प्रबंध कार्यकारिणी, उत्सव कमेटी एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यो की उपस्थिति में *पार्थिव शिवलिंग निर्माण पुजन एवं श्री नागेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक के साथ नयनाविराम विशेष श्रृंगार* का आयोजन होने जा रहा है ।

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नवयुवक मंडल के *अध्यक्ष प्रमोद पालीवाल एवं सचिव दीपेश पुरोहित* ने बताया कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नवयुवक मंडल द्वारा पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन पर *पार्थिव शिवलिंग निर्माण पुजन के साथ श्री नागेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक व विशेष श्रृंगार एवं महाआरती* का आयोजन *31 अगस्त, रविवार* को होने जा रहा है इस आयोजन के अंतर्गत *पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारूद्राभिषेक दोपहर 01 बजे से प्रारंभ* होगा। वही *शाम 6:00 बजे महाआरती के तत्पश्चात राजस्थान के सुमधुर भजन गायक मनीष मेनारिया की भजन संध्या* एवं आराध्य देवा दी देव *भगवान श्री नागेश्वर महादेव जी* का विशेष नयनाविराम *विशेष श्रृंगार के दर्शन* का आयोजन होगा जो अर्ध रात्रि तक चलेगा।
=======================
*चेतन जोशी केलवा....✍✍*
*पत्रिका वीरभूमि मेवाड़-इंदौर*
=======================

*विशेष सूचना**श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर द्वारा श्राद्ध पक्ष की पूर्णिमा के अवसर पर सामुहिक श्राद्ध पूजन...
25/08/2025

*विशेष सूचना*
*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर द्वारा श्राद्ध पक्ष की पूर्णिमा के अवसर पर सामुहिक श्राद्ध पूजन 07 सितंबर, रविवार को..*

*सामूहिक श्राद्ध मे पूजन के लिए नाम लिखाने की अंतिम तिथी 30 अगस्त...*
=======================
इन्दौर:- *श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी प्रबंध कार्यकारिणी-इंदौर* के तत्वावधान मे प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सामुहिक *पितृ पक्ष की तिथी पूर्णिमा पर विद्वान पंडितो के सानिध्य मे सामूहिक श्राद्ध पूजन* का आयोजन श्री पालीवाल ब्राह्मण 24 श्रैणी समाज भवन, *माॅ अन्नपूर्णा मंदिर धर्मशाल, 152, इमली बजार राजबाड़ा पर दिनांक 07 सितम्बर 2025, रविवार* को होने जा रहा है ।
इच्छुक समाज सदस्य इस आयोजन मे *पितृ पक्ष की पूर्णिमा पर श्राद्ध पूजन* करवाना चाहते है वे *दिनांक 30 अगस्त से पहले नाम लिखवा कर सामूहिक श्राद्ध पूजन* भाग ले सकते है अधीक जानकारी के लीए समाज सदस्य पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी के *अध्यक्ष श्री राकेश जोशी- 9425059169, सचिव श्री ललित पुरोहित-9425082094 एवं उत्सव कमेटी के अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी जोशी (माची की भागल)- 9752009111 एवं सचिव हरलाल जी पालीवाल एवं नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रमोद पालीवाल एवं सचिव दिपेश पुरोहित* से संपर्क कर अपना नाम लिखा कर सामूहिक श्राद्ध पूजन की जानकारी प्राप्त कर सकते है । साथ ही जो भी समाज जन सामूहिक श्राद्ध पूजन मे सम्मिलित होना चाहते है वे दिये गय पदाधिकारी मे से किसी से भी तय तिथी के पूर्व संपर्क कर नाम लिखवा कर सहभागी हो सकते है । उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी उत्सव कमेटी-इंदौर के *अध्यक्ष द्वारा पत्रिका वीर भुमि मेवाड-इंदौर* को प्राप्त हुई ।
=======================
*विनीत*
*राकेश जोशी-अध्यक्ष*
*ललित पुरोहित-सचिव*
एवं समस्त प्रबंधन कार्यकरणी।
*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 2४ श्रेणी-इंदौर*

*शांतिलाल जोशी (अध्यक्ष)*
*हरलाल पालीवाल (सचिव)*
*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी उत्सव कमेटी-इंदौर*
=======================
*चेतन हेमंत जोशी (केलवा)..✍*
*पत्रिका वीर भुमि मेवाड ग्रुप-इंदौर*
=======================

*विशेष सूचना**श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर द्वारा अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सामुहिक अनंत चतुर्दशी पूजन 06  ...
24/08/2025

*विशेष सूचना*
*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी-इंदौर द्वारा अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सामुहिक अनंत चतुर्दशी पूजन 06 सितंबर, शनिवार को..*

*सामूहिक श्राद्ध मे पूजन के लिए नाम लिखाने की अंतिम तिथी 28 अगस्त...*
=======================
इन्दौर:- *श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी प्रबंध कार्यकारिणी-इंदौर* के तत्वावधान मे प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सामुहिक *भादो मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर विद्वान पंडितो के सानिध्य मे सामूहिक अनंत चतुर्दशी पूजन* का आयोजन श्री पालीवाल ब्राह्मण 24 श्रैणी समाज भवन, *माॅ अन्नपूर्णा मंदिर धर्मशाल, 152, इमली बजार राजबाड़ा पर दिनांक 06 सितम्बर 2025, शनिवार* को होने जा रहा है ।
इच्छुक समाज सदस्य इस आयोजन मे *अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर सामूहिक चतुर्दशी पूजन* करवाना चाहते है वे *दिनांक 28 अगस्त से पहले नाम लिखवा कर सामूहिक अनंत चतुर्दशी उद्यापन एवं पूजन* में भाग ले सकते है अधीक जानकारी के लीए समाज सदस्य पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी के *अध्यक्ष श्री राकेश जोशी- 9425059169, सचिव श्री ललित पुरोहित-9425082094 एवं उत्सव कमेटी के अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी जोशी (माची की भागल)- 9752009111 एवं सचिव हरलाल जी पालीवाल एवं नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रमोद पालीवाल एवं सचिव दिपेश पुरोहित* से संपर्क कर अपना नाम लिखा कर अनंत चतुर्दशी पूजन की जानकारी प्राप्त कर सकते है । साथ ही जो भी समाज जन सामूहिक अनंत चतुर्दशी उद्यापन एवं पूजन मे सम्मिलित होना चाहते है वे दिये गय पदाधिकारी मे से किसी से भी तय तिथी के पूर्व संपर्क कर नाम लिखवा कर सहभागी हो सकते है । उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी उत्सव कमेटी-इंदौर के *अध्यक्ष द्वारा पत्रिका वीर भुमि मेवाड-इंदौर* को प्राप्त हुई ।
=======================
*विनीत*
*राकेश जोशी-अध्यक्ष*
*ललित पुरोहित-सचिव*
एवं समस्त प्रबंधन कार्यकरणी।
*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 2४ श्रेणी-इंदौर*

*शांतिलाल जोशी (अध्यक्ष)*
*हरलाल पालीवाल (सचिव)*
*श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी उत्सव कमेटी-इंदौर*
=======================
*चेतन हेमंत जोशी (केलवा)..✍*
*पत्रिका वीर भुमि मेवाड ग्रुप-इंदौर*
=======================

*24 श्रेणी पालीवाल समाज धोइंदा युवा मंडल के प्रथम अध्यक्ष बने हितेश पालीवाल**24 श्रेणी सेवा समिति मुख्यालय खमनोर के अध्य...
20/08/2025

*24 श्रेणी पालीवाल समाज धोइंदा युवा मंडल के प्रथम अध्यक्ष बने हितेश पालीवाल*

*24 श्रेणी सेवा समिति मुख्यालय खमनोर के अध्यक्ष श्रीमान बद्रीलाल जी पालीवाल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई शपथ ।*
=======================================
राजस्थान - मुख्य अतिथि 24 श्रेणी पालीवाल समाज मेवाड़ के अध्यक्ष बद्रीलाल पालीवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के युवा समाज हित में एकजुट होकर समाज उत्थान एवं विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाकर समाज सेवा में भी अपना योगदान दें । जिससे समाज को मजबूती मिले साथ ही अपनी संस्कृति एवं संस्कार को भी युवा पीढ़ी में संचारित करें । सोमवार को उपनगर धोइंदा के श्री गौत्रज माता मंदिर परिसर 24 श्रेणी पालीवाल समाज धोइंदा के पंचायती भवन में समाज के वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में 24 श्रेणी पालीवाल समाज युवा मंडल धोइंदा की नवीन कार्यकारिणी का अभिनंदन एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के छाया चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प माला अर्पित कर किया गया। 24 श्रेणी पालीवाल युवा मंडल धोइंदा की नवीन कार्यकारिणी के अभिनंदन एवं शपथ समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 24 श्रेणी पालीवाल सेवा समिति मेवाड़ ,(मुख्यालय खमनोर )के अध्यक्ष बद्रीलाल पालीवाल थे ।अध्यक्षता ,24 श्रेणी पालीवाल समाज धोइंदा के अध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नव युवक मंडल केलवा के अध्यक्ष कमलेश पालीवाल धोइंदा कार्यकारणी के उपाध्यक्ष हरीश पालीवाल समाज के वरिष्ठ जन बालकृष्ण पालीवाल, भगवती लाल पालीवाल ,रामलाल पालीवाल, मांगीलाल पालीवाल ,गणेश पालीवाल आदि थे। अतिथियों का स्वागत अभिनंदन युवा कार्यकारिणी के मार्गदर्शक मंडल सदस्य रमेश पालीवाल ,प्रदीप पालीवाल ,भगवती लाल पालीवाल ,गिरीश पालीवाल, गजेंद्र पालीवाल ,द्वारा तिलक लगा उपरणा पहना कर अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे , 24 श्रेणी पालीवाल समाज धोइंदा के अध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में युवा शक्ति की इस राष्ट्र को जरूरत है युवाओं के कंधों पर सनातन धर्म एवं संस्कृति व संस्कारों को आगे बढ़ने का दायित्व है युवा अपनी ऊर्जा के साथ समाज उत्थान व समाज उत्थान से राष्ट्र उत्थान व विकास में अपना योगदान देवे ।जब युवा अपने दायित्व एवं कर्तव्यों को लेकर समाज में काम करेगा तो निश्चित ही इस समाज एवं राष्ट्र को एक नई दिशा मिलेगी।
युवा कार्यकारिणी का गठन ,-- 24 श्रेणी पालीवाल समाज धोइंदा की युवा कार्यकारिणी का गठन समाज के सभी युवाओ एवं वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से किया गया ।जिसमें पालीवाल युवा मंडल धोइंदा के अध्यक्ष के दायित्व पर हितेश पालीवाल, उपाध्यक्ष राजेश पालीवाल, सचिव दुर्गेश पालीवाल ,सह सचिव तरूण पालीवाल, कोषाध्यक्ष उमेश पालीवाल, सह कोषाध्यक्ष विवेक पालीवाल ,खेल मंत्री धवल पालीवाल, सह खेल मंत्री जिगर पालीवाल ,सांस्कृतिक मंत्री महेंद्र पालीवाल ,मंत्री आकाश पालीवाल ,अंकित पालीवाल, संजय पालीवाल ,दीपक पालीवाल ,शुभम पालीवाल मीडिया संयोजक निर्मल पालीवाल ,मीडिया सहसंयोजक मयंक पालीवाल ,आईटी सेल संयोजक परेश पालीवाल ,आईटी सेल सहसंयोजक यथार्थ पालीवाल मार्गदर्शक मंडल सदस्य रमेश पालीवाल ,प्रदीप पालीवाल ,कमलेश पालीवाल, गिरीश पालीवाल ,भगवती लाल पालीवाल ,आदि को सर्वसम्मति से मनोनीत करते हुए स्वागत अभिनंदन कर अपने दायित्व की शपथ दिलाई गई।
अतिथियों द्वारा नवीन कार्यकारिणी को अपने दायित्व की शपथ दिलाते हुए राष्ट्रहित में व समाज में समाज उत्थान एवं विकास में अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने सनातन धर्म संस्कृति एवं संस्कार को आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया ।

कार्यक्रम के अंत में आभार 24 श्रेणी पालीवाल युवा मंडल धोइंदा के अध्यक्ष हितेश पालीवाल ने व्यक्त करते हुए समाज हित में युवाओं द्वारा तन मन धन से वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में कार्य करने का भरोसा दिलाते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का मंच संचालन गिरीश पालीवाल "अंश" ने किया। इस दौरान समाज के सैकड़ो वरिष्ठ जन एवं युवा सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने समाज हित व राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया ।
==================================
चेतन हेमंत जोशी (केलवा)...
पत्रिका वीर भूमि मेवाड़ ग्रुप-इंदौर
===================================

16/08/2025

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

*श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ इंदौर द्वारा इंंदौर से श्री चारभुजा गढ़बोर तक पैदल यात्रा आराध्य देव श्री चारभुजानाथ जी...
15/08/2025

*श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ इंदौर द्वारा इंंदौर से श्री चारभुजा गढ़बोर तक पैदल यात्रा आराध्य देव श्री चारभुजानाथ जी के उदघोष के साथ 18 अगस्त, सोमवार को प्रातः होगी रवाना...*

*इन्दौर से उज्जैन, जावरा, निम्बाहेडा, साँवरिया जी, नाथद्वारा होते हूए 550 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर 16 दिनो मे पहुंचे गए गढबोर...*
===============================
इंदौर । श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के संयोजक *श्री संतोष हीरालाल जोशी (संटु) ने पत्रिका वीर भूमि मेवाड़,इंदौर* को बताया कि प्रतिवर्षानुसार निकलने वाली ऐतिहासिक भव्य श्री चारभुजा पैदय यात्रा *श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ द्वारा इस वर्ष दिनांक 18 अगस्त 2025 को श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर से आराध्य देव श्री चारभुजानाथ जी का सादगी पूर्व तरीके से पूजा-अर्चना कर प्रभु यात्रा प्रारंभ होगी।* यह पैदल यात्रा श्री चारभुजानाथ मंदिर पालीवाल समाज भवन से लगातार 39 वे वर्षो के साथ प्रारंभ होकर 16 दिनों में विभिन्न मार्गो से होते हुए दिनांक 02 सितंबर 2025 को सेवंत्री श्री रूपनारायण जी मंदिर तक पहुंचेगी। जिसके दूसरे दिन प्रभु श्री चारभुजा नाथ के भक्त पैदल यात्रा से श्री चारभुजानाथ, गढ़बोर (राजस्थान) पहुंचेंगे ।

*श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ के संयोजक श्री संतोष हीरालाल जी जोशी (संटु) ने पत्रिका को बताया की श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ-इंदौर के तत्वाधान मे यह नीरंतर यात्रा का 39 वे वर्ष के साथ दिनांक 18 अगस्त 2025* को ब्रह्म मुहूर्त में पालीवाल समाज भवन श्री चारभुजानाथ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी, यह पैदल यात्रा इन्दौर से उज्जैन, जावरा, निम्बाहेडा, साँवरिया जी, नाथद्वारा होते हूए 550 किलोमीटर की यात्रा 16 दिनो मे पूरी कर राजस्थान स्थित श्री चारभुजानाथ (गढबोर) पहुंचेगी । जहां पैदल यात्रियों द्वारा प्रभु श्री चारभुजा नाथ जी के दर्शन एवं प्रसादी उपरांत ढोल दर्शन के साथ यात्रा संपन्न होगी ।

====================
*चेतन हेमंत जोशी (केलवा)..✍*
*पत्रिका वीर भूमि मेवाड़-इंदौर*
====================

*श्री पालीवाल समाज 24 श्रैणी इन्दौर के श्री रमेशचन्द्र जोशी  (रुड़ की भागल) का श्री जी शरण, मोक्ष यात्रा कल सुबह 11 बजे....
15/08/2025

*श्री पालीवाल समाज 24 श्रैणी इन्दौर के श्री रमेशचन्द्र जोशी (रुड़ की भागल) का श्री जी शरण, मोक्ष यात्रा कल सुबह 11 बजे...*
=======================
इन्दौर- श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के स्वर्गीय चुन्नीलाल जी जोशी जोशी बा (ग्राम- रुड़ की भागल) हाल मुकाम इंदौर के सुपुत्र व प्रकाश जी, राजू जी, जितेंद्र जी के बड़े भाई, नीलेश, मिहिर, गौरव के बड़े पापा एवं पुनीत के पूज्य पिताजी व वचन के नानाजी *श्री रमेशचन्द्र जी जोशी* का आज श्री जी शरण आज दिनांक 15/08/2025 शुक्रवार* को हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा *कल दिनांक 16/08/2025, शनिवार को सुबह 11:00 बजे निवास स्थान- सपना संगीता के पीछे भगवान दिन नगर संगीता अपार्टमेंट से जूनी इंदौर मुक्ति धाम* पर जाएगी।

*आत्मीय श्रद्धांजलि....*
======================
उक्त जानकारी *पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रैणी के सचिव एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री ललित जी पुरोहित (भाणा) ने पत्रिका वीर भुमि मेवाड-इंदौर* को दी ।
======================
*पत्रिका वीर भुमि मेवाड ग्रुप-इंदौर*
======================

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर स्कूल पर ध्वजारोहण का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन...
15/08/2025

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर स्कूल पर ध्वजारोहण का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न*
========================================
इंदौर - राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खजराना रींग रोड़ स्थित श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर निशुल्क शिक्षण संस्थान में प्रातः 10:30 बजे ध्वजारोहण का आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के अवसर पर राजस्थान से पधारे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि एवं अध्यक्ष श्री पालीवाल ब्राह्मण 24 श्रेणी नाथद्वारा (राजस्थान) के श्री गिरीश जी पालीवाल 'विद्रोही' एवं अध्यक्षता श्री किशनलाल जी जोशी पूर्व सचिव पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी, विशेष रूप से श्री सदाशिव जी जोशी उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय कविवर श्री गिरीश जी पालीवाल 'विद्रोही' ने अपनी ओजस्वी वाणी में देशभक्ति के तराने एवं स्वतंत्रता के बारे में कविताएं प्रस्तुत की सभी उपस्थित जनों को वीररस एवं भक्ति की कविताओं से भाव विभोर किया एवं छात्र-छात्राओं को विफलता से हतोत्साहित न होते हुए लक्ष्य की और बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में अतिथियों ने ध्वजारोहण कर सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी।

निशुल्क शिक्षण कार्य एवं संस्था एवं विद्यालय के बारे में जानकारी सचिव हरलाल पालीवाल ने पालीवाल ब्राह्मण समाज समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष श्री राकेश जोशी एवं पूर्व सचिव किशन लाल जी जोशी ने स्कूल के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए स्कूल उत्तरोत्तर वृद्धि की ओर अग्रसित हो की कामनाएं व्यक्त की। समिति के सह-सचिव जगदीश जोशी कोषाध्यक्ष राजेश जोशी ने पधारे हुए सभी अतिथियों का राष्ट्रीय दुपट्टा पहनाकर एवं राष्ट्रीय ध्वज का बेज लगाकर स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर सर्वश्री पुरुषोत्तमजी पुरोहित, लक्ष्मीनारायणजी व्यास, प्रतापमालजी जोशी भोलीरामज पुरोहित, सचिव ललित पुरोहित, मनोज जोशी, सुरेश जोशी, वासुदेव पुरोहित कमलेश जोशी, राजेंद्र पालीवाल, सुनील पुरोहित, पवन जोशी, पुष्पा जोशी , मनीष जी- नम्रता पुरोहित पत्रकार श्रवण जोशी, स्कूल प्रशासक श्रीमती भारती जोशी, प्राचार्य श्रीमती सोनिया वर्मा सहित स्कूल के स्टाफगण उपस्थित थे।

*समिति कार्यालय कक्ष का लोकार्पण*

स्कूल परिसर पर समिति कार्यालय को नवश्रृंगारित किया गया उसका अतिथियों द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया.
======================================
कार्यक्रम के पश्चात त्रिनेत्र आई हॉस्पिटल के डॉक्टर अनिमेष साहू द्वारा सेवा प्रदान कर आंखों की जांच शिविर जिसमें 300 छात्र छात्राएं, अभिभावक एवं समाज जनों ने लाभ प्राप्त किया. आंखों की जांच का शिविर श्री मनीष जी पुरोहित साकेत नगर के सानिध्य से आयोजित था। कार्यक्रम में दो -दो छात्राएं एवं छात्र जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया उनका श्री मनीष पुरोहित एवं श्रीमती नम्रता पुरोहित ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

उपस्थित जनों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी मनीष जी पुरोहित मनीषपुरी द्वारा की गई थी. वर्तमान में स्कूल में 475 विद्यार्थी अध्यनरत है सभी विद्यार्थियों के लिए मिठाई की व्यवस्था समिति उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जी व्यास के द्वारा की गई।

🙋🏽‍♀️🙋🏽‍♂️*सहयोग प्राप्त* 🙋🏽‍♂️🙋🏽‍♀️

1. कार्यालय कक्ष के रिनोवेशन में टाइल्स का सहयोग श्री विजयजी पालीवाल, विद्युत संयोजन श्री मनीष जी पुरोहित एवं शेष संपूर्ण खर्च अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम जी पुरोहित के सहयोग से सम्पन्न हुवा.
2. रुपए 72000 का सहयोग श्री पुष्पा विष्णु न्यास इंदौर द्वारा
3. स्कूल के लिए माइक सेट की व्यवस्था श्री गिरीश जी विद्रोही द्वारा.
4. रुपए 5100 का सहयोग सचिव श्री हरलाल पालीवाल द्वारा
पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति द्वारा सभी सहयोग कर्ताओं का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त जानकारी समिति के सचिव श्री हरलाल जी पालीवाल द्वारा प्राप्त हुई।
======================================
चेतन हेमंत जोशी (केलवा)....
पत्रिका वीर भूमि मेवाड़-इंदौर
======================================

*पालीवाल समाज भवन पर 79 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.....!*========🇮🇳✍🇮🇳=======इंदौर :- आज स्वतंत्रता...
15/08/2025

*पालीवाल समाज भवन पर 79 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.....!*
========🇮🇳✍🇮🇳=======
इंदौर :- आज स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 2025 के अवसर पर श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी समाज भवन पर समाज के *अध्यक्ष श्री राकेश जोशी जी एवं सचिव ललित पुरोहित जी के नेतृत्व में भारतवर्ष के स्वतंत्रता के 78 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही 79 वे स्वतंत्रता दिवस* के अवसर पर प्रात :10 बजे समाज भवन पर ध्वजारोहण का राष्ट्रीय महापर्व हर्षोल्लास के साथ समाज के उपस्थित गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के *अध्यक्ष श्री राकेश जोशी जी एवं सचिव श्री ललित पुरोहित जी द्वारा पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित* कर वंदेमातरम व भारत माता की जय के उदघोष साथ किया गया । इसके उपरांत पालीवाल ब्राह्मण समाज के 24 श्रेणी के *अध्यक्ष एवं सचिव महोदय के साथ ही प्रबंध कार्यकारिणी के उपस्थिति पदाधिकारीयो के गणमान्य सदस्यो* की गरिमामय उपस्थिति में ध्वजारोहण हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ! इस अवसर पर पालीवाल समाज के गणमान्य सदस्यों मे *सर्वश्री भोलीराम जी पुरोहित (उपाध्यक्ष), सूरेश जी जोशी (सह सचिव), वासुदेव जी पुरोहित, प्रकाश जी जोशी, लक्ष्मण जी जोशी (कार्यकारिणी सदस्य), शांतिलाल जी जोशी (उत्सव कमेटी अध्यक्ष) ओमप्रकाश जी जोशी (राजु), संतोष जी जोशी, पं. अखिलेश जोशी* के साथ ही समाज के गणमान्य सदस्यो की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ!
======🇮🇳✍🇮🇳=========
*चेतन हेमंत जोशी (केलवा)..✍*
*पत्रिका वीरभूमि मेवाड़-इंदौर*
=======================

10/08/2025

Address

Davpuri Colony
Indore
452001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पालीवाल सामाजिक वीरभूमि मेवाड़ पत्रिका, इंदौर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category