11/06/2025
हक़ की गिनती कब होगी?“क्या आप जानते हैं कि आज़ादी के 75 साल बाद भी देश में पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की असली संख्या सरकार के पास नहीं है?”“भारत में हर 10 साल में जनगणना होती है। लेकिन आखिरी बार जाति आधारित गणना 1931 में हुई थी।यानि जब देश गुलाम था!”“सवाल ये है –👉 किस जाति की कितनी आबादी है?👉 किसे शिक्षा, नौकरी और संसाधनों में असली भागीदारी मिली?👉 क्या आरक्षण का लाभ सही लोगों तक पहुँच रहा है?”जातिगत जनगणना सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं, ये सामाजिक न्याय और प्रतिनिधित्व का आधार है।बिना गिनती के हक की लड़ाई अधूरी है।”“अगर सरकार SC/ST की जनगणना करती है, तो OBC की क्यों नहीं?आज OBC समाज 52% से ज़्यादा है — फिर भी उन्हें 27% से ज्यादा आरक्षण नहीं!”“जातिगत जनगणना का विरोध कौन करता है?👉 जो नहीं चाहते कि हक़ की असली तस्वीर सामने आए।👉 जो नहीं चाहते कि OBC, SC, ST को बराबरी का मौका मिले।”“बिहार ने की शुरुआत – अब केंद्र सरकार ने लिया जाति जनगणना कराने का फैसला?जातिगत जनगणना से निकलेगा सच – और यही सच लाएगा समानता का भारत।”🎯 “अगर आप चाहते हैं कि आपकी जाति की सही गिनती हो…तो आवाज़ उठाइए –📢 📢 #हक़_की_गिनती_होगीक्योंकि जब तक गिनती नहीं – तब तक हिस्सेदारी नहीं!”“समानता की बात, सच के साथ – शोमैक्स से जुड़े रहिए! ”धन्यवाद जय हिन्द