Dhakad Bandhu

Dhakad Bandhu राष्ट्रीय मुखपत्र ''श्री धाकड़ महासभा ''

श्री धाकड़ महासभा महिला इकाई जिला उज्जैन की अध्यक्ष श्री मति नेहा अजय जी वाक्तरिया ,निश्चित ही आपकी मेहनत से जिले में संग...
14/07/2025

श्री धाकड़ महासभा महिला इकाई जिला उज्जैन की अध्यक्ष श्री मति नेहा अजय जी वाक्तरिया ,निश्चित ही आपकी मेहनत से जिले में संगठन को नई ऊंचाई व बहनों के लिए एक विजन व योजनाए लाभकारी व कल्याणकारी साबित होगी,,
आपको बहुत बहुत बधाई,
Narendra Nagar , पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक खानपुर
Narendra Nagar
श्री धाकड़ महासभा युवा संघ
श्री धाकड़ महासभा युवा संघ, जिला उज्जैन

🎉 समाज सेवा में एक और स्वर्णिम योगदान! 🙏धाकड़ बंधु पत्रिका के प्रकाशन को सतत बनाए रखने हेतु ‘’राजश्री कुमुद नागर ‘’(राष्...
13/07/2025

🎉 समाज सेवा में एक और स्वर्णिम योगदान! 🙏

धाकड़ बंधु पत्रिका के प्रकाशन को सतत बनाए रखने हेतु
‘’राजश्री कुमुद नागर ‘’(राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धाकड़ महासभा)द्वारा ₹31000/- सहयोग श्री धाकड़ महासभा के नाम को प्रदान की गई है। यह योगदान न केवल एक आर्थिक सहायता है, बल्कि समाज की सोच, विचारधारा, उपलब्धियों और गौरवपूर्ण परंपराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में आपका सशक्त समर्थन भी है।

राजश्री नागर राष्ट्रीय अध्यक्षा के इस महत्वपूर्ण योगदान और समर्थन के लिए हम हृदय से आभार और कृतज्ञ हैं।

आपका सहयोग – समाज के प्रति आपकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

धन्यवाद!
ओम धाकड़ इन्दौर
प्रबन्धक ‘’धाकड़ बंधु पत्रिका ‘’
श्री धाकड़ महासभा मुखपत्र

जहाँ समाज एकजुट हो, वहीं से बदलाव की शुरुआत होती है
11/07/2025

जहाँ समाज एकजुट हो, वहीं से बदलाव की शुरुआत होती है

श्री धाकड़ महासभा युवा संघ व टीम जीवनदाता नीमच के तत्वाधान में मानवता की सेवा में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर,अधिक से अधिक...
09/07/2025

श्री धाकड़ महासभा युवा संघ व टीम जीवनदाता नीमच के तत्वाधान में मानवता की सेवा में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर,
अधिक से अधिक संख्या में अपना अमूल्य समय व रक्त का योगदान देकर होने वाले विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनावे,

दिनांक:- 27 जुलाई, रविवार
समय:- 9 से 3 बजे तक
स्थान :- जानकी विद्या मंदिर झांतला, तहसील सिंगोली, जिला नीमच

श्री धाकड़ महासभा युवा संघ उन्हेल जिला उज्जैन* की वार्षिक बैठक आयेजित की गई जिसमे सकल पंच धाकड़ समाज द्वारा प्रतिवर्ष की त...
08/07/2025

श्री धाकड़ महासभा युवा संघ उन्हेल जिला उज्जैन* की वार्षिक बैठक आयेजित की गई जिसमे सकल पंच धाकड़ समाज द्वारा प्रतिवर्ष की तरह आगमी बलराम जयंती महोत्सव मनाने को लेकर रूप रेखा बनाई व आयोजन को भव्य रूप से मानने को लेकर चर्चा भी की गई,
एवम नवनियुक्त श्री धाकड़ महासभा युवा संघ के राष्ट्रीय , प्रदेश, जिला , तहसील ,पदाधिकारी व उन्हेल नगर के नव नियुक्त अध्यक्ष रमेंश नंदेडा का वरिष्ठ समाजजन द्वारा स्वागत सत्कार किया एवम समाजिक विषयो पर चर्चा की, आयोजित बैठक में उन्हेल नगर धाकड़ समाज पंच ,एवम बेड़ावन, लेकोड़ा, नवादा से बड़ी संख्या में युवा साथी व समाज जन उपस्थित हुवे...

श्री धाकड महासभा युवा संघ मप्र के कार्यकारिणी के अंतर्गत रतलाम जिला अध्यक्ष दुर्गा लाल जी अटोलिया ने जावरा नगर अध्यक्ष क...
04/07/2025

श्री धाकड महासभा युवा संघ मप्र के कार्यकारिणी के अंतर्गत रतलाम जिला अध्यक्ष दुर्गा लाल जी अटोलिया ने जावरा नगर अध्यक्ष के लिए श्री अंकित औरा धाकड़ को मनोनीत किया धाकड़ बंधु परिवार की ओर से ,,बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं , इस अवसर पर श्री धाकड़ महासभा युवा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जी धाकड़ , जिला महामंत्री दशरथ जी कसानिया , श्याम सुंदर सागित्र जिला मीडिया प्रभारी , लखन खामोरिया ,मोहित धाकड़ ने स्वागत सम्मान कर अंकित ओरा जी को नगर अध्यक्ष का पत्र सौपा, बधाई

सामाजिक बन्धुओ से विशेष आग्रह क्यूआर कोड एवं खाता नंबर पर ही पेमेंट करेंश्री धाकड महासभा का मुख पत्र "धाकड़ बंधु पत्रिका ...
02/07/2025

सामाजिक बन्धुओ से विशेष आग्रह क्यूआर कोड एवं खाता नंबर पर ही पेमेंट करें

श्री धाकड महासभा का मुख पत्र "धाकड़ बंधु पत्रिका "का पदाधिकारी विशेषांक जुलाई माह मे प्रकाशित होने जा रहा है आप सभी श्री धाकड़ महासभा के पदाधिकारीयों से आग्रह की आप सभी 10 जुलाई के पहले अपनी अपनी *श्री धाकड़ महासभा की महासभा इकाई,युवा संघ,महिला संघ की प्रदेश,जिला ब्लॉक, इकाईया गठित कर अनिवार्य रूप से नियमानुसार अनुमोदन करा कर पत्रिका हेतु सूची +नाम +पद +पता +मोबाईल नंबर सहित जानकारी धाकड़ बंधु पत्रिका परिवार को भेजे,
ओर आप सभी पदाधिकारीयों एवं उनके शुभचिंतक अगर अपने फोटो के साथ शुभकामना सन्देश ओर बधाई देने हेतु विज्ञापन देना चाहते हो तो रेट लिस्ट के अनुसार आप विज्ञापन दे सकते हैं और किसी को भी नगद राशि न देते हुए स्टेट बैंक का क्यूआर कोड या फोन पर के माध्यम से राशि डालकर के विज्ञापन हेतु जानकारी इस व्हाट्सएप नंबर पर आप भेज सकते हैं आप सभी से आग्रह है कि इसके लिए आप तुरंत अपने फोटो और विज्ञापन हेतु बधाई संदेश जल्दी से जल्दी भेजें जिससे कि हम पत्रिका को 15 जुलाई के पहले प्रकाशित कर सकें अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
श्री धाकड महासभा का अकाउंट नंबर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया A/C 40607985978 IFSC नंबर SBIN0030465
प्रबंधक -धाकड़ बंधु पत्रिका
ओम धाकड़
9826729600
संपादक -धाकड़ बंधु पत्रिका
विष्णु प्रसाद नागर
9131134569

30/06/2025

दिनांक: 27/06/2025स्थान: धाकड़ छात्रावास, बारां (राजस्थान)आज श्री धाकड़ महासभा महिला इकाई, बारां द्वारा धाकड़ छात्रावास,...
28/06/2025

दिनांक: 27/06/2025
स्थान: धाकड़ छात्रावास, बारां (राजस्थान)
आज श्री धाकड़ महासभा महिला इकाई, बारां द्वारा धाकड़ छात्रावास, बारां में महिला इकाई की नवनियुक्त पदाधिकारियों — राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती ममता बामला, जिला अध्यक्ष श्रीमती उमा हरीश नागर, एवं प्रदेश प्रचार मंत्री श्रीमती माधुरी विनय नागर — का पुष्पहारों से भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती राजश्री नागर ने की।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने औपचारिक परिचय के उपरांत समाज में महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक व पॉलिथीन के न्यूनतम उपयोग जैसे समसामयिक विषयों पर सार्थक चर्चा की।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि डॉ. बिंदिया नागर (CMO, सीआरपीएफ) ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान की एवं उनके दैनिक जीवन में स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने के उपाय साझा किए।
समारोह में सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा उपस्थितजनों ने उनके सामाजिक कार्यों के प्रति अपना समर्थन और उत्साह व्यक्त किया।
यह आयोजन महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ, जो निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगा।

धाकड़ बन्धु परिवार की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धाकड महासभा नरेंद्र जी धाकड़ की सहमति से रा...
27/06/2025

धाकड़ बन्धु परिवार की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धाकड महासभा नरेंद्र जी धाकड़ की सहमति से राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष राज श्री नागर और राजस्थान प्रदेश महिला संघ अध्यक्ष दीपशिखा धाकड़ की सहमति से डॉक्टर संगीता धाकड़ को श्री धाकड महासभा महिला संघ की झालावाड़ जिला अध्यक्ष मनोनीत की गई है इस उपलक्ष्य पर संपूर्ण धाकड़ समाज में हर्ष का माहौल है डॉ संगीता धाकड़ बचपन से ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े रही महिला सशक्तिकरण के प्रति उनकी विशेष रुचि रही है डॉ संगीता धाकड़ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी धाकड़ और प्रदेश अध्यक्ष महिला संघ दीपशिखा धाकड़ का आभार प्रकट किया है तथा विश्वास जताया किया कि उनके द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेगी समाज बंधुओ ने घर जाकर संगीता धाकड़ को बधाई दी है।

श्रीमती गायत्री धाकड़  को श्री धाकड़ महासभा द्वारा जिलाध्यक्ष ( चित्तौडग़ढ़ महिला ईकाई) बनाये जाने पर धाकड़ बंधु परिवार की और...
26/06/2025

श्रीमती गायत्री धाकड़ को श्री धाकड़ महासभा द्वारा जिलाध्यक्ष ( चित्तौडग़ढ़ महिला ईकाई) बनाये जाने पर धाकड़ बंधु परिवार की और से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
w/o डॉ. गोवर्धन धाकड़ (व्याख्याता)
निवासी - बांगेड़ा घाटा (कनेरा)
वर्तमान निवास - अमन विहार, बिड़ला हॉस्पिटल के पास, सेंती चित्तौडग़ढ़
9460407735
8949256161

06/09/2023

समाज के आराध्य देवभगवान धरणीधर जी के जन्मोत्सव पर हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
जिला राजगढ़ के उधनखेड़ी में चल समारोह

Address

315 , Princess Business Sky Park , Viajy Nagar
Indore
452010

Telephone

+919826729600

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhakad Bandhu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhakad Bandhu:

Share

Category