
15/12/2024
विजय दिवस
16 दिसंबर विजय दिवस केवल भारत की जीत का नहीं, बल्कि मानवीय गरिमा और न्याय के लिए खड़े होने का प्रतीक है। भारतीय सेना का साहस और शौर्य हमें सिखाता है कि एकजुटता, अनुशासन, और निष्ठा से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।
भारतीय सेना के समक्ष 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों का आत्मसमर्पण, यह इतिहास का सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण हैं,
*जय हिंद!*