Daanpatra Foundation

Daanpatra Foundation बतंगड़ - "बेख़ौफ़ सच्ची पत्रकारिता"
"हमारा मकसद TRP कमाना नहीं सच्चाई दिखाना है"
RNI NO.👉🏻 45097/86
40 वर्षों की अटूट राह‼🗞
(9)

05/12/2025

दिल्ली के झंडेवाला में बड़ा विवाद—RSS हेडक्वार्टर्स के लिए पार्किंग बनाने के नाम पर कथित तौर पर 1500 साल पुराना गुरु गोरखनाथ मंदिर ध्वस्त कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ऐतिहासिक और आस्थाओं से जुड़े इस प्राचीन मंदिर को बिना उचित प्रक्रिया और बिना सूचना के तोड़ा गया।

घटना ने दिल्ली में धार्मिक विरासत संरक्षण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं—
क्या आधुनिक निर्माण के लिए प्राचीन धरोहरें कुर्बान की जाएंगी?
क्या इस कार्रवाई की निष्पक्ष जांच होगी?

delhi jhandewalan news, gorakhnath temple demolition, rss headquarters controversy, heritage destruction delhi, temple demolition issue, delhi ground report

स्वास्थ्य सेक्शन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कच्ची हल्दी न सिर्फ खाना बनाने का हिस्सा है बल्कि कई बीमारियों में दवा क...
05/12/2025

स्वास्थ्य सेक्शन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कच्ची हल्दी न सिर्फ खाना बनाने का हिस्सा है बल्कि कई बीमारियों में दवा की तरह उपयोग होती है। खबर में बताया गया कि हल्दी डाइजेशन में सुधार, सूजन कम करने, इम्युनिटी बढ़ाने और शरीर को प्राकृतिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि रोज़ाना थोड़ी मात्रा में कच्ची हल्दी का सेवन पेट संबंधी समस्याओं में राहत दे सकता है।

Hashtags:

05/12/2025

Delhi की ग्राउंड रियलिटी डराने वाली है—सरकारी नल पूरी तरह सूखे पड़े हैं और इसी हालात का फ़ायदा उठाकर टैंकर माफिया खुलेआम हावी हो चुका है।
पानी जैसी बुनियादी जरूरत आज भी पैसों और माफियाओं की मोहताज है… सवाल ये है—राजधानी में प्यास कब बुझेगी?

delhi water crisis, tanker mafia delhi, dry government taps, delhi ground report, water shortage issue, public water supply failure

बिहार के समस्तीपुर में एक जागरूकता रैली का वीडियो काफी चर्चा में है। वर्ल्ड एड्स डे पर निकाली गई इस रैली में छात्राओं द्...
04/12/2025

बिहार के समस्तीपुर में एक जागरूकता रैली का वीडियो काफी चर्चा में है। वर्ल्ड एड्स डे पर निकाली गई इस रैली में छात्राओं द्वारा लगाए गए कुछ नारों पर विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि, प्रशासन ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि ये नारे अधिकारियों द्वारा नहीं दिए गए थे।

04/12/2025

गोपालगंज का अंडरपास लोगों की सुविधा नहीं, बल्कि मौत का घर बन चुका है। बारहों महीना भरे रहने वाला पानी रोज़ नए हादसों को जन्म देता है।
स्कूल जाने वाले बच्चे तक सुरक्षित नहीं—फिसलकर गिरने, बाइक फंसने और पानी की गहराई में खतरे की आशंका हमेशा बनी रहती है।

प्रशासन के दावों और जमीनी हकीकत में फर्क साफ है—
अंडरपास सुंदर दिखता है, लेकिन चलना नामुमकिन है।
गोपालगंज के लोग पूछ रहे हैं—आख़िर ये समस्या कब खत्म होगी?

gopalganj underpass, bihar news, waterlogging issue, underpass accident, gopalganj ground report, public safety crisis

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला अस्पताल से लापरवाही का एक दुखद मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ड्यूटी खत...
04/12/2025

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला अस्पताल से लापरवाही का एक दुखद मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ड्यूटी खत्म होने का हवाला देकर समय पर ऑपरेशन नहीं किया, जिससे बच्चे की जा..न चली गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

04/12/2025

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है—एक महिला ने आरोप लगाया कि एक गुंडा उसके परिवार को लगातार परेशान कर रहा है, लेकिन जब वह शिकायत लेकर थाने पहुँची तो पुलिस ने FIR दर्ज करने के लिए 8,000 रुपए की मांग की।
पीड़िता का कहना है कि टीआई ने गाली-गलौज की और घर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मां–बच्ची का जुलूस निकालने तक की धमकी दी।

इंदौर में न्याय की तलाश करती यह महिला जब सिस्टम से टूटी, तो उसने कलेक्ट्रेट में आत्मदाह की कोशिश तक कर दी।
यह सिर्फ एक परिवार की व्यथा नहीं—बल्कि कानून व्यवस्था की करारी नाकामी का बड़ा सवाल है।

indore news, banganga thana case, police corruption indore, fir bribe allegation, women harassment indore, police misconduct mp, indore ground report

04/12/2025

बाणगंगा थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि एक गुंडे द्वारा इन्हें और इनके परिवार को परेशान किया जा रहा। जब थाने में शिकायत करने गई को पुलिस 8000 रुपए एफआईआर के मांग रही है साथ टीआई ने गाली गलौच की और जो थाने से पुलिस वाले उनके घर आए वो मां– बच्ची का जुलूस निकालने की धमकी भी दे रहे थे। महिला ने कलेक्ट्रेट में खुद आत्मदाह करने की कोशिश भी करी।

Indore collector jansunwai, banganga police station

हरियाणा के गुरुग्राम से आई इस खबर ने घर में छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सबक दिया है। रिपोर्ट में बताया गया कि 14...
04/12/2025

हरियाणा के गुरुग्राम से आई इस खबर ने घर में छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सबक दिया है। रिपोर्ट में बताया गया कि 14 माह की बच्ची खेलते-खेलते घर की दीवार पर लगे बिजली के सॉकेट में कील डाल बैठी, जिसके बाद उसे झटका लगा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बच्ची को परिजनों को सौंप दिया। यह घटना बताती है कि घर में ऐसी जगहों को सुरक्षित रखना कितना ज़रूरी है जहाँ बच्चे पहुँच सकते हैं।

आंवला एक सुपरफूड है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह नुकसानदायक हो सकता है। अगर आपका शुगर लेवल कम रहता है, एसिडिटी की समस्या ह...
25/11/2025

आंवला एक सुपरफूड है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह नुकसानदायक हो सकता है। अगर आपका शुगर लेवल कम रहता है, एसिडिटी की समस्या है, खून पतला करने की दवा ले रहे हैं, या आप प्रेग्नेंट हैं, तो आंवला खाने से बचें या डॉक्टर की सलाह लें। इससे आपकी सेहत बिगड़ सकती है।

Hashtags:

25/11/2025

आदिवासियों ने लगाया सरकार पर गंभीर आरोप !

क्या आप जानते हैं कि रोजमर्रा के कुछ खाद्य पदार्थ आपकी किडनी को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकते हैं? प्रोसेस्ड फूड्स, ज्याद...
25/11/2025

क्या आप जानते हैं कि रोजमर्रा के कुछ खाद्य पदार्थ आपकी किडनी को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकते हैं? प्रोसेस्ड फूड्स, ज्यादा नमक और चीनी, और हाई पोटैशियम वाली चीजें किडनी के फिल्टर को खराब कर सकती हैं।

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज, लाल शिमला मिर्च, बेरीज, चेरीज और अंडे की सफेदी को अपनी डाइट में शामिल करें।

Hashtags:

Address

Indore

Telephone

+917828383066

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daanpatra Foundation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Daanpatra Foundation:

Share