shikha jain

shikha jain 04 sep 1990

*आमंत्रण अनुरोध*आज रविवार, 25 फ़रवरी 2024, को समय- दोपहर 2 बजे से *गोल्डन जुबली हॉल, श्री गोविन्दराम सेकसरिया इंस्टिट्यूट...
25/02/2024

*आमंत्रण अनुरोध*

आज रविवार, 25 फ़रवरी 2024, को समय- दोपहर 2 बजे से *गोल्डन जुबली हॉल, श्री गोविन्दराम सेकसरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (SGSITS, Indore), लैंटर्न चौराहा, इन्दौर, मध्यप्रदेश* में मातृभाषा उन्नयन संस्थान का प्रतिष्ठा प्रसंग *'हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह 2024'* आयोजित होने वाला है। आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है। आपका आशीष, साथ और उपस्थिति अपेक्षित है। अवश्य पधारकर हिन्दी के प्रति निष्ठा के छोटे से प्रयास को बल प्रदान करें।🙏🙏🙏🙏

#मातृभाषा_उन्नयन_संस्थान #काव्यगौरवअलंकरण #हिन्दीगौरवअलंकरण2024 #काव्यगौरवअलंकरण2024

प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से जल्द ही....डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' द्वारा लिखा व रोहित रघुवंशी द्वारा गाया गीत 'अवध में आ गए ...
15/01/2024

प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से जल्द ही....
डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' द्वारा लिखा व रोहित रघुवंशी द्वारा गाया गीत 'अवध में आ गए रघुराई' आप सबके समक्ष हैं। आशीष प्रदान करें।
#राघवेंद्रसरकार #अयोध्या #रामजन्मभूमि #डॉअर्पणजैनअविचल #इंदौर #भावना

संस्मय सम्मान  #2024जल्द ही देश की राजधानी दिल्ली मेंसंस्मय परिवार की ओर से सभी को #संस्मयपरिवार  #संस्मय  #संस्मयपरिवार...
08/01/2024

संस्मय सम्मान #2024
जल्द ही देश की राजधानी दिल्ली में
संस्मय परिवार की ओर से सभी को

#संस्मयपरिवार

#संस्मय #संस्मयपरिवार #संस्मय2024 #संस्मयसम्मान #भारत #मातृभाषाडॉटकॉम #मातृभाषाउन्नयनसंस्थान #हिंदीग्राम #हिन्दीग्राम #साहित्यग्राम #भावृना #दिल्ली
#मातृभाषा_उन्नयन_संस्थान #मातृभाषा #इंदौर

*लघुकथा मन्थन 2023-इन्दौर*आप सादर आमन्त्रित हैं। साथ ही आपके परिचय में जिन सहित्यिकीजनों की रुचि लघुकथा विधा में है, उन्...
09/09/2023

*लघुकथा मन्थन 2023-इन्दौर*
आप सादर आमन्त्रित हैं। साथ ही आपके परिचय में जिन सहित्यिकीजनों की रुचि लघुकथा विधा में है, उन्हें भी प्रेषित कीजिएगा। कार्यक्रम सभी के लिए खुला है। सभी शामिल हो सकते है।

रविवार, 10 सितम्बर, 2023
समय- नियत दोपहर 12.30 बजे से 3.30 तक
स्थान- राजेन्द्र माथुर सभागार, इन्दौर प्रेस क्लब, एम. जी. रोड़, जिला कोर्ट के सामने, इन्दौर, मध्यप्रदेश

*(समय का विशेष ध्यान रखें)*

चार सत्रों में विभाजित लघुकथा मन्थन का ब्यौरा

** *प्रथम सत्र विमर्श* **

*समय- दोपहर 12.30 बजे से 1.20 बजे तक*

विषय- *संपादकीय दृष्टि में लघुकथा: चयन और मानक*

आतिथ्य एवं वक्तव्य
*मुख्य आतिथ्य*
श्रीमती कान्ता रॉय,
संस्थापक, लघुकथा शोध केन्द्र

*अध्यक्षता*
श्री राकेश शर्मा,संपादक, वीणा पत्रिका, इन्दौर

संचालन- श्री अंशुल व्यास, इंदौर

** *द्वितीय सत्र विमर्श* **

*समय- दोपहर 1.30 बजे से 2.15 बजे तक*

विषय- *लघुकथा का भविष्य और युवाओं की भूमिका*

आतिथ्य एवं वक्तव्य

*मुख्य आतिथ्य*
श्री घनश्याम मैथिल जी
वरिष्ठ लघुकथाकार, भोपाल

*अध्यक्षता*
श्री सूर्यकांत नागर,
वरिष्ठ लघुकथाकार, इन्दौर

संचालन- श्री अंशुल व्यास, इंदौर

** *तृतीय सत्र लघुकथा पाठ* **
*समय- दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक*

*लघुकथा पाठ*

आतिथ्य एवं वक्तव्य

*मुख्य आतिथ्य*
डॉ. योगेन्द्रनाथ शुक्ल
वरिष्ठ लघुकथाकार, इन्दौर

*अध्यक्षता*

*विशेष अतिथि*
श्री अरविंद जवलेकर,
प्रधानमंत्री, श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति, इन्दौर

*प्रतिभागी पुरस्कार*
संचालन- अंशुल व्यास, इन्दौर

*समापन*

निवेदक-
*मातृभाषा उन्नयन संस्थान*

#हिन्दीमहोत्सव2023 #लघुकथामन्थन #मातृभाषा_उन्नयन_संस्थान #मातृभाषा #हिन्दीग्राम #सितंबर2023 #लघुकथा #ख़बरहलचलन्यूज़ #लघुकथाकार #विमर्श
#मातृभाषा_उन्नयन_संस्थान
#मातृभाषा #हिन्दीग्राम #सितंबर2023 #लघुकथा #ख़बरहलचलन्यूज़

*लघुकथा मन्थन- इन्दौर*आप सादर आमन्त्रित हैं।साथ ही आपके परिचय में जिन सहित्यिकीजनों की रुचि लघुकथा विधा में है, उन्हें भ...
07/09/2023

*लघुकथा मन्थन- इन्दौर*
आप सादर आमन्त्रित हैं।
साथ ही आपके परिचय में जिन सहित्यिकीजनों की रुचि लघुकथा विधा में है, उन्हें भी प्रेषित कीजिएगा। कार्यक्रम सभी के लिए खुला है। सभी शामिल हो सकते है।

रविवार, 10 सितम्बर, 2023
समय- नियत दोपहर 12.30 बजे से
स्थान- राजेन्द्र माथुर सभागार, इन्दौर प्रेस क्लब, एम. जी. रोड़, जिला कोर्ट के सामने, इन्दौर, मध्यप्रदेश

** *प्रथम सत्र विमर्श* **

*समय- दोपहर 12.30 बजे से 1.20 बजे तक*

विषय- *संपादकीय दृष्टि में लघुकथा: चयन और मानक*

आतिथ्य एवं वक्तव्य
*मुख्य आतिथ्य*
श्रीमती कान्ता रॉय,
संस्थापक, लघुकथा शोध केन्द्र

*अध्यक्षता*
श्री राकेश शर्मा,
संपादक, वीणा पत्रिका, इन्दौर

संचालन- श्री अंशुल व्यास, इंदौर

निवेदक-
*मातृभाषा उन्नयन संस्थान*
#हिन्दीमहोत्सव2023 #लघुकथामन्थन #मातृभाषा_उन्नयन_संस्थान #मातृभाषा #हिन्दीग्राम #सितंबर2023 #लघुकथा #ख़बरहलचलन्यूज़ #लघुकथाकार #विमर्श

14/08/2023

🙏आप सादर आमंत्रित हैं🙏

*काव्य उत्सव*
हिन्दी कवि सम्मेलन के शताब्दी वर्ष निमित्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मातृभाषा डॉट कॉम द्वारा *'काव्य उत्सव: कविता अनाम शहीदों के नाम'* आयोजित किया जा रहा है।
संचालन रहेगा आपकी मित्र कामना मिश्रा का 🙏

*सोमवार, 14 अगस्त 2023*
समय- सायं 4 बजे,
स्थान- रामा मोटर्स, अतुल्य हाइट्स, प्लॉट नं जीएच 12, सेक्टर 3, वैशाली, ग़ाज़ियाबाद

*निवेदक : मातृभाषा उन्नयन संस्थान(दिल्ली) परिवार

*मातृभाषा डॉट कॉम पर कविता प्रतियोगिता आयोजित* _पूर्ण नियमानुसार आप भी रचनाएँ भेजें।_ http://matrubhashaa.com/?p=31215 #...
07/04/2023

*मातृभाषा डॉट कॉम पर कविता प्रतियोगिता आयोजित*

_पूर्ण नियमानुसार आप भी रचनाएँ भेजें।_

http://matrubhashaa.com/?p=31215

#मातृभाषा #मातृभाषाडॉटकॉम

यदि आप कविता लिखते हैं तो मातृभाषा डॉट कॉम लाया है आपके लिए कविता लेखन प्रतियोगिता। विशेष कविता प्रतियोगिता का आय....

*आमंत्रण अनुरोध*आगामी 19 फ़रवरी 2023, रविवार को दोपहर 12 बजे से राजेन्द्र माथुर सभागार, इंदौर प्रेस क्लब, इन्दौर में मातृ...
13/02/2023

*आमंत्रण अनुरोध*

आगामी 19 फ़रवरी 2023, रविवार को दोपहर 12 बजे से राजेन्द्र माथुर सभागार, इंदौर प्रेस क्लब, इन्दौर में मातृभाषा उन्नयन संस्थान का प्रतिष्ठा प्रसंग *'हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह 2023'* आयोजित होने वाला है। आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है। आप अभी से अपने कार्यक्रम सूची में यह तिथि आरक्षित रखे। आपका आशीष, साथ और उपस्थिति अपेक्षित है।🙏🙏🙏🙏

shikha jain #संस्मय प्रकाशन #
#मातृभाषा_उन्नयन_संस्थान #काव्यगौरवअलंकरण #हिन्दीगौरवअलंकरण2023 #काव्यगौरवअलंकरण2023

*आपका अपना संस्मय प्रकाशन विश्व पुस्तक मेले में हॉल न. 2 के स्टॉल न. 325 पर*याद रखिएगा, आपकी प्रतीक्षा रहेगी विश्व पुस्त...
10/02/2023

*आपका अपना संस्मय प्रकाशन विश्व पुस्तक मेले में हॉल न. 2 के स्टॉल न. 325 पर*

याद रखिएगा, आपकी प्रतीक्षा रहेगी विश्व पुस्तक मेला, नई दिल्ली में। कोरोना की विभीषिका के कारण 2 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद विश्व पुस्तक मेला नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 25 फ़रवरी 2023 से 5 मार्च 2023 को पुनः आयोजित होने जा रहा है। और इस मेले में संस्मय प्रकाशन भी मौजूद रहेगा आपकी अगवानी में। संस्मय से प्रकाशित सभी लेखकों की कृतियाँ विशेष छूट पर उपलब्ध रहेंगी हॉल न. 2 के स्टॉल न. 325 पर।
तो पाठकों और लेखकों से आग्रह है अवश्य पधारें नई दिल्ली में आपके अपने प्रकाशन के स्टॉल पर। 25 फ़रवरी से 5 मार्च के बीच नई दिल्ली में।
इसके अलावा पुस्तक मेले में सैंकड़ो प्रकाशकों के स्टॉल पर हज़ारों लेखकों का कृतित्व से आप परिचित हो पाएँगे।

*हिन्दी पुस्तकों के महाकुम्भ में आपका स्वागत है।*

*संस्मय प्रकाशन*
_शिखा जैन |भावना शर्मा_
नईदिल्ली, इंदौर
www.sansmay.com

*आमंत्रण अनुरोध*आगामी 19 फ़रवरी 2023, रविवार को दोपहर 12 बजे से इन्दौर में मातृभाषा उन्नयन संस्थान का प्रतिष्ठा प्रसंग *'...
02/02/2023

*आमंत्रण अनुरोध*

आगामी 19 फ़रवरी 2023, रविवार को दोपहर 12 बजे से इन्दौर में मातृभाषा उन्नयन संस्थान का प्रतिष्ठा प्रसंग *'हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह 2023'* आयोजित होने वाला है। आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है। आप अभी से अपने कार्यक्रम सूची में यह तिथि आरक्षित रखे। आपका आशीष, साथ और उपस्थिति अपेक्षित है।🙏🙏🙏🙏

वूमन आवाज़*✍महिला दिवस साहित्य प्रतियोगिता-2023✍*आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि वूमन आवाज़ के तत्वावधान में महिला दिवस प्र...
16/01/2023

वूमन आवाज़

*✍महिला दिवस साहित्य प्रतियोगिता-2023✍*
आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि वूमन आवाज़ के तत्वावधान में महिला दिवस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें स्त्री / नारी / महिला या इनसे जुड़े विषय पर आपका काव्य सृजन अपेक्षित है' जिसका एक साझा संग्रह भी प्रकाशित होगा.....
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
प्रतियोगिता की शर्तें:-

1. आपकी रचना *देवनागरी लिपि* में टंकित होनी चाहिए।

2. सभी प्रकार की *पद्य सकारात्मक* रचनायें मान्य हैं|
विषय- *21वीं सदी की स्त्री*

3. प्रतियोगिता में केवल महिलाएँ ही शामिल हो सकती हैं।

4. रचना में किसी भी प्रकार के *अश्लील, असामाजिक व राष्ट्र विरोधी* शब्द नहीं होने चाहिए और *न ही इससे सन्दर्भित कोई रचना* मान्य है।

5. एक रचनाकार केवल *एक ही रचना* भेज सकता है।

6. रचना की उत्कृष्टता के आधार पर विजेताओं का चयन *वूमन आवाज़* का एक अनुभवी पैनल करेगा।

7. चयन पैनल का निर्णय *सर्वमान्य* होगा।

8. रचना के नीचे रचनाकार की सामान्य जानकारी, जैसे- नाम, पता, सम्पर्क सूत्र, ई-मेल आदि अवश्य लिखे होने चाहिए एवं एक पासपोर्ट फ़ोटो ज़रूर संलग्न करें।

9. प्रतियोगिता में शामिल होने व रचना भेजने की अंतिम तिथि *15 फ़रवरी 2023* है, इसके बाद किसी भी रचनाकार की रचना स्वीकार नहीं की जाएगी।

10. विजेताओं की घोषणा हमारी वेबसाइट पर 5 मार्च 2023 को की जाएगी।

11. स्थान सीमित है, जो रचनाकार जितनी जल्द शामिल होंगे, वे पुस्तक में शामिल रहेंगे।

12. रचना के साथ एक ही बार में सामान्य जानकारी, पता व छायाचित्र प्रेषित करें।

13. प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए आपका दो पुस्तक ख़रीदना अनिवार्य होगा। यदि आपको अतिरिक्त प्रातियाँ चाहिए, तो कृपया सूचित करें।
प्रति का मूल्य ₹175 है। दो प्रतियों का कुल मूल्य 350रुपए है।

प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों के लिए:
प्रथम पुरस्कार
प्रमाणपत्र एवं उपहार

द्वितीय पुरस्कार
प्रमाणपत्र एवं उपहार

तृतीय पुरस्कार
प्रमाणपत्र एवं उपहार

इन सब के अलावा अन्य सभी प्रतिभागियों को वूमन आवाज़ की ओर से एक-एक डिजिटल सम्मान-पत्र प्राप्त होगा।

रचना भेजने के माध्यम:
1.व्हाट्सएप- *7049577455/9013466326*

2.ईमेल[email protected]

शुल्क जमा करने के लिए

◆ *Paytm, Google pay या Phone pay- 7049577455 करें।*

◆ बैंक खाते की जानकारी-

*संस्मय प्रकाशन (sansmay prakashan)*

खाता संख्या- 241502000000455

IFSC- IOBA0002135

शाखा- इंदौर (मध्यप्रदेश)

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अधिक जानकारी के लिए 7049577455 या +918800248432/9013466326 (वॉट्सएप) पर सम्पर्क करें।

*हिन्दी गौरव अलंकरण 2023* ●●●●●●●●●●●●प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मातृभाषा उन्नयन संस्थान का प्रतिष्ठा प्रसंग 'हिन्दी गौर...
06/01/2023

*हिन्दी गौरव अलंकरण 2023*
●●●●●●●●●●●●

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मातृभाषा उन्नयन संस्थान का प्रतिष्ठा प्रसंग 'हिन्दी गौरव अलंकरण 2023' फ़रवरी माह में आयोजित होने जा रहा है। हिन्दी की गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करने वाली दो विभूतियों को प्रतिवर्ष संस्थान द्वारा अलंकृत किया जाता है। अलंकरण के लिए संस्थान की चयन समिति प्रतिवर्ष एक व्यक्ति हिन्दी पत्रकारिता एवं एक व्यक्ति हिन्दी साहित्य व हिन्दी भाषा की सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभूतियों का चयन करती है। अब तक लगातार तीन वर्षों से अलंकरण समारोह आयोजित किया जा रहा है।

पूर्व में वर्ष 2020 में इस अलंकरण से वर्षों तक नईदुनिया के माध्यम से हिन्दी पत्रकारिता को गौरव प्रदान करने वाले पद्मश्री अभय छजलानी जी (इन्दौर) व अज्ञेय जी के चौथा सप्तक के कवि श्री राजकुमार कुम्भज जी (इन्दौर) को विभूषित किया गया, तत्पश्चात वर्ष 2021 में आदरेय श्री कैलाशचंद्र पंत जी, भोपाल व देवपुत्र के संपादक व साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश शासन के निदेशक आदरेय डॉ. विकास दवे जी (इन्दौर) विभूषित हुए।
वर्ष 2022 में हिन्दी पत्रकारिता से वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना जी (इन्दौर) व हिन्दी साहित्य से सुप्रसिद्ध कहानीकार डॉ. कृष्णा अग्निहोत्री जी (इन्दौर) को अलंकृत किया गया।

इस वर्ष 2023 में अलंकृत होने वाली दोनों विभूतियों की जानकारी भी जल्द ही साझा की जाएगी। आपका साथ व स्नेह संस्थान को मिले, यही कामना है।
जय हिन्दी!

*शिखा जैन*
मातृभाषा उन्नयन संस्थान, भारत
एवं मातृभाषा परिवार
#हिन्दीगौरवअलंकरण2023 #मातृभाषा #हिन्दीग्राम #शब्दग्राम #मातृभाषा_उन्नयन_संस्थान #हिन्दी #हिन्दीगौरवअलंकरण #हिन्दीगौरवअलंकरणसमारोह

Address

Shankar Nagar
Indore
452001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when shikha jain posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to shikha jain:

Share

Category