Being Tribe

Being Tribe युट्युब पर विडीयो बनाता हूं
15 हजार सब्सक्राइबर है
बैंक में काम करता हूं
प्रकृति को पुजता हूं। जोहार

इतिहास का वो भील राजाजिसने करी थी भगोरिया हाट की शुरुआत  ोमोर_डामोर_का_इतिहास पिताजी खेलूण डामोर माता विराम वाणटी (बनिया...
31/03/2024

इतिहास का वो भील राजा
जिसने करी थी भगोरिया हाट की शुरुआत
ोमोर_डामोर_का_इतिहास
पिताजी खेलूण डामोर
माता विराम वाणटी (बनिया)
खेलुण डामोर धोलका से विस्थापित होने के बाद धार मे रहने लगा तब मालवा मे भोज नामक राजा का राजपाट था खेलुण ,वेलुण दोनों भाई वहा पर खेती वाड़ी करने लगे पास ही लिम्बु नामक वाणीया भी रह रहा था उस वाणीये का खेलूण वेलूण डामोर दो भाइयो से अच्छा सबन्ध था वाणीया की किस्मत खराब थी जिस दिन शादी की उसी दिन नौकरी जोइनिंग लेटर आ गया वाणीया जात तो आपको पता होगा समडी जाए पर दमड़ी ना जाए । फिर वाणीया ने नौकरी पर जाने का डिसीजन लिया लेकिन बीबी एवं उसके घर की देखभाल के लिए भरोसे लाइक आदमी की जरूरत थी खेलौण, वेलोण डामोर के अलावा किसी पर भरोसा नही करता था वाणीया इसके बाद खेलूण को सारी जिमेदारी देकर वाणीया नौकरी पे चला गया। खेलूण बाहर सोता था वाणीया की बीबी अंदर ऐसे बहुत दिन बिताए इसके बाद वाणीया की बीबी को अकेलापन महसूस हो रहा था उसने धीरे धीरे खेलूण डामोर को चाहने लगी लेकिन खुल के बोल नही पा रही थी खेलूण दिन भर काम काज करके थक कर रात होते ही सो जाता था लेकिन वाणीया की बीबी को रात निकालना मुश्किल हो रहा था फिर वाणीया की बीबी को खेलूण को रात को जगाने के लिए नए नए तरीके चालू किये खाने मे कुस मिला के दे देती थी जिससे खेलूण रात भर जगा रहे और उसकी और आकृषित हुए लेकिन खेलूण फिर भी उसकी और आकृषित नही हुआ फिर खाने मे ऐसा कुछ डाल के दिया जिससे वो मजबूर हो गया और वाणीया की बीबी के साथ पति पत्नी जैसे रहने लगा बाद मे वाणीया की बीबी गर्भवती हो गई 7 महीने हो गए थे जैसे ही वाणीया को पता चला वाणीया तुरंत आया लेकिन तब तक खेलूण वाणीया की बीबी को लेकर भाग गया था फिर वाणीया ने राजा भोज को ये शिकायत करी इसके बाद राजा भोज और खेलूण डामोर का युध्द शुरू हुआ लेकिन राजा को पता था डामोर तीर कमान चलाने मे राजा कि सेना से डबल मजबूत थे इसलिए युध्ध से उसको हरा नही पाएगा राजा क्योकि खेलूण डामोर एवं उनकी प्रजा काफी ताकतवर थी फिर चालक राजा ने अपनी बुधि का उपयोग किया और सारे मतभेद को भुला कर पहले जैसा वेव्हार बनाया लेकिन फिर भी आना जाना बंद था फिर राजा ने वहा की किसी डोकरी को अपना मोहरा बनाया और उस डोकरी ने बड़ा कार्य कर्म रखा सभी को बुलाया बाद मे सभी को दारू दिया सभी ने पिया लेकिन खेलूण ने किसी कारण नही पिया था उसी दारू मे जहर डाला हुआ था सभी लोग घायल हो गए थे कुछ डामोर को धार- धार हथियार से मारा और खेलूण को भी बंदी बना लिया था राजा ने आदेश दे दिया था सेना को एक भी डामोर बचना नही चाहिए इसके बाद जिंदा कुछ डामोरो को छन दिया यानी पूरे डामोरो को निपटा दिया लेकिन वाणीया की बीबी के पेट मे खेलूण डामोर के बच्चे थे वाणीया की बीबी वहा से भाग चुकी थी एक अगल जगह पर रहने लगी कुस दिन बाद डिलवरी हुए उसमे तीन बच्चों को जन्म दिया दो लड़के जिसका नाम खोका कसुमर, मेइडा एवं लड़की सावन माता ऐसे मे राजा को वहा की जानकारी मिली गई थी राजा ने उसकी बीबी को बंदी बना लिया। तीनों बच्चे एक टोकरी मे थे जैसे ही राजा के लोग उन तीनों बच्चो को मारने के लिए गये खेलुन की बीवी ने कहा टोकरी में कुछ नहीं है सांप के बच्चे हैं सिर्फ और इन बच्चों का मालिक यहां नहीं है आप टोकरी को खोलोगे तो काट लेंगे तो जान जा सकती है फिर भी वो लोग नही माने आगे बड़ने लगे खेलुण की बीवी घबरा गई ऐसे मे उसने खुदरत को याद करते हुआ कहा अगर सच्चे डामोर का खून हहो तो साप बन जाना जैसे ही उन्होंने टोकरी हथियार से उठाने की कोसिस करी हथियार तोड़ दिया फिर उनको यकीन हो गया और वो लोग वहा से चले गए इसके बाद वहा से खेलुण डामोर की बीवी तीनों बच्चो को लेकर वहा से निकल गई लीलागड डुंगर मे रही बच्चे होशियार होने के बाद उनको पिताजी की घटना के बारे मे पता चला बदला लेने के विचार आए अब उनके पास सेना तो थी नही फिर वो तीन बच्चे विधा सिखने निकल गए कसूमोर डामोर एवं भाई बहन। कामडु धरती तरफ ।विदा सिख कर आए। आने के बाद सीधे धार की धरती पर जोगडे का रूप लेकर डेरा जमाया। फिर राजा की कमजोरी ढूंढना शुरू की राजा की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी बड़ी पुत्री थी फिर उन्होंने उसे पुत्री का टारगेट किया । लेकिन राजा की पुत्री रूम तक पहुंचाने के लिए काफी समस्याएं सामने थी इसको चलते उन्हें रूम तक पहुँचने के एक चूहा भेजा जो की बील बनाता हुआ वहां तक पहुंचे चूहे के पीछे-पीछे एक नागिन भी छोड़ी जो की बिल के मध्यम से वहां पहुंचकर राजा की पुत्री को काटे कसूमोर डामोर ने जो प्लान बनाया था वह सक्सेस हो गया राजा की पुत्री के नागिन ने काट लिया तभी राजा जहर उतारने के लिए इधर-उधर भटकता रहा भटकते भटकते राजा उन लोगों तक पहुंच गया जिन्होंने यह प्लान बनाया था तभी राजा के सामने कसुमोर डामोर ने शर्त रखी शर्त में उसने आधा राजपाट एवं वही लड़की जिसको सांप ने काटा था राजा परेशान था कि उसकी लड़की जैसे तैसे ठीक हो जाए उसमें राजा ने आधा राजपाठ एवं उसकी लड़की का विवाह कसुमर डामोर से करने के लिए राजी हो गया
तब से राजा कसूमोर डामोर झाबुआ स्टेट का राजा बना

राजा बनने के बाद भगोरिया जैसे हाटो की स्थापना करी.....
न्युज हाइलाइट

आज नये साल पर मेरे मालिक टंट्या भील से आशीर्वाद लेने आया हूं।2023 मेरे लिए जीवन का सबसे कठिन साल रहा लेकिन यह साल 2024 उ...
01/01/2024

आज नये साल पर मेरे मालिक टंट्या भील से आशीर्वाद लेने आया हूं।
2023 मेरे लिए जीवन का सबसे कठिन साल रहा
लेकिन यह साल 2024 उम्मीद है
मालिक के आशिर्वाद से बेहतर होगा।
जय टंट्या भील 🏹

देशी भील विदेशियों के साथ 😀टेक्सस अमेरिका से आएं टुरिस्ट फैमिली के साथ फोटो
26/12/2023

देशी भील विदेशियों के साथ 😀
टेक्सस अमेरिका से आएं टुरिस्ट फैमिली के साथ फोटो

अलिराजपुर को बसाने वाले भील राजा🏹 आलीया भील इतना शक्तिशाली और जानकार था कि छोटा उदयपुर के राजा के सामने ही नहाने और खाना...
30/11/2023

अलिराजपुर को बसाने वाले भील राजा🏹
आलीया भील इतना शक्तिशाली और जानकार था कि छोटा उदयपुर के राजा के सामने ही नहाने और खाना बनाने के लिए बरसात करवा दी थी।
धोखे से जमीन में गाड़ रहें थे तब उन्होंने बोला था मेरी छाती से पीपल उगेगा और
मेरा वंश मुझे ढूंढते हुए आयेंगा।
लो आ गया भीली बहार ।

ील_वंश
ील_प्रदेश

जितेगी तो इंडिया ही I support My team India ❤️❤️❤️
19/11/2023

जितेगी तो इंडिया ही
I support My team India ❤️❤️❤️

दार्शनिक कह गयेआप सिर्फ अपने रास्ते चल सकते होआप सिर्फ अपना दीपक जला सकते होतुम्हे परवाह ही क्यों है दुनिया जहां की आखिर...
17/11/2023

दार्शनिक कह गये
आप सिर्फ अपने रास्ते चल सकते हो
आप सिर्फ अपना दीपक जला सकते हो
तुम्हे परवाह ही क्यों है दुनिया जहां की
आखिर में रास्ता सबका एक हैं
और वो है अन्त
इस धरती पर हम सीमित समय के लिए हैं और सीमित है हमारी ऊर्जा
सबसे बेहतर है खुद को बेहतर बनाना
जानना, समझना
ना कोई ईश्वर है ,ना कोई परमात्मा
यह संसार सापेक्षता से घटित घटनाओं के परिणामों का नतीजा है
डार्विन का विकासवाद और बिग बैंग का सिध्दांत इसकी पुष्टि भी करते है।
कुल मिलाकर इन सारी बातों का एक ही मतलब कहना चाहता हूं
सब व्यर्थ है सिवाय खुद के
इसलिए खुद पर ध्यान दें रहा हूं
मतलबी कहो या मुर्ख या चालाक
जैसा उचित लगे
परवाह ही कहां है 😃

ओशो रजनीश कहते हैंआप जैसे हो वैसे रहो अच्छे तो अच्छे,बुरे तो बुरेदुनिया खुदके नजरिए से आपको तौलती रहेगी लेकिन आप अपनी वा...
16/11/2023

ओशो रजनीश कहते हैं
आप जैसे हो वैसे रहो
अच्छे तो अच्छे,बुरे तो बुरे
दुनिया खुदके नजरिए से आपको तौलती रहेगी लेकिन आप अपनी वास्तविकता मत छोड़ना। इसलिए मुझे लगता है दुनिया की ओपिनियन की परवाह नहीं करनी चाहिए
जो मन हो करो जिंदगी बहुत छोटी है
जीना यही है मरना यही है
ना स्वर्ग की महत्वाकांक्षा है
ना नर्क का डर है।
वास्तविक हूं ,जो हूं,जैसा हूं खुद के लिए पर्याप्त हूं
किसी के लिए बदलने का ढोंग नहीं होता
दुनिया स्वीकार करें तो ठीक
ना करें तो ठीक
ये उनका औचित्य है
मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है
जिसने दुनिया जीती वो सिकन्दर भी किसी के लिए हीरो किसी के लिए विलेन था
तो हम तो मामुली इंसान है फिर भी।
लोगो की ओपिनियन का आप कर भी क्या सकते हैं भला
अपनी जिंदगी का हीरो

Address

Indore
452010

Telephone

+919617993439

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Being Tribe posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Being Tribe:

Share