The Rising Step

The Rising Step THE RISING STEP NATIONAL is monthly magazine.

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के बेटे जीत की शादी हीरा व्यापारी की बेटी दिवा से हुई... अदाणी ने सामाजिक कार्यों के लि...
08/02/2025

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के बेटे जीत की शादी हीरा व्यापारी की बेटी दिवा से हुई... अदाणी ने सामाजिक कार्यों के लिए ₹10,000 करोड़ दान किए

ऐसे संत जिनका जीवन एक सम्पूर्ण दर्शन है जिनके आचरण में जीवों के लिए करुणा पलती है| आपकी मुद्रा भीड़ में अकेला होने का बो...
05/12/2024

ऐसे संत जिनका जीवन एक सम्पूर्ण दर्शन है जिनके आचरण में जीवों के लिए करुणा पलती है| आपकी मुद्रा भीड़ में अकेला होने का बोध कराती है। अकंप पद्मासन शांत स्वरूप, अर्धमीलित नेत्र, दिगम्बर वेश, आध्यात्मिक परितृप्ति-युक्त जीवन और निःशब्द अनुशासन
आस्था के केंद्र संत शिरोमणि आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी मुनिमहाराज
के परम प्रभावक शिष्य पूज्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज का इंदौर शहर को अति भव्य, ऐतिहासिक एवं दीप्तिमान चातुर्मास का अवसर प्राप्त हुआ ।परम प्रभावक गुरुदेव द्वारा पूरे चातुर्मास में जो भी गतिविधियां हुई उन्हें (द राइजिंग स्टेप)एक विशेषांक के रूप मे प्रकाशित कर रहा है।
गुरुदेव ने इसके लिए अग्रिम आशीर्वाद स्वरूप "शुभाशीष"के साथ पुस्तक भेंट की और निर्देशित किया।
"नमोस्तू"

With Siema Banthia Rampuria – I just got recognized as one of their top fans! 🎉
16/09/2024

With Siema Banthia Rampuria – I just got recognized as one of their top fans! 🎉

05/08/2024

💐💐💐💐💐💐💐💐

*द राइजिंग स्टेप राष्ट्रीय मासिक पत्रिका द्वारा स्वाधीनता दिवस हेतु रचनाओं के लिए आमंत्रण*

*ऐ वतन तेरे लिए*

हमारे लिए अत्यंत हर्ष की बात है कि इस माह का अंक हम हमारे देश के स्वाधीनता दिवस को समर्पित करने जा रहे है,जिसमे आप सभी भी इसका हिस्सा हो सकते है।देश के लिए लिखना हमारे लिए परम सौभाग्य की बात होगी।

*नियम*

*रचनाएं 7 अगस्त 2024 तक भेज सकते हैं।उसके पश्चात स्वीकार करने में असमर्थ रहेंगे।*

*इस अंक में प्रकाशन हेतु देशभक्ति से जुड़ेआलेख,कहानी,संस्मरण, कविता, लघुकथा,छंद (साहित्य की किसी भी विधा) आदि सभी तरह की रचनाएँ आमंत्रित हैं।*

*रचनाएँ मौलिक, अप्रकाशित और अप्रसारित होना अनिवार्य शर्त है। रचनाएँ आप मेल पर भेज सकते है।*

*-रचनाओं की फ़ोटो स्वीकार नहीं होगी।*

*-रचना के साथ प्रकाशन हेतु पूरा नाम,डाक का पूरा पता और अपनी फ़ोटो भी भेजें।*
*-रचनाएँ पत्रिका की मेल आई डी*
*[email protected] पर भेजी जा सकती है।*
*- रचनाओं के प्रकाशन का अंतिम निर्णय संपादन समूह का होगा।*

*एक से अधिक रचनाएं भी स्वीकार होगी।*
आपके सक्रिय सहयोग की आशा और अपेक्षा के साथ आपकी रचनाओं का इंतजार रहेगा।

*डॉ. सीमा रामपुरिया*
संपादक, द राइजिंग स्टेप राष्ट्रीय मासिक पत्रिका
9425960682
[email protected]

21/07/2024
इतिहास के पन्नों में कहाँ हैं ये नाम??सेठ रामदास जी गुड़वाले - 1857 के महान क्रांतिकारी, दानवीर जिन्हें फांसी पर चढ़ाने ...
01/07/2024

इतिहास के पन्नों में कहाँ हैं ये नाम??

सेठ रामदास जी गुड़वाले - 1857 के महान क्रांतिकारी, दानवीर जिन्हें फांसी पर चढ़ाने से पहले अंग्रेजों ने उनपर शिकारी कुत्ते छोड़े जिन्होंने जीवित ही उनके शरीर को नोच खाया।

सेठ रामदास जी गुडवाला दिल्ली के अरबपति सेठ और बेंकर थे. इनका जन्म दिल्ली में एक अग्रवाल परिवार में हुआ था. इनके परिवार ने दिल्ली में पहली कपड़े की मिल की स्थापना की थी।

उनकी अमीरी की एक कहावत थी “रामदास जी गुड़वाले के पास इतना सोना चांदी जवाहरात है की उनकी दीवारो से वो गंगा जी का पानी भी रोक सकते है”

जब 1857 में मेरठ से आरम्भ होकर क्रांति की चिंगारी जब दिल्ली पहुँची तो

दिल्ली से अंग्रेजों की हार के बाद अनेक रियासतों की भारतीय सेनाओं ने दिल्ली में डेरा डाल दिया। उनके भोजन और वेतन की समस्या पैदा हो गई । रामजीदास गुड़वाले बादशाह के गहरे मित्र थे ।

रामदास जी को बादशाह की यह अवस्था देखी नहीं गई। उन्होंने अपनी करोड़ों की सम्पत्ति बादशाह के हवाले कर दी और कह दिया

"मातृभूमि की रक्षा होगी तो धन फिर कमा लिया जायेगा "

रामजीदास ने केवल धन ही नहीं दिया, सैनिकों को सत्तू, आटा, अनाज बैलों, ऊँटों व घोड़ों के लिए चारे की व्यवस्था तक की।

सेठ जी जिन्होंने अभी तक केवल व्यापार ही किया था, सेना व खुफिया विभाग के संघठन का कार्य भी प्रारंभ कर दिया उनकी संघठन की शक्ति को देखकर अंग्रेज़ सेनापति भी हैरान हो गए ।
सारे उत्तर भारत में उन्होंने जासूसों का जाल बिछा दिया, अनेक सैनिक छावनियों से गुप्त संपर्क किया।

उन्होंने भीतर ही भीतर एक शक्तिशाली सेना व गुप्तचर संघठन का निर्माण किया। देश के कोने कोने में गुप्तचर भेजे व छोटे से छोटे मनसबदार और राजाओं से प्रार्थना की इस संकट काल में सभी सँगठित हो और देश को स्वतंत्र करवाएं।

रामदास जी की इस प्रकार की क्रांतिकारी गतिविधयिओं से अंग्रेज़ शासन व अधिकारी बहुत परेशान होने लगे

कुछ कारणों से दिल्ली पर अंग्रेजों का पुनः कब्जा होने लगा । एक दिन उन्होंने चाँदनी चौक की दुकानों के आगे जगह-जगह जहर मिश्रित शराब की बोतलों की पेटियाँ रखवा दीं, अंग्रेज सेना उनसे प्यास बुझाती और वही लेट जाती । अंग्रेजों को समझ आ गया की भारत पे शासन करना है तो रामदास जी का अंत बहुत ज़रूरी है

सेठ रामदास जी गुड़वाले को धोखे से पकड़ा गया और जिस तरह से मारा गया वो क्रूरता की मिसाल है।

पहले उन्हें रस्सियों से खम्बे में बाँधा गया फिर उन पर शिकारी कुत्ते छुड़वाए गए उसके बाद उन्हें उसी अधमरी अवस्था में दिल्ली के चांदनी चौक की कोतवाली के सामने फांसी पर लटका दिया गया।

सुप्रसिद्ध इतिहासकार ताराचंद ने अपनी पुस्तक 'हिस्ट्री ऑफ फ्रीडम मूवमेंट' में लिखा है -

"सेठ रामदास गुड़वाला उत्तर भारत के सबसे धनी सेठ थे।अंग्रेजों के विचार से उनके पास असंख्य मोती, हीरे व जवाहरात व अकूत संपत्ति थी।

सेठ रामदास जैसे अनेकों क्रांतिकारी इतिहास के पन्नों से गुम हो गए क्या सेठ रामदास जैसे क्रांतिकारियों के बलिदान का ऋण हम चुका पाये???
तुम न समझो देश को आज़ादी यूं ही मिली है।
हर कली इस बाग की,कुछ खून पी कर ही खिली है।
मिट गये वतन के वास्ते,दीवारों में जो गड़े हैं।
महल अपनी आज़ादी के,शहीदों की छातियों पर ही खड़े हैं।।

#वंदेमातरम #आजादी #क्रांति #क्रांतिकारी #बलिदान #भारत

एक क्रिकेटर जो क्रिकेट के भगवान से पहले बल्लेबाजी करने आता था,एक क्रिकेटर जो 160 किलोमीटर/घण्टे से आ रही गेंद को अपने पै...
01/07/2024

एक क्रिकेटर जो क्रिकेट के भगवान से पहले बल्लेबाजी करने आता था,

एक क्रिकेटर जो 160 किलोमीटर/घण्टे से आ रही गेंद को अपने पैरों के पास ही रोक देता था,

एक क्रिकेटर जिसने 22 गज की पिच पर दुनिया के किसी भी बल्लेबाज की तुलना में सबसे अधिक वक्त गुज़ारा है,

एक क्रिकेटर जिसने लोगों में यह विश्वास भरा कि चाहे पूरी टीम ही क्यूँ न आउट हो जाए लेकिन ये बन्दा खड़ा रहेगा,

एक क्रिकेटर जिसे सही मायने में जेंटलमैन कहा जा सकता है,

एक क्रिकेटर जिसे मैदान पर कभी नाराज़गी जताते हुए नहीं देखा गया,

एक क्रिकेटर जिसने आईपीएल की कोचिंग को ठुकरा कर इंडिया-ए और इंडिया अण्डर-19 टीम का कोच बनकर भारतीय टीम की जड़ों को मजबूत करना बेहतर समझा,

एक क्रिकेटर जिसे वन डे में 10000 से अधिक रन बनाने के बावजूद कभी छोटे फॉर्मेट का खिलाड़ी नहीं माना गया,

एक क्रिकेटर जिसके नाम का स्टैंड नहीं बल्कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर एक दीवार है जिस पर लिखे तीन शब्द उन्हें पूर्णतः परिभाषित करते हैं वो शब्द हैं कमिटमेंट, क्लास और कंसिसटेंसी। किसी भी खिलाड़ी के लिए या आम जीवन में भी ये तीन शब्द आपको सफलता के एक नए सोपान पर ले जा सकते हैं,

एक क्रिकेटर जिसके बारे में क्रिस गेल ने कहा था कि ये खिलाड़ी मेरी तरह आक्रामक पारी तो खेल सकता है लेकिन मैं इसकी तरह बिल्कुल भी नहीं,

एक क्रिकेटर जिसे बहुत कुछ मिलना चाहिए और उसे कुछ नहीं मिला,

एक क्रिकेटर जिसने टीम की परिस्थिति को देखकर हर तरह की भूमिका स्वीकार की..
11 Jan 1973

India के महान #खिलाड़ी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं ♥️💐

🙏Happy Birthday ji 🎂 🙏🏻 ❤️

तस्वीर में आप एक टमाटर के पौधे को देख रहे होंगे, शायद किसी यात्री ने टमाटर खाकर उसके बीज को ट्रेन से फेंक दिया होगा... य...
28/06/2024

तस्वीर में आप एक टमाटर के पौधे को देख रहे होंगे, शायद किसी यात्री ने टमाटर खाकर उसके बीज को ट्रेन से फेंक दिया होगा... ये पौधा मिट्टी की छाती फाड़कर नही बल्कि पत्थरों को चीरकर बाहर आया है।
जब ये और भी नन्हा सा होगा, तब शताब्दी ओर राजधानी जैसे तूफान से भी तेज दौड़ती ट्रेनों के बिल्कुल पास से गुजरते हुए भी इसने सिर्फ बढ़ना सीखा ओर बढ़ते बढ़ते आखिर कार इसने एक टमाटर को जन्म दे ही दिया।

न हाथ है, न पांव है, न ही दिमाग है, और तो और इसको जीवित रहने के लिए कम से कम मिट्टी और पानी तो मिलना चाहिए ही था, जो इसका हक भी था लेकिन इस पौधे ने बिना जल, बिना मिट्टी के, बिना सुविधा के अपने आपको बड़ा किया... फला फूला और जीवन का उद्देश्य इसने पूरा किया।

जिन लोगो को लगता है कि जीवन मे हम तो असफल हो गए हम तो जीवन मे कुछ कर ही नही सकते, हम तो बस अब बरबाद हो ही चुके है, तो उन्हें इस टमाटर के पौधे से कुछ सीख लेनी चाहिए।
असली जीवन का नाम ही लगातार संघर्षों की कहानी है, यदि यह सन्देश पसंद आये तो शेयर करे व दुनियाँ मे आशावादी विचारों को फैलाएं -

*प०पू० प्रवर्तिनी महोदया सज्जनमणि श्री शशीप्रभाश्रीजी म० सा० का आज प्रातः पांसकुड़ा,कोलाघाट के पास सड़क दुर्घटना मे देवल...
26/06/2024

*प०पू० प्रवर्तिनी महोदया सज्जनमणि श्री शशीप्रभाश्रीजी म० सा० का आज प्रातः पांसकुड़ा,कोलाघाट के पास सड़क दुर्घटना मे देवलोकगमन हो गया है।*

ॐ शांति शांति शांति🙏🙏🙏
*जय जय नंदा जय जय भद्दा*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Address

Indore

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Rising Step posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Rising Step:

Share

Category