Vande Bharat News

Vande Bharat News Vande Bharat News is the fastest growing news media group of Madhya Pradesh. Accuracy of news and their authenticity is our first priority.

We bring all the issues of the nation to you in a different way. please Like, subscribe and share our channel for Youtube - https://www.youtube.com/channel/UCDCy7iSSNeekiwIKUp6azkg

05/08/2025

चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर कैंचीमोड में लैंडस्लाइड हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। मंडी में चच्योट के कटवानी नाले में सुबह 6 बजे बादल फटने से 3 कमरों का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। परिवार के लोगों ने भागकर जान बचाई। मगर उनका सारा सामान फ्लड में बह गया। मंडी में 24 घंटे के दौरान 151 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे नदी- नाले उफान पर है। जगह- जगह लैंडस्लाइड हो रहे है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मंडी के 4 मील, 9 मील और कैंचीमोड के पास अवरुद्ध पड़ा है।...

05/08/2025

सीहोर में इस साल 1 जून से अब तक 646.3 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है। ये पिछले साल की इसी अवधि में हुई 723.7 मिलीमीटर औसत बारिश से कम है। जिले में सामान्य औसत बारिश 1148.4 मिलीमीटर रहती है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 जून से अब तक जिले के अलग-अलग वर्षामापी केंद्रों में अलग-अलग मात्रा में बारिश दर्ज की गई है। सीहोर में 651.8 मिलीमीटर, श्यामपुर में 661.6 मिलीमीटर, आष्टा में 444.0 मिलीमीटर और जावर में 401.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इछावर में 614.3 मिलीमीटर, भैरूंदा में 618.0 मिलीमीटर, बुधनी में 915.0 मिलीमीटर तथा रेहटी में 864.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।...

05/08/2025

राजस्थान के चार जिलों में ‘जीवन-चक्र’ (लाइफ साइकिल) तबाह हो गया है। 26.40 लाख पेड़ कट चुके हैं। अगले पांच साल में और 38.54 लाख पेड़ और काटे जाएंगे। इससे बड़ी संख्या में तितली, पक्षी और अन्य कीट-पतंगें खत्म हो गए हैं। इसका सीधा असर पेड़-पौधों पर पड़ा है। प इन पांचाें बर्बादी की एक ही वजह है- सोलर प्लांट। इससे 5 डिग्री तक तापमान बढ़ गया है। खजूर-अनार का उत्पादन 75% तक घट गया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… क्यों काटे जा रहे हैं लाखों पेड़ बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर व बाड़मेर जिलों में सोलर प्लांट के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ काटे जा चुके हैं। इनमें अधिकांश खेजड़ी के पेड़ थे। इसका स्थानीय लोग विरोध भी कर रहे हैं।...

05/08/2025

एक सीजन में महिलाएं 40 हजार तक कमा रहीं। बुरहानपुर में आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह की महिलाएं पर्यावरण अनुकूल राखियां बना रही हैं। ये राखियां केले के तने से निकाले गए रेशों से तैयार की जा रही हैं। देखने में सुंदर और देसी कारीगरी से सजी ये हाथ से बनी राखियां पूरी तरह से इको-फ्रेंडली जिले की समूह महिलाएं केले के तने से रेशे निकालकर अलग-अलग उत्पाद बना रही हैं। इनमें टोकरियां, झाड़ू, पेन स्टैंड, झूमर, पर्स, कंधी, किरिंग और गुड़िया शामिल हैं। आजीविका मिशन इन महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रहा है।...

05/08/2025

NIA की रेड के दौरान घर के बाहर मौजूद पुलिस। पंजाब के अमृतसर शहर के शास्त्री नगर इलाके में मंगलवार सुबह एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने एक घर पर छापा मारा। ये छापा विशाल शर्मा नाम के युवक के घर पर पड़ा, जो रंजीत एवेन्यू में इमिग्रेशन (विदेश भेजने से जुड़ा काम) करता है। एनआईए की टीम सुबह-सुबह वहां पहुंची और घर में रखे दस्तावेजों की अच्छे से जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान घर के किसी भी सदस्य को बाहर जाने नहीं दिया गया। इस दौरान वहां स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।...

05/08/2025

नर्मदापुरम में पांच दिनों बारिश के दौर थमा हुआ है। नर्मदापुरम जिले में इस साल मानसून की शुरुआत के बाद जुलाई में रिकॉर्ड बारिश हुई। जिले में अब तक 1 जून से 5 अगस्त के बीच 35.06 इंच औसत बारिश दर्ज की गई, जिसमें अकेले जुलाई में ही 29.5 इंच पानी गिरा। यह सामान्य 34 इंच औसत के करीब पहुंच चुका है। बीते साल अगस्त की शुरुआत में बारिश थमी, धूप और गर्मी बढ़ी अगस्त शुरू होते ही जिले में बारिश रुक गई है। लगातार पांच दिनों से जिले में तेज धूप निकल रही है। दिन में उमस और गर्मी बढ़ गई है। तापमान भी बढ़ रहा है — रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 31 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। लोगों को दिन और रात दोनों समय चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।...

05/08/2025

सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर 9 जुलाई के बाद आज फिर दिल्ली में पंजाब CM भगवंत मान और हरियाणा CM की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अगुआई में मीटिंग होगी। मीटिंग में भगवंत मान के द्वारा रखी गई रावी नदी के पानी को लेकर शर्त पर मंथन होगा। इस मीटिंग से पहले CM मान और CM सैनी ने गले मिलकर एक-दूसरे का स्वागत किया। सीआर पाटिल की अगुआई में दोनों स्टेट के CM की ये पहली मीटिंग हुई और पॉजिटिव माहौल में बात हुई थी। हरियाणा CM ने भी कहा कि मीटिंग सार्थक रही। पंजाब-हरियाणा दोनों भाई हैं। दोनों का एक ही बेहड़ा (आंगन) है। इस मुद्दे का रास्ता निकालने का काम किया जा रहा है।...

05/08/2025

कलेक्टर ने आवश्यक वस्तु अधिनियम का मामला दर्ज करवाया। दतिया के गांव डगरई की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान में बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवाकर उन्हें राशन दिए बिना ही रिकॉर्ड में वितरण दिखा दिया गया। शुरुआती जांच में करीब 1.34 लाख रुपए की राशन सामग्री गबन की पुष्टि हुई है। मा ये पूरा मामला मां सरस्वती महिला बहुद्देशीय सहकारी संस्था मर्या. सतारी द्वारा संचालित राशन दुकान से जुड़ा है। ग्रामीणों की शिकायत पर 4 जुलाई को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज करोरिया और राजेश जाटव ने जांच की। जांच में खुलासा हुआ कि, राजोदेवी चौहान, जो अध्यक्ष, समिति प्रबंधक और विक्रेता तीनों पदों पर हैं और उनके सहयोगी आसू राजा चौहान ने उपभोक्ताओं से बायोमेट्रिक सत्यापन तो कराया, लेकिन राशन नहीं दिया।...

05/08/2025

नई दिल्ली22 मिनट पहले कॉपी लिंक ED ने 24 जुलाई को अनिल के मुंबई और दिल्ली स्थित 50 से ज्यादा कंपनियों और लोकेशन पर छापेमारी की थी। 25 से ज्यादा लोगों से भी पूछताछ की गई थी। (फाइल फोटो) रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और MD अनिल अंबानी से आज (मंगलवार, 5 अगस्त) प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करेगी। वित्तीय जांच एजेंसी ने 1 अगस्त को समन जारी कर उन्हें पेश होने के लिए कहा था। अनिल पर कई मामलों में कुल मिलाकर 17,000 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग और लोन फ्रॉड मामले में ये पूछताछ होगी। कुछ रिपोर्ट्स में यश बैंक के साथ 3000 करोड़ रुपए के लोन फ्रॉड की बात कही गई थी।...

05/08/2025

24 मिनट पहले कॉपी लिंक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के आज दो साल पूरे हो गए हैं। जियो न्यूज के मुताबिक इस मौके पर इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। एहतियातन रावलपिंडी जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 अगस्त से 10 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी है। चार से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने, रैली, धरना या प्रदर्शन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इमरान खान रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। PTI समर्थकों ने जेल के बाहर प्रदर्शन की योजना बनाई है। इसे देखते हुए जेल प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है। खबरें और भी हैं... Source link

05/08/2025

कांधे पर जिन्दा व्यक्ति को लेकर जाते ग्रामीण। बड़वानी जिले में अच्छी बारिश के लिए अनोखे टोटके किए जा रहे हैं। सोमवार रात 11.30 बजे ग्राम तलुन में एक जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा निकाली गई। बैंडबाजों पर रघुपति राघव राजाराम की धुन और मातमी ढोल के साथ यह शवयात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। क्षेत्र में अल्प वर्षा और बारिश की कमी के कारण फसलें प्रभावित हो रही हैं। इसलिए ग्रामीण टोटके, बाग रसोई, मन्नत और यज्ञ अनुष्ठान जैसे कई प्रयास कर रहे हैं। वर्षा के राजा इंद्रदेव की सेना मेघ का आह्वान कर मंत्रोच्चार, पूजन और यज्ञ के माध्यम से रूठे इंद्रदेव को मनाने का प्रयास किया जा रहा है।...

05/08/2025

Hindi News National PM Narendra Modi Operation Sindoor; NDA Parliamentary Party Meeting | BJP नई दिल्ली1 मिनट पहले कॉपी लिंक NDA ससंदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने PM मोदी को हार पहनाया। दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में मंगलवार को NDA के संसदीय दल की बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री बैठक में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं। PM मोदी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे। यह बैठक, 21 अगस्त से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान NDA की पहली बैठक है। इसमें भाजपा और उसके सभी सहयोगी दलों के सांसद शामिल होंगे। सभी NDA सांसदों का बैठक में शामिल होना अनिवार्य किया गया है।...

Address

Indore

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vande Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vande Bharat News:

Share