Vande Bharat News

Vande Bharat News Vande Bharat News is the fastest growing news media group of Madhya Pradesh. Accuracy of news and their authenticity is our first priority.

We bring all the issues of the nation to you in a different way. please Like, subscribe and share our channel for Youtube - https://www.youtube.com/channel/UCDCy7iSSNeekiwIKUp6azkg

04/08/2025

ढाका7 मिनट पहले कॉपी लिंक बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़े आज एक साल पूरा गया है। शेख हसीना एक साल से भारत में हैं, वहीं उनकी पार्टी अवामी लीग और उनके कार्यकर्ता अब भी बांग्लादेश में हैं। बांग्लादेश में बीते एक साल में कट्टरपंथियों ने लगातार अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया है। बांग्लादेश हिंदू बौद्ध क्रिश्चियन ओइक्यो परिषद के मुताबिक, इसी साल जनवरी से जून 2025 तक अल्पसंख्यक समुदायों पर 258 हमले हुए। परिषद का आरोप है कि बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार इन हमलों को रोकने में नाकाम रही, जिससे हमलावर बेखौफ हो गए हैं।...

04/08/2025

सफेद टीशर्ट में भाजयुमो नेता मानव घनघोरिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य को जबलपुर पुलिस ने सोमवार को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह जीएस कॉलेज में शामिल होने के लिए पहुंचा था। भाजयुमो नेता पर आरोप है कि उसने कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ मिलकर आईएसबीटी दीनदयाल चौक पर एक युवक क पीड़ित ने माढ़ोताल थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद से ही पुलिस उसे तलाश कर रही थी। सोमवार शाम को मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि भाजयुमो नेता मानव घनघोरिया एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।...

04/08/2025

लोक सभा चुनाव के पहले अपर कलेक्टर पद पर प्रमोट किए गए संयुक्त कलेक्टरों अब जिलों में एडीएम के रूप में पदस्थ किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 177 अपर कलेक्टर, जाइंट कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टरों के तबादले किए हैं। उज्जैन नगर निगम के आयुक्त आशीष पाठ जारी आदेश में संयुक्त कलेक्टर से अपर कलेक्टर पद पर जिन अफसरों की पोस्टिंग की गई है उनमें संजीव कुमार जैन को देवास, चंद्रभूषण प्रसाद को ग्वालियर, अश्विनी कुमार रावत को मुरैना, पुरुषोत्तम कुमार को हरदा, प्रभाशंकर त्रिपाठी को सिंगरौली, अविनाश रावत को सागर, शाश्वत शर्मा को उज्जैन, विकास कुमार सिंह को सतना, धीरेंद्र सिंह को छिंदवाड़ा, राजीव रंजन पांडेय को नर्मदापुरम, मनोज कुमार उपाध्याय को रायसेन, प्रमोद कुमार पांडेय को मऊगंज, संजीव केशव पांडेय को धार, प्रकाश चंद्र शाक्य को भोपाल, प्रमोद कुमार सेन गुप्ता को उमरिया, जगदीश प्रसाद यादव को डिंडोरी, वंदना जाट को बैतूल, बोंदर सिंह कलेश को नीमच, दिलीप कुमार पांडेय को कटनी, विजेंद्र प्रसाद पांडेय को सीधी, मधुवंत राव धुर्वे को पन्ना, चंदर सोलंकी को झाबुआ का अपर कलेक्टर बनाया गया है। इन अधिकारियों को डेढ़ साल से संयुक्त कलेक्टर से अपर कलेक्टर पद पर प्रमोट होने के बाद नई पदस्थापना का इंतजार था।...

04/08/2025

मुंबई42 मिनट पहले कॉपी लिंक शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मुंबई में 'हाउसिंग जिहाद' का आरोप लगाते हुए सरकार से जांच की मांग की है। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मुंबई में 'हाउसिंग जिहाद' का आरोप लगाते हुए सरकार से जांच की मांग की है। उन्होंने मंगलवार को दावा किया कि मुंबई के कई इलाकों में मुस्लिम बिल्डर रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के जरिए वहां से हिंदू परिवारों को हटाकर मुस्लिम परिवारों को घर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि घरों का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन मौजूदा हालात ने उन्हें यह मुद्दा उठाने को मजबूर किया है। संजय निरुपम ने सरकार से सभी मुस्लिम बिल्डरों की जांच करने की अपील की है ताकि मुंबई की पहचान को बचाया जा सके।...

04/08/2025

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक बाघिन को भोपाल के वन विहार भेज दिया गया है। इस बाघिन को अप्रैल महीने में धमोखर परिक्षेत्र के पिपरिया बीट से रेस्क्यू किया गया था। रेस्क्यू के बाद बाघिन को मगधी जोन के बहेरहा इंक्लोजर में रखा गया था। बाघिन की लगभग तीन महीने तक निगरानी की गई। इस दौरान पाया गया कि वह वन्य प्राणियों का शिकार करने में असमर्थ है। इसी कारण उसे जंगल में छोड़ना संभव नहीं था। सोमवार को 20 सदस्यीय टीम ने बाघिन को रेस्क्यू कर वन विहार भेज दिया।...

04/08/2025

'मेरे पति प्रेम का निधन 27 जुलाई 2024 में हो गया था। मैंने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया था। मृत्यु प्रमाण पत्र को बैंक और डाकघर समेत कई ऑफिस में जमा भी किए थे, लेकिन मेरे पति का नाम वोटर लिस्ट में आ गया। सुना था कि हर घर में BLO आएंगे, पर मेरे यहां कोई नहीं आया। मैं घर पर ही रहती हूं। किसने ये गलती की है, ये मुझे पता नहीं। ऐसा नहीं होना चाहिए था। नई मतदाता सूची जारी की गई, जिसमें मेरे पति का नाम आया है। यह देख हम भी अचंभित हैं।'...

04/08/2025

उज्जैन में नगर निगम में 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अभिलाष मिश्रा को कमिश्नर पदस्थ किया है। राज्य शासन ने सोमवार को 5 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है। स्टडी लीव से लौटे मनीष सिंह को प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा के पद पर पदस्थ किया है। अर्चना सोलंकी को फ जीवी रश्मि को महिला और बाल विकास विभाग में सचिव बनाया जारी आदेश में प्रमुख सचिव मनीष सिंह को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव के साथ प्रमुख सचिव खेल और युवक कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।...

04/08/2025

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलते हुए सीएम सुक्खू। (फाइल फोटो) हिमाचल सरकार और कांग्रेस संगठन को लेकर आज सोमवार को दिल्ली में दिनभर बड़ी हलचल रही। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं की मीटिंग ली। इसमें कुछ मंत्रियों ने अपने विभागों के कामकाज में दखलअ सूत्रों के अनुसार, कई मंत्रियों ने कामकाज की स्वतंत्रता नहीं होने का मुद्दा हाईकमान के समक्ष रखा है। सरकार में अब तक की नियुक्तियों पर सवाल उठाए गए है। कुछ बोर्ड-निगमों में चेयरमैन व वाइस चेयरमैन द्वारा मंत्रियों के कामकाज में हस्तक्षेप का मुद्दा भी बैठक में उठा है।...

04/08/2025

15 मिनट पहले कॉपी लिंक हाल ही में फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' और उसके मेकर्स पर पश्चिम बंगाल में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल के खिलाफ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई सदस्यों ने एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए एफआईआर पर अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट का यह फैसला, बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच विवेक, पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। लेक टाउन थाने में दर्ज ‘द बंगाल फाइल्स’ के खिलाफ एफआईआर पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। जस्टिस जय सेनगुप्ता ने इस मामले से जुड़ी सभी कार्यवाही पर स्टे देते हुए आदेश दिया है कि 26 अगस्त तक विवेक अग्निहोत्री और अन्य के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी।...

04/08/2025

वॉशिंगटन डीसी2 मिनट पहले कॉपी लिंक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत पर और ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर उसे खुले बाजार में मुनाफे के साथ बेच रहा है। ट्रम्प ने कहा कि भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि रूस के हमले से यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं। इस वजह मैं भारत पर लगने वाले टैरिफ में भारी इजाफा करूंगा। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को कहा था कि ऐसी खबरें हैं कि भारत ज्यादा दिन तक रूस से तेल नहीं खरीदेगा।...

04/08/2025

छिंदवाड़ा में आगामी विश्व आदिवासी दिवस के भव्य आयोजन को लेकर सोमवार शाम कंट्रोल रूम में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने की। इसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के वरिष्ठ जन, नेता और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौज बैठक के दौरान आयोजन की रूपरेखा, कार्यक्रम स्थल और जुलूस के रूट को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। एएसपी आयुष गुप्ता ने कहा कि "कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने समाज से सहयोग की अपील करते हुए सभी से अनुशासन बनाए रखने का आग्रह किया।...

04/08/2025

Hindi News National Amit Shah Nsa Ajit Doval High Level Meeting On Internal Security In Parliament नई दिल्ली2 मिनट पहले कॉपी लिंक संसद भवन में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने आंतरिक सुरक्षा को लेकर हाई लेवल बैठक की। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) डायरेक्टर तपन कुमार डेका, गृह सचिव गोविंद मोहन मौजूद रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक करीब 30 मिनट चली। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कुछ घंटों के अंतराल पर अलग-अलग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।...

Address

Indore

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vande Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vande Bharat News:

Share