Indore railway station

Indore railway station इंदौर रेलवे स्टेशन से संबंधित शिकायत ?

22/07/2025

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर महिला घायल, अस्पताल में भर्ती

उज्जैन, 22 जुलाई। उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। पटना-इंदौर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19322) के रवाना होते समय एक अज्ञात वृद्ध महिला ट्रेन के S3 कोच की चपेट में आकर पटरी पर गिर गई। बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन के दरवाजे से महिला का कपड़ा उलझ गया, जिससे वह नीचे गिर पड़ी।

हादसे के बाद किसी यात्री द्वारा इमरजेंसी चेन पुलिंग (ACP) कर ट्रेन को रोका गया। ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक शिव सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक मुख्तियार सिंह, महिला आरक्षक प्रतिभा शर्मा और शिवांगी ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को कोच के नीचे से निकाल कर प्लेटफार्म पर लिटाया और तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई।

महिला को प्राथमिक उपचार हेतु चरक जिला अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया गया। उसकी उम्र लगभग 62 वर्ष बताई गई है। फिलहाल वह बोलने की स्थिति में नहीं है और उसके पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। इस घटना के चलते ट्रेन करीब 18 मिनट देरी से रवाना हुई। GRP की अनुपस्थिति में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला।

27/10/2024

बर्निंग ट्रेन...@ratlam
(27.10.2024 शाम करीब 5 बजे)इंदौर से रतलाम की ओर जा रही डेमू ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। यहां किसानों और यात्रियों ने मिलकर खेतों में लगे मोटर पंप की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ट्रेन को भी रतलाम की ओर रवाना कर दिया गया है।

चेकिंग स्‍टाफ की सतर्कता के कारण एक बच्‍चे को रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द किया   रेलवे के कर्मयोगी अपनी ड्यूटी के दौरान ...
22/07/2024

चेकिंग स्‍टाफ की सतर्कता के कारण एक बच्‍चे को रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द किया

रेलवे के कर्मयोगी अपनी ड्यूटी के दौरान सतर्कता के साथ यात्रियों के हाव भाव को देखकर व किसी भी प्रकार का संदेह होने पर उनसे पूरी जानकारी ले रहें हैं । यात्री से पूछताछ में यदि किसी भी प्रकार का संदेह होता है तो उसे तत्‍काल रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया जाता हैं।

वरिष्‍ठ जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि रेलकर्मी पूरी तरह सतर्क हैं तथा अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक दायित्‍व को भी काभी बखूबी निभा रहें हैं। इसी का एक उदाहरण है 21जुलाई,2024 की घटना जिसमें गाड़ी संख्‍या 11125 रतलाम ग्‍वालियर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस में ऑन ड्यूटी चेकिंग स्‍टाफ श्री सौरभ शर्मा को एस-5 कोच में 8-9 वर्ष का एक बच्‍चा अकेले मिला जो अपने माता-पिता व घर के बारे में पूछने सही जानकारी नहीं दे पा रहा था । उन्होंने अपनी ड्यूटी व दायित्व का निर्वहन करते हुए उस बच्‍चे को रेलवे सुरक्षा बल गुना को सुपुर्द कर दिया ।

कृपया ध्यानार्थ ट्रेन संख्या *52965/52966 पातालपानी- कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन* के लिए टिकट की बुकिंग प्रारंभ सभी पीआरएस का...
19/07/2024

कृपया ध्यानार्थ

ट्रेन संख्या *52965/52966 पातालपानी- कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन* के लिए टिकट की बुकिंग प्रारंभ

सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक किया जा सकता है।

17/07/2024

इंदौर रेलवे स्टेशन में घुसा घोड़ा, हादसा टला।

16/07/2024

*रतलाम मंडल की 32 ट्रेनों में बढ़ाये जनरल कोच*

भारतीय रेल द्वारा अपने यात्रियों को आरामदायक यात्राप्रदानकरने के लिए संकल्पित है । इनकी सुविधा के लिए रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली एवं रतलाम मंडल केविभिन्‍न स्‍टेशनो से होकर चलने वाली लम्‍बीदूरी की 32 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है तथा 32 ट्रेनों सामान्‍य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

रतलाम मंडल के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा के अनुसार रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली निम्‍नलिखित ट्रेनों में 2 अतिरिक्‍त सामान्‍य श्रेणी के कोच लगेंगे। विवरण निम्‍नानुसार है:-
19037 बान्‍द्रा बरौनी एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 11 नवम्‍बर, 2024 से

19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 14नवम्‍बर, 2024 से

22911 इंदौर हावड़ा एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 12 नवम्‍बर, 2024 से

22912 हावड़ा इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 14 नवम्‍बर, 2024 से

19313 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 11 नवम्‍बर, 2024 से

19314 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 13 नवम्‍बर, 2024 से

19321 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 16 नवम्‍बर, 2024 से

19322 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 18 नवम्‍बर, 2024 से

19325 इंदौर अमृतसर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 12 नवम्‍बर, 2024 से

19326 अमृतसर इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 14 नवम्‍बर, 2024 से

19307 इंदौर ऊना हिमाचल एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 14 नवम्‍बर, 2024 से

19308 ऊना हिमाचल इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 15 नवम्‍बर, 2024 से

22941 इंदौर शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी कोच 11 नवम्‍बर, 2024 से

22942 शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर इंदौर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी कोच 13 नवम्‍बर, 2024 से

12913 इंदौर नागपुर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी को 17 नवम्‍बर, 2024 से

12914 नागपुर इंदौर में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 18 नवम्‍बर, 2024 से

20936 इंदौर गांधीधाम एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 17 नवम्‍बर, 2024 से

20935 गांधीधाम इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 18 नवम्‍बर, 2024 से

22192 जबलपुर इंदौर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी एवं एकएसएलआर कोच 11 नवम्‍बर, 2024 से

22191 इंदौर जबलपुर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी एवं एक एसएलआर कोच 12 नवम्‍बर, 2024 से

11464 जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी एवं एकएसएलआर कोच 13 नवम्‍बर, 2024 से

11463 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी एवं एकएसएलआर कोच 15नवम्‍बर, 2024 से

11466 जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी एवं एकएसएलआर कोच 15 नवम्‍बर, 2024 से

11465 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी एवं एक एसएलआर कोच 16 नवम्‍बर, 2024 से

20413 वाराणसी इंदौर एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 12 नवम्‍बर, 2024 से

20414 इंदौर वाराणसी एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 13 नवम्‍बर, 2024 से

20415 वाराणसी इंदौर एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 10 नवम्‍बर, 2024 से

20416 इंदौर वाराणसी एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 13 नवम्‍बर, 2024 से

14310 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्‍मीबाई नगर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी केकोच 26 नवम्‍बर, 2024 से

14309 लक्ष्‍मीबाई नगर योगनगरी त्रषिकेश एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणीके कोच 27 नवम्‍बर, 2024 से

14317 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्‍मीबाई नगर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी केकोच 22 नवम्‍बर, 2024 से

14318 लक्ष्‍मीबाई नगर योगनगरी त्रषिकेश एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणीके कोच 23 नवम्‍बर, 2024

16/07/2024

*भोपाल-उज्‍जैन के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन चलेगी*

यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान मेंरखते हुए भोपाल-उज्‍जैन के मध्‍य स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है ।

रतलाम मंडल के वरिष्‍ठ जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा के अनुसार भोपाल से उज्‍जैन के मध्‍य यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्‍ताहमें छ: दिन चलेगी।

तदनुसार ट्रेन 08235 भोपाल उज्‍जैन स्‍पेशल 17से 31 जुलाई, 2024 तकप्रति गुरूवार को छोड़कर प्रतिदिन भोपाल से 17.50 बजे चलेगी जो संत हिरदाराम नगर18.15 बजे, सीहोर 18.39 बजे, कालापीपल19.04 बजे, शुजालपुर 19.17 बजे, अकोदिया19.30 बजे, कालीसिंध 19.45 बजे, मक्‍सी20.28 बजे एवं तराना रोड 20.39 बजे होते हुए 21.20 बजे उज्‍जैन स्‍टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन 08236 उज्‍जैनभोपाल स्‍पेशल 18 जुलाई से 01 अगस्‍त, 2024 तक प्रति शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन उज्‍जैन सेप्रात: 05.00 बजे चलेगी जो तराना रोड05.30 बजे, मक्‍सी05.44 बजे, कालीसिंध 06.18 बजे, अकोदिया 06.44 बजे, शुजालपुर 07.15 बजे, कालापीपल 07.30 बजे, सीहोर 08.28 बजे एवं संत हिरदारामनगर 09.23 बजे होते हुए 09.45 बजे भोपाल स्‍टेशन पहुँचेगी।

यह ट्रेन ट्रेन दोनों दिशाओं में सभी स्‍टेशनो पर दो मिनट के लिए रुकेगी।

14/07/2024

खुशखबरी:: सनावद-ओंकारेश्वर रोड स्टेशन के बीच ब्राडगेज लाइन पर स्पीड ट्रायल सफल रहा। 15 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त लेंगे स्पीड ट्रायल। इसके बाद पैसेंजर ट्रेन के लिए शुरू हो जाएगी नई रेल लाइन।

12/07/2024

मध्य प्रदेश में रतलाम और खंडवा के बीच ब्राडगेज रेल लाइन डालने के लिए हजारों पेड़ों की बलि दी जाएगी। वन विभाग के अधि....

80 हजार पेड़ों की कब्र से होकर गुजरेगी ब्रॉड गेज लाइन
12/07/2024

80 हजार पेड़ों की कब्र से होकर गुजरेगी ब्रॉड गेज लाइन

रतलाम मंडल की सबसे महंगी रेल लाइन
12/07/2024

रतलाम मंडल की सबसे महंगी रेल लाइन

Address

Choti Gwaltoli Road
Indore
452001

Telephone

+919893435988

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indore railway station posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share