07/05/2025
ब्लैक आउट (दिनांक 07/05/25 समय शाम 7:30 से 7:42 बजे तक )
(इन्दौर ट्रैफिक व्यवस्था)
१)ब्लैक आउट की ट्रैफिक व्यवस्था 6:30 बजे शाम से प्रभावशील हो जाएगी
२)ब्लैक आउट के दौरान शहर के सम्पूर्ण ट्रैफिक सिग्नल बंद रहेंगे और बाय पास , रिंगरोड सहित जो वाहन जहाँ पर होगा वही रुक कर हेड लाइट बंद कर खड़ा कर लिया जाए
३) इंदौर शहर में प्रवेश करने वाले समस्त प्रवेश मार्ग जैसे शिप्रा टोल , राऊ सर्किल , चंदन नगर(जवाहर टेकरी ), देवगुराडिया, तेजाजीनगर, बरौली टोल ,गांधी नगर चौराहा की ओर से आने वाले वाहन ब्लैक आउट समय
शाम 7:30 से 7:42बजे तक जो जहाँ है वही खड़े कर हेड लाइट बंद कर लेंगे
४)ब्लैक आउट के दौरान शहर के मार्गो पर कोई भी वाहन (सम्पूर्ण प्रकार के ट्रक , बस , बीआरटीएस बस ,दो पहिया , चार पहिया ,ई-रिक्शा,ऑटो रिक्शा सहित ) का संचालन बंद रहेगा और इस दौरान जो जहाँ खड़ा है वही रोककर हेड लाइट बंद कर लेंगे
५)इंदौर शहर को बाय पास से जोड़ने वाले सम्पूर्ण अंडरपास जैसे राउ अंडरपास,तेजाजीनगर ,कनाडिया,,झलारिया,डीपीएस ,गोल्डन लीव्स,मांगलिया अंडरपास,पत्थर मुंडला ,आरंडिया अंडरपास,
देवगुराडिया ,बिचौली आदि की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन ब्लैक आउट के दौरान जो जहाँ है वही रोक कर हेडलाइट बंद कर लेंगे
६)ब्लैक आउट के दौरान फ़ूड सप्लाई से संबंधित वाहन जैसे स्विगी,ज़ोमैटो आदि भी पूर्णतः बन्द रहेंगे
७)ब्लैक आउट के दौरान टैक्सी सर्विसेज जैसे ओला,रैपिडो,उबर आदि का परिवहन के दौरान ब्लैक आउट के समय पर वाहन रोककर हेड लाइट बंद कर लेंगे
८)ब्लैक आउट के दौरान इमरजेंसी सर्विसेज में एम्बुलेंस , फायरब्रिगेड और आपातकालीन स्थिति में पुलिस के वाहनो को परिवहन की छूट रहेगी