Indore Dil Se

Indore Dil Se " News & Infotainment Web Channel "
"इंदौर दिल से" (IDS Live)

सन् 2010 से चल रहे ‘इंदौर दिल से’ वेब चैनल (पोर्टल) का आप सभी पाठकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है। इसी विशवास को आगे बढाते हुए अब "इंदौर दिल से" आपके समक्ष एक नए रंग में प्रस्तुत है । ‘इंदौर दिल से’ में आपकी हर उन बातों को शामिल करने की कोशिश की गयी है, जो आप पढ़ना और देखना पसंद करेंगे । यहां पाठकों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों का भी ध्यान में रखने की कोशिश की जाती है। साथ ही आप यदि चाहते हैं हम आपके

कार्यक्रमों को कवरेज दें ( News, Events Live, D-Live), तो आप हमें जरुर इसकी जानकारी प्रदान करे।

‘इंदौर दिल से’ को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में आप प्रिय पाठकों के साथ और विशवास की अपेक्षा है। आपका प्यार और आशीर्वाद ही हमारा मार्ग तय करेगा। आज आप प्रिय पाठकों का साथ और विशवास ही है कि ‘इंदौर दिल से’ 74 लाख से अधिक विज़िटर्स तक पहुंच चुका हैं और यह आशा है की यह सफर इसी प्यार और आशीर्वाद से अनवरत होता रहेगा।

आज संचार क्रांति के युग में ई मीडिया सबसे शशक्त और सरल माध्यम बन कर उभरा है । "Indore Dil Se(IDS)" को शुरु करने का हमारा उद्देश्य शहर ही नहीं वरन देश की ख़बरों के साथ देश की संस्कृति, सभ्यता, कविताएं, लेख, सेहत, शिक्षा, आदि की जानकारी के साथ Online Shopping को भी आप सभी के समक्ष ला सकें। Indore Dil Se की विशाल टीम इसके लिए 24 X 7 कार्य करते हुए आपके लिए आप के घर दफ्तर और चलायमान स्थिति में आपको हर पल देश और दुनिया से जोड़ेने की कोशिश करेगी ।

आप अपने विचारों को हमसे पत्र व्यवहार, फेसबुक या ई-मेल के माध्यम से भी साझा कर सकते हैं। ऐसे में हम आपके माध्यम से उन दिलों में भी बसेंगे, जो सात समंदर पार रह रहे हैं।

----------------------------------------------
"इंदौर दिल से" के संबंध में अपने सुझाव स्टोरी या कोई न्यूज़ हो तो हमें जरूर बताएं. . . . .
----------------------------------------------
आपके सुझाव के इंतजार में आपके दिल की धड़कन... "इंदौर दिल से" ।
----------------------------------------------

Mail ID :-
[email protected], [email protected]
Website :-
www.indoredilse.com
http://live.indoredilse.com
Facebook :-
www.facebook.com/indoredilse
Twitter :-
www.twitter.com/indoredilse
Youtube :-
www.youtube.com/indoredilse

07/05/2025

ब्लैक आउट (दिनांक 07/05/25 समय शाम 7:30 से 7:42 बजे तक )
(इन्दौर ट्रैफिक व्यवस्था)
१)ब्लैक आउट की ट्रैफिक व्यवस्था 6:30 बजे शाम से प्रभावशील हो जाएगी
२)ब्लैक आउट के दौरान शहर के सम्पूर्ण ट्रैफिक सिग्नल बंद रहेंगे और बाय पास , रिंगरोड सहित जो वाहन जहाँ पर होगा वही रुक कर हेड लाइट बंद कर खड़ा कर लिया जाए
३) इंदौर शहर में प्रवेश करने वाले समस्त प्रवेश मार्ग जैसे शिप्रा टोल , राऊ सर्किल , चंदन नगर(जवाहर टेकरी ), देवगुराडिया, तेजाजीनगर, बरौली टोल ,गांधी नगर चौराहा की ओर से आने वाले वाहन ब्लैक आउट समय
शाम 7:30 से 7:42बजे तक जो जहाँ है वही खड़े कर हेड लाइट बंद कर लेंगे
४)ब्लैक आउट के दौरान शहर के मार्गो पर कोई भी वाहन (सम्पूर्ण प्रकार के ट्रक , बस , बीआरटीएस बस ,दो पहिया , चार पहिया ,ई-रिक्शा,ऑटो रिक्शा सहित ) का संचालन बंद रहेगा और इस दौरान जो जहाँ खड़ा है वही रोककर हेड लाइट बंद कर लेंगे
५)इंदौर शहर को बाय पास से जोड़ने वाले सम्पूर्ण अंडरपास जैसे राउ अंडरपास,तेजाजीनगर ,कनाडिया,,झलारिया,डीपीएस ,गोल्डन लीव्स,मांगलिया अंडरपास,पत्थर मुंडला ,आरंडिया अंडरपास,
देवगुराडिया ,बिचौली आदि की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन ब्लैक आउट के दौरान जो जहाँ है वही रोक कर हेडलाइट बंद कर लेंगे
६)ब्लैक आउट के दौरान फ़ूड सप्लाई से संबंधित वाहन जैसे स्विगी,ज़ोमैटो आदि भी पूर्णतः बन्द रहेंगे
७)ब्लैक आउट के दौरान टैक्सी सर्विसेज जैसे ओला,रैपिडो,उबर आदि का परिवहन के दौरान ब्लैक आउट के समय पर वाहन रोककर हेड लाइट बंद कर लेंगे
८)ब्लैक आउट के दौरान इमरजेंसी सर्विसेज में एम्बुलेंस , फायरब्रिगेड और आपातकालीन स्थिति में पुलिस के वाहनो को परिवहन की छूट रहेगी

07/05/2025

*सार्वजनिक सूचना – हवाई हमले से सुरक्षा हेतु अभ्यास (ड्रिल)*
*दिनांक: 7 मई*

*प्रिय मित्रों,*
7 मई को संभावित हवाई हमले से सुरक्षा हेतु एक पूर्व नियोजित अभ्यास (ड्रिल) आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा मानसिक रूप से तैयार रहना है।

*कृपया घबराएं नहीं। बच्चों को अवश्य जागरूक करें।*
*हवाई हमले से बचाव हेतु निम्नलिखित चेकलिस्ट को अपने मोबाइल में सुरक्षित रखें:*

——

*1. अलर्ट और सतर्कता*

* एयर रेड सायरन की आवाज़ पहचानें।
* मोबाइल, रेडियो अथवा अन्य माध्यमों से सरकारी अलर्ट प्राप्त करें।
* अफवाहों पर विश्वास न करें; केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें।

*2. सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)*

* निकटतम बंकर अथवा सार्वजनिक शरणस्थल की जानकारी रखें।
* अपने घर में एक मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा चिन्हित करें।
* शरणस्थल तक शीघ्र पहुँचने का मार्ग पूर्वनिर्धारित रखें।

*3. आवश्यक सामग्री तैयार रखें*

* कम से कम तीन दिन का पीने योग्य जल।
* सूखा भोजन जैसे बिस्कुट, ड्राय फ्रूट्स आदि।
* प्राथमिक चिकित्सा किट।
* टॉर्च और अतिरिक्त बैटरियाँ।
* पोर्टेबल रेडियो।
* आवश्यक दस्तावेज़ (पहचान पत्र, चिकित्सा रिपोर्ट, बैंक विवरण आदि)।
* मोबाइल चार्जर और पावर बैंक।

*4. अंधकार और सुरक्षा*

* रात के समय पूर्ण ब्लैकआउट सुनिश्चित करें – सभी लाइटें बंद रखें।
* खिड़कियों को मोटे पर्दों, काले कागज़ या ब्लाइंड से ढकें।
* शीशों से दूर रहें; आवश्यकता पड़ने पर ज़मीन पर लेट जाएँ।

*5. अभ्यास और पूर्वतैयारी*

* परिवार के साथ हवाई हमले से बचाव की ड्रिल का अभ्यास करें।
* बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया से अवगत कराएँ।
* पड़ोसियों से संपर्क बनाए रखें और सामूहिक सहयोग सुनिश्चित करें।

*6. हमले के पश्चात सावधानियाँ*

* केवल सरकारी निर्देश मिलने पर ही बाहर निकलें।
* घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार दें।
* किसी भी संदिग्ध वस्तु या बम को न छुएँ; तुरंत पुलिस अथवा संबंधित विभाग को सूचित करें।

7. *सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर आचरण एवं सावधानियाँ*

* *अफवाहें न फैलाएँ।* किसी भी सूचना को साझा करने से पूर्व उसकी सत्यता की पुष्टि करें।
* *भावनात्मक या उकसाने वाली पोस्ट से बचें।* यह शांति और सुरक्षा के लिए घातक हो सकता है।
* *सरकारी या सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी सूचनाओं को ही आगे बढ़ाएँ।*
* *अनधिकृत वीडियो या फोटो साझा करने से बचें।* इससे आतंक और भ्रम फैल सकता है।
* "सोशल मीडिया पर संयम और समझदारी, हमारी नागरिक जिम्मेदारी है।"

——

*हम सब की सजगता और तैयारी ही हमारी सुरक्षा की कुंजी है।*
*धन्यवाद।*

🇮🇳 *भारत माता की जय* 🇮🇳
🇮🇳 *वंदे मातरम* 🚩

11/03/2025

इस जीवन में दो अद्भुत चीज देखने को मिली: पहला कोविड और दूसरा महाकुंभ एक ने दूरी बढ़ायी और दूसरे ने घटाई। बिलकुल!

इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए कुछ और अंदाज़ में
1. कोविड ने कहा – "दूरी बना लो, जान बचा लो!" महाकुंभ ने कहा – "भीड़ बढ़ा लो, पुण्य कमा लो!" कोविड बोला – "मास्क लगाओ, घर में रहो!"
2. महाकुंभ बोला – "डुबकी लगाओ, मुक्ति पाओ!"
एक ने साँसों को उलझा दिया, दूजे ने हर हर गंगे का नारा दिया! कोई बोला – 'ऑनलाइन रहो, सुरक्षित रहो' तो कोई बोला – 'संगम चलो, भवसागर से पार चलो' ये ज़िंदगी भी अजीब रंग दिखाती है, कभी दूरी ज़रूरी हो जाती है, तो कभी भीड़ ही सबसे बड़ी ताकत बन जाती है...!

04/03/2025

अपने व्यक्तिगत जीवन को निजी रखें।

1. सोशल मीडिया पर अपनी खुश शादी का विज्ञापन न करें

2. सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की उपलब्धियों का विज्ञापन न करें

3. सोशल मीडिया पर अपनी महंगी खरीददारी का विज्ञापन न करें वास्तविकता यह है...

1. हर कोई आपके लिए खुश नहीं होने वाला है

2. आपके द्वारा प्राप्त अधिकांश "अच्छी" टिप्पणियां सिर्फ नकली हैं

3. बुरी नजर ही लगेगी आप को और आपके परिवार को

4. आप अपने जीवन में ईर्ष्यालु लोगों को आकर्षित कर रहे हैं

5. आप नहीं जानते कि कौन आपकी तस्वीरों को सेव कर रहा है और आपके अपडेट की जाँच कर रहा है

6. आपको वास्तव में इसे रोकने की जरूरत है क्योंकि यह आपके जीवन, परिवार, शादी और कैरियर को बर्बाद कर सकता है।

सोशल मीडिया शैतान की आँखें, कान और मुंह है, शैतान के जाल में मत आना। अपने निजी जीवन को निजी रहने दो।

आपको ताजमहल के बारे में पता है। लेकिन क्या आपको यह जगह पता है जहाँ छत्रपति शिवाजी महाराज को नज़रबंद रखा गया था? क्या आपन...
28/02/2025

आपको ताजमहल के बारे में पता है। लेकिन क्या आपको यह जगह पता है जहाँ छत्रपति शिवाजी महाराज को नज़रबंद रखा गया था? क्या आपने कभी ताजमहल के बजाय उस जगह को देखने जाने का विचार किया है?

"पुरे समाज को एक होकर आवाज उठाना होगी"।एक ओर… इंदौर शहर में भीख मांगने और देने... दोनों पर पुलिस केस दर्ज हो रहे हैं... ...
28/02/2025

"पुरे समाज को एक होकर आवाज उठाना होगी"।

एक ओर… इंदौर शहर में भीख मांगने और देने... दोनों पर पुलिस केस दर्ज हो रहे हैं... अच्छी पहल है।
और दूसरी ओर... होली, दिवाली, शादी, बच्चे, नई दुकान-मकान की नेग-बधाई बोल जबरन घर में घुसकर दादागिरी, डराकर महावसूली करने वाले “किन्नरों” का क्या...?
“दुआ-बद्दुआ” वाला ये "अल्टीमेट एक्सटॉरशन बिज़नेस मॉडल” का गणित सोचकर हैरान करने वाला है...

चार त्यौहार... प्रति त्यौहार कुल जमा 5 लाख मकान,दुकान,ऑफिस आदि... 1 हजार से 11 हजार की डिमांड... 500 रु. भी मान लें तो सालभर का आंकडा 100 करोड़ के पार हो जाएगा।

नेटवर्क भी कैसा ?? रेकी, मुखबिरी, प्लानिंग और वसूली...। गैंग की गैंग आपके दरवाजे पर, हर गैंग का अपना इलाका, ज्यादातर समय दोपहर का, हजारों से नीचे बात नहीं... ऊपर लाखों की कोई सीमा नहीं...।

शादी वाले घरों में तो इनका भय... देखते बनता है
थोड़ा सा बड़ा घर हो तो सीधे 5 लाख से शुरुआत होती है... इंसान लाख- सवा लाख देकर अपने आप को खुशनसीब समझता है... कि जान छूटी।
लाखों की आबादी वाले हमारे शहर में अगर, 50 हजार की वसूली सिर्फ़ 20 हजार शादी वाले घरों से हो जाए तो अंतर... फिर एक बार 100 करोड़ का बन जाता है ।
अब कोई ज्ञान मत बांटने लग जाना... वो तो शगुन होता है।
शगुन तो वो होता है... जो खुशी-खुशी दिया जाता है... बाकी तो वसूली होती है।

एक ओर वो इतने पढ़े-लिखे डाकसाहब भी नार्मल और सिजेरियन के हॉस्पिटल बिल में लूट लिया इसकी गालियाँ खाते रह जाते है...।
और दूसरी ओर बच्चा पैदा होने पर, विशेषकर छोरा पैदा होने पर... सिर्फ़ तालियाँ बजाकर... बिना किसी इंफ्रास्ट्रक्चर (हॉस्पिटल) के सिर्फ़ डर और दादागिरी बता... आराम से उससे दुगनी रकम ये जीम के निकल जाते है।
कितने बच्चे पैदा होते हैं, कितना पैसा लेते हैं... आंकड़े बताते बताते थक गया हूं...। इसलिए गृहप्रवेश,ऑफिस व दुकानों के श्रीगणेश आदि के करोड़ों जोड़ने का काम अब आपका...।

प्रकृति द्वारा जो अन्याय इनके साथ हुआ है... ईश्वर उसके लिए ज़रूर उचित न्याय करें... लेकिन उस अन्याय को अपनी ढाल बनाकर... उसका भय बताकर जबरन अवैध वसूली करना... दुआ- बद्दुआ देने ना देने को धंधा बना मनमानी रकम वसूलना भी कहाँ तक मानवीय है ?? सोचिएगा...!

सैकड़ों करोड़ रुपये के इस रैकेट को क्यों ना पुलिस प्रशासन द्वारा रोका जाए...???

इतनी योजनाएं सरकार बनाती है, इन्हें भी लाडली/लाडला मान सशक्त बनाए... एक स्वावलंबी जीवन दें... मुख्यधारा से जोड़ें...।
लैंगिंक अक्षमता से भला कोई क्यों वसूली या भिक्षावृत्ति के लिए प्रेरित हो, विवश हो... या संविधान के बराबरी के मूलभूत अधिकार से वंचित हो ??
ये भिखारियों से ज्यादा खतरनाक हैं।
कलेक्टर साहब, जनता को इनसे मुक्ति दिलाईये।

25/02/2025

खंडवा में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर करीब दो लाख श्रद्धालु नर्मदा स्नान करेंगे। इस बीच इंदौर हाईवे पर भारी ट्रैफिक रहेगा। इसे देखते हुए कलेक्टर ने इंदौर से खंडवा की ओर आने-जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान करीब 30 घंटे तक पाबंदी रहेगी। भारी वाहनों को खरगोन होते हुए खंडवा जिले में देशगांव के लिए डायवर्ट किया है।

दरअसल, मोरटक्का में नर्मदा नदी पर एकमात्र ओवरब्रिज हैं। जो कि 60 साल पुराना होकर टूलेन हैं। इंदौर से खंडवा-बुरहानपुर की ओर जाने-आने वाले वाहनों की कैपिसिटी फोरलेन मार्ग इतनी हैं। वहीं महाशिवरात्रि पर्व के दौरान मोरटक्का और ओंकारेश्वर में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस बीच ब्रिज पर जाम लगता रहता हैं, भारी वाहन निकलेंगे तो समस्या और बढ़ जाएगी। इस कारण इन्हें इंदौर से खरगोन होते हुए डायवर्ट किया गया है।

25 फरवरी शाम 7 से 26 फरवरी रात 12 बजे तक रहेगा प्रतिबंध
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने केंद्रीय मोटरयान अधिनियम के तहत आदेश जारी किए हैं। 25 फरवरी की शाम 7 बजे से 26 फरवरी की रात 12 बजे तक इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर भारी मालयान संचालित किया जाना प्रतिबंधित है। इस मार्ग पर भारी मालयान संचालित नहीं होंगे। जारी आदेश में उल्लेख है कि बुरहानपुर की ओर से खंडवा जिले में प्रवेश करने वाले भारी वाहन देशगांव में प्रवेश कर खरगोन धामनोद होते हुए एबी रोड़ तक पहुचेंगें। इंदौर से चलने वाले भारी वाहन खरगोन से होते हुए देशगांव आएंगे।

4,85,56,75,90,000.00/- ₹ (चार खरव पिच्चासी अरब छप्पन करोड़ पचहत्तर लाख नव्वे हजार रु मात्र)की संपत्ति रखने वाले राकेश झु...
18/02/2025

4,85,56,75,90,000.00/- ₹ (चार खरव पिच्चासी अरब छप्पन करोड़ पचहत्तर लाख नव्वे हजार रु मात्र)की संपत्ति रखने वाले राकेश झुनझुनवाला (बिगबुल/स्टॉक ट्रेडर) के निधन से पहले के अंतिम शब्द.....

मैं व्यापार जगत में सफलता के शिखर पर पहुँच चुका हूँ। मेरा जीवन दूसरों की नज़र में एक उपलब्धि है। हालाँकि, काम के अलावा मेरे पास कोई खुशी नहीं थी। पैसे केवल एक सत्य हैं जिसका मैं उपयोग करता हूँ।

इस समय अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए और अपनी पूरी जिंदगी को याद करते हुए, मुझे एहसास होता है कि मुझे जो पहचान और पैसे पर गर्व था, वह मृत्यु से पहले झूठा और बेकार हो गया है।

आप अपनी कार चलाने या पैसे कमाने के लिए किसी को किराए पर ले सकते हैं। लेकिन, आप किसी को पीड़ित होने और मरने के लिए किराए पर नहीं ले सकते।

खोई हुई भौतिक वस्तुएँ मिल सकती हैं। लेकिन एक चीज़ है, जो खो जाने पर कभी नहीं मिलती - और वह है "जीवन"।

हम जीवन के किसी भी चरण में हों, समय के साथ हमें उस दिन का सामना करना होगा, जब दिल बंद हो जाएगा।

अपने परिवार, जीवनसाथी और दोस्तों से प्यार करें...🙏 उनके साथ अच्छा व्यवहार करें, उनके साथ धोखा न करें, बेईमानी या विश्वासघात कभी न करें।

जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं और समझदार बनते हैं, हमें धीरे-धीरे एहसास होता है कि Rs 300 या Rs 3000 या Rs 2-4 लाख की कीमत की घड़ी पहनने से - सब कुछ एक ही समय को दर्शाता है।

हमारे पास 100 का पर्स हो या 500 का - अंदर सब कुछ समान होता है।

चाहे हम 5 लाख की कार चलाएँ या 50 लाख की कार चलाएँ। रास्ता और दूरी एक ही है और हम उसी मंजिल पर पहुँचते हैं।

हम जिस घर में रहते हैं, चाहे वह 300 वर्ग फुट का हो या 3000 वर्ग फुट का - अकेलापन हर जगह समान है।

आपको एहसास होगा कि आपकी सच्ची आंतरिक खुशी इस दुनिया की भौतिक वस्तुओं से नहीं मिलती।

आप फर्स्ट क्लास या इकोनॉमी क्लास में उड़ान भरें, अगर विमान नीचे गिरता है तो आप भी उसके साथ नीचे ही जाएंगे।

इसलिए.. मैं आशा करता हूँ कि आपको एहसास होगा, आपके पास दोस्त, भाई और बहनें हैं, जिनके साथ आप बातें करते हैं, हंसते हैं, गाते हैं, सुख-दुख की बातें करते हैं,... यही सच्ची खुशी है!!

जीवन की एक निर्विवाद सच्चाई:

अपने बच्चों को केवल अमीर बनने के लिए शिक्षित न करें। उन्हें खुश रहना सिखाएँ। जब वे बड़े होंगे तो उन्हें चीज़ों की लागत नहीं, मूल्य की जानकारी होगी।

जीवन क्या है❓

जीवन को बेहतर समझने के लिए तीन स्थान हैं:
- अस्पताल
- जेल
- श्मशान

अस्पताल में आप समझेंगे कि स्वास्थ्य से अच्छा कुछ नहीं है।
जेल में आप देखेंगे कि आज़ादी कितनी अमूल्य है।
और श्मशान में आपको एहसास होगा कि जीवन कुछ भी नहीं है।

आज हम जिस ज़मीन पर चल रहे हैं, वह कल हमारी नहीं होगी।

चलो अब से विनम्र बनें और हमें जो मिला है उसके लिए अपने माता पिता का धन्यवाद करें।

क्या आप इस संदेश को किसी और के साथ साझा कर सकते हैं? और मैं अपने मां बाप, भाई, बहन, सभी रिश्तेदार, पड़ोसी मित्र परिवार, मेरा समाज, मेरा देश सभी से में प्यार करता हूं।

सबका मंगल हो।
सबका कल्याण हो।
सभी प्राणी सुखी हो।

96% इसे साझा नहीं करेंगे, लेकिन अगर आप बाकी 4% में से एक हैं, तो इस सत्य को अपने ग्रुप के दोस्तों के साथ साझा करें।

धनतेरस बर्तन व गहने खरीदने का दिन नही अपितु वैद्य  धन्वंतरि जयंती है ! जिन्होंने दुनिया को आयुर्वेद का ज्ञान दिया, कुछ न...
29/10/2024

धनतेरस बर्तन व गहने खरीदने का दिन नही अपितु वैद्य धन्वंतरि जयंती है ! जिन्होंने दुनिया को आयुर्वेद का ज्ञान दिया, कुछ ने बिजनेस की नियत से जनता को गुमराह कर "धनवंतरी" शब्द का अपभ्रंश करके धनतेरस कर दिया ! धनतेरस वास्तव में ऋषि धन्वंतरि का जन्मदिन है, जो आयुर्वेद के जनक है, किन्तु गुलामी काल मे हम इस दिन का वास्तविक अर्थ भूल गये और इसे वस्तुएं खरीदने का दिन बना दिया ! ऋषि कहते हैं आयुर्वेद का पालन करो तो तुम्हारे जीवन में स्वास्थ्य,समृद्धि, आरोग्य, सुख, वैभव, अक्षय, यश, अपार धन बना रहेगा !!

श्रीकृष्ण से कितना कुछ छूटा,पहले माँ और पिता छूटे,फिर जो नंद-यशोदा मिले, वे भी छूटे, संगी-साथी छूटे, राधा भी छूटीं, गोकु...
26/08/2024

श्रीकृष्ण से कितना कुछ छूटा,
पहले माँ और पिता छूटे,
फिर जो नंद-यशोदा मिले, वे भी छूटे, संगी-साथी छूटे, राधा भी छूटीं, गोकुल छूटा, फिर मथुरा छूटी,

श्रीकृष्ण से जीवनभर, कुछ न कुछ छूटता ही रहा,

नहीं छूटा तो देवत्व, मुस्कान और सकारात्मकता।

श्रीकृष्ण दुःख नहीं, उत्सव के प्रतीक हैं, सबकुछ छूटने पर भी कैसे खुश रहा जा सकता है यह "श्रीकृष्ण" से अच्छा कोई नहीं सिखा सकता....

इसलिए हमेशा खुश रहें, सदा मुस्कुराते रहें..

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ•••

23/08/2024
19/08/2024

आज सबसे पहले राखी बंधी बाबा महाकाल को लगा सवा लाख लड्डुओं का महाभोग।

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान जी को भस्मार्ती में जनेऊ पाती पुजारी परिवार द्वारा सवा लाख लड्डूओ का भोग लगाया गया।

प्रथम पूजन पंचामृत पूजन, श्रृंगार के बाद भगवान को भस्म अर्पित की गई। जिसके पश्यात भगवान श्री महाकालेश्वर जी को पुजारी परिवार द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी बांधी गई।

Address

Indore
452001

Opening Hours

Monday 9am - 8pm
Tuesday 9am - 8pm
Wednesday 9am - 8pm
Thursday 9am - 8pm
Friday 9am - 8pm
Saturday 9am - 8pm

Telephone

+919826086171

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indore Dil Se posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Indore Dil Se:

Share