Gangs of Media

Gangs of Media Gangs of Media is a local news experiment designed to help Indore residents find & share good journa

इंदौर, मध्यप्रदेश, देश, विदेश और दुनियाभर की न्यूज अपडेट, ब्रैकिंग न्यूज, संदेश, निर्देश, आदेश, बधााई, मीडिया हलचल सहित तमाम तरह की जानकारी से आपको रखें सबसे आगे... जानकारी का आदान—प्रदान आपस में बना रहे इसलिए लगातार बने रहे..."GOM" (Gangs OF Media) पर...

बधाई  💌 7वीं बार मिला सबसे क्लीनेस्ट सिटी का अवार्ड
11/01/2024

बधाई 💌

7वीं बार मिला सबसे क्लीनेस्ट सिटी का अवार्ड

Gangs of Media की और से सभी को दीपावली की बहुत- बहुत शुभकामनाएं 🎉🎉🎉🎈
13/11/2023

Gangs of Media की और से सभी को दीपावली की बहुत- बहुत शुभकामनाएं 🎉🎉🎉🎈

क्या चाहते हैं आप???
07/11/2023

क्या चाहते हैं आप???

खरगोन में पुल से नीचे गिरी बस, 22 लोगों की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेशखरगोन जिले के ग्राम टांडा बरुड़ के पास श्रीखंडी ...
09/05/2023

खरगोन में पुल से नीचे गिरी बस, 22 लोगों की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

खरगोन जिले के ग्राम टांडा बरुड़ के पास श्रीखंडी गांव से इंदौर की जा रही बस मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे डोंगरगांव व दंसगा के बीच बोराड़ नदी के पुल की रैलिंग तोडते हुए नीचे गिर गई। बताया जा रहा है बस पुल की रांग साइड की रैलिंग तोड़ते हुए करीब 50 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में 22 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को डोंगरगांव प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों में दो बच्चे और करीब छह महिलाएं और अन्य पुरुष शामिल हैं।

जैसे ही हादसे की सूचना लोगों को लगी, मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने घायलों के बस के कांच फोड़कर बाहर निकाला। पलटी हुई बस को सीधा किया। मौके पर एसपी, कलेक्टर, एसडीओपी और प्रतिनिधि पहुंचे। विधायक रवि जोशी से ग्रामीणों ने चर्चा में कहा कि यहां से रोजाना बसें ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में गुजरती हैं, ग्रामीणों के रोकने-टोकने पर बस वाले विवाद करने पर उतारू हो जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बस वाले टाइम कवर करने के चक्कर में यात्रियों की जान जोखिम में डलते हैं। आरटीओ का इस ओर ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि रोड तो अच्छा है लेकिन घुमावदार है और पुल, पुलिया भी घुमावदार और अंधे मोड़ों के पास है।

घायलों के स्वजन ग्राम घटवा निवासी रवि वास्कले और सुंदर लाल वास्कले ने बताया कि हमारे परिवार के 10 लोग इसी बस में सवार थे। वे लोग लोनारा में शादी में शामिल होने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे। हमारे परिवार के तीन लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है।

#

Address

Vijay Nagar
Indore
452001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gangs of Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gangs of Media:

Share

Our Story

इंदौर, मध्यप्रदेश, देश-विदेश और दुनियाभर की न्यूज अपडेट, ब्रैकिंग, संदेश, निर्देश, आदेश, बधाई, मीडिया हलचल सहित तमाम तरह की जानकारी से आपको रखें सबसे आगे... जानकारी का आदान-प्रदान आपस में बना रहे इसलिए लगातार बने रहे... Gangs OF Media पर...