27/07/2024
कलाम सदा अमर रहते है....
●●●●●●●●●●●
जो माटी से प्रेम करते हैं, वे उसे माँ कहने और उसकी अर्चना करने से भी नहीं चूकते। भारत को वैश्विक मंच पर परमाणु शक्ति सम्पन्नता के साथ आँख उठाकर और भौंहे तान कर देखने की ताक़त भी अग्नि व त्रिशूल के कारण मिली, जिसे बनाने वाले शख्स का नाम डॉ. अबुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम यानी ए पी जे अब्दुल कलाम था।
विश्वास तब नहीं हुआ था, जब यह समाचार शिलांग से आया कि कलाम साहब ने नश्वर दुनिया को अलविदा कह दिया, पर नियति के हर फ़ैसले मंजूर करना ही होता है। यह फ़ैसला भी कुछ ऐसा ही था।
स्वर्णिम भारत के स्वप्नदृष्टा राष्ट्रपति के रूप में आपने अपने सपनों का भारत गढ़ा, #विज़न2020 दिया, तब जाकर फिर लगा कि कलाम ने कलम से कलमा लिखा।
आज आप शरीर से हमारे बीच नहीं हैं, पर आपकी सूक्ष्म उपस्थिति ही प्रेरणा का पुंज और ऊर्जा का स्त्रोत है।
कलाम कभी मरा नहीं करते, कलाम सदा अमर रहते हैं.....
*डॉ. अर्पण जैन 'अविचल'*
#अब्दुलकलाम #श्रद्धांजलि #कलाम #एपीजे #एपीजेकलाम