Indian News Adda

Indian News Adda Dushyant Kunte - Chief Editor
Indian News Adda Is News Portal And YouTube Channel

🌺 गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌺आज हम नमन करते हैं उस महान संत, भक्त और कविश्रेष्ठ को —'...
31/07/2025

🌺 गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌺

आज हम नमन करते हैं उस महान संत, भक्त और कविश्रेष्ठ को —
'रामायण' को जन-जन तक पहुँचाने वाले, गोस्वामी तुलसीदास जी को।

🕉️ जिनकी लेखनी से निकला “रामचरितमानस” केवल एक ग्रंथ नहीं,
बल्कि श्रद्धा, भक्ति और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन का दर्पण है।

✨ तुलसीदास जी ने न केवल धार्मिक चेतना जगाई,
बल्कि समाज को संस्कार, भक्ति और समरसता का मार्ग दिखाया।

📜 "धन्य धन्य तुलसीदास, जस गावत रघुवीर।
राम नाम की महिमा, रच दी जैसे तीर!"

🚩 आइए इस पुण्य दिवस पर उनके विचारों को अपने जीवन में उतारें
और रामभक्ति के पथ पर आगे बढ़ें।

🙏 गोस्वामी तुलसीदास जी को कोटि-कोटि नमन! 🙏
🌼 जय श्रीराम! 🌼

#रामचरितमानस #जयश्रीराम

🌿 उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि 🌿आज उस महान कलमकार को नमन,जिसने शब्दों से समाज का आइना रचा —...
31/07/2025

🌿 उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि 🌿

आज उस महान कलमकार को नमन,
जिसने शब्दों से समाज का आइना रचा —
मुंशी प्रेमचंद 🙏

✨ जिनकी लेखनी ने किसानों की व्यथा, स्त्रियों की पीड़ा और आमजन के संघर्ष को आवाज़ दी।
✨ जिनकी रचनाएं "गोदान", "निर्मला", "कफ़न", "ईदगाह" आज भी हमारे मन को झकझोर देती हैं।

उनका साहित्य सिर्फ कहानियाँ नहीं,
समाज का जीवन-दर्शन है।
वे शब्दों के उस शिल्पी थे जिन्होंने न्याय, समानता और करुणा को पन्नों पर जीवंत किया।

📖 आइए, आज प्रेमचंद जी की जयंती पर हम उनके विचारों और मूल्यों को याद करें, और समाज को बेहतर बनाने का संकल्प लें।

उपन्यास सम्राट को शत-शत नमन।
🌸🙏

21/07/2025

संघ- मतलब "द लास्ट वर्ड"
आरक्षण था, है और रहेगा - संघ

संघ की केंद्र व राज्य सरकारों का स्वरूप प्रत्यक्ष प्रमाण
सचिन देव, नई दिल्ली

देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में किसी भी मुद्दे खासकर आरक्षण जैसे संवेदनशील मसले पर ना भाजपा, ना कांग्रेस ,ना अन्य किसी राजनीतिक दल, अगर किसी का रुख मायने रखता है तो सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रीय स्वयं संघ (संघ) का।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के शिल्पकार, संघ प्रचारक, विमर्शक और विचारक मुकुल कानिटकर ने पहली बार खुलकर आम जन की समझ के मुताबिक सहज शब्दो मे आरक्षण पर संघ का रुख स्पष्ट करते हुए कहा, "आरक्षण था, है और रहेगा"। जो लोग आरक्षण का विरोध करते है, उनकी मंशा पर सवाल है।

आरक्षण के मसले पर संघ और कानिटकर रुख में भविष्य में भी किसी प्रकार के बदलाव की गुंजाइश ना के बराबर है, क्योकि संघ जैसे अनिशासित संगठन में राजनीतिक दलों की तरह किसी वरिष्ठ प्रचारक के बयान को उनकी निजी राय बताए जाने के प्रसंग मेरी नजर में अब तक नही आए।

दरअसल कानिटकर - अपने गठन का सौ वर्ष पूर्ण करने जा रहे संघ ने शताब्दी वर्ष को मनाए जाने के लिए 'पंच परिवर्तन" (प्रण) का सूत्र अपने स्वयं सेवकों को जीवन और जमीनी स्तर पर उतारने के संकल्प पर पर प्रकाश डाल रहे थे।

राजनीतिक विश्लेषक के नजरिए से देखा जाए तो संघ के पंच परिवर्तन के संकल्प में बड़े ही सार्थक अंदाज में पहले जन मानस के समक्ष साबित किया और कार्ययोजना पेश की।
मसलन पंच परिवर्तन के पहले बिंदू में कुटुंब प्रबोधन में प्रथम शंकराचार्य के काशी में चांडाल प्रसंग के आधार पर एकात्म मानवता वाद का सिध्दांत। संघ जात-पात में नही मानता, भारत वर्ष में सनातनियो की एक ही पहचान "हिन्दू"। कोई वर्ण भेद नहीं। कुटुबं प्रबोधन से संघ ने समय -समय पर अपने ऊपर एक वर्ग विशेष से सम्बद्ध रहने के आरोपो को निरर्थक साबित कर दिया। खासकर विपक्ष द्वारा निर्णायक संवैधानिक पदों पर एक वर्ग विशेष के प्रभुत्व के आरोप निरर्थक साबित होते है। जब हम संघ की केंद्र और राज्य सरकारों के वास्तविक स्वरूप को देखते है। मसलन राष्ट्रपति अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री पिछड़े वर्ग से, केंद्रीय गृह मंत्री अल्पसंख्यक वर्ग (जैन), मुख्य न्यायाधीश अनुसूचित जाति, उपराष्ट्रपति पिछड़ा वर्ग और कानून मंत्री अनुसूचित जाति वर्ग से है। हालात यह है कि पिछड़े राज्य मध्यप्रदेश में बावीस वर्षों से भाजपा का मुख्यमंत्री पद पिछड़े वर्ग के नेता के लिए ही आरक्षित है।

संघ की कथनी और करनी में कोई भेद ना होना विपक्ष के खोखला साबित करता है। मसलन संविधान खतरे में है, संवैधानिक संस्थाएं ध्वस्त हो रही है। एक वर्ग विशेष का अधिपत्य जैसे मुद्दे गौण साबित होते जा रहे है और टीशर्ट पर लाल डायरी का कॉम्बिनेशन लुप्त।

दूसरा बिंदु सामाजिक समरसता "शोषण मुक्त और समता युक्त समाज का निर्माण। संविधान का अक्षरशः पालन करते हुए "आरक्षण" को आत्मसात करने का ज्वलन्त उदाहरण संघ की केंद्र और राज्य सरकारों और भाजपा के पार्टी संगठन के साफ नजर आ ही रहा है।

शोषण मुक्त और समता युक्त समाज के निर्माण की दिशा में भी अपनी और से लागू कर दिया है। जिसके कई उदाहरण भाजपा की सरकारों में प्रत्यक्ष रूप से परिलक्षित भी हो रहे है। जैसे ही किसी नेता के दामन पर भ्रष्टाचार के छींटे पड़े या चरित्र पर दाग लगे (पद पर रहते हुए या रसूख के दम पर शोषण के मामले) सीधे घर वापसी का टिकट। पद पर रहते हुए अपने प्रभुत्व के दम पर उपकृत लॉन्ड्रीयो में व्यक्तिगत स्तर पर ड्राई क्लीनिंग कराते रहो। लेकिन इसके बाद ना पार्टी में कोई आवाज ना अपनी ही सरकारों में कोई सुनवाई। राजनीतिक जगत में किसी जमाने के कद्दावरो के अवसाद ग्रस्त बयान गाहे बगाहे सुर्खिया बटोरते रहते है।

खैर पंच (प्रण) परिवर्तन का तीसरा संकल्प राष्ट्रीय कर्तव्य जो संघ की मूल भावना राष्ट्रीयता ही है, हालांकि संविधान में उल्लेखित "नागरिक कर्तव्य" के समान ही है।
चौथा - पर्यावरण संरक्षण जो संघ के समर्थन से चल रहे स्वयं सेवी संगठनों द्वारा वरक्षारोपण की मुहिम को हर सामाजिक भव्य आयोजनों में भाजपा शासित केन्द्र और राज्य सरकारों के मंत्रियों की सक्रिय भागीदारी से प्रमाणित है। हालांकि इसमें प्रकृति पूजा सनातनी परंपरा और ग्लोबल वार्मिग दोनों दोनों उद्देश्यों की आपूर्ति होती नजर आ रही है।

कुल मिलाकर संघ के साधे हुए पंच परिवर्तन के संकल्प पिछले कई वर्षों से संचालन में है, लेकिन दशहरे से शताब्दी वर्ष के पूर्ण होंने से जब संघ अपने सहज अंदाज में इसको मनाएगा तो भव्यता से ज्यादा जमीनी स्तर पर अमल ज्यादा दिखाई देगा।

अपने गठन के शताब्दी वर्ष पूरे करने जा रहा संघ राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व तमाम आयामो में सर्वगुण सम्पन्न संगठन के रूप में उभरा है। इसकी अपनी अनुशासनात्मक सधी हुई कार्यशैली के चलते "द लास्ट वर्ड" मतलब पूर्ण विराम की सिद्धि ही इस संघठन की ताकत है। अन्य राजनीतिक दल खासकर प्रमुख विपक्षी दल पिछले चार दशकों से अपनी डेढ़ सौ साल पुरानी डिक्शनरी में "द लास्ट वर्ड" शब्द की खोज में दिन रात एक किए हुए है। लेकिन अफसोस फिलहाल यह शब्द संघ की डिक्शनरी में शिफ्ट हो चुका है, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, भाजपा अध्यक्ष केंन्द्र या राज्य जवाब "संघ चाहता है...... पूर्ण विराम।

कारण सिर्फ इतना है, संघ कोई कोई व्यक्ति विशेष ना होकर राष्ट्रीयता, सामाजिक समेकित विकास की सोच के साथ आगे बढ़ने वाली सोच का समूह। जबकि भाजपा हो या अन्य कोई दल किसी एक नेता या कुछ नेताओं की पसंद ना पसंद तक सीमित और संचालित। आज की स्थिति में संघ मतलब "द लास्ट वर्ड" पूर्ण विराम...........
बस आज के लिए इतना ही। 🙏
नोट-वीडियो में आरक्षण पर सहज सरल शब्दों में संघ का पहली बार स्पष्ट करते कानिटकर 👇

PMO India, Narendra Modi, Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS), Amit Shah, MYogiAdityanath, BJP Madhya Pradesh, BJP INDIA, Sachin Dev, Jyotiraditya M Scindia, Dr Mohan Yadav, Shivraj Singh Chouhan, Narendra Singh Tomar, Jansampark Madhya Pradesh, Press Information Bureau - PIB, Government of India, Indian National Congress, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Mukul Kanitkar

🇮🇳 प्रथम फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जी की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन 🙏आज उस महान योद्धा को श्रद्धांजलि,जिनकी रणनीति, नेतृत्व...
27/06/2025

🇮🇳 प्रथम फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जी की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन 🙏

आज उस महान योद्धा को श्रद्धांजलि,
जिनकी रणनीति, नेतृत्व और साहस ने 1971 के युद्ध में भारत को ऐतिहासिक विजय दिलाई।

🪖 सैम बहादुर — एक ऐसा नाम जो दुश्मनों के दिल में डर और अपनों के दिल में सम्मान बन गया।
वो सिर्फ सेना के जनरल नहीं थे, वो भारत की असली शान थे।

🌺 उनके आदर्श, देशभक्ति और बलिदान को हमारा कोटि-कोटि प्रणाम।

"Leadership is about the ability to uplift others." – Field Marshal Sam Manekshaw

💬 आइए आज उनके आदर्शों को याद कर राष्ट्र सेवा का संकल्प लें।

#शौर्य_की_प्रतिमूर्ति #जयहिंद 🇮🇳

🙏 वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी को बलिदान दिवस पर शत्-शत् नमन 🙏आज झांसी की शेरनी, भारत माता की वीर सुपुत्रीरानी लक्ष्मीबाई...
18/06/2025

🙏 वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी को बलिदान दिवस पर शत्-शत् नमन 🙏

आज झांसी की शेरनी, भारत माता की वीर सुपुत्री
रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस पर
हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

⚔️ जिन्होंने अपने शौर्य, साहस और बलिदान से
1857 की क्रांति में नारी शक्ति की अमिट छाप छोड़ी,
और आज़ादी की ज्वाला को प्रज्वलित किया।

“ख़ूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।”
ये पंक्तियाँ सिर्फ कविता नहीं, एक क्रांति की पहचान हैं।

🌸 उनकी स्मृति हमें न सिर्फ गर्व देती है,
बल्कि देशभक्ति और नारी सशक्तिकरण की प्रेरणा भी।

जय झांसी! जय भारत! 🇮🇳

#रानीलक्ष्मीबाई #बलिदानदिवस #श्रद्धांजलि

🌎 विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (12 जून) 🌎"कलम उठाए हाथ, भारी बोझ नहीं!खेलेंगे-पढ़ेंगे बच्चे, मजदूरी नहीं!"आज के दिन हम सब म...
12/06/2025

🌎 विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (12 जून) 🌎

"कलम उठाए हाथ, भारी बोझ नहीं!
खेलेंगे-पढ़ेंगे बच्चे, मजदूरी नहीं!"

आज के दिन हम सब मिलकर ये संकल्प लें –
✅ हर बच्चे को मिले शिक्षा का अधिकार
✅ बाल मजदूरी के खिलाफ बने हमारी आवाज़
✅ बच्चों के हाथों में किताबें, औजार नहीं

बाल श्रम = राष्ट्र का अभिशाप
एक शिक्षित बच्चा ही देश का उज्जवल भविष्य बनेगा!

📢 क्या आप जानते हैं?

भारत में 1 करोड़ से अधिक बच्चे बाल श्रम में फंसे हैं

इनमें से 60% से अधिक कृषि क्षेत्र में काम करते हैं

हम सबकी जिम्मेदारी:
🔹 बाल श्रम देखें? चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर रिपोर्ट करें
🔹 स्थानीय स्कूलों में बच्चों का नामांकन करवाएं
🔸 गरीब परिवारों को शिक्षा का महत्व समझाएं

ाओ_शिक्षा_दिलाओ

💬 "आपके आस-पास कोई बाल श्रमिक दिखे तो क्या करेंगे?" कमेंट में बताइए!

"बच्चों के मासूम सपनों को मजदूरी की आग न जलने दें"

🌺 संत कबीरदास जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन 🌺"बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय,जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय....
11/06/2025

🌺 संत कबीरदास जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन 🌺

"बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय,
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय..."
— महान संत कबीरदास जी

आज संत कबीरदास जी की जयंती के पावन अवसर पर हम नमन करते हैं उस महान आत्मा को,
जिन्होंने समाज को धर्म, जाति और अंधविश्वास की दीवारों से ऊपर उठकर
सद्भाव, सच्चाई और सरल जीवन का मार्ग दिखाया।

✨ उनके दोहे केवल शब्द नहीं, बल्कि आत्मा की आवाज़ हैं।
✨ उनके विचार आज भी अज्ञान, अंधकार और अन्याय के खिलाफ दीपक की तरह जल रहे हैं।

🕊️ आइए, इस अवसर पर हम उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें और
"प्रेम, करुणा और समता" के रास्ते पर चलें।

🙏 संत शिरोमणि कबीरदास जी को कोटि-कोटि वंदन! 🙏

#मानवता_का_संदेश #कबीर_विचार

🇮🇳🔥 शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले...वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा।🙏 अमर क्रांतिकारी पंडित राम प्रसा...
10/06/2025

🇮🇳🔥 शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले...
वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा।

🙏 अमर क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ जी की जयंती पर शत्-शत् नमन।

🩸 जिनकी कलम भी तलवार थी, और विचार क्रांति की ज्वाला।
📜 "सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है..."
यह अमर पंक्तियाँ आज भी हर देशभक्त के हृदय को जोश से भर देती हैं।

💬 उन्होंने हमें सिखाया कि
✊ आज़ादी भीख नहीं, बलिदान मांगती है।
🕊️ क्रांति केवल विरोध नहीं, देशप्रेम की पराकाष्ठा है।

📅 इस पावन अवसर पर, आइए हम उनके अदम्य साहस, बलिदान और राष्ट्रप्रेम को नमन करते हुए
उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें।

🌸 जय हिंद!
#क्रांतिकारी #सरफ़रोशी

INA मीडिया समूह द्वारा प्रकाशित "अनुभूतियों की अभिव्यक्ति" पर केंद्रित विशेषांक का अवलोकन करते दिल्ली विधानसभा में विश्व...
21/02/2025

INA मीडिया समूह द्वारा प्रकाशित "अनुभूतियों की अभिव्यक्ति" पर केंद्रित विशेषांक का अवलोकन करते दिल्ली विधानसभा में विश्वास नगर विधानसभा सीट से चौथी बार चुने गए वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश शर्मा के सानिध्य में INA मीडिया समूह के सलाहकार संपादक एवं वरिष्ठ राजनैतिक विश्लेषक डॉ. सचिन. एस. देव।

https://youtube.com/shorts/YLGZoKdTML4?feature=share

Narendra Modi, Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS), Amit Shah, Nirmala Sitharaman, Omprakash Sharma, REKHA GUPTA CM IN DELHI, Sachin Dev, BJP INDIA, BJP Delhi, BJP Madhya Pradesh, J.P.Nadda, Dr.mohan yadav, PMO India, Pushyamitra Bhargav, Bharatiya Janata Party (BJP), भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha, Dushyant Kunte, Aakash Dhangar, Press Information Bureau - PIB, Government of India, Jansampark Madhya Pradesh, Facebook Mentions, , Dharmendra Shrivastava, Vinod Goyal, Trinaabh, BJP Indore

INA मीडिया समूह द्वारा प्रकाशित "अनुभूतियों की अभिव्यक्ति" पर केंद्रित विशेषांक का अवलोकन करते दिल्ली विधानसभा में...

09/02/2025

INA मीडिया समूह द्वारा प्रकाशित "अनुभूतियों की अभिव्यक्ति" पर केंद्रित विशेषांक का अवलोकन करते वरिष्ठ संघ प्रचारक, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के शिल्पकार, योगर्षी, दार्शनिक श्री मुकुल कानिटकर के सानिध्य में INA मीडिया समूह के सलाहकार संपादक एवं वरिष्ठ राजनैतिक विश्लेषक श्री डॉ सचिन एस देव। ज्ञान ऋषि श्री कानिटकर के मुख मंडल पर सुशोभित कांति हमारे प्रयासों का पारितोषिक है। 🕉️

Address

B-76, LIG Colony, Behind CHL Hospital
Indore
452011

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indian News Adda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share