Dogitization

Dogitization A unique selfless mission initiated by a common citizen spreading awareness about street dogs & trees so that humans can learn and practice Co-existence.

29/08/2025

🌺”मैं कुत्ता lover नहीं हूँ!”🌺

#दयालुभारत

28/08/2025

🌺सीख लो रे!🌺

अपने कर्म अपने साथ ही जायेंगे!
देख लो पूरा वीडियो क्योंकि आपके जीवन के सही निर्णय ही आपको स्वर्ग के रास्ते ले जा सकते है।
#दयालुभारत

27/08/2025

🌺रातो रात कम कुत्ते कैसे दिखने लगेंगे?🌺

इस वीडियो में आपको एक ऐसा बेहतरीन फार्मूला दिखाएगा की आपकी सोसाइटी के रहवासी भी बोलेंगे की अगले चुनाव में हम फिर से “गोयल” साहब और “गुप्ता” जी को प्रेसिडेंट बनायेंगे!
शेयर कीजिए इस वीडियो को अपनी अपनी सोसाइटी में!
#दयालुभारत

🌺लड्डू आंदोलन को और “मोटा” बनाइये!🌺Dogitization पेज सिर्फ़ पशु को ही नहीं, बल्कि पशु सेवक को भी रेस्क्यू करने का एक अनोख...
26/08/2025

🌺लड्डू आंदोलन को और “मोटा” बनाइये!🌺

Dogitization पेज सिर्फ़ पशु को ही नहीं, बल्कि पशु सेवक को भी रेस्क्यू करने का एक अनोखा प्रयास है –
और यही बात इसे बाकियों से अलग और ज़रूरी बनाती है।

अब मिशन है लाखों-करोड़ों लोगों को जोड़ने का, ताकि हमारी आवाज़ इतनी बुलंद हो जाए कि हर follower खुद में एक शक्ति बन कर अपने अपने शहर में खड़ा हो जाए। हमे चार करोड़ श्वानों की मदद करनी है इसीलिए अपने अपने दोस्तों और गाँव में बैठे रिश्तेदार को फ़ोन कीजिए और मिशन से जोड़े। जिस तरह चुनाव में आप पार्टी का प्रचार करते है हमे मिशन का प्रचार करना होगा ताकि पूरे देश में “लड्डू सेना” खड़ी हो और देश के कोने कोने में बैठे लड्डू भैया चैन से अपना जीवन जी सके।

याद रखिए – followers बढ़ने पर हमें कुछ नहीं मिलेगा, लेकिन हमारा लड्डू और भी ज़्यादा POWERFUL होता जाएगा!

आपका एक छोटा-सा कदम एक बड़ी ताक़त बनेगा:
👉 हर follower सिर्फ़ एक नए follower को जोड़ें।
👉 दोस्तों, परिवार, रिश्तेदार – सबको कॉल करिए, मैसेज भेजिए और इस मिशन से जोड़िए।
👉 हम Paid Ads या Podcast पर पैसा नहीं बहा रहे, क्योंकि हमारी असली ताक़त आप हैं!

आपको क्या मिलेगा?
दयालु भारत! और आपको ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ीयो को भी!

आइए, मिलकर इस लड्डू आंदोलन को और सशक्त बनाते हैं।

जय हिंद जय भारत
#दयालुभारत

25/08/2025

🌺ड्राफ्ट आवेदन🌺

दिनांक: ……………

सेवा में,
नगर आयुक्त महोदय/महोदया,
नगर निगम,
[शहर का नाम]

विषय: न्यायालय निर्देशानुसार सामुदायिक श्वानों हेतु समर्पित फीडिंग पॉइंट निर्धारित करने बाबद

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं [अपना नाम], निवासी [क्षेत्र/मोहल्ला] हूँ तथा जीवों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी महसूस करते हुए अपने आस-पास के सामुदायिक श्वानों को भोजन कराता हूँ। मेरा दृढ़ मानना है कि यदि इन बेसहारा श्वानों को समय पर उचित स्थान पर भोजन उपलब्ध कराया जाए, तो उनकी आक्रामक प्रवृत्ति पर नियंत्रण संभव है और इस प्रकार नागरिकों को Dog Bite जैसे मामलों से भी बचाया जा सकता है।

माननीय सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देशों (SUO MOTO WRIT PETITION(CIVIL) NO(S). 5 OF 2025) के अनुसार प्रत्येक वार्ड में कुत्तों के लिए समर्पित फीडिंग स्पॉट बनाए जाने हैं। इसी क्रम में मेरा विनम्र अनुरोध है कि—

1. कोर्ट के आदेशानुसार नगर निगम शीघ्र ही शहर के प्रत्येक वार्ड की हर गली में कुत्तों की संख्या और उनके ठिकानों को ध्यान में रखते हुए समर्पित फीडिंग पॉइंट स्थापित करे।
2. इन स्थानों पर स्पष्ट सूचना-पट्ट/बोर्ड लगाए जाएँ, ताकि नागरिकों को यह जानकारी रहे कि केवल निर्धारित स्थानों पर ही कुत्तों को भोजन दिया जाना है।
3. इसके अतिरिक्त मेरा यह सुझाव है कि केवल बोर्ड लगाने तक ही सीमित न रहकर, नगर निगम को एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान भी चलाना चाहिए, जिससे लोग इन जीवों के प्रति सहयोग और स्नेह भाव विकसित करें।
4. जब सभी नागरिक नियमित रूप से इन कुत्तों को भोजन पानी देंगे तो उनके बीच आपसी नज़दीकी तथा विश्वास का रिश्ता बनेगा। विश्वास बढ़ने से कुत्ते अजनबी व्यक्तियों पर आक्रामक नहीं होंगे और मनुष्य–कुत्ता संबंध अधिक सौहार्दपूर्ण बनेगा।

दरअसल, ये जीव पूरी तरह इंसानों पर निर्भर रहते हैं। ये न तो अपना भोजन स्वयं बना सकते हैं और न ही किसी अन्य जानवर का शिकार करके पेट भर सकते हैं। ये केवल और केवल मनुष्यों द्वारा दिए गए भोजन पर ही जीवित रहते हैं। इसलिए कुत्तों को भोजन कराना प्रत्येक इंसान की जिम्मेदारी बन जाती है। साथ ही यह भी समझना ज़रूरी है कि जो उन्हें भोजन कराता है, उस पर कुत्ते हमला नहीं करते। यानी, यह सिर्फ़ उनका पेट भरने की बात नहीं है, बल्कि उनके काटने (bite) की घटनाओं को रोकने का भी मुख्य उपाय है। इसी वजह से आवश्यक है कि तय किए गए feeding points पर सभी लोग मिलकर कुत्तों को नियमित रूप से भोजन कराएँ।

यदि यह समझ विकसित हो कि कुत्ते हमारे विश्वसनीय और भरोसेमंद साथी हैं, तो इससे न केवल असुरक्षा की समस्याएँ कम होंगी, बल्कि समाज और अधिक दयालु एवं सुरक्षित बनेगा।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया आवश्यक कार्रवाई कर मेरे शहर के निवासियों तथा यहाँ रह रहे मूक प्राणियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

भवदीय,
[नाम]
[पूरा पता]
[मोबाइल नंबर]

(संलग्न: संभव हो तो पड़ोसियों व पशु-प्रेमियों के संयुक्त हस्ताक्षर, माननीय न्यायालय आदेश/समाचार की प्रति)

दिनांक: ……………  सेवा में,नगर आयुक्त महोदय/महोदया,  नगर निगम,  [शहर का नाम]  विषय: न्यायालय निर्देशानुसार सामुदायिक श्वानो...
24/08/2025

दिनांक: ……………

सेवा में,
नगर आयुक्त महोदय/महोदया,
नगर निगम,
[शहर का नाम]

विषय: न्यायालय निर्देशानुसार सामुदायिक श्वानों हेतु समर्पित फीडिंग पॉइंट निर्धारित करने बाबद

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं [अपना नाम], निवासी [क्षेत्र/मोहल्ला] हूँ तथा जीवों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी महसूस करते हुए अपने आस-पास के सामुदायिक श्वानों को भोजन कराता हूँ। मेरा दृढ़ मानना है कि यदि इन बेसहारा श्वानों को समय पर उचित स्थान पर भोजन उपलब्ध कराया जाए, तो उनकी आक्रामक प्रवृत्ति पर नियंत्रण संभव है और इस प्रकार नागरिकों को Dog Bite जैसे मामलों से भी बचाया जा सकता है।

माननीय सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देशों (SUO MOTO WRIT PETITION(CIVIL) NO(S). 5 OF 2025) के अनुसार प्रत्येक वार्ड में कुत्तों के लिए समर्पित फीडिंग स्पॉट बनाए जाने हैं। इसी क्रम में मेरा विनम्र अनुरोध है कि—

1. कोर्ट के आदेशानुसार नगर निगम शीघ्र ही शहर के प्रत्येक वार्ड की हर गली में कुत्तों की संख्या और उनके ठिकानों को ध्यान में रखते हुए समर्पित फीडिंग पॉइंट स्थापित करे।
2. इन स्थानों पर स्पष्ट सूचना-पट्ट/बोर्ड लगाए जाएँ, ताकि नागरिकों को यह जानकारी रहे कि केवल निर्धारित स्थानों पर ही कुत्तों को भोजन दिया जाना है।
3. इसके अतिरिक्त मेरा यह सुझाव है कि केवल बोर्ड लगाने तक ही सीमित न रहकर, नगर निगम को एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान भी चलाना चाहिए, जिससे लोग इन जीवों के प्रति सहयोग और स्नेह भाव विकसित करें।
4. जब सभी नागरिक नियमित रूप से इन कुत्तों को भोजन पानी देंगे तो उनके बीच आपसी नज़दीकी तथा विश्वास का रिश्ता बनेगा। विश्वास बढ़ने से कुत्ते अजनबी व्यक्तियों पर आक्रामक नहीं होंगे और मनुष्य–कुत्ता संबंध अधिक सौहार्दपूर्ण बनेगा।

दरअसल, ये जीव पूरी तरह इंसानों पर निर्भर रहते हैं। ये न तो अपना भोजन स्वयं बना सकते हैं और न ही किसी अन्य जानवर का शिकार करके पेट भर सकते हैं। ये केवल और केवल मनुष्यों द्वारा दिए गए भोजन पर ही जीवित रहते हैं। इसलिए कुत्तों को भोजन कराना प्रत्येक इंसान की जिम्मेदारी बन जाती है। साथ ही यह भी समझना ज़रूरी है कि जो उन्हें भोजन कराता है, उस पर कुत्ते हमला नहीं करते। यानी, यह सिर्फ़ उनका पेट भरने की बात नहीं है, बल्कि उनके काटने (bite) की घटनाओं को रोकने का भी मुख्य उपाय है। इसी वजह से आवश्यक है कि तय किए गए feeding points पर सभी लोग मिलकर कुत्तों को नियमित रूप से भोजन कराएँ।

यदि यह समझ विकसित हो कि कुत्ते हमारे विश्वसनीय और भरोसेमंद साथी हैं, तो इससे न केवल असुरक्षा की समस्याएँ कम होंगी, बल्कि समाज और अधिक दयालु एवं सुरक्षित बनेगा।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया आवश्यक कार्रवाई कर मेरे शहर के निवासियों तथा यहाँ रह रहे मूक प्राणियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

भवदीय,
[नाम]
[पूरा पता]
[मोबाइल नंबर]

(संलग्न: संभव हो तो पड़ोसियों व पशु-प्रेमियों के संयुक्त हस्ताक्षर, माननीय न्यायालय आदेश/समाचार की प्रति)

23/08/2025

🌺या तो जागरूकता कीजिए नहीं तो कोठी लगाकर आम नागरिकों को कुत्ते से दूर करने के लिए कोठी लगाइए 🌺

वाजिब सी बात है, अगर जागरूकता नहीं करी जाएगी तो कुत्ता आमजन को काटेगा! फिर अगर complex में इसी तरह कुत्ते बिना किसी व्यवस्था के सोएगा तो “काट” तो होयेगा ना!
#दयालुभारत

Address

Indore

Website

http://www.dogitization.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dogitization posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share