Indoripan

Indoripan Indore Ki Galiyaan | Indore ka Indoripan | Indore K startups | Indore ka Mahol | Indore Ki Shan

We serves a platform to feature your vision in Indore and being indoripan new picture, news about City making what you do more enthusiastic to the crowd.

13/01/2024

It's all about Indore

कल से इंदौर में होने वाले कथा के लिए जया किशोरी जी इंदौर पहुंची।।
18/05/2023

कल से इंदौर में होने वाले कथा के लिए जया किशोरी जी इंदौर पहुंची।।

Biggest poha party organized by IMC Indore
18/05/2023

Biggest poha party organized by IMC Indore

इन्‍दौर है तैयार सातवीं बार ..

इंदौर को पॉलीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्‍य से ’’सिंगल यूज़ प्‍लास्टिक का फेयरवेल’’ कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप सादर आमंत्रित है।

दिनांक : 21 मई 2023, रविवार
समय: प्रात: 06:00 से 09:00 बजे तक
स्‍थान: दशहरा मैदान, इन्‍दौर





Pushyamitra Bhargav
Swachh Bharat Mission - Urban
Swachh Bharat Mission Urban MP
Hardeep Singh Puri
Ministry of Housing and Urban Affairs
Sbm Urban MP
PRO Jansampark Indore
Jansampark Madhya Pradesh

14/05/2023

भिया ऐसे ही नही है इंदौर स्वच्छता मे नंबर 1

Pushyamitra Bhargav

आज संपूर्ण पूर्ण विधि-विधान के साथ आज सुबह 6:20 पर श्री केदारनाथ जी के कपाट सभी भक्तो के लिए खोल दिए गए है।❤️🫶जय श्री के...
25/04/2023

आज संपूर्ण पूर्ण विधि-विधान के साथ आज सुबह 6:20 पर श्री केदारनाथ जी के कपाट सभी भक्तो के लिए खोल दिए गए है।❤️🫶

जय श्री केदार🔱

इंदौर में मेट्रो ट्रेन के लिए  भगवान सहस्त्राबाहुर्जुन ने दिया रास्ता,17 घंटे में शिफ्ट हुई 12 टन वजनी मूर्ति
19/04/2023

इंदौर में मेट्रो ट्रेन के लिए भगवान सहस्त्राबाहुर्जुन ने दिया रास्ता,17 घंटे में शिफ्ट हुई 12 टन वजनी मूर्ति

भंडारा भंडारा भंडारा , विशाल भंडारा रणजीत हनुमान मंदिर में मंगलवार को भंडारा होगा। इसे लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी है...
11/04/2023

भंडारा भंडारा भंडारा , विशाल भंडारा

रणजीत हनुमान मंदिर में मंगलवार को भंडारा होगा। इसे लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी है। इस बार मंदिर के ग्राउंड में बैठकर खाने के साथ ही इस बार नई व्यवस्था की गई है। जो लोग मंदिर में खाना चाहें उनके लिए पार्किंग ग्राउंड में इंतजाम किए गए हैं। लेकिन जो श्रद्धालु साथ में ले जाना चाहें वे लाइन में लगकर पार्सल करा सकेंगे। करीब एक लाख लोगों के लिए प्रसादी तैयार की जा रही है। भंडारा शाम 6 बजे शुरू होगा, जो देर रात तक चलेगा।
पहले तो आपको भंडारे का मैन्यू बता दें। इस बार भंडारे में पुड़ी, रामभाजी, लौंजी, नुक्ती और भजिए का प्रसाद मिलेगा। करीब 85 हजार से ज्यादा लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है, हालांकि उम्मीद है कि भंडारे में 1 लाख से ज्यादा लोग भोजन कर सकेंगे। भंडारे के लिए पूरा मैनेजमेंट भी मंदिर के भक्त मंडल द्वारा संभाला जाएगा। कैंटरिंग के 350 लोग रहेंगे, जो लगातार भक्तों के लिए गर्म भोजन तैयार करेंगे। वहीं दूसरी तरफ व्यवस्था संभालने वालों में 500 भक्त मंडल के सदस्य रहेंगे। जो परोसगारी के साथ अन्य व्यवस्था संभालेंगे। इसमें महिला व पुरुष शामिल हैं। बाहर की भीड़ को मैनेज करने के लिए 200 लोगों की टीम रहेगी।
महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था
भंडारे में महिला-पुरुषों के लिए भोजन की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। ग्राउंड में बैठकर खाने वालों के लिए नीचे छोटे पाट लगाए जाएंगे। ताकि वे आराम से बैठ कर भोजन कर सकें। जो लोग बैठकर भोजन नहीं करना चाहेंगे उन्हें अपने साथ ले जाने का भी इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए दोनों तरफ 8-8 काउंटर बनाए गए हैं। प्रसाद की पांचों व्यंजन परोसने के लिए भी पांच लोग से ज्यादा एक काउंटर पर रहेंगे।
भंडारे में बड़ी संख्या में भक्त यहां आते हैं। ऐसे में मंदिर के बाहर लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता है। भोजन प्रसादी सभी को मिल सके और लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए इस बार ये व्यवस्था की गई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा भक्त, भगवान की इस प्रसादी को ग्रहण कर सकें। वैसे तो ग्राउंड में एक बार ढाई हजार लोग बैठकर भोजन कर सकते हैं।
पार्किंग के लिए होना पड़ सकता है परेशान
मंदिर परिसर के अंदर ही पार्किंग वाले ग्राउंड पर बैठकर भोजन कराने और पार्सल कराने के इंतजाम रहेंगे। इस वजह से पार्किंग यहां नहीं हो सकेगी। प्रसाद लेने वालों को मंदिर परिसर के आसपास के इलाकों में ही पार्किंग करना होगी। ऐसे में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। हालांकि मंदिर समिति का कहना है कि ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। आसपास की गलियों में वाहनों की पार्किंग होने पर लोगों को जरूर समस्या आ सकती है।मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि 85 हजार लोगों का भोजन तैयार किया जा रहा है, जिसमें 1 लाख भक्त भोजन कर सकेंगे। अगर क्वांटिटी की बात करें तो 100 क्विंटल सब्जी, 20 क्विंटल लोंजी, 30 क्विंटल भजिए, 200 क्विंटल पुड़ी और 55 क्विंटल नुक्ती तैयार की जा रही है।

ईश्वर करे ! रहवासियों और नागरिकों को ट्रैफिक जाम का सामना ना करना पड़े | आयोजन समिति से आग्रह है कि भीड़ की व्यवस्था को संभालने हेतु अतिरिक्त स्वयंसेवक लगायें!

#भंडारा

चौइथराम स्कूल, परसरामपुरीया स्कूल व नेहरू नगर में स्थित कुऐं-बावडी को किया अतिक्रमण से मुक्त
05/04/2023

चौइथराम स्कूल, परसरामपुरीया स्कूल व नेहरू नगर में स्थित कुऐं-बावडी को किया अतिक्रमण से मुक्त

31/03/2023

इंदौर में कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह के पहुँचते ही जनता ने लगाये मोदी मोदी के नारे..

इंदौर हादसा : बावड़ी पर  हवन करते हुए गिरे लोगरेसकियू किए गए घायलों की लिस्ट जो एप्पल अस्पताल में भर्ती है।
31/03/2023

इंदौर हादसा : बावड़ी पर हवन करते हुए गिरे लोग
रेसकियू किए गए घायलों की लिस्ट जो एप्पल अस्पताल में भर्ती है।

Address

Indore

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indoripan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share