11/04/2023
भंडारा भंडारा भंडारा , विशाल भंडारा
रणजीत हनुमान मंदिर में मंगलवार को भंडारा होगा। इसे लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी है। इस बार मंदिर के ग्राउंड में बैठकर खाने के साथ ही इस बार नई व्यवस्था की गई है। जो लोग मंदिर में खाना चाहें उनके लिए पार्किंग ग्राउंड में इंतजाम किए गए हैं। लेकिन जो श्रद्धालु साथ में ले जाना चाहें वे लाइन में लगकर पार्सल करा सकेंगे। करीब एक लाख लोगों के लिए प्रसादी तैयार की जा रही है। भंडारा शाम 6 बजे शुरू होगा, जो देर रात तक चलेगा।
पहले तो आपको भंडारे का मैन्यू बता दें। इस बार भंडारे में पुड़ी, रामभाजी, लौंजी, नुक्ती और भजिए का प्रसाद मिलेगा। करीब 85 हजार से ज्यादा लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है, हालांकि उम्मीद है कि भंडारे में 1 लाख से ज्यादा लोग भोजन कर सकेंगे। भंडारे के लिए पूरा मैनेजमेंट भी मंदिर के भक्त मंडल द्वारा संभाला जाएगा। कैंटरिंग के 350 लोग रहेंगे, जो लगातार भक्तों के लिए गर्म भोजन तैयार करेंगे। वहीं दूसरी तरफ व्यवस्था संभालने वालों में 500 भक्त मंडल के सदस्य रहेंगे। जो परोसगारी के साथ अन्य व्यवस्था संभालेंगे। इसमें महिला व पुरुष शामिल हैं। बाहर की भीड़ को मैनेज करने के लिए 200 लोगों की टीम रहेगी।
महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था
भंडारे में महिला-पुरुषों के लिए भोजन की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। ग्राउंड में बैठकर खाने वालों के लिए नीचे छोटे पाट लगाए जाएंगे। ताकि वे आराम से बैठ कर भोजन कर सकें। जो लोग बैठकर भोजन नहीं करना चाहेंगे उन्हें अपने साथ ले जाने का भी इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए दोनों तरफ 8-8 काउंटर बनाए गए हैं। प्रसाद की पांचों व्यंजन परोसने के लिए भी पांच लोग से ज्यादा एक काउंटर पर रहेंगे।
भंडारे में बड़ी संख्या में भक्त यहां आते हैं। ऐसे में मंदिर के बाहर लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता है। भोजन प्रसादी सभी को मिल सके और लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए इस बार ये व्यवस्था की गई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा भक्त, भगवान की इस प्रसादी को ग्रहण कर सकें। वैसे तो ग्राउंड में एक बार ढाई हजार लोग बैठकर भोजन कर सकते हैं।
पार्किंग के लिए होना पड़ सकता है परेशान
मंदिर परिसर के अंदर ही पार्किंग वाले ग्राउंड पर बैठकर भोजन कराने और पार्सल कराने के इंतजाम रहेंगे। इस वजह से पार्किंग यहां नहीं हो सकेगी। प्रसाद लेने वालों को मंदिर परिसर के आसपास के इलाकों में ही पार्किंग करना होगी। ऐसे में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। हालांकि मंदिर समिति का कहना है कि ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। आसपास की गलियों में वाहनों की पार्किंग होने पर लोगों को जरूर समस्या आ सकती है।मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि 85 हजार लोगों का भोजन तैयार किया जा रहा है, जिसमें 1 लाख भक्त भोजन कर सकेंगे। अगर क्वांटिटी की बात करें तो 100 क्विंटल सब्जी, 20 क्विंटल लोंजी, 30 क्विंटल भजिए, 200 क्विंटल पुड़ी और 55 क्विंटल नुक्ती तैयार की जा रही है।
ईश्वर करे ! रहवासियों और नागरिकों को ट्रैफिक जाम का सामना ना करना पड़े | आयोजन समिति से आग्रह है कि भीड़ की व्यवस्था को संभालने हेतु अतिरिक्त स्वयंसेवक लगायें!
#भंडारा