
03/12/2023
03/12/2023 चुनाव के परिणाम है मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना ।
यदि तुम विजय चाहो भी तो यह आवश्यक नहीं की विजय तुम्हारी ही हो
तुम्हारी पराजय भी हो सकती है किंतु यदि तुम विजय से मोहित नहीं होंगे पर पराजय से घबराओगे भी नहीं।
यदि तुम यह सोचो पार्थ विजय हो या पराजय हो।
किंतु तुम तो केवल इसीलिए चुनाव लड़ रहे हो कि यह तुम्हारा कर्तव्य है।
तो विजय के सुख और पराजय के दुख का प्रश्न ही नहीं उठता वही स्थिति प्रज्ञ है। Facebook Instagram page
Mohit Pramod Vishwakarma
इसीलिए है पार्थ कर्म के प्रतिफल की चेष्टा ना करना,
अर्थात अपने धर्म का पालन करो, यही कर्म योग है
जय श्री कृष्ण🙏🏻🚩🌹