MP Jankranti News

MP Jankranti News A leading Hindi News Portal in Madhya Pradesh, India. For Grievance Redressal Mechanism under the Ministry of Information & Broadcasting Government of India.

समाचारों और विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नज़रअंदाज करती है।

MP Jankranti News is the leading Hindi News portal in Madhya Pradesh, a digital news platform of Mechtech Services And Solutions Private Limited, providing news from every segment/category for its readers. Fast and Latest news updates with authenticating cont

ent are the prime objective that we seek towards creating a milestone for ourselves. MP Jankranti News Follows The Digital Media Ethics Code, under the Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules, 2021 established for digital news portals. Contact us at:---->
[email protected]
https://www.mpjankrantinews.in/p/contact-us.html

Follow Us www.mpjankrantinews.in. for news happening throughout the world updated every hour. According to us, the world is full of informations. There are billions of information transferred everyday. Everyday you also read many of these information in the form of News,blogs and media etc. Here at our www.mpjankrantinews.in we made these information entertaining and available to you. We present you these information in the form of blog posts. We are a team of creative writers and some highly educated people who consistently work on getting important news and publishing on our website. Our content is mixture of important news as well as informative content which you should know. We love entertainment and so we publish it. In this hard rush life we usually don’t find time to collect all segment news at one place but here at www.mpjankrantinews.in we are committed to provide you bunch of information ready to you. In a very small span of time we become one of best news website in India and around the globe. We provide information/news on several categories like Politics, Sports, Facts, History, Entertainment, Spiritual, Lifestyle and Looks, Business, Economy and many more. MP जनक्रान्ति News मध्यप्रदेश की साहसिक आवाज।
MP जनक्रान्ति News का मकसद साफ-सुथरी पत्रकारिता के साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है।

खमरिया टपरिया टोला, जिला सागर (मध्य प्रदेश)।ग्राम पंचायत खमरिया टपरिया टोला के ग्रामीण विगत 48 घंटों से लगातार अनशन पर ब...
09/07/2025

खमरिया टपरिया टोला, जिला सागर (मध्य प्रदेश)।
ग्राम पंचायत खमरिया टपरिया टोला के ग्रामीण विगत 48 घंटों से लगातार अनशन पर बैठे हैं। यह कोई पहली बार नहीं है जब इस गांव के लोग अपनी मांगों को लेकर इस प्रकार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क निर्माण की वर्षों पुरानी मांग को लेकर ग्रामीण अब थक चुके हैं और शासन-प्रशासन की उपेक्षा से बेहद आक्रोशित हैं। शासन की लगातार अनदेखी और झूठे आश्वासनों से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने एक बार फिर आमरण अनशन का मार्ग चुना है।

पहली बार हुआ था अनशन — मंत्री के आश्वासन पर टूटी थी चुप्पी

30 सितंबर 2023 को ग्रामीणों ने पहली बार अपने अधिकारों के लिए अनशन की शुरुआत की थी। यह अनशन लगातार पाँच दिन तक चला। सड़क की जर्जर हालत, बारिश के मौसम में कीचड़, दलदल और बीमारियों के डर ने ग्रामीणों को सड़क के लिए संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया था।

उस समय क्षेत्रीय मंत्री गोपाल भार्गव स्वयं गांव पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। उनके भरोसे पर विश्वास कर ग्रामीणों ने अनशन खत्म कर दिया। लेकिन मंत्री जी का आश्वासन मात्र एक दिखावा साबित हुआ। महीनों बीतते गए पर काम की कोई शुरुआत नहीं हुई।

दूसरा आंदोलन — CO के आश्वासन पर ठगा महसूस कर रहे ग्रामीण

पहले आंदोलन से कोई परिणाम नहीं निकला तो ग्रामीणों ने दुबारा एक और आंदोलन किया। इस बार चार दिन का अनशन चला, जिसमें जनपद पंचायत के सीओ (Chief Officer) ने हस्तक्षेप किया और कहा कि सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। ग्रामीणों को फिर विश्वास दिलाया गया कि उनकी मांग पूरी होगी और अधिकारियों की बातों में आकर उन्होंने अनशन समाप्त कर दिया।

लेकिन एक बार फिर सरकार की नीयत और अधिकारियों की गंभीरता पर प्रश्नचिह्न लग गया। एक साल बीत गया, पर ना तो कोई सर्वे हुआ, न कोई टेंडर निकला और ना ही निर्माण कार्य शुरू हुआ। इन परिस्थितियों ने ग्रामीणों का धैर्य पूरी तरह तोड़ दिया।

वर्तमान स्थिति — अब ग्रामीणों ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान

अब जबकि अनशन को 48 घंटे हो चुके हैं, ग्रामीणों का कहना है कि वे अब आश्वासन नहीं, कार्रवाई चाहते हैं। गांव के प्रमुख समाजसेवी रामनाथ पटेल ने कहा, "हम लोग अब किसी भी झूठे वादे में नहीं आने वाले। यह अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक सड़क निर्माण की ठोस शुरुआत नहीं होती — सिर्फ घोषणा नहीं, काम की शुरुआत।"

ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के समय में गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह कट जाता है। कीचड़ और पानी भराव की स्थिति में स्कूल जाने वाले बच्चों, बीमार लोगों और महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने हर दरवाज़ा खटखटाया — जनपद पंचायत, जिला कलेक्टर, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन — लेकिन हर जगह से सिर्फ “कार्रवाई जारी है” जैसा जवाब ही मिला।

प्रशासन बना मूकदर्शक

सबसे चिंताजनक बात यह है कि अब तक प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। 48 घंटे से लोग खुले आसमान के नीचे भूखे-प्यासे बैठे हैं, फिर भी न कोई जनपद अधिकारी आया, न तहसीलदार और न ही कलेक्टर कार्यालय से किसी ने सुध ली।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। कई बुजुर्गों और महिलाओं की तबीयत खराब होने लगी है। चिकित्सा सुविधा तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। यह प्रशासनिक लापरवाही कहीं ना कहीं शासन की संवेदनहीनता को उजागर करती है।

महिला शक्ति भी आई आगे

इस आंदोलन में गांव की महिलाएं भी बराबरी से हिस्सा ले रही हैं। श्रीमती सरोज बाई, जो कि गांव की अग्रणी महिलाओं में से एक हैं, ने बताया कि, “अब पानी सिर के ऊपर से निकल चुका है। हम मां हैं, बहन हैं, पर अगर ज़रूरत पड़ी तो सड़क पर लेटने से भी पीछे नहीं हटेंगी।” गांव की दर्जनों महिलाएं भी उपवास पर बैठी हैं।

बच्चों की शिक्षा पर भी असर

इस सड़क की हालत का असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। बारिश में स्कूल जाने से डर लगता है क्योंकि फिसलन से गिरने का खतरा बना रहता है। गांव के शिक्षक शिवनारायण मिश्रा का कहना है कि छात्रों की उपस्थिति लगातार कम हो रही है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण खराब सड़कें हैं।

क्या कहती है पंचायत?

ग्राम पंचायत के सरपंच से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्होंने कई बार प्रस्ताव भेजे हैं, लेकिन ऊपर से कोई स्वीकृति नहीं आई। अब सवाल उठता है कि यदि निचले स्तर के जनप्रतिनिधि ही गंभीर नहीं हैं या सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं, तो ग्रामीण अपनी आवाज़ किससे कहें?

जनप्रतिनिधियों की चुप्पी

इस पूरे मुद्दे पर क्षेत्रीय विधायक और सांसद ने भी चुप्पी साध रखी है। न कोई बयान, न कोई दौरा — जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि चुनाव के समय नेता दरवाजे-दरवाजे हाथ जोड़ते हैं, लेकिन अब जब ज़रूरत है तो कोई सुनवाई नहीं कर रहा।

निष्कर्ष: अब चाहिए ठोस कदम, नहीं तो बड़ा आंदोलन

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो यह अनशन और व्यापक आंदोलन में बदल सकता है। वे जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च करने और तहसील कार्यालय का घेराव करने की योजना बना रहे हैं।

आज जब भारत "डिजिटल इंडिया" और "स्मार्ट विलेज" की बात करता है, तब खमरिया टपरिया टोला जैसे गांव बुनियादी सुविधाओं के लिए आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हैं। यह शासन और प्रशासन के लिए एक आईना है — अगर अब भी व्यवस्था नहीं जागी तो आने वाले समय में जनाक्रोश बड़ा रूप ले सकता है।

---

रिपोर्टर
MP जनक्रांति न्यूज खमरिया टपरिया टोला
देवरी जिला सागर से संवाददाता
सोनू प्रजापति की रिपोर्ट

सागर जिले के बीना में मूसलाधार बारिश - दिनांक 07/07/2025बीना (सागर)। दिनांक 07 जुलाई 2025 को बीना क्षेत्र में अचानक मौसम...
07/07/2025

सागर जिले के बीना में मूसलाधार बारिश - दिनांक 07/07/2025

बीना (सागर)। दिनांक 07 जुलाई 2025 को बीना क्षेत्र में अचानक मौसम ने करवट ली और दोपहर बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भी खड़ी हो गई।

बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आवागमन में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर बाजार क्षेत्र, स्टेशन रोड, पुराना बस स्टैंड और निचले इलाकों में दुकानों और घरों में पानी घुसने की खबरें आईं। नगर पालिका की जल निकासी व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद मानी जा रही है, क्योंकि इससे खरीफ फसलों की बुआई में तेजी आएगी।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न निकलें और बारिश के दौरान सावधानी बरतें।

(MP जनक्रांति न्यूज सागर से संवाददाता सोनू प्रजापति )

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक फेक वीडियो बनाया गया,   समर्थक ट्रोल्स ने सेनेट्री पैड पर उनकी फोटो लगाकर मजाक उड़ाया। ...
06/07/2025

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक फेक वीडियो बनाया गया, समर्थक ट्रोल्स ने सेनेट्री पैड पर उनकी फोटो लगाकर मजाक उड़ाया। क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी मिली तो डिलीट कर भागे।
अब वो वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है,कम उम्र के बच्चे वीडियो शेयर करके सच पूछ रहे हैं?
सच ही कहा है कि किसी ने सच जब तक जूते पहनता है,झूठ पूरी दुनिया के चक्कर लगा लेता है!!
जबकि पहली नज़र में ही वीडियो लग रहा है,सैनेट्री पैड का पैकेट पहले से खुला हुआ है, पैड पर फोटो ऊपर से लगाई गई है।

दिल्ली में पुराने वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध के कारण एक व्यक्ति को अपनी 84 लाख रुपये की मर्सिडीज-बेंज एमएल 350 को सिर्फ 2.5...
04/07/2025

दिल्ली में पुराने वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध के कारण एक व्यक्ति को अपनी 84 लाख रुपये की मर्सिडीज-बेंज एमएल 350 को सिर्फ 2.5 लाख रुपये में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा।

03/07/2025

#मुंबई

40 साल की महिला टीचर ने एंटी-एंग्जाइटी की दवा देकर 16 साल के छात्र से बनाए संबंध

आरोपी शिक्षिका पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं

महिला टीचर के ख़िलाफ़ 'POCSO' के तहत मामला दर्ज़ किया गया

बताया जा रहा है कि महिला 3 साल से छात्र के साथ संबंध बना रही थी

बच्चे की हरकतों में जब कुछ बदलाव नज़र आने लगा तब जाकर माता पिता ने छात्र से जाना सच



| | Mumbai

AIIMS के स्टडी में हुआ खुलासा... कोविड वैक्सीन और अचानक हो रहे Heart Attack में कोई संबंध नहीं,
02/07/2025

AIIMS के स्टडी में हुआ खुलासा... कोविड वैक्सीन और अचानक हो रहे Heart Attack में कोई संबंध नहीं
,

ग्राम पंचायत वेडार में बारिश से सड़कें हुई कीचड़मय, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानीजनपद पंचायत केसली, जिला सागरसागर जिले की जन...
02/07/2025

ग्राम पंचायत वेडार में बारिश से सड़कें हुई कीचड़मय, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
जनपद पंचायत केसली, जिला सागर

सागर जिले की जनपद पंचायत केसली अंतर्गत ग्राम पंचायत वेडार में बारिश ने जहां एक ओर किसानों के चेहरों पर खुशी लाई है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के लिए सड़कों की दुर्दशा परेशानी का कारण बन गई है। हाल ही में हुई झमाझम बारिश के कारण गांव की मुख्य और संपर्क सड़कों पर जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

गांव की सड़कों पर न तो सही ढंग से डामरीकरण हुआ है और न ही जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था की गई है। बारिश का पानी सड़कों पर जमा होकर दलदल का रूप ले चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि थोड़ी सी बारिश के बाद ही सड़कें चलने लायक नहीं रह जातीं। स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को कीचड़ भरी सड़कों से गुजरना बेहद जोखिम भरा हो गया है।

स्थानीय निवासीयों ने बताया, "गांव की मुख्य सड़क वर्षों से खस्ताहाल है। हर साल ग्राम पंचायत बजट का हवाला देती है, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। अब बारिश में हालत इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।"

दूसरी ओर, गांव की महिलाएं भी परेशान हैं। अमृता बाई बताती हैं, "साफ-सफाई के अभाव और कीचड़ के कारण घरों में गंदगी घुस रही है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।"

ग्रामीणों ने जनपद पंचायत और जिला प्रशासन से मांग की है कि वेडार गांव की सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए और बारिश से पहले जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

अगर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में हालात और भी बदतर हो सकते हैं। प्रशासन को चाहिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, जिससे गांव के लोग सुरक्षित और सुगम आवागमन कर सकें।

बिहार के जहानाबाद में 100 करोड़ की लागत से बनाई गई पटना-गया मेन रोड के बीच में दर्जनों पेड़ खड़े हैं। इतना ही नहीं, सड़क...
01/07/2025

बिहार के जहानाबाद में 100 करोड़ की लागत से बनाई गई पटना-गया मेन रोड के बीच में दर्जनों पेड़ खड़े हैं। इतना ही नहीं, सड़क पर लाइट भी नहीं लगी है, ताकि रात में लोग संभलकर चल सकें।

नरोत्तम मिश्रा शिवराज सरकार में गृहमंत्री थे हर रोज प्रदेश और देश की घटनाओं पर बयान देते थे, शायरी सुनाते थे, प्रदेश के ...
01/07/2025

नरोत्तम मिश्रा शिवराज सरकार में गृहमंत्री थे हर रोज प्रदेश और देश की घटनाओं पर बयान देते थे, शायरी सुनाते थे, प्रदेश के बड़े पावरफुल नेता में गिने जाते थे। कोविड के दौर में कोरोना बुलेटिन भी स्वास्थ्य मंत्री की जगह मिश्रा जी ही सुना देते थे।
2023 विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा आम थी कि भाजपा फिर सत्ता में लौटी तो इस बार मिश्रा जी सीएम बन सकते है लेकिन चुनाव परिणाम ने तो तस्वीर ही बदल दी विधायक का चुनाव ही हार गए तबसे अब मीडिया में कम ही दिखते है। फिर चर्चाएं चली लोकसभा चुनाव लड़ सकते है टिकट नही मिली, फिर चर्चाएं चली राज्यसभा में जा सकते है नही गए, अब बेहद कम लेकिन फिर भी लग रहा था कि नरोत्तम मिश्रा का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष में आ सकता है, उनके कई समर्थको को जरूर यह आस रही होगी लेकिन ये भी नही हुआ।
अब देखते है आगे भविष्य में क्या होता है बीजेपी कोई बड़ी जिम्मेदारी देकर कभी इनके नाम पर चौकाती है या फिर सियासी दूरी बनी रहेगी।

मध्यप्रदेश के  #नरसिंहपुर जिला अस्पताल में अभिषेक कोष्टी ने नर्सिंग स्टूडेंट संध्या की गला रेतकर हत्या कर दी।अस्पताल में...
01/07/2025

मध्यप्रदेश के #नरसिंहपुर जिला अस्पताल में अभिषेक कोष्टी ने नर्सिंग स्टूडेंट संध्या की गला रेतकर हत्या कर दी।

अस्पताल में सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में अभिषेक संध्या का गला काटता रहा।
उसने अपनी गर्दन भी काटने की कोशिश की. लेकिन जब उसने देखा की छात्र में कुछ जान बची और वो तड़प रही है. फिर उसने छात्रा की गर्दन काटनी शुरू की

अभिषेक संध्या से एकतरफा प्यार करता था, और दो हफ्ते से लगातार संध्या को परेशान कर रहा था

“मतभेद होंगे, लेकिन रिश्ते टूटेंगे नहीं” – जयशंकर का अमेरिका से बड़ा संदेश
01/07/2025

“मतभेद होंगे, लेकिन रिश्ते टूटेंगे नहीं” – जयशंकर का अमेरिका से बड़ा संदेश

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा फैक्ट्री में हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है। फैक्ट्री से 31 श...
01/07/2025

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा फैक्ट्री में हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है। फैक्ट्री से 31 शव बरामद किए गए हैं। वहीं, अस्पताल में 3 लोगों की मौत हो गई। 30 से ज्यादा घायल हैं। संगारेड्डी के SP परितोष पंकज ने यह जानकारी दी है। 30 जून को फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में विस्फोट हुआ था। हादसा पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में सुबह 8.15 बजे से 9.30 बजे के बीच हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजन को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की मदद की घोषणा की थी।

Address

Indore
450221

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP Jankranti News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MP Jankranti News:

Share

About Us

mpjankrantinews.in इंदौर मप्र में स्थापित Amozish India का अधिकृत ऑनलाइन प्रकाशन है। इसकी स्थापना 22 फरवरी 2017 को की गई। बहुत कम समय में यह मध्यप्रदेश का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल बन गया एवं लगातार अपनी प्रति​ष्ठा बरकरार रखे हुए है।

mpjankrantinews.in का उद्देश्य दुनिया भर में मौजूद मध्यप्रदेश के मूल निवासियों तक मध्यप्रदेश की खबरों को भेजना है। इसकी शुरूआत से पहले तक ऐसा कोई माध्यम नहीं था जो पूरे मध्यप्रदेश की खबरों को एक साथ प्रकाशित करता हो। मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ से ज्यादा आबादी की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने एवं बिना भेदभाव के समाचारों को आम जन तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर इसकी शुरूआत की गई।

mpjankrantinews.in ना केवल मध्यप्रदेश की खबरों से पूरी दुनिया को अपडेट कराती है बल्कि देश और दुनिया की खबरें भी मध्यप्रदेश के पाठकों तक पहुंचाती है। कई ऐसे ज्वलंत मुद्दों को यहां उठाया जाता है, जिन्हें विभिन्न बंधनों के कारण प्रिंट मीडिया या टीवी चैनलों में स्थान नहीं मिल पाता।

mpjankrantinews.in स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।