
22/10/2023
मप्र विधानसभा चुनाव के ये उम्मीदवार भी गजब!!
----------------
#दतिया। सेवड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रामकुमार गुप्ता नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे दतिया।
एक और दो रुपये के सिक्के लेकर पहुंचे दतिया कलेक्ट्रेट।
नामांकन फार्म लेने के लिये कर्मचारियों के सामने लगाया सिक्कों का ढेर। सामान्य वर्ग के लिए दस हजार रुपए की राशि जमा कर मिलता है नामांकन फॉर्म।
दस हजार रुपए के सिक्के गिनने में कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के छूटे पसीने।
ब्यूरो रिपोर्ट The Public