18/07/2025
लगातार आठवीं बार मारा मैदान
सबको पछाड़कर हम राष्ट्र विजेता
महापौर ने कहा- इंदौर अब स्वच्छता का गुरु है
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
देश के सबसे स्वच्छ शहर का ताज लगातार आठवीं बार अपने सिर सजाने और स्वच्छता सुपर लीग में भी अव्वल आने के बाद, पूरा शहर जश्न में डूबा हुआ है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार को राजवाड़ा पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ शहर की इस सफलता के असली नायकों- सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक बड़ी घोषणा की, जिसने सभी का दिल जीत लिया। महापौर ने सफाईकर्मियों का 1000 रुपए के प्रीमियम पर हेल्थ इंश्योरेंस कराने की घोषणा की है।
एयरपोर्ट से राजवाड़ा तक जनसैलाब
कार्यक्रम भले ही अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से शुरू हुआ, लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं थी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और एमआईसी के सदस्य खुली जीप में सवार होकर एयरपोर्ट से निकले।
रास्ते भर उनका भव्य स्वागत किया गया। सड़कों पर फूलों की वर्षा हुई और लोगों ने उन्हें मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। काफिला धीरे-धीरे राजवाड़ा पहुँचा, जहाँ पहले से ही सैकड़ों सफाई कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जीत की खुशी में मिठाइयाँ बांटी गईं और पूरा राजवाड़ा जश्न के रंगों में सराबोर हो गया।
इसके बाद, सम्मान समारोह शुरू हुआ, जहां एक-एक कर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। महापौर सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने अपने संबोधन में सफाईकर्मियों के योगदान की सराहना की और इस ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे और सांसद शंकर लालवानी सहित कई अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।
एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया
दिल्ली से पुरस्कार लेकर लौटने के बाद, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिश्नर शिवम वर्मा का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।
हालांकि, कमिश्नर वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया सीधे अपने घर जाने के बजाय, सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर पहुँचे। उन्होंने वहाँ पूजा-अर्चना की और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया।