Khulasafirst

Khulasafirst मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर से प्रकाशित,
पक्का इंदौरी♥️ अखबार...खुलासा फर्स्ट, 24 घंटे 365 दिन

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ी गाड़ी
19/07/2025

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ी गाड़ी

एयरपोर्ट की घास अब मशीन नहीं, मजदूर काटेंगे
19/07/2025

एयरपोर्ट की घास अब मशीन नहीं, मजदूर काटेंगे

…जब दैनिक भास्कर ने कल्पेश के सुसाइड की आरोपीआरोपी सलोनी दूसरी बार रिमांड पर, फर्जीऋण पुस्तिकाएं जब्त
19/07/2025

…जब दैनिक भास्कर ने कल्पेश के सुसाइड की आरोपी
आरोपी सलोनी दूसरी बार रिमांड पर, फर्जी
ऋण पुस्तिकाएं जब्त

मुस्लिम पार्षद के वार्ड में हिंदूओं की आस्था से कि या खिलवाड़
19/07/2025

मुस्लिम पार्षद के वार्ड में हिंदूओं की आस्था से कि या खिलवाड़

कहीं इंदौर का ‘छांगुर’ तो नहीं डकैत अनवरनिगम कमि श्नर मेहरबान तो अफसर पहलवान
19/07/2025

कहीं इंदौर का ‘छांगुर’ तो नहीं डकैत अनवर
निगम कमि श्नर मेहरबान तो अफसर पहलवान

18/07/2025
18/07/2025

हनीमून मिस्ट्री में बड़ा अपडेट
सबूत को छुपाने वाले को मिली जमानत
रुपए-पिस्टल को मौके से किया था गायब

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। इस मामले में शिलांग कोर्ट ने एक और को जमानत दे दी है। जानकारी के मुताबिक, गवाह के तौर पर गिरफ्तार किए गए प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को जमानत मिल गई है।

क्या था मामला?
बता दें कि मुख्य आरोपी कातिल सोनम और राज कुशवाह ने इंदौर में सिलोम जेम्स के माध्यम से एक फ्लैट किराए पर लिया था। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी इसी फ्लैट में ठहरी थी।

गाजीपुर में कातिल सोनम की गिरफ्तारी के बाद, प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स ने चतुराई से सोनम का सामान फ्लैट से निकाल लिया था।

साक्ष्य छुपाने का आरोप और बरामदगी
पुलिस जांच में सामने आया कि सिलोम जेम्स ने सोनम के कुछ जेवर रतलाम में अपने रिश्तेदारों के घर भेज दिए थे। वहीं, एक बैग को जलाने के बाद उसका कुछ सामान नाले में फेंक दिया था।

शिलांग पुलिस ने जब इंदौर में इस हत्याकांड की जांच शुरू की, तो उन्होंने ब्रोकर सिलोम जेम्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान, सिलोम ने फ्लैट से सामान हटाने की बात कबूल कर ली।

उसने पुलिस को वह जगह भी बताई जहां बैग जलाया गया था और नाले में फेंका गया सामान भी बरामद करवाया गया। शिलांग पुलिस सिलोम को लेकर रतलाम भी गई, जहां उसके रिश्तेदारों के पास से भी कुछ महत्वपूर्ण सामान मिला।

क्यों लगा था सिलोम पर आरोप?
इस पूरे मामले में सिलोम जेम्स पर साक्ष्य छुपाने (Concealing Evidence) का गंभीर आरोप लगा था। उसके साथ, बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर और गार्ड बलवीर अहिरवार को भी गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

जांच में आया था नया मोड़
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में उस समय नया मोड़ आया था, जब सोनम और राज ने बार-बार पूछताछ में यह दोहराया कि उनका सारा सामान इंदौर में किराए पर लिए गए फ्लैट में ही रखा है।

लेकिन, जब पुलिस ने उस फ्लैट की जांच की तो वहां कुछ भी नहीं मिला। यहीं से शक की सुई ब्रोकर सिलोम जेम्स की तरफ घूमी। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सारा राज उगल दिया और साक्ष्य छुपाने का अपराध स्वीकार कर लिया।

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में कुछ दिन पहले दो आरोपियों लोकेंद्र तोमर और बालवीर को जमानत मिली थी।

18/07/2025

लगातार आठवीं बार मारा मैदान
सबको पछाड़कर हम राष्ट्र विजेता
महापौर ने कहा- इंदौर अब स्वच्छता का गुरु है
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।

देश के सबसे स्वच्छ शहर का ताज लगातार आठवीं बार अपने सिर सजाने और स्वच्छता सुपर लीग में भी अव्वल आने के बाद, पूरा शहर जश्न में डूबा हुआ है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार को राजवाड़ा पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ शहर की इस सफलता के असली नायकों- सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक बड़ी घोषणा की, जिसने सभी का दिल जीत लिया। महापौर ने सफाईकर्मियों का 1000 रुपए के प्रीमियम पर हेल्थ इंश्योरेंस कराने की घोषणा की है।

एयरपोर्ट से राजवाड़ा तक जनसैलाब
कार्यक्रम भले ही अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से शुरू हुआ, लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं थी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और एमआईसी के सदस्य खुली जीप में सवार होकर एयरपोर्ट से निकले।

रास्ते भर उनका भव्य स्वागत किया गया। सड़कों पर फूलों की वर्षा हुई और लोगों ने उन्हें मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। काफिला धीरे-धीरे राजवाड़ा पहुँचा, जहाँ पहले से ही सैकड़ों सफाई कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जीत की खुशी में मिठाइयाँ बांटी गईं और पूरा राजवाड़ा जश्न के रंगों में सराबोर हो गया।

इसके बाद, सम्मान समारोह शुरू हुआ, जहां एक-एक कर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। महापौर सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने अपने संबोधन में सफाईकर्मियों के योगदान की सराहना की और इस ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे और सांसद शंकर लालवानी सहित कई अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।

एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया
दिल्ली से पुरस्कार लेकर लौटने के बाद, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिश्नर शिवम वर्मा का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।

हालांकि, कमिश्नर वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया सीधे अपने घर जाने के बजाय, सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर पहुँचे। उन्होंने वहाँ पूजा-अर्चना की और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया।

बारिश ने रोकी अमरनाथ यात्रा
18/07/2025

बारिश ने रोकी अमरनाथ यात्रा

अपील पर 60 दिन केभीतर सुनवाई पूरी करें
18/07/2025

अपील पर 60 दिन केभीतर सुनवाई पूरी करें

10 माह बाद एनएचएआई बोली-फ्लायओवर तो मेहरोता कंपनी बना रही
18/07/2025

10 माह बाद एनएचएआई बोली-
फ्लायओवर तो मेहरोता कंपनी बना रही

गोलू शुक्ला की कावड़ यात्रासे पूरा मध्य क्षेत्र हुआ शिवमय
18/07/2025

गोलू शुक्ला की कावड़ यात्रा
से पूरा मध्य क्षेत्र हुआ शिवमय

Address

Indore

Telephone

+918818956789

Website

https://epaper.khulasafirst.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khulasafirst posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khulasafirst:

Share