Mahesh Singh Gahlot

Mahesh Singh Gahlot मंडल महामंत्री भाजपा राऊ विधानसभा राऊ मंडल
पूर्व नगर अध्यक्ष भाजयुमो राऊ

"इंदौर की धड़कन, क्रिकेट का सितारा! ❤️ रजत पाटीदार के नेतृत्व में RCB ने रचा इतिहास, सभी इंदौर वासियों के लिए गर्व का क्...
03/06/2025

"इंदौर की धड़कन, क्रिकेट का सितारा! ❤️ रजत पाटीदार के नेतृत्व में RCB ने रचा इतिहास, सभी इंदौर वासियों के लिए गर्व का क्षण! 🏆 "

26/05/2025

अमर अकबर एंथोनी फिल्म अच्छी लगती है क्योंकि तीनों का बाप किशमलाल था।

24/05/2025

जिसकी मस्ती जिंदा है उसी की हस्ती जिंदा है और कुछ लोग तो जबरदस्ती जिंदा है

passion and self-confidence will make you win in every field of the worldनर्मदे हर
24/05/2025

passion and self-confidence will make you win in every field of the world

नर्मदे हर

22/05/2025

मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म होता है!

अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।


थोड़ी सी आवारगी भी जरूरी है जिंदगी मेंकैद में रहकर अक्सर परिंदे उड़ाना भूल जाते है।।
22/05/2025

थोड़ी सी आवारगी भी जरूरी है जिंदगी में
कैद में रहकर अक्सर परिंदे उड़ाना भूल जाते है।।

20/05/2025

हर हर महादेव


सभी राष्ट्रभक्त सादर आमंत्रित हैं सेना के सम्मान में राष्ट्रभक्त मैदान में
17/05/2025

सभी राष्ट्रभक्त सादर आमंत्रित हैं सेना के सम्मान में राष्ट्रभक्त मैदान में

16/05/2025

हमारी छोटी की मस्ती बचपन से अब तक जारी हे।

15/05/2025

रात्रि कालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट टूर्नामेंट नगर परिषद राऊ के पूर्व उपाध्यक्ष 5बार के अजय पार्षद बड़े भाई बब्बू जी चौधरी के संरक्षण में आयोजित टूर्नामेंट में सहभागिता कर कमेंट्री के साथ मैच का आनंद लिया।

अभिनंदन के बाद अब पूर्णम कुमार को भी जिंदा पाकिस्तान से लेकर आये मोदीजी✌️🙏🇮🇳       सीमा से पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के...
14/05/2025

अभिनंदन के बाद अब पूर्णम कुमार को भी जिंदा पाकिस्तान से लेकर आये मोदीजी✌️🙏🇮🇳
सीमा से पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के सैनिक पूर्णम कुमार को पकड़ लिया था, जिसे आज पाकिस्तान को ससम्मान वापस देना पड़ा। हमने हमारी आंखों के सामने दो कैस देखे.. एक अभिनंदन का दूसरा पूर्णम कुमार का..! और मोदीजी दोनों को पाकिस्तान से सकुशल निकाल कर लाये है।
एक कांग्रेस(आयरन लेडी) थी जिसने अपने सैनिकों को वहीं पाकिस्तान में मरता छोड़ दिया था और पाकिस्तान को उसके 93 हजार सैनिक वापस कर दिए थे लेकिन अपने 54 सैनिक जिंदे वापस नहीं ला पाई थी। लेकिन ये राष्ट्रवादी मोदी सरकार है जो अपने एक-एक सैनिक की जान की कीमत समझती है और अपने एक सैनिक की जान के बदले ब्रह्मोस तैनात कर देती है।✌️🙏🇮🇳

#आपरेशन_सिंदूर #अभिनंदन

Address

Rau Indore Madhya
Indore
453331

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahesh Singh Gahlot posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mahesh Singh Gahlot:

Share