29/02/2024
CM Madhya Pradesh Collector Narmadapuram Dr Sitasaran Sharma Uday Pratap Singh Jio-hathway News Itarsi news News24 ABP News ABP News Videos IBC24 Zee News Shivraj Singh Chouhan Narendra Modi Bharatiya Janata Party (BJP) Kamal Nath Jitu Patwari
आप यह स्कूल देख रहे हैं तस्वीरों में यह स्कूल इटारसी के वार्ड नंबर 3 पुरानी इटारसी में स्थित है यहां के विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के घर से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है फिर भी इस स्कूल का बेहाल है 40 साल पुरानी हो गई है स्कूल कि बिल्डिंग फिर भी बच्चों को मजबूरन पढ़ाई करना पड़ रहा है बिल्डिंग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है इस सरकारी भवन के चारों तरफ अवैध तरीके से अतिक्रमण हो रहा है शराबियों के द्वारा शाम होते ही शराब का नशा करना चालू हो जाता है फिर भी शासन सोया हुआ है जब ये स्कूल बिल्डिंग यहां पढ़ रहे करीब बच्चों के सर पर गिर जाएगी जब यहां का लोकल शासन प्रशासन जागेगा फिर बोलेगा कि यह अनहोनी हो गई है और हमें इस संबंध में कोई ध्यान नहीं था जबकि शासन और प्रशासन को इस संबंध में इस वार्ड के रहवासियों ने और इस शाला के अध्यापक ने आने को बार अवगत करा दिया है पर शासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता है अगर इन आदिवासी गरीब अनुसूचित अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों को भविष्य अंधकार में जा रहा है तो इसका जिम्मेदार सिर्फ यहां का लोकल शासन प्रशासन है और आगे चलकर कोई बड़ी अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदारी भी मध्य प्रदेश सरकार की होगी तथा माननीय राज्य शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी से अनुरोध करता हूं कि कृपया कर लोकसभा आचार्य संहिता लगने से पहले इस साल को सही कराने की कृपा करें। जिससे कि यहां पढ़ रहे बच्चों को और परेशानियों का सामना न करना पड़े । बच्चों को बाथरूम की बदबू में पानी पीना पड़ रहा है यहां चुनाव होता है सब अधिकारी आते हैं देखते हैं पर इस पर कोई ध्यान नहीं देता है वह क्यों नहीं देता है क्योंकि सभी को यहां पर वोट की राजनीति करना है पर बच्चों के भविष्य पर किसी को ध्यान नहीं देना है अगर आपको इस साल को नहीं चलाना है तो इस साल में फिर बच्चों को क्यों पढ़ने दिया जा रहा है साला को बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह शासकीय शाला में बच्चों के पढ़ने लायक सर्व सुविधा युक्त नहीं है यहां के टीचर को भी डर और देशात में बच्चों को पढ़ना पड़ रहा है यहां के अध्यापकों पर हमला हो जाता है पर शासन को कोई फिक्र नहीं है ।