20/07/2025
🎂आज मेरा #जन्मदिन है...
आप सभी मित्रों प्रशंसकों व अभिभावकों के आशीर्वाद का आकांक्षी🎂
❤आज मैं अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करते हुए आशीर्वाद प्राप्त करता हूँ। जिन्होंने मुझे मिट्टी के बर्तन की तरह ठोक पीटकर संघर्ष भरी आग में पकाकर मजबूत और चमकदार बनाए।💝💚🥰😘
💕🙏 😌🌿जीवन जितना भी है उसे उत्साह के साथ जीना चाहिए और ये कोशिश मै हमेशा करता हूँ। उम्र बढ़ी या कम हुई इसकी चिंता छोड़कर ये तो सोचा जा सकता है कि अबतक के सफर में क्या खोया क्या पाया ?? काफी कुछ खोया तो काफी कुछ पाया भी है मैंने अबतक के सफर में।
💞 मेरे जीवन का एक वर्ष और बीत गया.....,💞
एक स्वच्छंद आकाश है मेरे पास,
जिसमें लिखना है मुझे अपना कल,
अपना आने वाला कल,
और उस कल को खुशगवार बनायेगी,
आपकी,
सिर्फ आपकी शुभकामनाएं🙏😍।।
💖सदैव की तरह आप सभी आत्मीयजन का स्नेह- आशीर्वाद अनवरत प्राप्त होता रहे ।आप सभी को यथोचित अभिवादन, सादर सप्रेम नमस्ते ।☺️🙏🌹🍫🍫🍬🍬
जय जय निषाद राज 💓🙏🌹
सदैव शुभ हो...💕
आपका मित्र,अनुज~
रवि निषाद सिद्धार्थनगर वाले 🙏