
26/07/2025
*राजस्थान के झालावाड़ शासकीय स्कूल में हुई जनहानि के लिए निगमायुक्त ने व्यक्त की शोक संवेदनाएॅं, मानवीय पहल और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गठित की अधिकारियों की टीम*
*सभी शासकीय स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करने निगमायुक्त प्रीति यादव ने की टीम गठित*
*राजस्थान के स्कूल में हुई जनहानि की घटना को देखते हुए निगमायुक्त ने लिया मानवीय निर्णय*
*निगमायुक्त प्रीति यादव की पहली प्राथमिकता है स्कूली बच्चों की सुरक्षा*
*3 दिन में भौतिक निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने निगमायुक्त के अधिकारियों को निर्देश*
*स्कूल प्राचार्यों से भी बच्चों को उचित और सुरक्षित कमरों में पढ़ाने निगमायुक्त ने की अपील*
*सभी शासकीय स्कूलों की स्थिति को संज्ञान में लेने और सुरक्षा व्यवस्था बनाने जिला शिक्षा अधिकारी से भी निगमायुक्त ने किया अनुरोध*
जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा राजस्थान के झालावाड़ में शासकीय स्कूल में गत दिवस भवन का हिस्सा गिरने से हुई जनहानि को मानवीयता की दृष्टि से देखते हुए उनके प्रति संवेदनाएॅं व्यक्त की और नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय स्कूल भवनों में जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर एवं नगर निगम के स्कूल भवनों के लिए सहायक आयुक्त शिक्षा विभाग से समन्वय कर भौतिक परीक्षण एवं जहॉं आवश्यक हो सुधार, मरम्मत सुनिश्चित करने 8 सदस्यीय अधिकारियों का एक जॉंच दल गठित कर 3 दिवस के अंदर निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिये हैं। निगमायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी शासकीय स्कूलों के प्राचार्यो को भी राजस्थान की घटना को संज्ञान में लेकर बच्चों की सुरक्षा और उचित व्यवस्था के तहत् शाला लगाने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ-साथ नगर निगम के निम्न अधिकारियों की टीम गठित कर स्कूल भवनों के भौतिक निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए 3 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं गठित टीम के सदस्यों में क्रमशः अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी को अध्यक्ष, अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र कौरव, जागेन्द्र सिंह एवं संबंधित क्षेत्र के संभागीय यंत्री सदस्य हैं।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बच्चों की सुरक्षा और शिक्षण व्यवस्था में कोई लापरवाही न हो इस संबंध में भी सभी संबंधितों से अनुरोध कर सुरक्षित वातावरण में शिक्षण का कार्य करने आग्रह किया है।