Tv24 Bharat News Network Gaurav

Tv24 Bharat News Network Gaurav Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Tv24 Bharat News Network Gaurav, Broadcasting & media production company, DEENDAYYL CHOWK, Jabalpur.

*राजस्थान के झालावाड़ शासकीय स्कूल में हुई जनहानि के लिए निगमायुक्त ने व्यक्त की शोक संवेदनाएॅं, मानवीय पहल और बच्चों की ...
26/07/2025

*राजस्थान के झालावाड़ शासकीय स्कूल में हुई जनहानि के लिए निगमायुक्त ने व्यक्त की शोक संवेदनाएॅं, मानवीय पहल और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गठित की अधिकारियों की टीम*

*सभी शासकीय स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करने निगमायुक्त प्रीति यादव ने की टीम गठित*

*राजस्थान के स्कूल में हुई जनहानि की घटना को देखते हुए निगमायुक्त ने लिया मानवीय निर्णय*

*निगमायुक्त प्रीति यादव की पहली प्राथमिकता है स्कूली बच्चों की सुरक्षा*

*3 दिन में भौतिक निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने निगमायुक्त के अधिकारियों को निर्देश*

*स्कूल प्राचार्यों से भी बच्चों को उचित और सुरक्षित कमरों में पढ़ाने निगमायुक्त ने की अपील*

*सभी शासकीय स्कूलों की स्थिति को संज्ञान में लेने और सुरक्षा व्यवस्था बनाने जिला शिक्षा अधिकारी से भी निगमायुक्त ने किया अनुरोध*

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा राजस्थान के झालावाड़ में शासकीय स्कूल में गत दिवस भवन का हिस्सा गिरने से हुई जनहानि को मानवीयता की दृष्टि से देखते हुए उनके प्रति संवेदनाएॅं व्यक्त की और नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय स्कूल भवनों में जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर एवं नगर निगम के स्कूल भवनों के लिए सहायक आयुक्त शिक्षा विभाग से समन्वय कर भौतिक परीक्षण एवं जहॉं आवश्यक हो सुधार, मरम्मत सुनिश्चित करने 8 सदस्यीय अधिकारियों का एक जॉंच दल गठित कर 3 दिवस के अंदर निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिये हैं। निगमायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी शासकीय स्कूलों के प्राचार्यो को भी राजस्थान की घटना को संज्ञान में लेकर बच्चों की सुरक्षा और उचित व्यवस्था के तहत् शाला लगाने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ-साथ नगर निगम के निम्न अधिकारियों की टीम गठित कर स्कूल भवनों के भौतिक निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए 3 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं गठित टीम के सदस्यों में क्रमशः अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी को अध्यक्ष, अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र कौरव, जागेन्द्र सिंह एवं संबंधित क्षेत्र के संभागीय यंत्री सदस्य हैं।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बच्चों की सुरक्षा और शिक्षण व्यवस्था में कोई लापरवाही न हो इस संबंध में भी सभी संबंधितों से अनुरोध कर सुरक्षित वातावरण में शिक्षण का कार्य करने आग्रह किया है।

*थाना कटंगी अंतर्गत सूने मकान से जेवर एवं नगदी चुराने वाला नकबजन गिरफ्तार*  *चुराये हुये  सोने के जेवर एवं नगदी 13 हजार ...
23/07/2025

*थाना कटंगी अंतर्गत सूने मकान से जेवर एवं नगदी चुराने वाला नकबजन गिरफ्तार*
*चुराये हुये सोने के जेवर एवं नगदी 13 हजार 800 रूपये जप्त*

*अपराध जिसमें गिरफ्तारी हुयी* - अपराध क्रमांक 440 /25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी* - बारे लाल बर्मन पिता कैलाश उम्र 19 साल निवासी बघोड़ी थाना कटंगी

*जप्ती* - सोने की 2 चैन, 1 अंगूठी, 1 पांचाली तथा नगदी 13 हजार 800 रूपये

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में थाना कटंगी की टीम द्वारा सूने मकान से जेवर एवं नगदी रूपये चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर एवं नगदी रूपये जप्त किये गये है।

घटना का विवरण- थाना कटंगी में दिनांक 22-7-25 को श्रीमती मानसी बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बघौड़ा ने लिखित शिकायत की कि दिनांक 16-7-25 को वह शाम लगभग 6 बजे अपने पति मनोज बर्मन के साथ मोटर सायकल से काम से जबलपुर गयी थी दोनो बच्चे उसके देवर राजकुमार बर्मन के पास गांव वाले घर पर थे रात लगभग 11 बजे हम लोग घर आकर देखे दरवाजे का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर कमरे का सामान बिखरा पड़ा था घर पर पेटी में रखे सोने चंादी के जेवर जिनमे सोने की पंचाली, पेंडल, लाकेट, अंगूठी, चंादी की एक जोड़ी पायल, 2 चैन एवं नगदी 40 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर जेवर एवं नगदी रूपये चुरा ले गया था। स्वास्थ खराब होने से तुरंत रिपोर्ट करने नहीं आयी थी। लिखित शिकायत पर अपराध क्रमांक 440 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सोेने चांदी के जेवर बेचने की फिराक में बेलखाडू कलारी के पास युवक घूम रहा है सूचना पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम बारे लाल बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी बघोड़ी थाना कटंगी बताया जिससे जेवरों के संबंध में सघन पूछताछ करने पर ग्राम बघौड़ा में अपने एक साथी के साथ मिलकर सूने मकान से चुराना स्वीकार करते हुये जेवर तथा नगदी 40 हजार रूपये अपने साथी के साथ आधा आधा बांट लेना तथा हिस्से मे मिले नगदी 20 हजार रूपये में से कुछ रूपये खर्च कर देना बताया। आरोपी युवक से शेष बचे नगदी 13 हजार 800 रूपये, सोने की 2 चैन, 1 अंगूठी, 1 पांचाली जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल निरूद्ध कराया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी बेलखाडू उप निरीक्षक राजेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक महेश पाण्डे, आरक्षक रूपेश, गगन, अखण्ड प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

*जबलपुर जिले में ई-रिक्शा से बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने पर प्रतिबंधस्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला दंडाधिका...
23/07/2025

*जबलपुर जिले में ई-रिक्शा से बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने पर प्रतिबंध

स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जारी किया आदेश.

23/07/2025

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात ऑटो चालक समीम खान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। भोपाल रोड पर कुछ युवकों

23/07/2025

शाहनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत मलघन के चितारबरा गांव में हरिजन व आदिवासी वर्ग के 24 ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि

23/07/2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री बीबीजीटीएस मुर्ति द्वारा थाना मऊरानीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। महिला हेल्प डेस्क, थाना

23/07/2025

मऊरानीपुर में सावन माह के दूसरे सोमवार को श्रद्धा और भक्ति का अनूठा दृश्य उस समय देखने को मिला जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

23/07/2025

बड़ी ओमती स्थित रिपटा में यंग मुस्लिम बॉयस लंगर कमेटी की जानिब से लंगरे आम का एहतमाम किया गया यंग मुस्लिम बॉयस

23/07/2025

पन्ना जिले के पवई जनपद के शासकीय हाई स्कूल करही में सड़क टूटने के कारण पानी में से जान जोखिम में डालकर विद्यालय जाने

23/07/2025

पन्ना जिले की पवई विधानसभा अंतर्गत बिकासखंड शाहनगर के ग्राम मलघन के आदिवासी मोहल्ले में स्थित देसाई माता मंदिर में पूजा पाठ कर

23/07/2025

देवरी में किसानों को यूरिया और डीएपी खाद ना मिलने से परेशान किसानों का सब्र टूट गया है और सैकड़ो की संख्या में किसानों ने नेशनल हाईवे 44

23/07/2025

दिव्यंगो के द्वरा किये जा रहे स्वाभिमान प्रदर्शन के तहत अपनी मांगों को लेकर दिव्यांग चांचौड़ा विधायक प्रियंका मीना के घरपहचे तो वही चांचौड़ा

Address

DEENDAYYL CHOWK
Jabalpur
482002

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tv24 Bharat News Network Gaurav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tv24 Bharat News Network Gaurav:

Share