23/07/2025
*थाना कटंगी अंतर्गत सूने मकान से जेवर एवं नगदी चुराने वाला नकबजन गिरफ्तार*
*चुराये हुये सोने के जेवर एवं नगदी 13 हजार 800 रूपये जप्त*
*अपराध जिसमें गिरफ्तारी हुयी* - अपराध क्रमांक 440 /25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी* - बारे लाल बर्मन पिता कैलाश उम्र 19 साल निवासी बघोड़ी थाना कटंगी
*जप्ती* - सोने की 2 चैन, 1 अंगूठी, 1 पांचाली तथा नगदी 13 हजार 800 रूपये
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में थाना कटंगी की टीम द्वारा सूने मकान से जेवर एवं नगदी रूपये चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर एवं नगदी रूपये जप्त किये गये है।
घटना का विवरण- थाना कटंगी में दिनांक 22-7-25 को श्रीमती मानसी बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बघौड़ा ने लिखित शिकायत की कि दिनांक 16-7-25 को वह शाम लगभग 6 बजे अपने पति मनोज बर्मन के साथ मोटर सायकल से काम से जबलपुर गयी थी दोनो बच्चे उसके देवर राजकुमार बर्मन के पास गांव वाले घर पर थे रात लगभग 11 बजे हम लोग घर आकर देखे दरवाजे का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर कमरे का सामान बिखरा पड़ा था घर पर पेटी में रखे सोने चंादी के जेवर जिनमे सोने की पंचाली, पेंडल, लाकेट, अंगूठी, चंादी की एक जोड़ी पायल, 2 चैन एवं नगदी 40 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर जेवर एवं नगदी रूपये चुरा ले गया था। स्वास्थ खराब होने से तुरंत रिपोर्ट करने नहीं आयी थी। लिखित शिकायत पर अपराध क्रमांक 440 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सोेने चांदी के जेवर बेचने की फिराक में बेलखाडू कलारी के पास युवक घूम रहा है सूचना पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम बारे लाल बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी बघोड़ी थाना कटंगी बताया जिससे जेवरों के संबंध में सघन पूछताछ करने पर ग्राम बघौड़ा में अपने एक साथी के साथ मिलकर सूने मकान से चुराना स्वीकार करते हुये जेवर तथा नगदी 40 हजार रूपये अपने साथी के साथ आधा आधा बांट लेना तथा हिस्से मे मिले नगदी 20 हजार रूपये में से कुछ रूपये खर्च कर देना बताया। आरोपी युवक से शेष बचे नगदी 13 हजार 800 रूपये, सोने की 2 चैन, 1 अंगूठी, 1 पांचाली जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल निरूद्ध कराया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी बेलखाडू उप निरीक्षक राजेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक महेश पाण्डे, आरक्षक रूपेश, गगन, अखण्ड प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।