Mpdigi18

Mpdigi18 MP DIGI NEWS

02/12/2022
20/11/2022
18/11/2022

चाणक्य के विचार!!

जबलपुर कलेक्टर
18/11/2022

जबलपुर कलेक्टर

पाटन में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला कल  ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजग...
18/11/2022

पाटन में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला कल


ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिले के विकासखंडों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
जिला पंचायत के सी.ई.ओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला जनपद पंचायत पाटन में शुक्रवार 18 नवम्बर को, जनपद पंचायत सिहोरा में शनिवार 19 नवम्बर को, जनपद पंचायत कुण्डम में सोमवार 21 नवम्बर को, जनपद पंचायत मझौली में मंगलवार 22 नवम्बर को तथा जनपद पंचायत पनागर में बुधवार 23 नवम्बर को रोजगार मेला आयोजित होगा।
रोजगार मेला में सेल्स एवं मार्केटिंग, सिक्योरिटी गार्ड आदि के पदों पर निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा सीधे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। रोजगार मेला में 10वीं पास एवं इससे अधिक और 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु तक के प्रतिभागी समस्त दस्तावेजों के साथ शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा रोजगार मेला में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले में कार्यरत प्रशिक्षण संस्था द्वारा प्रशिक्षण एवं नियोजन हेतु पात्र युवक और युवतियों का चयन किया जायेगा।

निर्धारित दर से अधिक कीमत पर डीएपी बेचने के आरोप में सिहोरा के उर्वरक विक्रेता का लायसेंस निलंबित  Department of Agricul...
18/11/2022

निर्धारित दर से अधिक कीमत पर डीएपी बेचने के आरोप में सिहोरा के उर्वरक विक्रेता का लायसेंस निलंबित

Department of Agriculture, Madhya Pradesh
शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर डीएपी का विक्रय करने के आरोप में उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. एस.के. निगम ने सिहोरा स्थित पटेल कृषि केन्द्र का फुटकर उर्वरक विक्रय लायसेंस निलंबित कर दिया है। उपसंचालक किसान कल्याण द्वारा यह कार्यवाही एक किसान से प्राप्त शिकायत पर इस उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठान के अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक द्वारा निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के बाद दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर की है।

श्री कामधेनु नंदिनी नमोस्तुते, सुरभि नमोस्तुते !!गौ-गोविन्द की आराधना के पावन पर्व "गोपाष्टमी" की हार्दिक शुभकामनायें।  ...
01/11/2022

श्री कामधेनु नंदिनी नमोस्तुते, सुरभि नमोस्तुते !!

गौ-गोविन्द की आराधना के पावन पर्व "गोपाष्टमी" की हार्दिक शुभकामनायें।

गौमाता में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। अनादि काल से पूजनीय गौमाता, जीवन और जीविका की आधार एवं सम्पूर्ण सृष्टि की पालक हैं। आइए इस गोपाष्टमी पर गो-रक्षा का प्रण लें।

आप सभी पर गौमाता की कृपा बनी रहे।

27/08/2022
*खरीफ की बुआई के लिए खेतों को रखें तैयार- गहरी जुताई करने की सलाह।---------- किसानों को कृषि विभाग ने सलाह दी है कि गेहू...
17/05/2022

*खरीफ की बुआई के लिए खेतों को रखें तैयार- गहरी जुताई करने की सलाह।

----------
किसानों को कृषि विभाग ने सलाह दी है कि गेहूं फसलों की कटाई का कार्य हो चुका है एवं खेत खाली है, इस परिस्थिति में वे अपने खेतों गहरी जुताई का कार्य कर लेवें। खरीफ की बुआई के खेतों को तैयार कर लेवें। गहरी जुताई कर फसल अवशेषों (नरवाई) को खेत में मिला देने से फसल अवशेष विघटित होकर मिट्टी में मिल जाते है। जीवाणु के माध्यम से हयूमस में बदलकर खेत में पौषक तत्व नत्रजन, फास्फोरस, पोटास, सल्फर तथा कार्बन शत्व की मात्रा को बढ़ा देते हैं।
प्रत्येक वर्ष एक जैसी फसल उगाने से भूमि की ऊपरी सतह से पौषक तत्वों की मात्रा कम हो जाती है। गहरी जुताई करने से नीचे की मिट्टी ऊपर और ऊपर की मिट्टी नीचे पलट दी जाती है। जिससे नीचे की मिट्टी ऊपर आने से नीचे छुपे हुये पोषक तत्व मिट्टी के साथ ऊपर आकर पौधों के लिये लाभदायक होते है। भूमि की गहरी जुताई करने से मिट्टी में वायु संचार बढ़ जाता है, स्थावकाश की मात्रा बढ़ जाती है और जल धारण क्षमता बढ़ जाती है। मिट्टी का सूर्यतापीकरण होने से हानिकारक कीट बीमारी के जीवाणु फंगस आदि नष्ट हो जाते है। किसानों को सलाह दी गई है कि नरवाई को रोटावेटर व कृषि यंत्रों के माध्यम से जुताई कर खेत में मिला दें। फसल अवशेष पर वेस्ट डीकम्पोजर या बायो डायजेस्टर के तैयार घोल का छिड़काव करें। इस प्रकार अवशेष खेतो में विघटित होकर मिट्टी में मिल जायेगे और जीवाणु के माध्यम से ह्यूमस में बदलकर खेत में पोषक तत्व की मात्रा बढ़ जायेगी।



Department of Agriculture, Madhya Pradesh

National technology day
10/05/2022

National technology day

Address

Jabalpur

Telephone

+18085810018

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mpdigi18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share