13/09/2025
चार मंजिला इमारत भरभराई
बचाव दल ने नशेड़ी की जान बचाई ...
जी हां दोस्तों ,
जबलपुर के विजयनगर थाना क्षेत्र में विकास नगर पीएंडटी कालोनी में एक पुरानी जर्जर चार मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई ,
बिल्डिंग गिरते ही अफरा तफरी मच गई ,
सूचना पाकर पुलिस एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा प्रत्यक्षदर्शियों ने एक युवक के दबे होने जानकारी दी ,
बचाव दल ने मलबे में दबे देवेन्द्र रैकवार को बाहर निकाला ,
पूछताछ में उसने बताया कि वो नशा करने के लिए इस जर्जर व निर्जन इमारत में आया था ,