Khabar Daar

Khabar Daar सच अभी बाकी है .....
Facebook for truth ...🖋️

13/09/2025

चार मंजिला इमारत भरभराई
बचाव दल ने नशेड़ी की जान बचाई ...

जी हां दोस्तों ,

जबलपुर के विजयनगर थाना क्षेत्र में विकास नगर पीएंडटी कालोनी में एक पुरानी जर्जर चार मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई ,

बिल्डिंग गिरते ही अफरा तफरी मच गई ,
सूचना पाकर पुलिस एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा प्रत्यक्षदर्शियों ने एक युवक के दबे होने जानकारी दी ,

बचाव दल ने मलबे में दबे देवेन्द्र रैकवार को बाहर निकाला ,
पूछताछ में उसने बताया कि वो नशा करने के लिए इस जर्जर व निर्जन इमारत में आया था ,

13/09/2025

शास्त्री वार्ड में प्रगति कार्य जारी
अब बिजली समस्या से निजात की बारी ...

जी हां दोस्तों ,

जनसमस्याओं की सुनवाई या तो सरकारी विभागों में होती नहीं है

या होती भी है तो हल नहीं सिर्फ आश्वासन मिलता है

लेकिन जब सरकार विभाग कोई समस्या हल करने के लिए अपने दल बल के साथ मैदान में उतरता है तो दशकों की समस्या चंद दिनों या घंटों में निराकृत कर देता है ,

ऐसा एक वाकिया आज जबलपुर की लाल बहादुर शास्त्री वार्ड अंतर्गत टेढ़ी नीम कालोनी में देखने को मिला जहां बिजली विभाग का अमला 3 बजे पहुंचा और गड्ढ़ा खोदकर खंबा गाड़ने से लेकर टांसफार्मर चढ़ाने , फिट करने , स्विच बाक्स फिट करने से लेकर कनेक्शन आदि समस्त कार्य निपटा कर पांच बजे रवाना हो गया ,

कौन कहता है सरकारी विभाग सुस्त होते हैं
अपनी पर उतर आएं तो सबसे चुस्त होते हैं .... 🤗

देखें वीडियो ....



एप की सुरक्षा को लेकर शिक्षकों में है भ्रम ई अटेंडेंस लगाते ही गायब हो जाती है रकम  ...जी हां दोस्तों ,मध्यप्रदेश में शि...
13/09/2025

एप की सुरक्षा को लेकर शिक्षकों में है भ्रम
ई अटेंडेंस लगाते ही गायब हो जाती है रकम ...

जी हां दोस्तों ,

मध्यप्रदेश में शिक्षकों की हाजरी के लिए हमारे शिक्षक एप का इस्तेमाल किया जाता है जिसके द्वारा शिक्षकों को ई अटेंडेंस लगाना होता है ,

किन्तु विडम्बना ये है कि हाजरी लगाते ही बैंक खाते से रकम गायब हो जाती है ,

एक माह के अंदर ऐसे दो मामले सामने आ चुके एक छिंदवाड़ा से और दूसरा जबलपुर के शहपुरा से ,

राज्य शिक्षक संघ ने एप की सुरक्षा को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है तथा शासन से एक ऐसा पत्र जारी करने की मांग की गई है जिसमें ये गारंटी दी जाए कि एप पूरी तरह सुरक्षित है ।

पत्नी को मारी गोली चार पति हुआ गिरफ्तार ....जी हां दोस्तों ,दिल दहला देने वाली वारदात ग्वालियर की है जहां पर अरविंद परिह...
13/09/2025

पत्नी को मारी गोली चार
पति हुआ गिरफ्तार ....

जी हां दोस्तों ,

दिल दहला देने वाली वारदात ग्वालियर की है जहां पर अरविंद परिहार ने अपनी पत्नी नंदनी परिहार को सरे राह उस वक्त चार गोलियां मार कर मार डाला जब वो एसपी कार्यालय से उसकी शिकायत करके लौट रही थी ,

दिलेरी इतनी कि गोलियां मारने और पत्नी के मर जाने के बाद भी अरविंद वहीं बैठ गया , भागा नहीं

किसी राहगीर ने हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं दिखाई ,
जब पुलिस आई ,

तो अरविंद ने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की , फिर अपनी कनपटी में गोली मारने की कोशिश की ,
किन्तु पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए घेराबंदी कर आंसू गैस छोड़कर उसे ज़िन्दा पकड़ लिया ,

अरविंद परिहार की तीसरी पत्नी थी नंदनी
नंदनी का पांचवां पति था अरविंद ....

मामला पुलिस की जांच में है ।

Please support me by sending star 🙏
12/09/2025

Please support me by sending star 🙏

भारत में तख़्तापलट की सोचने वालों ,आओ सालों ......... ......  🥊
11/09/2025

भारत में तख़्तापलट की सोचने वालों ,
आओ सालों ......... ...... 🥊

11/09/2025

सतना जिले के सभापुर थानांतर्गत ग्राम तिघरा में चित्रकूट से विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार की मौजूदगी में एक ग्रामीण के साथ मारपीट का विडियो वायरल हो रहा है ...

हस्ताक्षर हैं असली पर डिग्री है नकली ....जी हां दोस्तों , इन दिनों जबलपुर में एक फर्जी डिग्री का मामला सरगर्म है , ना ना...
11/09/2025

हस्ताक्षर हैं असली
पर डिग्री है नकली ....

जी हां दोस्तों ,

इन दिनों जबलपुर में एक फर्जी डिग्री का मामला सरगर्म है ,
ना ना प्रधानमंत्री महोदय की डिग्री वाला नहीं ये रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से बनी Md. Rafi की डिग्री का मामला है ,

दरअसल Md. Rafi नाम से 2024 में बनी एक 2003 के बी . कॉम की डिग्री सामने आई है जिसको नकली बताया जा रहा है ,

किन्तु डिग्री का प्रोफार्मा और कुल ग्रुरू , कुल सचिव आदि के हस्ताक्षर असली हैं ,

अब आप सोच रहे होंगे कि जब सब-कुछ असली है तो डिग्री कैसे नकली हो गई ,

बस , यही तो पहेली है ,

दरअसल प्राथमिक जांच में विश्वविद्यालय के टेबुलेशन रजिस्टर में डिग्री का रिकॉर्ड दर्ज ही नहीं है ,

ये तो समय ही बताएगा कि माजरा क्या है ..!!

सिंगरौली दुष्कर्म पीड़िता फिर हुई शर्मसार रेलवे पुलिस का दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार ...जी हां दोस्तों , सिंगरौली रेलवे स्टेश...
11/09/2025

सिंगरौली दुष्कर्म पीड़िता फिर हुई शर्मसार
रेलवे पुलिस का दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार ...

जी हां दोस्तों ,

सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर दुष्कर्म का शिकार हुई महिला की पीड़ा में एक और इज़ाफ़ा हो गया ,
दरअसल , एक महिला अपने पति के साथ रात 12 30 बजे सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर उतरी , आगे की यात्रा के लिए इंतज़ार करने के दौरान पति चाय लेने चला गया , इसी बीच घात लगाए बैठे वाहन स्टैंड कर्मचारी देवालाल साकेत ने महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया ,
पति के आने के बाद महिला जीआरपी चौकी पहुंची किन्तु वहां रिपोर्ट दर्ज़ नहीं की गई ,
वहां से ट्रेन द्वारा 300 किलोमीटर कटनी आई तो यहां भी रिपोर्ट दर्ज़ नहीं की गई ,
फिर उच्च अधिकारियों के दख़ल से जबलपुर से एक महिला अधिकारी को भेजकर मामला दर्ज किया गया ,
इसके बाद एक टीम ने सिंगरौली जाकर दबिश दी और देवालाल साकेत को गिरफ्तार करके कटनी ले आई ,
किन्तु दुष्कर्म पीड़िता को उस वक्त शर्मसार होना पड़ा जब रेलवे पुलिस एक ही वाहन से दोनों को मेडिकल जांच के लिए ले गई ।
हाय रे हाय

रिश्वत लेते छः हजार पटवारी हुआ गिरफ्तार ...जी हां दोस्तों ,मध्यप्रदेश के लगभग सभी सरकारी विभाग भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी ...
11/09/2025

रिश्वत लेते छः हजार
पटवारी हुआ गिरफ्तार ...

जी हां दोस्तों ,

मध्यप्रदेश के लगभग सभी सरकारी विभाग भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के अड्डे बन चुके हैं ,
रोज़ दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं , ताज़ा मामला जबलपुर की मझौली तहसील का है जहां पर पटवारी प्रवीण कुमार पटेल ने एक संपत्ति संबंधी आवेदन कर्ता से कार्य निष्पादन के लिए छः हजार रुपए रिश्वत मांगी ,
आवेदक ने जागरूकता का परिचय देते हुए लोकायुक्त को शिक़ायत की ,
लोकायुक्त संगठन द्वारा फील्डिंग सैट कर लेने के उपरांत आवेदक रिश्वत देने के लिए नगद राशि लेकर पटवारी के निजी कार्यालय पहुंचा ,
जहां पर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पटवारी को दबोच लिया ,
पटवारी ने रिश्वत लेने के लिए अलग से निजी कार्यालय खोला हुआ था ।

बांग्लादेशी मूल के हैं , अबिदुर चौधरी ...Apple ने iPhone Air लॉन्च किया है, जो पतला और छोटा स्मार्टफोन है और टाइटेनियम ब...
10/09/2025

बांग्लादेशी मूल के हैं , अबिदुर चौधरी ...

Apple ने iPhone Air लॉन्च किया है, जो पतला और छोटा स्मार्टफोन है और टाइटेनियम बॉडी में आता है। इसकी कीमत 256GB मॉडल के लिए 1,19,900 रुपये रखी गई है। लॉन्च इवेंट में कंपनी के इंडस्ट्रियल डिजाइनर अबिदुर चौधरी चर्चा का बड़ा केंद्र रहे। अबिदुर ने ही इसे डिजाइन किया है. अबिदुर चौधरी ने क्यूपर्टिनो लॉन्च इवेंट में कहा कि ये एक ऐसी पहेली है जिस पर विश्वास करने के लिए आपको इसे हाथ में लेकर महसूस करना होगा। जनवरी 2019 में अबिदुर ने Apple कंपनी को जॉइन किया, जहां वे क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में इंडस्ट्रियल डिजाइनर के रूप में जुड़े। यहां उन्होंने कंपनी के कुछ सबसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पर काम किया है, जिनमें नया iPhone Air भी शामिल है।

Address

Jabalpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Daar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share