05/10/2025
#बस माफिया का नया खेल,सोशल मीडिया से छवि चमकाने की जुगत
#अवैध बसों से माल ढुलाई, सरकार को लाखों का चूना
#पहली पत्नी जिंदा, फिर भी कर डाली दूसरी शादी
छतरपुर। गुलगंज थानांतर्गत ग्राम डोंगरपूरा निवासी कुख्यात बस कारोबारी राजकुमार शर्मा एक बार फिर चर्चा में है। कभी अवैध बस संचालन,कभी टैक्स चोरी,कभी दो शादी और अब सोशल मीडिया पर खुद को समाजसेवी व व्यवसायी बताने का नाटक,यह सब उसकी वही पुरानी छवि छुपाने का प्रयास माना जा रहा है, जो वर्षों से जिले में बदनाम है।
#कानून से ऊपर नेता जी की शादियाँ
जनता के बीच समाजसेवी और जिम्मेदार नेता की छवि गढ़ने की कोशिश के बीच राजकुमार शर्मा का निजी जीवन भी सवालों के घेरे में रहा। जानकारी के अनुसार वे पहली पत्नी और बेटी के रहते दूसरी शादी कर चुके हैं। जबकि हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी पूरी तरह अवैध है। कानून का यह उल्लंघन भी अब तक बिना किसी कार्रवाई के दबा दिया गया।
#यात्रियों से ज्यादा माल, टैक्स चोरी पर विभाग की चुप्पी
दिल्ली से छतरपुर और छतरपुर से दिल्ली जाने वाली बसों में यात्रियों से ज्यादा माल ढोया जाता है। अवैध ढुलाई से न केवल आम यात्रियों को असुविधा होती है, बल्कि टैक्स चोरी से सरकार को भी लाखों का नुकसान पहुँचाया जा रहा है। परिवहन विभाग की मिलीभगत से यह खेल वर्षों से जारी है, जिस पर कार्रवाई की बजाय मौन साधा गया है।
#राजनीति की गली में नोटों का सहारा
जब अवैध कारोबार से तिजोरियाँ भर गईं, तो शर्मा को नेता बनने का शौक चढ़ा। कई राजनीतिक दलों का दरवाज़ा खटखटाया गया, मगर कोई भी दल उनकी छवि देखकर तैयार नहीं हुआ। आखिरकार लंबे समय से सत्ता से बाहर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने शर्मा को गले लगाया और वे कांग्रेस की पनाह में आ गए। इसके बाद उन्होंने बिजावर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी भी पेश कर दी। जहां इनका चरित्र उजागर होने के बाद पार्टी ने भी इनको नकार दिया।