MP City News Live

MP City News Live KHABAR JO SACH HO

*सागर संभाग का पहला गैस शवदाह गृह छतरपुर में हुआ लोकार्पण**50 लाख की लागत से निर्मित आधुनिक सुविधा, देह संस्कार शुल्क 2 ...
24/12/2025

*सागर संभाग का पहला गैस शवदाह गृह छतरपुर में हुआ लोकार्पण*

*50 लाख की लागत से निर्मित आधुनिक सुविधा, देह संस्कार शुल्क 2 हजार रुपये*

--------
नगरपालिका परिषद छतरपुर द्वारा बुधवार को सागर संभाग में पहला भैसासुर मुक्ति धाम स्थित आधुनिक गैस शवदाह गृह का विधिवत लोकार्पण किया गया। लगभग 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस पर्यावरण-अनुकूल गैस शवदाह गृह का लोकार्पण छतरपुर विधायक ललिता यादव एवं नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया के करकमलों से सम्पन्न हुआ।

लोकार्पण अवसर पर विधायक ललिता यादव ने कहा कि गैस शवदाह गृह की स्थापना से छतरपुर नगर को एक आधुनिक एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण सुविधा प्राप्त हुई है। यह व्यवस्था पारंपरिक लकड़ी आधारित दाह संस्कार की तुलना में प्रदूषण को कम करेगी और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में सहायक सिद्ध होगी।

नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने बताया कि गैस शवदाह गृह में देह संस्कार हेतु मात्र 2 हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है, ताकि सभी वर्गों के नागरिक इस सुविधा का लाभ आसानी से ले सकें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा नागरिकों को बेहतर, स्वच्छ एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

इस गैस शवदाह गृह के संचालन से दाह संस्कार प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित, स्वच्छ एवं समयबद्ध होगी। साथ ही लकड़ी की खपत में कमी आने से वनों के संरक्षण के साथ-साथ वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।

लोकार्पण कार्यक्रम में सीएमओ माधुरी शर्मा, वार्ड पार्षद रामदयाल यादव, दिलीप रैकवार, पार्षद प्रतिनिधि सुनील वर्मा, पुष्पेंद्र कुशवाहा, दीपक शिवहरे, इंजीनियर महेन्द्र पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी सहित नागरिक उपस्थित रहे।

23/12/2025

पद यात्रा ग्राम लालपुर तहसील कोलारस शिवपुरी से बागेश्वर धाम द्वितीय यात्रा

22/12/2025

छतरपुर में आरती साहू का वायरल वीडियो

*जिला अधिवक्ता संघ निर्वाचन*उपाध्यक्ष(पुरुष)- लखन द्विवेदी उपाध्यक्ष(महिला)- रश्मि यादव सहसचिव- सुरेन्द्र मिश्रा ग्रन्थप...
20/12/2025

*जिला अधिवक्ता संघ निर्वाचन*

उपाध्यक्ष(पुरुष)- लखन द्विवेदी
उपाध्यक्ष(महिला)- रश्मि यादव
सहसचिव- सुरेन्द्र मिश्रा
ग्रन्थपाल- मुकेश बाजपेई

18 राउंड बाद निर्णायक गिनती के
बाद विजयी घोषित

डेढ़ महीने पहले पत्नी ने मायके के लोगों के सामने पति की बेइज्जती की थी। इस बात से आहत हो कर ह #त्या करने की योजना बना ली...
19/12/2025

डेढ़ महीने पहले पत्नी ने मायके के लोगों के सामने पति की बेइज्जती की थी। इस बात से आहत हो कर ह #त्या करने की योजना बना ली। कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी फारूख ने अपनी पत्नी ताहिरा की बिना बुर्का पहनकर अपने घर चले जाने से नाराज होकर 9 दिसंबर की रात 12 से दो के बीच गोली मा:रकर ह@त्या कर दी थी। गोली की आवाज सुनकर 14 वर्षीय बेटी को भी गोली मा;र दी। उसकी आठ वर्षीय बेटी की रस्सी से ग;ला दबाकर ह@त्या कर दी। तीनों श;वों को घर के आंगन में खोदे गए सेफ्टी टैंक में डालकर मिट्टी डाल दी थी। मंगलवार को आरोपित ने सेफ्टी टैंक पर ईंटें बिछाकर सीमेंट कर दिया था। पुलिस ने घर से तीन तमंचे, 10 कारतूस और सात खोखे बरामद किए हैं। आरोपित को जेल भेज दिया गया।

एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया नायब तहसीलदार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईmp City news: तहसील कार्यालय में बैठकर रिश्वत ले र...
19/12/2025

एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया नायब तहसीलदार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
mp City news: तहसील कार्यालय में बैठकर रिश्वत ले रहा था नायब तहसीलदार, लोकायुक्त की कार्रवाई से मचा हड़कंप।

mp City news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सतना का है जहां रिश्वतखोर नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।

नायब तहसीलदार रिश्वत लेते पकड़ाया
गुरुवार को रीवा लोकायुक्त की टीम ने सतना जिले की रामपुर बाघेलान तहसील में नायब तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह जायसूर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। तहसील कार्यालय में बैठकर नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह जायसूर को खैरा के रहने वाले आशुतोष सिंह से रिश्वत ले रहा था। फरियादी आशुतोष सिंह ने 15 दिसंबर को लोकायुक्त कार्यालय रीवा में नायब तहसीलदार के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।

महिला पति से बोली जानू मैं गाड़ी ड्राइव कर रही हूं आप बाहर से रील बनाना, और रील ऐसी बनाना कि मेरी सहेलियां देखें तो धुआं...
18/12/2025

महिला पति से बोली जानू मैं गाड़ी ड्राइव कर रही हूं आप बाहर से रील बनाना, और रील ऐसी बनाना कि मेरी सहेलियां देखें तो धुआं धुआं हो जाए

जानू कार से बाहर निकलकर रील बनाने लगे, इतने में ही महिला का पैर अचानक ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पड़ गया और स्कॉर्पियो सीधी 100 फीट खाई में जाकर गिरी, जिसमें रीलबाज पत्नी, उसकी बहन एवं बेटी तीनों ही ऑन द स्पॉट मौत के काल में समा गये

मामला नैनीताल के भवाली कैंची धाम मार्ग का

 #छतरपुर में प्रशासन का बड़ा एक्शन: मंदिर मार्ग को बाधित कर रहे 22 अवैध मकान जमींदोज; 'बुलडोजर न्याय' पर उठा विवाद, प्रश...
18/12/2025

#छतरपुर में प्रशासन का बड़ा एक्शन: मंदिर मार्ग को बाधित कर रहे 22 अवैध मकान जमींदोज; 'बुलडोजर न्याय' पर उठा विवाद, प्रशासन ने बताया अतिक्रमण, पार्षद बोले- तोड़े गए PM आवास

#छतरपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुधवार सुबह प्रशासन का सख्त रुख देखने को मिला। हुसैन मस्जिद के पीछे स्थित लगभग 22 मकानों पर नगर पालिका, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा और पूरे घटनाक्रम की ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई।
#प्रशासन के अनुसार, ये मकान सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए थे। गोपाल टौरिया की ओर जाने वाले मार्ग पर इन निर्माणों के कारण सड़क चौड़ीकरण का कार्य रुका हुआ था। एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि सभी कब्जाधारियों को पूर्व में तीन बार नोटिस दिए गए थे और समझाइश भी दी गई थी। कुछ लोगों ने स्वेच्छा से कब्जे हटा लिए थे, जबकि शेष के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की गई। लगभग 20 लोगों की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। वहीं वार्ड पार्षद अब्बास अली ने प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन मकानों को तोड़ा गया, वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए थे। ऐसे में लोगों को बेघर करना अन्यायपूर्ण है। सीएसपी अरुण सोनी ने बताया कि नगर पालिका और राजस्व विभाग अपने स्तर पर वैधानिक कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस बल केवल सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया था, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
#हाड़ कंपाती ठंड में छिन गया सिर छिपाने का ठिकाना: बेबस परिवार और मलबे में तब्दील होते सपनों की दास्तां
कार्रवाई से प्रभावित लोगों ने अपनी पीड़ा भी बताई। पीडि़ता संतों ने कहा कि उनके पति बेरोजगार हैं, चार बच्चे हैं और वे घरों में झाड़ू-पोछा कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं। उनका एकमात्र कमरा भी तोड़ दिया गया, अब उनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं बचा। इसी तरह मोहम्मद शाहिद ने बताया कि उनका मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना था। मंगलवार शाम को नोटिस दिया गया और बुधवार सुबह ही मकान तोड़ दिया गया, जिससे उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला।

Collector Office Chattarpur
Jansampark Madhya Pradesh
Journalist Arvind Jain
Mpcitynews
PENI NAZAR पैनी नज़र
Lalita Yadav
Journlist Ram Pathak
Poll Khol

जिला ब्यूरो छतरपुर  थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिल एवं 8 मोबाइल फोन सहित आरोपी को किया गिरफ्तारआदतन चोर गजें...
17/12/2025

जिला ब्यूरो छतरपुर

थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिल एवं 8 मोबाइल फोन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

आदतन चोर गजेंद्र उर्फ गजेंद्र सिंह चोरी जैसे 3 से अधिक अपराध में पूर्व से लिप्त

2 दिन पूर्व थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल के पास से फरियादी दशरथ रैकवार की मोटरसाइकिल की चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी के अपराध दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली सहित अन्य थानों से चोरी संबंधी जानकारी एकत्र कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल एवं आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही थी।
पुलिस टीम को जिला अस्पताल के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल संबंधी सूचना थाना सटई क्षेत्र अंतर्गत होने की प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई जिला अस्पताल के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स सहित पृथक पृथक स्थान से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिल- एचएफ डीलक्स, पैशन प्रो, टीवीएस स्पोर्ट, सीडी डीलक्स बरामद की गई। 1 मोटरसाइकिल छतरपुर जिला अस्पताल के पास से तथा अन्य 5 मोटरसाइकिल खजुराहो से 2, जटाशंकर मेला से 2 तथा 1 सागर जिले से चोरी की गई थी।
आरोपी मोटरसाइकिल चोरी करने के साथ-साथ मोबाइल चोरी करने का भी काम करता था। छापामार कार्यवाही के दौरान अभियुक्त के पास से 8 मोबाइल फोन, टेक्नो, लावा, वीवो, रेडमी, रियलमी कंपनी के भी बरामद किए गए।
6 मोटरसाइकिल एवं 8 मोबाइल फोन कुल कीमत करीब 4 लाख रुपए बरामद कर आरोपी गजेंद्र उर्फ गर्जन सिंह बुंदेला पिता शंकर सिंह बुंदेला निवासी ग्राम मझगंवा थाना सटई को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त चोरी जैसे तीन से अधिक अपराधों में लिप्त है, अन्य थानों से मोटरसाइकिल एवं मोबाइल चोरी संबंधी जानकारी हेतु संपर्क किया जा रहा है। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, प्रधान आरक्षक वीपेंद्र चौबे, उमाशंकर शुक्ल, अवधेश चतुर्वेदी, आरक्षक सौरभ तिवारी, अभय यादव, आशीष खरे, सत्येंद्र यादव, नरेश सिंह, संदीप एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।

Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range PRO Jansampark Chattarpur

कलेक्टर ने निर्माणाधीन बरेठी सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण कियास्थानीय लोगों की समस्याएं सुनकर उनके कौशल अनुरूप रोजगार दे...
17/12/2025

कलेक्टर ने निर्माणाधीन बरेठी सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया

स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनकर उनके कौशल अनुरूप रोजगार देने के निर्देश

कलेक्टर ने एनटीपीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए
---------
बुधवार को कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल एवं एसपी श्री अगम जैन ने बरेठी में सोलर पावर प्लांट के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। साथ ही एनटीपीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम बिजावर श्री विजय द्विवेदी, सटई तहसीलदार श्री आदित्य सोनकिया, एसडीओपी सहित परियोजना से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर अधिकारियों ने पौधरोपण भी किया।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने सोलर मॉड्यूल पाइलिंग कार्य, इन्वर्टर कंट्रोल स्टेशन तथा सबस्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही परियोजना का पूरा काम निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए और कब्जा हटाने संबंधी कार्यवाही के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने सांदनी ग्राम से आए कुछ ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को उचित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि परियोजना के कार्य में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से उनकी कौशल क्षमता अनुरूप रोजगार दिया जाए।
परियोजना प्रमुख श्री राजेश शर्मा ने बताया कि बरेठी परियोजना 2809 एकड़ भूमि पर स्थापित की जा रही है। लगभग 2750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह एक सौर ऊर्जा परियोजना है। जिसकी क्षमता 630 मेगावाट होगी। परियोजना के अंतर्गत सौर मॉड्यूल, पूलिंग सबस्टेशन का कार्य एवं ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण तीनों कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। इस संयंत्र से उत्पन्न बिजली की आपूर्ति ईशानगर सबस्टेशन को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परियोजना से बिजली उत्पादन 31 दिसंबर 2026 तक प्रारंभ हो जाएगा। निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि के अनुरूप प्रगति पर है। यह परियोजना न केवल प्रदेश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगी। बल्कि हरित ऊर्जा उत्पादन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध होगी।
Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Sagar Commissioner

16/12/2025

छतरपुर पुलिस की जिला वासियों से अपील- अनियंत्रित गति, मॉडिफाइड, ध्वनि प्रदूषक, दुर्घटना प्रभावी, क्षमता से अधिक सवारी, स्टंट बाज, रील बना के सोशल मीडिया में प्रदर्शन जैसे वाहन चालकों संबंधी सूचना (फोटो / वीडियो) छतरपुर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021 या यातायात प्रभारी के संपर्क नंबर 7970031068 व्हाट्सएप पर सूचित करें।

Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range PRO Jansampark Chattarpur

15/12/2025

'मोदी तेरी कब्र खुदेगी'—कांग्रेस की रैली में लगे ये नारे उनके भीतर भरी नफरत और हताशा का सबूत है। देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग घोर निंदनीय है।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इस नफरती सोच के लिए देश से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

Address

411/1 Janki Nager Tiraha Baldevbag
Jabalpur
284001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP City News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MP City News Live:

Share