24/12/2025
*सागर संभाग का पहला गैस शवदाह गृह छतरपुर में हुआ लोकार्पण*
*50 लाख की लागत से निर्मित आधुनिक सुविधा, देह संस्कार शुल्क 2 हजार रुपये*
--------
नगरपालिका परिषद छतरपुर द्वारा बुधवार को सागर संभाग में पहला भैसासुर मुक्ति धाम स्थित आधुनिक गैस शवदाह गृह का विधिवत लोकार्पण किया गया। लगभग 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस पर्यावरण-अनुकूल गैस शवदाह गृह का लोकार्पण छतरपुर विधायक ललिता यादव एवं नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया के करकमलों से सम्पन्न हुआ।
लोकार्पण अवसर पर विधायक ललिता यादव ने कहा कि गैस शवदाह गृह की स्थापना से छतरपुर नगर को एक आधुनिक एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण सुविधा प्राप्त हुई है। यह व्यवस्था पारंपरिक लकड़ी आधारित दाह संस्कार की तुलना में प्रदूषण को कम करेगी और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में सहायक सिद्ध होगी।
नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने बताया कि गैस शवदाह गृह में देह संस्कार हेतु मात्र 2 हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है, ताकि सभी वर्गों के नागरिक इस सुविधा का लाभ आसानी से ले सकें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा नागरिकों को बेहतर, स्वच्छ एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस गैस शवदाह गृह के संचालन से दाह संस्कार प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित, स्वच्छ एवं समयबद्ध होगी। साथ ही लकड़ी की खपत में कमी आने से वनों के संरक्षण के साथ-साथ वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में सीएमओ माधुरी शर्मा, वार्ड पार्षद रामदयाल यादव, दिलीप रैकवार, पार्षद प्रतिनिधि सुनील वर्मा, पुष्पेंद्र कुशवाहा, दीपक शिवहरे, इंजीनियर महेन्द्र पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी सहित नागरिक उपस्थित रहे।