MP City News Live

MP City News Live KHABAR JO SACH HO

09/10/2025

मां पीतांबरा मंदिर सटई रोड पर आज समिति के द्वारा भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें भारी मात्रा में दर्शन करने आए भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
धर्मेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

बिग ब्रेकिंग न्यूजछतरपुर जिले के pwd की करोड़ों की बिल्डिंग की रजिस्ट्री हो चुकी हैनोगाव के धीरेन्द्र गोर ओर दुर्गेश पटे...
08/10/2025

बिग ब्रेकिंग न्यूज
छतरपुर जिले के pwd की करोड़ों की बिल्डिंग की रजिस्ट्री हो चुकी है

नोगाव के धीरेन्द्र गोर ओर दुर्गेश पटेल के नाम हुई PWD के सरकारी भवन की रजिस्ट्री,कलेक्टर ने दिए जाँच के आदेश,रजिस्ट्री आई सामने

पीडब्ल्यूडी की कोतवाली के पास की बिल्डिंग की रजिस्ट्री नोगाव के धीरेंद्र गोर ओर दुर्गेश पटेल के नाम हुई....रजिस्ट्री आई सामने...छतरपुर के कोतवाली स्थित बाला जी मंदिर के सामने है PWD की सरकारी विल्ड़िंग... विभाग के अधिकारी बोले कैसे हुई रजिस्ट्री जांच कराएंगे,न्यायालय में करेगे अपील...कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने PWD के E भारती आर्य को दिए जाँच के आदेश

 #गुमशुदा की तलाश...छतरपुर शहर की सटई रोड स्थित श्रीराम कालोनी के रहने वाले धर्मेश मिश्रा का 17 वर्षिय बेटा  12 क्लास का...
07/10/2025

#गुमशुदा की तलाश...
छतरपुर शहर की सटई रोड स्थित श्रीराम कालोनी के रहने वाले धर्मेश मिश्रा का 17 वर्षिय बेटा 12 क्लास का छात्र तनिक मिश्रा दिनांक 30-9-2025 की सुबह 10 बजे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के लिए घर से निकला था लेकिन ना ही स्कूल पहुंचा ना घर लौटा, 30 तारीख से लापता है तनिक मिश्रा...परिजन परेशान है

जिस किसी क़ो इसकी जानकारी मिले इस नंबर 7389206970 पर सूचित करें

06/10/2025

सांड का आतंक मुझफ़फ़पुर up की घटना

कल रात देश-विदेश के सभी बागेश्वर भक्तों से करेंगे पूज्य सरकार “सीधी-बात”…आपके मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब देंगे पूज्य ...
06/10/2025

कल रात देश-विदेश के सभी बागेश्वर भक्तों से करेंगे पूज्य सरकार “सीधी-बात”…आपके मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब देंगे पूज्य सरकार….आप भी अपने सवाल जानने के लिए बागेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल पर “सीधी बात” के “सीधा प्रसारण” में कल रात 9.30 बजे जुड़े..

06/10/2025

छतरपुर एडिशनल एसपी बने आदित्य पटेल छतरपुर

 #ललिता यादव ने छतरपुर में  #बाईपास बनाने केंद्रीय मंत्री गडकरी को सौंपा पत्र  #छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपा...
06/10/2025

#ललिता यादव ने छतरपुर में #बाईपास बनाने केंद्रीय मंत्री गडकरी को सौंपा पत्र
#छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पश्चिमी बाईपास निर्माण के लिए पत्र सौंपा। श्री गडकरी ने बाईपास के लिए परीक्षण करा कर शीघ्र ही समुचित निर्णय लेने का भरोसा दिया।
#विधायक श्रीमती ललिता यादव ने मंत्री श्री गडकरी को बताया कि वर्तमान में एनएचएआई ने एनएच-34 सागर-कबरई मार्ग के लिए छतरपुर के पूर्वी हिस्से से 17.5 किलोमीटर लंबाई का बाईपास प्रस्तावित किया है। इसमें सागर से झांसी जाने वाले यातायात को 17.5 किलोमीटर अतिरिक्त यात्रा करनी होगी। इसके लिए छतरपुर के पश्चिम की ओर से लगभग 11 किलोमीटर दूर एक ओर बाईपास प्रस्तावित किया जा सकता है। इससे सागर से झांसी जाने वाले यातायात को लाभ होगा और दूरी 11 किमी कम हो जायेगी और बाईपास से सड़क उपयोगकर्ताओं का यात्रा समय 15 मिनट कम हो जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बाईपास मार्ग के बनने से यह पिछड़े छतरपुर और नौगांव क्षेत्र के लिए यह वरदान साबित होगा और इससे पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि होगी साथ ही मेडिकल कॉलेज और अन्य महत्वपूर्ण संरचनाओं की कनेक्टिवटी के लिए यह फायदेमंद होगा। विधायक ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र सौंपकर छतरपुर में पश्चिमी बाईपास रोड का निर्माण कराने शीघ्र कराने का अनुरोध किया।

Lalita Yadav
Lalita Yadav
Lalita Yadav
Yadav Monu

06/10/2025

एक मैसेज भाई बहिन के प्यार में जरूर शेयर करे

06/10/2025

*छतरपुर की डॉ. श्वेता गर्ग द्वारा तैयार किया गया कैंसर अवेयरनेस ऐप* मप्र के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने दी बधाई..

*डॉ श्वेता गर्ग सीनियर पैथोलॉजिस्ट ज़िला चिकित्सालय छतरपुर मध्य प्रदेश की अगुवाई में ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क जाँच शिविर आयोजित* *किए जाते हैं।इसमें अब तक 290 से अधिक गावों में ऐसे शिविर आयोजित कर जागरूकता से संबंधित क़रीब* *15 हज़ार पर्चे वितरित किए जा चुके हैं।एक लाख लोगों की स्क्रीनिंग में क़रीब 5000 में कैंसर की पहचान भी हुई है ।*

*छतरपुर/बुंदेलखंड – 15 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर जागरूकता और शुरुआती पहचान के लिए काम कर रही* *डॉ. श्वेता गर्ग ने एक अनोखा कैंसर अवेयरनेस मोबाइल ऐप तैयार किया। कैंसर इन दिनों बड़ी स्वास्थ्य समस्या* *बनता जा रहा है ।इसका कारण ख़राब जीवनशैली ,आनुवंशिक और विविध पर्यावरणीय कारक हैं।यह* *भी पाया गया है की इस बीमारी की पहचान यानी निदान जितनी जल्दी हो जाए तो ने सिर्फ़ अच्छा और बेहतर उपचार* *मिल सकता है बल्कि रिकवरी भी तेज़ी से होती है ।*
*इस ऐप का उद्देश्य है लोगों को सही जानकारी उपलब्ध कराना, मिथकों को दूर करना और समय पर जाँच व उपचार के लिए प्रेरित करना।*

*डॉ. श्वेता ने बताया कि, “कैंसर का सबसे बड़ा कारण है जागरूकता की कमी। लोग अक्सर शुरुआती लक्षणों को* *अनदेखा कर देते हैं और अंधविश्वासों पर भरोसा करते हैं। इस ऐप के माध्यम से हम सीधे गाँव-गाँव और परिवार-परिवार* *तक सही जानकारी और मार्गदर्शन पहुँचाना चाहते हैं।”*

*इस ऐप की मुख्य विशेषताएँ:*

*सरल हिंदी भाषा और ऑडियो संदेश – ताकि हर व्यक्ति आसानी से समझ सके।*

*कैंसर के लक्षण और बचाव – अलग-अलग कैंसर की शुरुआती पहचान की जानकारी।*

*महिलाओं की सेहत की जागरूकता ।*

*तंबाकू से होने वाले कैंसर की जानकारी ।*

*पुरुषों और किसानों के लिये जागरूकता ।*

*इंटरैक्टिव प्रश्नावली इससे सामान्य व्यक्ति केवल 15 सवालों के जवाब पर क्लिक करके कैंसर संबंधित जोखिम की जानकारी प्राप्त कर सकता है ।*

*टेलीकॉन्सल्टेशन की सुविधा ।*

*स्थानीय स्क्रीनिंग और सेवाओं* *की* *जानकारी – ताकि लोग समय पर जाँच करा सकें।*

*डॉ. गर्ग ने यह ऐप खास तौर पर ग्रामीण परिवारों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के लिए बनाया है। साथ ही आशा* *कार्यकर्ता, एएनएम और एनजीओ भी इसे जागरूकता फैलाने के साधन के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे।*
*यह ऐप गाँव और डॉक्टर की दूरी को कम करता है ।*

*यह ऐप बताता है कि कैंसर मौत का दूसरा नाम नहीं है। अगर इसे समय रहते पकड़ा जाए तो इसका इलाज संभव है। ऐप में* *बताया गया है कि लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें, अंधविश्वासों पर विश्वास न करें* *और इस ऐप का उपयोग अपने स्वास्थ्य मार्गदर्शक के रूप में करें।”*
*यह ऐप कैंसर के डर को दूर कर आशा और विश्वास जगाने का काम करता है ।*

*लोकस्वास्थ्य के हित में आपसे इस ऐप को लोकार्पित करवाने की मंशा है ।कृपया आप इसकी अनुमति प्रदान करें।मुझे विश्वास* *है* *कि आपकी इस उदारता से कैंसर जागरूकता के विषय में मेरे प्रयासों को नई ऊर्जा मिलेगी ।*
*इस ऐप को क्यूआर कोड के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है ।*

 #बस माफिया का नया खेल,सोशल मीडिया से छवि चमकाने की जुगत #अवैध बसों से माल ढुलाई, सरकार को लाखों का चूना #पहली पत्नी जिं...
05/10/2025

#बस माफिया का नया खेल,सोशल मीडिया से छवि चमकाने की जुगत

#अवैध बसों से माल ढुलाई, सरकार को लाखों का चूना

#पहली पत्नी जिंदा, फिर भी कर डाली दूसरी शादी

छतरपुर। गुलगंज थानांतर्गत ग्राम डोंगरपूरा निवासी कुख्यात बस कारोबारी राजकुमार शर्मा एक बार फिर चर्चा में है। कभी अवैध बस संचालन,कभी टैक्स चोरी,कभी दो शादी और अब सोशल मीडिया पर खुद को समाजसेवी व व्यवसायी बताने का नाटक,यह सब उसकी वही पुरानी छवि छुपाने का प्रयास माना जा रहा है, जो वर्षों से जिले में बदनाम है।

#कानून से ऊपर नेता जी की शादियाँ

जनता के बीच समाजसेवी और जिम्मेदार नेता की छवि गढ़ने की कोशिश के बीच राजकुमार शर्मा का निजी जीवन भी सवालों के घेरे में रहा। जानकारी के अनुसार वे पहली पत्नी और बेटी के रहते दूसरी शादी कर चुके हैं। जबकि हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी पूरी तरह अवैध है। कानून का यह उल्लंघन भी अब तक बिना किसी कार्रवाई के दबा दिया गया।

#यात्रियों से ज्यादा माल, टैक्स चोरी पर विभाग की चुप्पी

दिल्ली से छतरपुर और छतरपुर से दिल्ली जाने वाली बसों में यात्रियों से ज्यादा माल ढोया जाता है। अवैध ढुलाई से न केवल आम यात्रियों को असुविधा होती है, बल्कि टैक्स चोरी से सरकार को भी लाखों का नुकसान पहुँचाया जा रहा है। परिवहन विभाग की मिलीभगत से यह खेल वर्षों से जारी है, जिस पर कार्रवाई की बजाय मौन साधा गया है।

#राजनीति की गली में नोटों का सहारा

जब अवैध कारोबार से तिजोरियाँ भर गईं, तो शर्मा को नेता बनने का शौक चढ़ा। कई राजनीतिक दलों का दरवाज़ा खटखटाया गया, मगर कोई भी दल उनकी छवि देखकर तैयार नहीं हुआ। आखिरकार लंबे समय से सत्ता से बाहर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने शर्मा को गले लगाया और वे कांग्रेस की पनाह में आ गए। इसके बाद उन्होंने बिजावर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी भी पेश कर दी। जहां इनका चरित्र उजागर होने के बाद पार्टी ने भी इनको नकार दिया।

मौत का सिरप...क्या सिरप पर बैन लगाने से इन मासूमो को न्याय मिल जायेगा....
05/10/2025

मौत का सिरप...क्या सिरप पर बैन लगाने से इन मासूमो को न्याय मिल जायेगा....

05/10/2025

*भारतीय क्रिकेटर श्री शिखर धवन ने श्री महाकालेश्वर के किए दर्शन*उज्जैन | 05 अक्टूबर 2025भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी श्री शिखर धवन ने आज प्रातःकाल श्री महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित भस्म आरती में सम्मिलित होकर भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किए।इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक श्री आशीष फलवाडिया द्वारा उनका विधिवत सम्मान किया गया।

Address

411/1 Janki Nager Tiraha Baldevbag
Jabalpur
284001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP City News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MP City News Live:

Share