FourthPiller

FourthPiller खबरें वहीं जो आपके लिए हो जरूरी, चित्रों और वीडियो के माध्यम से FourthPiller पर.

विराट कोहली की शानदार 49वीं सेंचुरी के बाद रविंद्र जडेजा के 5 विकेट की बदौलत आईसीसी विश्वकप 2023 के 37वें मुकाबले में भा...
05/11/2023

विराट कोहली की शानदार 49वीं सेंचुरी के बाद रविंद्र जडेजा के 5 विकेट की बदौलत आईसीसी विश्वकप 2023 के 37वें मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराकर लगातार 8वीं जीत दर्ज की है.

रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 101* रन और श्रेयस अय्यर 77 रन के चलते 50 ओवरों में 5 विकेट 326 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह 27.1 ओवरों में 83 रन पर ही ढेर हो गई.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर खास मुकाम हासिल कर लिया है. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गा...
05/11/2023

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर खास मुकाम हासिल कर लिया है. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2023 के 37वें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में ‘किंग कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी कर ली है.’

विराट कोहली विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इस कारनामे को पूरा किया है. वहीं, विश्वकप 2023 में कोहली का यह दूसरा शतक है. इसके आलावा दक्षिण अफ्रीका खिलाफ उनकी यह 5वीं वनडे सेंचुरी रही.

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज रविवार को अपना 35व...
05/11/2023

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज रविवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. 5 नवंबर 1988 को जन्मे कोहली क्रिकेट की दुनिया में अपनी कंसिस्टेंट और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या फिर टी20 तीनों ही फॉर्मेट में विराट की तूती बोलती है.

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का आज 35वां जन्मदिन है. ऐसे में उनके जन्मदिन को और खास बनाने के लिए कोलकाता के ऐ...
05/11/2023

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का आज 35वां जन्मदिन है. ऐसे में उनके जन्मदिन को और खास बनाने के लिए कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान में खास इंतजाम किए गए है. स्टेडियम के बाहर विराट कोहली के 48 वनडे शतकों को दिखाया गया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. बता दें कि, आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 37वां मुकाबला में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है.




 : विराट कोहली की कौन-सी पारी आपको सबसे ज्यादा पसंद है?1. 133* vs श्रीलंका2. 183 vs पाकिस्तान3. 82* vs ऑस्ट्रेलिया4. 122...
05/11/2023

: विराट कोहली की कौन-सी पारी आपको सबसे ज्यादा पसंद है?

1. 133* vs श्रीलंका
2. 183 vs पाकिस्तान
3. 82* vs ऑस्ट्रेलिया
4. 122 vs इंग्लैंड
5. 149 vs इंग्लैंड
6. 82* vs पाकिस्तान

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli आज रविवार को अपना 35व...
04/11/2023

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli आज रविवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. 5 नवंबर 1988 को जन्मे कोहली क्रिकेट की दुनिया में अपनी कंसिस्टेंट और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या फिर टी20 तीनों ही फॉर्मेट में विराट की तूती बोलती है. बता दें, किंग कोहली के नाम अब तक 512* इंटरनेशनल मैचों में 78 शतकों के साथ 26,209 रन हैं.

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप से बाहर हो गए हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. ...
04/11/2023

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप से बाहर हो गए हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. उनकी सेमीफाइनल में खेलने की उम्मीद थी. लेकिन चोट ठीक न होने के कारण वह बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. बता दें कि, हार्दिक की जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने जीत का चौका लगाया है. विश्वकप के 17वें मुकाबले में आज भारत ने बांग्लादेश को 7 वि...
19/10/2023

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने जीत का चौका लगाया है. विश्वकप के 17वें मुकाबले में आज भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. चेस मास्टर विराट कोहली (103* रन) ने 48वां वनडे शतक जमाया. किंग कोहली ने सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे किए.

पुणे के MCA मैदान पर गुरुवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए थे. जवाब में 257 रन का लक्ष्य भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. कोहली के अलावा, शुभमन गिल 53 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रनों का योगदान दिया.

आईसीसी वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है, उन्होंने...
18/10/2023

आईसीसी वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है, उन्होंने 5 वनडे वर्ल्ड कप में कुल 44 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 2,278 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का नाम आता है, पोंटिंग ने 42 पारियों में 1743 रन बनाए हैं.

इस सूची में तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 35 पारियों में 1532 रन बनाए हैं. चौथे पायदान पर वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा जिन्होंने 33 पारियों में 1225 रन बनाए हैं. वहीं, पाचंवे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स जिन्होंने 22 पारियों में 1207 रन बनाए हैं.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड ने इतिहास रच दिया है. डच टीम ने विश्वकप के 15वें मुकाबले में आज साउथ अफ्रीका को ...
17/10/2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड ने इतिहास रच दिया है. डच टीम ने विश्वकप के 15वें मुकाबले में आज साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर किया है. बता दें, नीदरलैंड ने लगातार दो मैच हारने के बाद टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है. वहीं, यह पहली बार है जब वनडे क्रिकेट के इतिहास में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया है.

इससे पहले मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के 78* रन और रूलोफ वैन डेर की 29 रन की पारी के चलते 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए थे. जबाव में साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवरों में 207 रनों पर ही सिमट गई.

आईसीसी विश्व कप 2023 के 14वें मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 1996 की विजेता श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर वर्...
16/10/2023

आईसीसी विश्व कप 2023 के 14वें मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 1996 की विजेता श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा.

सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में पांच विकेट पर 215 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार 8वीं बार हरा दिया है. विश्वकप 2023 के 12वें मुकाबले में आज भ...
14/10/2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार 8वीं बार हरा दिया है. विश्वकप 2023 के 12वें मुकाबले में आज भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

पाकिस्तान से मिले 192 रन का टारगेट भारतीय टीम ने मात्र 30.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन की पारी खेली.

Address

Jabalpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when FourthPiller posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to FourthPiller:

Share