23/09/2025
ये जबलपुर का गौरीघाट है…जहाँ माँ नर्मदा की गोद में आस्था उमड़ती है। पितृमोक्ष अमावस्या पर हजारों श्रद्धालु पहुँचे, लेकिन सफाई और व्यवस्था ने जैसे खुद ही मोक्ष ले लिया। कूड़ा, कीचड़ और अव्यवस्था के बीच आस्था डूबी नज़र आई। सवाल ये है कि माँ की तरह पूजी जाने वाली नर्मदा के घाट का जिम्मेदार आखिर कौन है?