Digitized media lab

Digitized media lab तीखी बातें, पैने तर्क, गहरी सोच और बेबाक आत्मविश्लेषण इस फेसबुक पेज की विशेषता है।

दिनांक 21 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मेरे छोटे भाई (अनुज)  Ashish Kumar का वाग्दान  #गाजीपुर में सम्प...
23/06/2024

दिनांक 21 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मेरे छोटे भाई (अनुज) Ashish Kumar का वाग्दान #गाजीपुर में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर नव दांपत्य को हार्दिक बधाई। आपका आशीर्वाद अपेक्षित है:-

सोशल मीडिया पर एक आदमी के 30 लाख सब्सक्राइबर थे, पर मरा तो दस लोग नहीं आए।वैसे ही Dhruv Rathee  Arvind Kejriwal  के समर्...
21/04/2024

सोशल मीडिया पर एक आदमी के 30 लाख सब्सक्राइबर थे, पर मरा तो दस लोग नहीं आए।

वैसे ही Dhruv Rathee Arvind Kejriwal के समर्थन में वीडियो बनाता है तो दो से तीन करोड़ लोग देखते हैं, पर केजरीवाल के लिए धरना देने सौ आदमी जमा नहीं होते।

बहुत अजीब दुनिया है। अपने दोस्त सावधानी से चुनिए। सोशल मीडिया के दोस्त असली दोस्त नहीं है।

16/09/2023

हम हिंदू सत्य सनातन हैं, हम शाश्वत सत्य सनातन हैं.... इस गीत से मेरे भारत को समझने में सुविधा होगी। जरूर देखें।

Hindu Hindu

ज्ञान जागरूक बनाने का क्षेत्र है। सजग रखने का क्षेत्र है। ज्ञान की दिशा और संदर्भ पश्चिम के अनुकरण पर न होकर भारतीय परिव...
05/09/2023

ज्ञान जागरूक बनाने का क्षेत्र है। सजग रखने का क्षेत्र है। ज्ञान की दिशा और संदर्भ पश्चिम के अनुकरण पर न होकर भारतीय परिवेश में हो, इन्हीं कामनाओं के साथ आप सभी को शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

National Teachers College


आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
05/09/2023

आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

04/09/2023

जिस देश या क्षेत्र में अपनी धरोहर और परंपराओं को नकारने की प्रतिस्पर्धा हो, वहां भाषा के साथ लगाव पैदा हो ही नहीं सकता।

CMG Hindi

#हिंदीसाहित्य

यदि चंद्रमा पर व्यक्ति की आयु देखना चाहते हैं, तो इस फार्मुले से ज्ञात कर सकते हैं।(ankit sir ghazipuriya)
04/09/2023

यदि चंद्रमा पर व्यक्ति की आयु देखना चाहते हैं, तो इस फार्मुले से ज्ञात कर सकते हैं।
(ankit sir ghazipuriya)

वर्तमान दौर में हर व्यक्ति अपने पूर्वजों के पिछले सौ-दो सौ साल के रहन-सहन को अपनाने का प्रर्दशन कर सनातनी बनने की चेष्टा...
04/09/2023

वर्तमान दौर में हर व्यक्ति अपने पूर्वजों के पिछले सौ-दो सौ साल के रहन-सहन को अपनाने का प्रर्दशन कर सनातनी बनने की चेष्टा करता रहता है।

अगर आप स्वयं को वास्तविक सनातनी समझते हैं, तो आपको पिछले पांच सौ से एक हज़ार वर्ष के कालांतर के पूर्वजों के रहन-सहन, धर्म-राजनीति-दर्शन, जीवन सभ्यता और संस्कृति को खोजकर अपनाने की जरूरत है तभी सनातन की प्रासंगिकता और संदर्भों की व्यापकता संभव हो सकेगी, अन्यथा बस ऐसे ही पक्ष-विपक्ष की बयानबाजी में सम्मिलित होकर राजनीति को फलने-फूलने दीजिए।



Address

Ranjhi
Jabalpur
482005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digitized media lab posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Digitized media lab:

Share