Sahitya darpan patrika

Sahitya darpan patrika भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था ? UDYAM-MP-26-0023158
TRN 232300014173

सेवा में,आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय जी,मध्य प्रदेश शासनविषय: वनरक्षक शुभम पाण्डेय की अनियमितताओं के संबंध में शिकायतमहोदय ...
28/10/2025

सेवा में,
आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय जी,
मध्य प्रदेश शासन

विषय: वनरक्षक शुभम पाण्डेय की अनियमितताओं के संबंध में शिकायत

महोदय जी,

निवेदन है कि वनरक्षक शुभम पाण्डेय, जो वर्तमान में सैलारपुर पानउमरिया में पदस्थ हैं, के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों के अनुसार, वनरक्षक महोदय अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हुए भी शासकीय तनख्वाह ले रहे हैं।

आरोपों का विवरण निम्नलिखित है:

1. वनरक्षक महोदय अपनी ड्यूटी के दौरान बहुत कम उपस्थित रहते हैं और अधिकांश समय कटनी स्थित अपने आवास पर रहते हैं।
2. महोदय द्वारा शासकीय कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही हैं और शासकीय कोष का दुरुपयोग किया जा रहा है।
3. आरोप है कि महोदय द्वारा फर्जी मजदूरों के नाम पर शासकीय राशि का हस्तांतरण करवाया जाता है और नगद राशि वापस ली जाती है।
4. महोदय की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।

निवेदन है कि उक्त आरोपों की जांच उच्चाधिकारियों द्वारा करवाई जाए और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो वनरक्षक महोदय के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, वन विभाग को हुई क्षति की भरपाई भी सुनिश्चित की जाए।

आशा है कि आप इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करेंगे और शासन के हितों की रक्षा करेंगे।

भवदीय,
विनय पाण्डेय
कटनी, मध्य प्रदेश

Address

Jabalpur
४८२५००१

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sahitya darpan patrika posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sahitya darpan patrika:

Share

Category