Mahayogi Shri Dada Guru

Mahayogi Shri Dada Guru प्रकृति हर क्षति की पूर्ति करने में सक्षम है। दादा नाम जहाज है जो चढ़े सो उतरे पार।

13/08/2025

जिंदगी का 🛣️ रास्ता हर 😱😱 समय आसान नहीं होता है।

अकाट्य अवधूत वाणी. 🔥डॉ. स्मिता "अपराजिता" जीजी माई की कलम से..धर्म दर्शन है प्रदर्शन नहींधर्म दिगंबर है आडंबर नहीं..सनात...
27/07/2025

अकाट्य अवधूत वाणी. 🔥
डॉ. स्मिता "अपराजिता" जीजी माई की कलम से..
धर्म दर्शन है प्रदर्शन नहीं

धर्म दिगंबर है आडंबर नहीं..

सनातन धर्म संस्कृति में कोई आडंबर प्रदर्शन दिखावा नहीं।।

धर्म के नाम पर संग्रह संचय,आडंबर, प्रदर्शन, चमत्कार दिखाने बताने वाले,

समाज को बांटने वाले,आस्था श्रद्धा भक्ति भावना के साथ खिलवाड़ करने वालों का परिवार समाज पूर्णतः बहिष्कार करें।आडंबर प्रदर्शन दिखावा चमत्कार कभी जीवन का आधार नहीं बना और न कभी हुआ है।हमेशा ध्यान रखो तुम अविनाशी ईश्वर की संतान हो कर्म योग सेवा साधना भक्ति से पहचान है किसी दिखावे आडंबर से नहीं..
दादागुरु भगवान कहते है हमारे जीवन का आधार सनातन सत्य धर्म है जो वास्तविक और सात्विक जीवन जीना सिखाता आडंबर दिखावा चमत्कार नहीं..

सच्चा सनातनी सदा सत्य का स्मरण सुमिरन और तय ध्यान साधना करता है दिखावा नहीं
अपनी सत्य सनातन धर्म संस्कृति को जाने जो हमें सदैव जीना सिखाती है प्रकृति ब्रह्मांड में व्याप्त अन्नत शक्तियों से परिचय साक्षात्कार कराती,सत्य तत्व ब्रह्म का बोध कराती।
सनातन धर्म कोई चमत्कार आडंबर या दिखावा नहीं सिखाता और न करने कि आज्ञा देता है ..

बल्कि सत्य प्रेम अहिंसा दया क्षमा करुणा तप ध्यान सेवा ज्ञान का जीवंत संदेश देता है...
दादागुरु के भाव विचार को संकलित करने का प्रयास...

अकाट्य निर्विकार अवधूत चिंतनप्रकृति का शाश्वत सिद्धांतपरिवर्तन बदलाव अकाट्य है, शाश्वत है ,सनातन है।ध्यान रहे जो व्यक्ति...
26/07/2025

अकाट्य निर्विकार
अवधूत चिंतन

प्रकृति का शाश्वत सिद्धांत

परिवर्तन बदलाव अकाट्य है, शाश्वत है ,सनातन है।
ध्यान रहे जो व्यक्ति बदले की नहीं खुद में बदलाव और परिवर्तन की भावना रखता है वही श्रेष्ठ है और अपने जीवन काल में श्रेष्ठतम कार्यों को कर सकता है।
दादागुरु भगवान कहते है अपने चित्त के अंदर द्वेष की नहीं देश हित जन हित की भावना रखो,ईर्ष्या नहीं ईश्वर को रखो। तुमने ईश्वर छोड़ यदि विषय रखें हैं तो तुम्हारी मेरे प्रति मान्यता व्यर्थ है। जीवन की घटनाओं को परीक्षा समझों और अच्छे अंकों से पास होने की चेष्ठा करो। विचलित होकर न गलत करो न गलत का साथ दो। केवल सत्य के साथ समर्पण भाव से चलो।

सावधान.!!इस सदी का सबसे बड़ा महापरिवर्तन काल चल रहा है ।
इस काल की तीव्रता तुम्हारे चित्त ,चित्र और चरित्र पर गहरा प्रभाव डाल रही है यही समय है परिवर्तन का जैसा चाहो वैसा खुद को बनाने का यही समय है सब कुछ पाने या सब कुछ खोने का ...
अपने चित्त में केवल वही रखना जो तुम चाहते हो।
जो हो रहा है वह साक्षी भाव से देखो तुम्हारा चित्त केवल वही विचार करे और तुम वैसा ही अक्षरशः करो जैसा सदगुरु भगवान चाहते हैं।
ध्यान रहे यही समय है व्यक्तित्व के निर्माण का ..
खुद को देखो खुद में बदलाव लाने का यही उचित समय है।
जो जाने सो पाए...

Address

Jabalpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahayogi Shri Dada Guru posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share