Bhakti Vaani

Bhakti Vaani "भक्ति ही जीवन का सार है। 🌸
Bhakti Vaani में पाएँ भजनों की मधुर धारा, आस्था की बातें और प्रभु प्रेम से भरे भाव।"
" राधे राधे ।। जय श्री कृष्ण "

24/08/2025

यह घटना संत तुकाराम महाराज के जीवन की है।
तुकाराम जी गरीब किसान थे, पर उनका मन हमेशा भगवान विट्ठल की भक्ति में लीन रहता था।

एक बार गाँव में अकाल पड़ा। खेतों में अनाज नहीं हुआ। घर में खाने को कुछ नहीं था।
गाँव वाले तुकाराम जी से कहने लगे –
"तुकाराम, भक्ति से पेट नहीं भरता, भगवान से कुछ माँगो।"

तुकाराम जी मुस्कुराए और बोले –
"मैं भगवान से अनाज नहीं माँगता, मैं तो बस उनसे मिलने की आस रखता हूँ।"

भूख से हालत बहुत खराब हो गई, लेकिन तुकाराम जी हर दिन कीर्तन करते रहे।
गाँव वाले आश्चर्य करते कि इतना कष्ट सहकर भी ये हार क्यों नहीं मानते?

एक रात, तुकाराम जी भक्ति में डूबकर भजन गा रहे थे। अचानक मंदिर की मूर्ति से ऐसा लगा मानो भगवान खुद आकर उनके सामने खड़े हो गए।
विट्ठल ने कहा –
"तुकाराम! तुम्हारी भक्ति ने मुझे बाँध लिया है। लो, तुम्हारे गाँव में कभी अन्न की कमी नहीं होगी।"

और सचमुच, अगले ही दिन गाँव में बारिश हुई, खेत लहलहा उठे और सभी को भरपूर अन्न मिलने लगा।

गाँव वालों ने समझा –
"सच्ची भक्ति में इतनी ताकत है कि भगवान भी भक्त के द्वार पर आ जाते हैं।"

24/08/2025

💖 ❤️❤️ 🌺🙂💯

21/08/2025

# ゚viralシ #fbreelsfypシ゚viralシ

🌸 छोटी सी श्रीकृष्ण कथा 🌸एक बार वृंदावन में गोकुलवासियों के घर-घर चूल्हे जलते थे, सब लोग प्रसन्न थे।पर अचानक कई दिनों तक...
18/08/2025

🌸 छोटी सी श्रीकृष्ण कथा 🌸

एक बार वृंदावन में गोकुलवासियों के घर-घर चूल्हे जलते थे, सब लोग प्रसन्न थे।
पर अचानक कई दिनों तक बारिश नहीं हुई, खेत सूख गए और अन्न की कमी होने लगी।

गांव वाले दुखी होकर श्रीकृष्ण के पास पहुँचे –
“कन्हैया, अब हमारी रक्षा कौन करेगा?”

मुस्कुराते हुए कृष्ण बोले –
“माँ, जब गोवर्धन पर्वत हमारी छत्रछाया बन सकता है, तो क्या हमें डरने की ज़रूरत है?”

और फिर नन्हे कान्हा ने अपनी छोटी सी उँगली पर पूरा गोवर्धन पर्वत उठा लिया।
गाँव के सभी लोग, गायें, बच्चे और महिलाएँ उस पर्वत के नीचे सुरक्षित हो गए।

वह दिन सबको सिखा गया कि –
👉 जब श्रद्धा सच्ची हो, तो भगवान हर संकट से रक्षा करते हैं।

💫 “जब गोवर्धन पर्वत नन्हे कन्हैया की ऊँगली पर टिक सकता है,
तो हमारे दुख भी श्रीकृष्ण की कृपा से मिट सकते हैं।” 💫

🙏 जय श्रीकृष्ण 🙏

---

🔥Hashtags 🔥

18/08/2025

❤️🤗

01/02/2025

Kho Gaya Hu Tujhme New Hindi Song 2025

27/01/2025

Tumse Duriyaan New Hindi song 2025

27/01/2025

Tute huye khwab New Hindi song 2025

27/01/2025

Jay jay shree ram New Bhakti Song 2025

26/01/2025

Dil Ki Darmiyan Female Version |New Bollywood song 2025

26/01/2025

Dil ki Darmiyan New Bollywood song 2025

Address

Patna
Jagdishpur
802158

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhakti Vaani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share