05/10/2024
जेवर तहसील के ग्राम रौनिजा में चल रही आदर्श रामलीला में पहुंचे भाकियू भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर ओमवीर सिंह
********==========================********
जहांगीरपुर (सुहेल खान) रौनीजा में चल रही आदर्श रामलीला में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन(भानु) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर ओमवीर सिंह व उनके साथ गए ठाकुर जितेंद्र सिंह, ठाकुर कपिल भाटी, ठाकुर संजय भाटी, सोनू शर्मा जी, ठाकुर प्रदीप भाटी, ठाकुर भूदेव सिंह, ठाकुर भूपेंद्र मिर्जापुर, ठाकुर राजू सिंह वह अन्य सभी सदस्य ने जाकर अपने जिला अध्यक्ष ठाकुर अमित गौड़ जोकि राम का किरदार कर रहे थे उनके साथ-साथ सभी कलाकारों का साहस बढ़ाया ठाकुर ओमवीर सिंह ने ग्राम रौनीजा को एक धार्मिक व सांस्कृतिक बताते हुए सभी ग्राम वासियों व रामलीला कमेटी जिसमें ठाकुर चन्दर पहलवान, ठाकुर खेमी सिंह, ठाकुर हरद्वारी सिंह, ठाकुर अशोक सिंह, ठाकुर प्रमोद रावत, ठाकुर मुकेश सिंह, ठाकुर बृजमोहन सिंह, ठाकुर शीलू सिंह, ठाकुर शैतान सिंह, ठाकुर माना सिंह, धर्मन सिंह वह अन्य सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और सभी कलाकारों का साहस बढ़ाते हुए हर साल की भांति आगे के लिए भी ऐसे ही सांस्कृतिक प्रोग्राम करने के लिए अग्रसर किया और भारतीय किसान यूनियन(भानू) की तरफ से ऐसे धार्मिक कार्यों में पूर्ण सहयोग देने का वादा किया।