06/10/2025
Nirbhay New Times I
🔸 श्री रामायण मेला समिति के तत्वावधान मे किया गया विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन।
🔸 उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली और हरियाणा के पहलवानों ने लिया हिस्सा।
🔸 दंगल में 31 हजार रुपये की कुश्ती के लिए आर्यन पहलवान सारंगपुर किसुवागढी ने सागर पहलवान दिल्ली को हराकर विजयी हुए।
🔸 21 हजार रुपये की कुश्ती अमित पहलवान चतरसा स्टेडियम और बद्री पहलवान नोएडा के बीच बराबर रही।
🔸 11 हजार रुपये की कुश्ती छोटू पहलवान फिरोजपुर और प्रमोद पहलवान जौली के बीच बराबर रही।
🔸 5100 सौ रुपये की कुश्ती कुलदीप पहलवान भट्ठा पारसौल और विशाल पहलवान फिरोजपुर के बीच बराबर रही।
🔸 दंगल मे अन्य छोटी छोटी कुश्ती 3100, 2100, 1100, 501 रूपये आदि का भी आयोजन किया गया।
🔸 कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि सुरजपाल चौधरी एमडी अंजुल इन्डस्ट्री ग्रेटर नोएडा और विशिष्ट अतिथियों में गजेन्द्र मीणा चेयरमैन जहाँगीरपुर, चमन प्रधान नार मौहम्मदपुर रहे।
🔸 कुश्ती दंगल का उद्घाटन रंजना सिंह एडवोकेट समाजसेवी खुर्जा विधानसभा ने फीता काटकर किया।
🔸 दंगल मे रैफरी की भूमिका सत्यवीर सिह,अश्वनी सिह उर्फ बिट्टू मास्टर जी और जाकिर पहलवान द्वारा निभायी गयी।
🔸 कुश्ती दंगल की व्यवस्था के लिए श्री रामायण मेला समिति जहाँगीरपुर के पदाधिकारी अध्यक्ष शरद वत्स एडवोकेट, प्रबन्धक सचिन गहलौत,महासचिव दिव्यांक गौड़,सचिव मोनू शर्मा मुनीमजी, निरीक्षक अनुराग गहलौत, प्रशांत चौधरी,मेला संयोजक राकेश शर्मा रिकूँ मौजूद रहे।
🔸 कुश्ती दंगल को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए इंस्पेक्टर क्राईम जेवर सुनील भारद्वाज,जहाँगीरपुर चौकी प्रभारी शिव प्रताप सिंह, एसआई शिवम कुमार,एसआई रोहित कुमार अपने पुलिस एवं पीएसी बल के साथ कुश्ती दंगल के समापन होने तक मौजूद रहे।